5 Best mobile video Editing Apps : इन 5 टूल की मदद से यूट्यूब विडिओ में लगाएं चार चाँद !

(5 Best mobile video Editing Apps, Best youtube editing application free, Best youtube editing application free download, best video editing app for youtube free, best video editing software for youtube beginners, Best youtube editing application for android, Best youtube editing application for pc, youtube video editing software free download, best video editing software for youtube without watermark)

आज के टाइम में हर कोई चाहता है कि वह भी यूट्यूब से पैसा कमाएं और लोगों में पहचान बन जाए । लेकिन यूट्यूब पर फेमस होना या उससे पैसा कमाना इतना भी आसान नहीं होता है । यूट्यूब पर विडिओ तो कोई भी बना रहा है परंतु उन विडिओ को ज्यादा देखा जाता है जिनमें अच्छी editing होती है । गूगल प्ले स्टोर पर ऐसी 5 Best mobile video Editing Apps मौजूद हैं जो आपकी सामान्य सी विडिओ में चार चाँद लगा सकती हैं ।

स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर तो आज इस आर्टिकल “5 Best mobile video Editing Apps” में आप जनेगें ऐसे कौन कौन से 5 यूट्यूब विडिओ एडिटिंग एप हैं और उन एप में कितना आसान है अपनी विडिओ को edit करना । क्या मोबाईल से एक अच्छा विडिओ एडिट किया जा सकता है ? ऐसे सभी तरह के सवालों के जबाब आपको आसान शब्दों में मिलने वाले हैं लेख को पूरा अवश्य पढ़ें ।

5 Best mobile video Editing Apps

जी हाँ , अगर आपके पास यूट्यूब पर काम करने के लिए महगें समान नहीं हैं जैसे कैमरा , माइक तथा कंप्युटर तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है । क्यों कि हर एक बड़े से बड़ा यूट्यूब पर काम करने वाला भी मोबाईल फोन का उपयोग करके ही आगे तक पहुंचा है ।

हम उन 5 Best mobile video Editing Apps के बारे में बात करने जा रहें हैं जिनमे बस आप अपने मोबाईल से ही बेहतर विडिओ एडिट कर सकते हैं और अपनी विडिओ viral कर सकते हैं । पहले नंबर पर आता है VN Editor आइए जानते हैं क्या है इसमे खास !

#1 VN Editor

5 Best YouTube Editing Application : यह एप मोबाईल से विडिओ एडिट करने वालों के लिए बेहद ही खास एप है शायद आपको पहले से पता हो सकता है परंतु हम आपको कुछ इस एप के बारें में अच्छी जानकारी देंगे । VN Editor App में विडिओ के साथ साथ Audio edit करना भी आसान होता है । साथ ही clip को cut , crop , trim आदि करना बाकी अन्य एप से आसान है।

Best YouTube Editing Application #1- vn editor #2- inshots #3- kinemaster

QR code tamplate के जरिए भी कुछ ही क्लिक में एक शानदार रील्स या शॉर्ट्स विडिओ तैयार किया जा सकता है । और इसमें आप 4k तक विडिओ को export कर पाएंगे । सबसे खास बात यह है इसमे किसी भी तरह का कोई भी logo देखने को नही मिलता है यानि With out Water Mark वाला यह एक बड़िया और मज़ेदार Mobile video editing app है ।

#2 Alight Motion

“Alight Motion” एक शानदार वीडियो एडिटिंग मोबाइल एप्लिकेशन है जो Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है। यह यूट्यूब पर काम करने वालों के लिए एक आसान टूल है जिसका उपयोग प्रोफेशनल लेवल का वीडियो एडिटिंग करने के लिए किया जाता है, इसमें आपको मल्टीप्लेस ऑफ़ ग्राफिक्स और मल्टी लेयर के साथ साथ 150 + effect देखने को मिल जाते हैं ।

Information More Details
Version 5.0.237.1001886
Updated Jan 11, 2024
Requires Android 7.0 and up
Downloads 100m+ download
In-app purchases $0.49 – $79.99 per item
Released date 5,8,2018
Play Store Rating 4.0

Best YouTube Editing Application
Best YouTube Editing Application

यह एप पूरी तरह से फ्री नहीं होता है अगर आप advance एडिटिंग या फिर बिना Watermark के अपने विडिओ को export करना चाहेंगे तो आपको कुछ पैसे देकर उनका प्लान खरीदना होगा !

