Likh Kar Paise Kaise Kamaye | अगर लिखना जानते हो तो आप कमा सकते हैं दिन के हजारो रुपये ।

नमस्कर मेरा नाम है Jitendra (J.K) स्वागत है  Yadavjitendra7 Blog मे, इस पोस्ट से सीखने वाले हैं कि “Likh Kar Paise Kaise Kamaye” यदि आपको लिखना पसंद है और आप कोई ऐसा माध्यम तलाश कर रहे हैं जिससे घर के बैठे आप लेखन का काम करके पैसे कमाना चाहते हैं । तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं ।

जैसा की हमने आपको पिछले पोस्ट मे बताया की अपनी आवाज से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तथा आप एक फ्री ब्लॉग बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं । उसी तरह अगर आप इस पोस्ट Likh Kar Paise Kaise Kamaye को पूरा पढ़ते हैं । तो आपको बिल्कुल सही और सटीक जानकारी Step by Step मिलने वाली है ।

आज के समय हर कोई चाहता है उसे घर के बैठे ही काम करने को मिल जाए और काम मे कोई समय की पाबंधी ना हो । तब आपको ऐसे मे online काम करने के सिवा कोई और दूसरा ऑप्शन नजर नहीं आता ।

Likh Kar Paise Kaise Kamaye | लेखन से पैसे कैसे कमाएं

वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं लिख कर पैसे कमाने के लेकिन हम आपको ऐसे सरल तरीके बताने वाले हैं । जिनसे आपको कोई किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी । कुछ लोगों को लगता है की ये काम तो बड़े या फिर अच्छे लेखक ही कर सकते हैं तो ऐसा कुछ भी नहीं है ।

आपको जो भी जैसा भी लिखना आता है उसी से शुरू कर सकते हैं और धीरे धीरे वक्त के साथ आप पहले से बेहतर होते चले जाएंगे । जो शुरू करेगा वही तो आगे आएगा जो छुप कर बैठेगा उसे क्या मालूम चलेगा ।

Likh Kar Paise Kaise Kamaye अगर लिखना जानते हो तो आप कमा सकते हैं दिन के हजारो रुपये
Likh Kar Paise Kaise Kamaye

लेखन कार्य हो या कोई और काम अच्छा करने मे मेहनत और वक्त तो लगता ही है । ऐसा बिल्कुल भी नहीं है की आप चुटकी बजते ही आप लेखन से पैसे कमाने लग जाएंगे । आप हमारा पोस्ट पढ़कर जानकारी ले सकते हैं , लेकिन जब तक आप काम को शुरू नहीं करेंगे तब तक पढ़ने का कोई फायदा नहीं होगा ।

#1 जानकारी देने वाला ब्लॉग बनाकर –

अगर आपको किसी भी विषय मे अच्छी जानकारी है और आपको कैमरा के सामने या फिर बोलकर बताने मे परेशानी आती है तो आप उन जानकारी को लिख कर लोगों को समझा सकते हैं । उनके लिए आपको एक ब्लॉग बनाना होगा । अगर आपको नहीं आता है की ब्लॉग क्या होता है और इसे कैसे बनाते हैं । तो आप हमारा यह लेख ब्लॉग कैसे बनाएं” को पढ़ सकते हैं ।

Likh Kar Paise Kaise Kamaye अगर लिखना जानते हो तो आप कमा सकते हैं दिन के हजारो रुपये
Likh Kar Paise Kaise Kamaye

अब कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हे ब्लॉग बनाने मे दिक्कत आ सकती है तो वो लोग किसी दूसरे ब्लॉग के लिए लिखने का काम कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं । उसके लिए आपको ये करना होगा की जिस विषय मे आपको जानकारी है उसी से संबंधित ब्लॉग सर्च करने होंगे । और contact me वाले पेज से ब्लॉग के ओनर से बात करनी होगी । और अगर आप हमारे लिए लिखना चाहते हैं तो हमे कमेन्ट कर सकते हैं । हम खुद करेंगे आपसे बात ।

#2 Quora पर आर्टिकल लिखकर –

Quora.com एक ऐसी वेबसाईट है जहां पर आपको हिन्दी मे आर्टिकल पोस्ट और लोगों के द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर देने का मौका मिलता है । इस वेबसाईट की सबसे खास बात ये है कि यहाँ पर आपको ट्रैफिक की कोई कमी देखने को नहीं मिलती । 

Likh Kar Paise Kaise Kamaye अगर लिखना जानते हो तो आप कमा सकते हैं दिन के हजारो रुपये
Likh Kar Paise Kaise Kamaye

अगर आप Quora पर काम करते हैं अपने द्वारा लिखे आर्टिकल पोस्ट और लोगों के प्रश्नों के सही जबाब देते हैं तो आप यहाँ से बहुत अच्छा पैसा भी बना सकते हैं । इस वेबसाईट पर एक महीने मे 500m से भी ज्यादा का ट्राफिक आता है तो आप खुद ही अंदाज लगा सकते हैं की कितने ज्यादा लोग इस पर जानकारी लेने आते हैं । 

