नमस्कार , मेरा नाम है Jitendra और स्वागत है आपका Yadavjitendra7 के हिन्दी ब्लॉग में आज हम लोग एक भारतीय कहानीकार (Storyteller) , रेडियो की बेहद खूबसूरत आवाज RJ Neelesh Misra के जीवन (Neelesh Misra Biography in Hindi) से जुड़ी बातों को जानेंगे
साथ ही जानेंगे कि किस तरह से Yaadon Ka Idiot Box शुरुआत हुई । किस तरह 92.7 विद नीलेश मिश्रा शो से सफर की शुरुआत करके आज एक सफल जीवन मे हम सब के सामने हैं तो Neelesh Misra Biography को जानने के लिए पोस्ट के अंत तक हमारे साथ जुड़े रहें ।
नाम (Name) | नीलेश मिश्रा (Neelesh Misra) |
जन्म (Born) | 5 मई 1973 |
जन्म स्थान (Birth Place) |
नैनीताल, उत्तराखंड , भारत |
उम्र (Age) | 50 वर्ष |
पिता (Father’s Name) | शिवबालक मिश्रा (Teacher) |
माता (Mother’s Name) | निर्मला मिश्रा |
भाई (Brother) | शैलेश मिश्रा |
पेशा (Profession) | |
प्रसिद्ध शो (Famous Show) |
यादों का ईडियट बॉक्स (Yaadon Ka Idiot Box with Neelesh Misra) |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पत्नी (wife) | यमिनि मिश्रा |
विवाह वर्ष | 1997 |
बेटी (Daughter) | वैदेही मिश्रा |
धर्म | हिंदू (Hindu) |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
सोशल मीडिया (Social Media) | Instagram , Youtube , Facebook |
#1 नीलेश मिश्रा कौन हैं ? | Who Is Neelesh Misra
फिलहाल उनकी पत्नी के साथ slowbazaar भी लॉन्च किया है इसमे आपको गरेलू , ब्यूटी , गिफ्ट , फूड , होम , टॉय आदि से संबंधित प्रोडक्ट आसानी से मिल जाते हैं । यह सुबिधा Online और offline दोनों तरह से उपलब्ध है और धीरे-धीरे छोटे शहरों मे भी उपलब्ध कराई जाएगी ।
#2 नीलेश मिश्रा की शिक्षा । Neelesh Misra education
नीलेश मिश्रा ने अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा बोर्डिंग (स्कूल सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल) और Intermediate बॉयज़ इंटर कॉलेज, लखनऊ से किया । इसके बाद उन्होंने स्नातक की पढ़ाई कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल से करी । और बाद में भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली से अध्ययन किया। और आज एक सफल जीवन जीने मे सक्षम हैं ।
#3 नीलेश मिश्रा की शादी | Neelesh Misra Marriage
नीलेश मिश्रा की पहली शादी साल 2005 में NDTV पत्रकार निधि राजदान से हुई थी। निधि राजदान कश्मीर की रहने वाली थी । दोनों का यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और साल 2007 में दोनों का तलाकनामा हो गया।
इसके बाद नीलेश जी ने दोबारा यामिनी मिश्रा जी से शादी कर ली अब नीलेश मिश्रा की एक बेटी है । जिसका नाम वैदेही मिश्रा है।
#4 नीलेश मिश्रा का परिवार। Neelesh Misra family
नीलेश मिश्रा का परिवार और उनके पिता शिवबालक मिश्रा और माता निर्मला देवी उत्तर प्रदेश के (लखनऊ) बाराबंकी जिले के देवड़ा गांव मे रहते थे । अब परिवार मे माता पिता के अलावा एक भाई और यामिनी मिश्रा जी और उनकी प्यारी बेटी वैदेही मिश्रा रहती हैं । दादा जी को लाड़ली वैदेही सबसे प्यारी हैं
#5 नीलेश मिश्रा का गांव कनेक्शन | Neelesh Misra Gaon Connection
