About Us

About Us Yadavjitendra7

Jitendra Yadav (J.K) is a🎙️Storyteller,
🎧Speaker, Quote Writer, Blogger
And content creator . He Is The Founder & Author Of Yadavjitendra7.com ।

Yadavjitendra7 क्या हैं ?

Yadavjitendra7 एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट हैं जिसमें विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जाती हैं । यह मेरी Website भारत की टॉप हिंदी ब्लॉगिंग साईट में गिना जाता हैं। बहुत से विषयों पर जानकारी को इक्कट्ठी कर उसे पाठकों (पढ़ने वालों) तक पहुँचाने का कार्य हम और हमारी टीम द्वारा किया जाता है । जिसमें कुछ साथी लेखकों की मंडली कार्य करती है। जो अपने शौक के अनुसार अलग अलग विषयों पर लिखते हैं ।

yadavjitendra7 ब्लॉग में जीवन परिचय, हिन्दी शायरी, मेक मनी, यूट्यूब, टेक्नॉलोजी एवं यात्रा से संबंधी विषयों पर जानकारी लिखी जाती हैं।आपने अब तक मेरे ब्लॉग के बारे में जाना, जिसमे आपको बताया गया है कि आप क्या -क्या पढ़ सकते हैं लेकिन अब हम आपको यह बताते हैं कि कैसे मैं एक ब्लॉगर बना और कैसे Yadavjitendra7 एक हिन्दी ब्लॉग साइट बनी ।

 

 

मैं कौन हूँ ! Jitendra Yadav

मेरा नाम है जितेंद्र (J.K) , उत्तर प्रदेश के जिला इटावा का रहने वाला हूँ । Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University Kanpur से BSc (Bachelor of Science) किया है । मैंने अपनी सबसे पहली जॉब Oriental Structural Engineers Private Limited से शुरू की और वो मेरी शायद पहली और आखिरी जॉब थी ।

yadavjitendra7.com / about us
yadavjitendra7.com / about us

उसके बाद आज तक कोई जॉब नहीं की , हा लेकिन अलग अलग शहरों मे रहना और घूमना मुझे बेहद पसंद है इसी के चलते मैंने कोशिश करी जॉब ढूँढने की लेकिन कहीं मेरी बात नहीं बनी । वो कहते हैं ना कि जो भी होता है अच्छे के लिए होता है । आज मेरे 1+ Youtube channel और yadavjitendra7.com और Shayrihindime.in और भी अन्य ब्लॉग Website का Owner हूँ ।

Kedarnath yatra 2022 in hindi केदारनाथ कैसे पहुंचे केदारनाथ यात्रा का खर्च कितना है
About us

 

 

Name Jitendra Yadav (J.K)
Site Name Yadavjitendra7
Designation Owner
Instagram Click Here
Facebook Click Here
Phone Number
(Only For Whatsapp)
8859459466

 

 

नोट – किसी कारण अगर आप हमसे संपर्क या बात करना चाहते हैं तो मुझे (Mail Id – [email protected]) मेल कीजिए ।

 

Join Telegram 

 

कैसे मैं एक ब्लॉगर बन गया ?

मैं शुरू से बड़े बड़े सपने देखा हूँ । इस दुनिया मे कुछ अलग कुछ नया करू मेरी पहचान  हो और लोग मुझे जाने । मेरी Job भी अच्छी थी और मुझे मेरा काम भी बेहद प्यार था । अब सवाल ये था की अगर मैं काम करता तो Blogging नहीं कर पा रहा था । मैंने खुद को वक्त दिया और अपने दिल से बार बार पूछने पर एक ही आवाज आई Blogging तो मैंने अपनी दिल की सुनी और जॉब छोड़ दी ।

yadavjitendra7.com / about us
yadavjitendra7.com / about us

हालांकि ये सफर मेरे लिए आसान नहीं था । पर वो कहते हैं ना की अगर दिल से पाना चाहो तो सफर मुश्किल हो सकता है मगर मंजिल नामुमकिन नहीं । आप सब के प्यार और ऊपर वाले के साथ से मैं एक ब्लॉगर बन गया ।

YadavJitendra7 को क्यों बनाया एक हिन्दी ब्लॉग ?

अक्सर मैंने youtube पर videos मे देखा और google पर सर्च किया तो मैंने महसूस किया कि लोग अपनी मात्रभाषा हिन्दी को भूलते जा रहे हैं । और English को बढ़ावा दे रहे हैं । हमारे तमाम साथी ऐसे भी होंगे जिन्हे अंग्रेजी भाषा को समझने मे कठिनाई होती होगी । इसलिए मैंने निश्चय किया yadavjitendra7 की टीम द्वारा जानकारी हिन्दी मे दी जाएगी ।

अब हर कहानी के पीछे कई हाथ कई हाथ उनकी मेहनत छिपी होती है , तो टीम का परिचय भी बहुत जरूरी हैं

टीम का परिचय देने के लिए हमारी टीम की सहमति होना भी जरूरी है । हम लोगों ने निश्चय किया है की आने वाले समय मे एक Event organise किया जाएगा और तभी सभी को एक दूसरे से मिलने का मौका मिलेगा ।

आने वाले समय मे हमारी टीम का About us Update कर दिया जाएगा ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!