#3 Pocket Fm पर कहानी लिखकर –

आज के समय का सबसे अच्छा एप पॉकेट एफ़एम आपको मौका देता है गीत, गजल , कहानी , नज़्म , लेख को सुनने और लिखने का । अगर आप पॉकेट एफ़एम लिखने का काम करते हैं तो आप महीने का 10 से 15 हजार बड़ी आराम से कमा सकते हैं ।

Likh Kar Paise Kaise Kamaye अगर लिखना जानते हो तो आप कमा सकते हैं दिन के हजारो रुपये
Likh Kar Paise Kaise Kamaye

Pocket Fm पर आप अपनी किसी भी कहानी के 1500 शब्दों को करके चैप्टर वाई चैप्टर लिख सकते हैं । अगर आप महीने मे 50000 शब्दों को पूरा कर लेते हैं तो 5000 का गिफ्ट आपको पॉकेट एफ़एम की तरफ से दिया जाता है । पूरी जानकारी के लिए मेरे इस लेख “Pocket Fm से पैसे कैसे कमाएं” को पढ़ सकते हैं ।

#4 नीलेश मिश्रा की मंडली के सदस्य बनकर –

92.7 Big Fm के RJ नीलेश मिश्रा Yaadon Ka IdiotBox with Neelesh Misra नाम का एक रेडियो शो चलते हैं जिसमे वह भारत के तमाम शहरों मे अपनी मंडली के द्वारा लिखी गई कहानियों को अपनी आवाज देते हैं । और उनकी कहानी लोगों तक पहुचाने का काम करते हैं ।

अगर आप भी अपने आसपास की घटनाओ या कहानियों को लिख सकते हैं तो आप भी नीलेश मिश्रा की मंडली मे शामिल होकर कहानियाँ लिखकर अच्छा पैसा बना सकते हैं । उनकी मंडी मे शामिल होने के लिए आपको अपनी कहानी उन्हे मेल करनी होती है अगर आपकी कहानी उनको पसंद आती है तो उनकी टीम द्वारा आपसे संपर्क किया जाता है ।

कहानी भेजने के लिए मेल id – [email protected]

#5 शेर शायरी वाला ब्लॉग बनाकर –

लिखने वाले तमाम साथी ऐसे भी होंगे जो शेर – शायरी और छोटे छोटे लेख लिखते होंगे । वह भी अपने लिए खुद का एक फ्री ब्लॉग बना सकते हैं और अपने लेख को पब्लिश कर पैसे कमा सकते हैं । शायरी और स्टैटस का चलन बहुत ज्यादा है ।

इस तरह का ब्लॉग खूब चलता है इसमे आपको सभी तरह काम करने का मौका मिलता है । चाहो तो दोस्ती के लिए शायरी या फिर उदासी भरी शायरी , प्यार वाली शायरी , बेवफा शायरी , दिल टूट जाने वाली तो इसी से अंदाज लगा सकते हैं की कितनी तरह की शायरी होती हैं ।

हमारा भी एक ब्लॉग है “Shayrihindime.in” आप इसको देख कर idea ले सकते हैं ।

 

 

अन्य भी पढ़ें – 

 

Conclusion –

मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख Likh Kar Paise Kaise Kamaye  पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश है की पाठकों को संबंधित विषय में पूरी जानकारी प्रदान कर सकें ।

आखिर तक जुड़े रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद

Related Keywords–

Likh Kar Paise Kaise Kamaye, हिंदी में लिखें और कमाएं, कहानी लिखकर पैसे कैसे कमाए, गूगल से पैसे कैसे कमाए, हमारे लिए लिखें और कमाएं, पैसा कैसे कमाए, महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022, ghar par kaam dene wali company, कंटेंट राइटिंग जॉब्स मोबाइल से पैसा कैसे कमाए?, artical likhkar paise kamayen , likh kar ke paise kaise kamaye jate hain , kya likhne se paise mil sakte hain , mobile se likh kar paise kaise kamayen . 

6 thoughts on “Likh Kar Paise Kaise Kamaye | अगर लिखना जानते हो तो आप कमा सकते हैं दिन के हजारो रुपये ।”

  1. Pingback: ramesh das

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अमिताभ बच्चन ने आखिर 14.5 करोड़ का प्लॉट अयोध्या में क्यों लिया ? Etawah : यहाँ की 7 जगह जो बनाती हैं इसको खास !! Hindi Shayri : चलो तुम छोड़ दो मुझको Hindi Shayri : हमने आंसू छुपा लिए थे । Salman Khan : ऐक्टिंग के साथ प्रोड्यूसर बनने की सोचे थे भाईजान हुआ करोड़ों का नुकसान