साल 2012 मे लखनऊ के पास एक गाँव कुनौरा में स्थित एक ग्रामीण समाचार पत्र, गाँव कनेक्शन शुरू किया। इस पत्रिका के माध्यम से खेती किसानी करने वाले किसानों तथा रोजगार ना मिलने , अन्य समस्याओं से पीड़ित लोगों को अधिक लाभ और आवाज उठाने का जो काम गाँव कनेक्शन ने किया बेहद ही सराहनी है ।
#6 नीलेश मिश्रा के सोशल मीडिया प्लेटफार्म
नीचे दिए गए Neelesh Misra के सोशल मेडिया प्लेटफार्म तथा साथ ही उनके लिंक भी । तो अब आप Facebook , instragram और Youtube पर उनके साथ जुड़ सकते हैं ।
- Facebook – / Neelesh Misra
- Instragram –/Neelesh Misra
- Youtube – /Neelesh Misra
#7 Neelesh Misra Youtube Chennal | नीलेश मिश्रा यूट्यूब चैनल
नीलेश मिश्रा जी का Youtube chennal है जिसमे वह कला के धनी लोगों को अक्सर मिलवाते हैं और Turn Slow show के जरिए तमाम बड़ी से बड़ी हस्तियों के जीवन से जुड़ी बातों को interview के जरिए विस्तार से जानने को मिलता है ।
- Youtube – Neelesh Misra
#8 Yaadon Ka Idiot Box with Neelesh Misra
नीलेश मिश्रा की कहानियाँ 92.7 Big FM यादों का ईडियट बॉक्स
अन्य भी पढ़ें –
- Richa Anirudh Biography In Hindi | ऋचा अनिरुद्ध का जीवन परिचय Richa anirudh daughter,age,family
- Rj Kartik Biography in Hindi | आरजे कार्तिक जीवन परिचय (94.3 MY FM)
- Rakesh Yadav Sir का जीवन परिचय, उम्र , गाँव , मैथ टीचर , पर्सनल लाइफ | Rakesh yadav maths sir biography in hindi
FAQs: Neelesh Misra Biography in Hindi
Q.नीलेश मिश्रा का जन्म कहां हुआ था?
Ans: नैनीताल, उत्तराखंड , भारत ।
Q. नीलेश मिश्रा कौन है ?
Ans: रेडियो जाकी (आरजे) , लेखक , समाज सेवक ।
Q. नीलेश मिश्रा का जन्म कब हुआ था?
Ans: 05 मई 1973 ।
Ans: बाराबंकी जिले के देवड़ा गांव ।
Q. नीलेश मिश्रा के यूट्यूब चैनल का नाम क्या है?
Ans: Neelesh Misra।
Q. नीलेश मिश्रा age ?
Ans: 50 ।
Q. नीलेश मिश्रा की पत्नी का नाम क्या है?
Ans: यमिनि मिश्रा ।
Q. नीलेश मिश्रा की बेटी का नाम क्या है?
Ans: वैदेही मिश्रा।
Conclusion – Neelesh Misra Biography in Hindi
मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “Neelesh Misra Biography in Hindi” पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश है की पाठकों को Neelesh Misra Biography in Hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान कर सकें । जिससे आपको किसी दुसरे sites या Internet में कहीं और खोजने की जरुरत ही नहीं है । इससे आपके समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में सभी Information भी मिल जायेंगी ।
यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई भी समस्या हैं या फिर आप अपने सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीच comments बॉक्स मे अपनी राय लिख सकते हैं ।
यदि आपको यह पोस्ट “Neelesh Misra Biography in Hindi” पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तो कृपया इस पोस्ट को आगे भी शेयर कर करें ।
6 thoughts on “Neelesh Misra Biography in Hindi | 92.7 नीलेश मिश्रा का जीवन परिचय , आयु, जन्म स्थान, जन्म तारीख, कॉलेज, प्रोफेशन, यूटयूब चैनल, राष्ट्रीयता, सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म”