#3 Inshots

5 Best mobile video Editing Apps : इस आर्टिकल में हमने तीसरे नंबर पर Inshots विडिओ एडिटिंग एप को रखा है । इसमें आप youtube channel, Facebook Page, Instagram Account के लिए shorts video और long video दोनों ही तरीके के विडिओ edit कर सकते हैं ।

Best YouTube Editing Application #1- vn editor #2- inshots #3- kinemaster

इस app को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अब तक 500m से ज्यादा लोगों मे डाउनलोड किया है । Inshots video editing app में बेहतरीन colour effect के साथ साथ बड़िया ट्रांजैक्शन इफेक्ट के साथ बहुत ही बढ़िया वीडियो एडिटिंग के ऑप्शंस देखने को मिलते हैं इसमें आप एक बिगनर लेवल से शुरू करके एडवांस लेवल की वीडियो एडिटिंग भी सीख सकते हैं ।

#4 Filmora

Filmora app वीडियो एडिटिंग में जाना माना नाम है। मोबाइल एप्स के साथ-साथ यह किसी भी लैपटॉप कंप्यूटर में वीडियो एडिटिंग के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है आज के जमाने के बहुत से यूट्यूब इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने वाले या फिर किसी भी प्रकार का वीडियो एडिटिंग का शौक रखने वाले लोगों के लिए यह बहुत ही बढ़िया माना जाता है Filmora प्ले स्टोर से आप डाउनलोड कर सकते हैं इसमेंबहुत ही सरलता से तरह-तरह की ट्रांजैक्शन इफेक्ट कलर ग्रेडिंग ऑप्शन और अच्छी क्वालिटी वाली ऑडियो क्लिप को एडिट करने के लिए बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है। 

जो लोग vlog video बनाते हैं और अपने पीसी या laptop से edit करते हैं उनके लिए सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर है यहाँ तक की इंडिया के प्रसिद्ध vloggar सौरभ जोशी ने भी filmora से ही अपने विडिओ की एडिट करना शुरू किया था ।

#5 Kine Master

यह एप काफी लंबे समय तक बहुत लोगों के द्वारा उपयोग किया है इसमे तरह तरह के मल्टी-लेयर इंटरफेस के जरिए शानदार विडिओ को एडिट कर सकते हैं। यहाँ तक कि मैंने सबसे पहले खुद भी इसी एप से विडिओ को एडिट करना सीखा और इसकी सबसे अच्छी बात यह है क्रोमा की ग्रीन स्क्रीन, स्लो मोशन कट, क्रॉप के साथ-साथ बेहतर ट्रांजैक्शन इफेक्ट कलर ग्रेडिंग के ऑप्शन मिल जाते हैं ।

हालांकि इंटरनेट पर अन्य वेबसाईट के जरिए आप आप kine master app का फ्री वर्ज़न डाउनलोड कर सकते हैं । फ्री वर्ज़न में आपको watermark देखने को नहीं मिलता है । मज़ेदार एडिटिंड के लिए आप kine master app को ट्राइ अवश्य करें ।

अन्य पढ़ें – 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अमिताभ बच्चन ने आखिर 14.5 करोड़ का प्लॉट अयोध्या में क्यों लिया ? Etawah : यहाँ की 7 जगह जो बनाती हैं इसको खास !! Hindi Shayri : चलो तुम छोड़ दो मुझको Hindi Shayri : हमने आंसू छुपा लिए थे । Salman Khan : ऐक्टिंग के साथ प्रोड्यूसर बनने की सोचे थे भाईजान हुआ करोड़ों का नुकसान