नमस्कार स्वागत है आपका Yadavjitendra7 के हिन्दी Blog में , आज की इस पोस्ट Youtube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye मे हम लोग सीखने के साथ ही Thumbnail Kaise Banaye से संबंधित विशेष चर्चा करेंगे कि YouTube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye? , और ऐसे कौन कौन से तरीके हैं जिनसे कम समय मे अच्छा thumbnail बनाया जाता है।
यदि आपको thumbnail बनाना नहीं आता है , या फिर सीखना चाहते हैं आसान तरीके से कैसे बनाया जाए । तो इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें जैसे हमारे पिछले लेख यूट्यूब से पैसा कैसे कमाएं और कीवर्ड रिसर्च कैसे करें मे आपको विशेष जानकारी दी गई थी उसी तरह लेख मे भी बेहतरीन जानकारी देंगे ।
Youtube पर विडिओ Upload कर देने के बाद जो सबसे पहला काम है वो है Thumbnail सेट करना । video पर लोग तभी Click करेंगे जब आपका Thumbnail अच्छा होगा । Video मे Title , Tag कर साथ साथ Thumbnail का अच्छा होना भी बेहद जरूरी है ।
मैं कोशिश करूंगा की आपको बहुत कम शब्दों मे अच्छी जानकारी मिले । मुझे उम्मीद है अगर आप इस पोस्ट के आखिर तक हमारे साथ जुड़े रहेगे । तो फिर आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
#1 Youtube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye
Youtube Thumbnail को विडिओ अपलोड करने के बाद उस विडिओ के लिए Keyword Research करें और Title के अनुसार Thumbnail बनाए । मेहनत से विडिओ बनाने के बाद आपको थोड़ी सी Creativity की तरफ ध्यान देना चाहिए । और एक आकर्षित और बड़िया Thumbnail Design करना चाहिए ।
परंतु यह सब आप तभी तो कर पाएंगे जब आपको मालूम हो किस platefarm से या किस Website या फिर कौन से Apps से किया जाता है तभी तो एक अच्छा Thumbnail design कर सकोगे ।
आगे बढ़ते हैं सबसे पहले जानते हैं बहुत ही शानदार वेबसाईट Canva के बारे मे और जानते हैं किस तरह से बड़ी ही आसानी से Canva से Thumbnail कैसे बनाए ।
#2 Canva क्या है | कैसे इस्तेमाल करें ?
Canva एक ऐसी Graphics Designing Tool है जिसका उपयोग कर आप आसानी से Youtube Thumbnail और Social Media के लिए अन्य काम भी कर सकते है । Canva एप को playstore से Download कर सकते हैं यह एक फ्री एप है । और चाहे तो website पर जाकर भी सभी काम सरल तरीके से कर सकते हैं ।
Google पर Canva सर्च करे । या फिर canva.com पर क्लिक करके भी सीधे website पर जा सकते हैं ।
#3 Canva से Thumbnail कैसे बनाएं | How To Make Thumbnail In Canva
Canva से Thumbnail बनाने के लिए सबसे पहले gmail या Facebook से Sign up करें ।
आपके Thumbnail के अनुसार Templates को चुनें । मन चाहे Customisable Graphs के साथ सबसे अच्छा यहां Drag and Drop का Function भी मिल जाता है । जिससे Thumbnail बनाना बहुत ही सरल और काम भी कम समय मे आसानी से हो जाता है ।
Canva App और Website का उपयोग Free Version और Premium दोनों तरह से कर सकते हैं। इसका Free Version भी बेहद उपयोगी एवंअच्छा है। साथ ही आपको बहुत सारे Features प्रदान करता है।
मैं खुद काफी समय से Free Version का ही उपयोग करता हूँ । चाहे तो Premium Version भी ले सकते हैं जिसकी कीमत $12 के करीब होती है । जिससे आपको और अधिक Templates , Elements देखने को मिल जाते हैं ।
नोट – यह website cloud support tool है तो यहाँ आपके द्वारा upload की गई फाइल Reuseable और safe हो जाती है ।
#4 PixelLab क्या है | कैसे इस्तेमाल करें ?
दूसरे स्थान पर आता है PixelLab यह एक ऐसा app है जिसकी मदद से हम Logo, Poster, Thumbnail आदि को अच्छी तरह से बना सकते हैं । Pixellab एप Canva से जरा भी पीछे नहीं है। Youtube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye में ये PixelLab एप Easy and Best Apps है।
Google playstore से डाउनलोड कर सकते हैं जो की बिल्कुल फ्री है । ज्यादातर thumbnail बनाने वाले लोग और मैं भी इसका ही उपयोग करता हूँ ।
#5 PixelLab से Thumbnail कैसे बनाएं | How To Make Thumbnail In PixelLab
PixelLab से Thumbnail बनाने के लिए सबसे पहले image size मे Youtube thumbnail को select कर लें ।
यहाँ पर बहुत सारे Text Option, Font, 3D Text and Sticker मिलते हैं। यहां पे Background Remove करने का Optaion मिलता है। जिसकी Help से Thumbnail के Background को मन चाहे Change भी कर सकते हैं । यह बहुत अच्छा ओर उपयोगी है ।
यहां आपके द्वारा बनाए गए Thumbnail या कोई भी Creativity को Save as a Project कर सकते हैं। बाद मे भी Editing और उसी पे दुहरा काम कर सकते हैं। आपकी YouTube जिंदगी के लिए यह काफी महत्वपूर्ण हो सकता है। और मैं आपको यही सलाह दूंगा की फ्री मे यह pixellab App आप जरूर use करें ।
Read Also –
- Youtube Keyword Research Kaise Karen | यूट्यूब के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करें ?, जाने आसान तरीका तरीका।
- Youtube Videos Ke Links Share Karne Ka Sahi Tarika | How To Share Links To The Right Way
- Photo ka background kaise hataye | 1 क्लिक मे किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदलें वो भी बिल्कुल फ्री मे ?
- Youtube se paise kaise kamaye 2022 | Youtube से पैसा कैसे कमाए
Conclusion
मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “Youtube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye” पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश है की पाठकों को Youtube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye के विषय में पूरी जानकारी प्रदान कर सकें ।
जिससे आपको किसी दुसरे sites या Internet में कहीं और खोजने की जरुरत ही नहीं है । इससे आपके समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में सभी Information भी मिल जायेंगी ।
यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई भी समस्या हैं या फिर आप अपने सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीच comments बॉक्स मे अपनी राय लिख सकते हैं ।
यदि आपको यह पोस्ट “Youtube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye” पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तो कृपया इस पोस्ट को आगे भी शेयर कर करें ।
Related Keywords
youtube thumbnail, add thumbnail to video online, यूट्यूब वीडियो पर थंबनेल कैसे लगाएं, how to make thumbnail for youtube in mobile, youtube thumbnail maker, canva se thumbnail kaise banaye, youtube thumbnail download, youtube thumbnail size, वीडियो थंबनेल कैसे बनाएं?, यूट्यूब थंबनेल क्या है?
These cases demonstrate the importance of holding perpetrators accountable for their actions and supporting victims.
thnxx
Bgmi gaming
Gajendra Kumar