नमस्कर मेरा नाम है जितेंद्र स्वागत है Yadavjitendra7 Blog मे और आज की इस पोस्ट से सीखने वाले हैं की Meesho Se Paise Kaise Kamaye अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Meesho Se Paise Kaise Kamaye तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें । इसमे आगे कुछ ऐसे तरीके बताए गए हैं और Meesho Se Paise Kaise Kamaye की जानकारी step by step दी गई है ।
कभी कभी ऐसा होता है हमे सब मालूम होता है लेकिन हम सीखने की कोशिश नहीं करते और पीछे रह जाते हैं । और जो लोग सीखते हैं वह हमेशा आगे बढ़ते हैं धीरे धीरे चीजें समझ आने लगती हैं और एक समय के बाद सीखी हुई कला से पैसे आने शुरू हो जाते हैं ।
अगर आप भी Online पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको भी थोड़ा समय देना होगा और देखना होगा जो लोग अनलाइन पैसा बना रहे है वो कैसे काम करते हैं आपको भी वही सब सीखना होगा । मेरी इस website पर ऐसे काफी तरीके बताए गए हैं जिनसे आप घर बैसे पैसा बना सकते हो । आज का टॉपिक है Meesho Se Paise Kaise Kamaye तो चलिए शुरू करते हैं ।
Meesho Se Paise Kaise Kamaye
Meesho Se Paise Kaise Kamaye- अगर आप कोई ऐसा काम चाहते हैं जिसमे आप बिना किसी इनबेस्टमेंट के घर बैठे पैसा कमाने का जरिया बन जाए । तो Meesho आपके लिए एक बहुत अच्छा घर बैठे अच्छा पैसा कमाने का जरिया हो सकता है ।
इसमे आप एक Sellar Account बनाकर meesho के बहुत सारे Product हैं उन्हे Sell करके उन पर बहुत अच्छा मार्जिन कमा सकते हैं । कोई भी व्यक्ति जब आपसे कोई प्रोडक्ट खरीदना चाहेगा तो आप अपने सेलर Account से उस product को Order कर देंगे । और meesho आपके ग्राहक के पते पर भेज देगा ।
Meesho के Box पर किसी भी तरह की Branding नहीं होती है । वह तो बस आपके नाम से आपके ग्राहक के घर पर deliver करता है । किसी भी प्रोडक्ट की असल कीमत मे आप अपना मार्जन सेट कर सकते हैं ।
आसान भाषा मे बोले तो मान लीजिए अगर कोई समान 200 का है और आप उस पर 50 रुपये अपना मार्जन सेट कर देते हैं और अपने ग्राहक के लिए order कर देते हैं । तो आपके ग्राहक को वह product 250 रुपये मे meesho के द्वारा उनके घर पहुचा दिया जाता है । और Meesho आपके Account मे 50 रुपये भेज देता है ।
Meesho क्या है? | What is Meesho in Hindi
Meesho क्या है? – मीशो भारत का ही ऑनलाइन Reselling App है। इस एप मे सभी प्रकार की सर्विसेज Bangalore से दी जाती हैं । बेंगलुरु में इसका Head Office बनाया गया है । इसकी Total Funding 500M से भी ज्यादा की है । Google Play store पर मीशो को 100m + बार डाउनलोड किया गया है ।
Meesho के मालिक कौन है ? – भारतीय Meesho App की स्थापना IIT Dehli Collage से ग्रेजुएट दो छात्रों ने की थी । यह दोनों छात्र शुरू मे Socail media पर Online sell किया करते थे फिर बाद मे Meesho App बनाया । Meesho App के मालिक विदित आत्रे और संजीव बरनवाल हैं ।
Meesho App कैसे डाउनलोड करें?
Meesho App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है इसके लिए आप अपने Android phone के लिए Google Play Store और Iphone user App Store पर जाकर Search Box मे “Meesho” टाइप करे और आपके सामने Meesho App को Install करने का Option आएगा ।
App install होने के बाद meesho पर Account बनाकर लॉगिन कर लेना होता है ।
Meesho App पर account कैसे बनाएं?
Meesho का account बनाने की पूरी जानकारी Step By step बताई गई है नीचे दिए गए निर्देश ध्यान से पढ़ें और उन्हे follow करें ।
- Meesho को खोलने के बाद Continue आप्शन पर क्लिक करें ।
- इसके बाद अपना Mobile नंबर डाल कर Send OTP पर क्लिक करें ।
- अब आए हुए otp को भर दें ।
- इसके बाद कुछ परमिशन मांगेगा ।
- Continue पर क्लिक कर के Allow पर क्लिक कर देना है ।
- इसके बाद अपना Gender सेलेक्ट कीजिये ।
- अब Meesho App यूज़ करने के लिए तैयार है ।
- इस तरह से आपका Meesho Account का Profile बन कर तयार हो जाता है ।
Meesho App उपयोग कैसे करें ? | How to use Meesho in Hindi
How to use Meesho in Hindi – Meesho एक ऐसा Online E-Commerce प्लेटफार्म है जिसे आप दो तरीके से उपयोग कर अच्छा लाभ उठा सकते हैं । एक तो ये कि आप बिना इन्वेस्टमेंट Online Business शुरू कर सकते हैं । तथा दूसरा अपने और अपने परिवार के लिए ब्यूटी, Fashion और घरेलू सामन खरीद सकते हैं । Meesho एप में कोई भी सामान बाकि E-commenrce store के मुकाबले काफी सस्ता और सही कीमत मे मिल जाता है ।
meesho को उपयोग बहुत ही सरल है । जैसा की आपको हम पहले बता चुके हैं की account कैसा बना सकते हैं । और इसके बाद आपको अपनी Profile को एडिट करके सेट कर लेना है । इसके बाद basic information जैसे Date of Birth , आपण bank Account जोड़ देना बस इस तरह से आपका सभी काम पूरा हो जाता है ।
अब बात आती है की जो आपके मन मे चल रही होगी की इतना सब करने के बाद आखिर “Meesho Se Paise Kaise Kamaye” तो चलिए आपके इस सवाल का जबाब बहुत ही आसान और कम शब्दों मे देने का प्रयास करूंगा ।
Meesho App से पैसा कैसे कमाये? | Meesho Se Paise Kaise Kamaye
Meesho app से पैसा कमाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा sell करनी होगी तभी तो आप पैसे कमा पाएंगे जैसा की आपको ऊपर हमने बताया है की आपने ऑर्डर पर आप खुद से ही अपना मार्जन सेट कर सकते हैं । Selling करने के लिए लोगो को आपका समान दिखना चाहिए । उसके लिए आपको शेयर करना जरूरी है ।
अपने Product को कहाँ शेयर करें ? – मौजूद सामान को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स में जैसे Facebook , whatsapp , Telegram , Instagram पर शेयर कर के बिकवाना पड़ता है । अगर आप ग्राहकों का अच्छा Network बना लेते हैं तो 10 /20 हजार रुपये घर बैठे हर महीने आसानी से कमा सकते हैं ।
Order बुक होने के बाद Delivery और Return का काम खुद मीशो देखता है। तो आपको किसी भी तरह का कोई भी टेंशन नहीं रहेगा । आपको बस ग्राहक तलाशने हैं ।
ग्राहक को कैसे समझें ? – ज्यादा से ज्यादा Sell करने के लिए आपको देखना होगा की ग्राहक क्या चाहता है उसे क्या पसंद है । जैसे मान लीजिए सर्दी का मौसम है और आप T-Shirt लोगो को दिखा रहे हैं तो क्या लोग आपसे खरीदेंगे । नहीं ना , क्यू की सर्दी मे लोगो को चाहिए ऊनी और गर्म कपड़े मेरे कहने का अर्थ है आप लोगो वो सब बेचने की कोशिश करें । जिन चीजों की लोगऑन को जरूरत है ।
मार्जन सेट कैसे करें ? – Meesho पर order करते वक्त ग्राहक की मांग के अनुसार समान की संख्या चुने । और ग्राहक का पता और mobile number भरें । इसके बाद Selling To a Costomer वाले Option पर yes Click करें ।
इसके बाद अपने हिसाब से अपना मार्जन सेट कर सकते हैं अगर आपका Product 200 रुपये का है तो आप शुरू मे कम मार्जन रखे 50 रुपये मार्जन सेट कर सकते हैं । जब आपका प्रोडक्ट Delivery हो जाएगा तो आपका सेट किया हुआ मार्जन आपके बैंक खाता मे भेज दिया जाता है ।
मैंने खुद भी Messho का उपयोग किया है और पैसे भी बनाए हैं । तभी आपको Meesho पर काम करने की और पैसे कमाने की सलाह दे रहा हूँ । और मुझे यकीन है आपके सवाल “Meesho Se Paise Kaise Kamaye” का जवाब मिल गया होगा ।
अन्य भी पढ़ें –
Instagram Chalakar Paise Kaise Kamaye In Hindi
Pocket FM क्या है ? | Pocket FM से पैसे कैसे कमाये
नोजोटो ऐप क्या है , नोजोटो ऐप से पैसा कैसे कमाये ?
Conclusion – Meesho Se Paise Kaise Kamaye
मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “ Meesho Se Paise Kaise Kamaye” पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश है की पाठकों को संबंधित विषय में पूरी जानकारी प्रदान कर सकें ।
यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई भी समस्या हैं या फिर आप अपने सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीच comments बॉक्स मे अपनी राय लिख सकते हैं ।
यदि आपको यह पोस्ट “ Meesho Se Paise Kaise Kamaye ” पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तो कृपया इस पोस्ट को आगे भी शेयर कर करें ।
आखिर तक जुड़े रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
अगर आपका कोई भी Question है तो आप हमे Instagram पर भेज सकते हैं । मेरा Username – Yadav_jitendra7
Related Keywords– Meesho Se Paise Kaise Kamaye
Meesho Se Paise Kaise Kamaye ,मीशो शॉपिंग कुर्तियां, मीशो ऑनलाइन शॉपिंग top, मीशो एप से पैसे कैसे कमाए 2022, मीशो ऐप, मीशो ऑनलाइन शॉपिंग ज्वेलरी, मीशो ऑनलाइन शॉपिंग साड़ी, मीशो ऑनलाइन शॉपिंग साड़ी ब्लाउज, मीशो शॉपिंग सूट, www.meesho.com online shopping, meesho online shopping dresses, meesho all products, meesho online shopping login, meesho kurti, meesho online shopping with price, meesho jewellery, meesho sale, Meesho Se Paise Kaise Kamaye
4 thoughts on “Meesho Se Paise Kaise Kamaye | Meesho क्या है ? , meesho app से पैसे कैसे कमाए ?”