टॉप 10 तरीके Mobile Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye | मोबाईल से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके

Mobile Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye | Ghar baithe paise kaise kamaye | Mobile se online paise kaise kamaye | Phone se paise kaise kamaye | Ghar baithe mobile se paise kaise kamaye | Paise kaise kamaye mobile se | Online paise kaise kamaye mobile se | make money online by yadavjitendra7 

इन सभी सवालों के जबाब आपको इसी पोस्ट (Mobile Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye) मे बहुत ही आसान भाषा और आपको जो भी तरीके मैं बताने वाला हूँ । साथ ही उन सभी के फायदे के बारे मे भी बात करूंगा ।

स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग Yadavjitendra7.com मे और इस पूरे लेख को लिखा गया है मेरे यानी J.K के द्वारा । जैसा की हमने पिछले लेख मे आपको बताया था की अपनी आवाज से पैसे कैसे कमाएं और किस तरह आप लिखकर पैसे कमा सकते हैं ।

उम्मीद है अगर आप इस लेख Mobile Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye को पूरा पढ़ते हैं तो फिर आपको इन्टरनेट पर कहीं और जाने की जरूरत नहीं है क्यूँ की यहाँ आपको मोबाईल से पैसा कमाने कुछ आसान तरीके बताने वाला हूँ ।

WhatsApp Channel Join Click Now

Join Telegram

Mobile Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

आज कल तो हर कोई चाहता है की उसे कॉलेज के टाइम से ही कोई ऐसा साधन मिल जाए जिससे घर के बैठे ही थोड़ा बहुत टाइम देकर पैसा आना शुरू हो जाए । ऐसे मे अगर आप भी कोई ऐसा पार्ट टाइम या फुल टाइम मोबाईल से पैसा कमाने वाला साधन तलाश कर रहे हैं ।

तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत काम का साबित हो सकता है । वैसे तो आपको इन्टरनेट पर बहुत से पोस्ट मिल जाएंगे जिसमे कहीं कुछ कहीं कुछ आपको आधी अधूरी जानकारी दी जाती है ।

इन्ही सब बातों को ध्यान मे रखते हुए हम आपके साथ घर बैठे Mobile से पैसा कैसे कमाया जाता है इसकी सही और सटीक जानकारी शेयर करने वाले हैं । पहले बात करते हैं की मोबाईल से पैसा कमाने के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है ।

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए क्या क्या होना जरूरी है?

  • एक 10 से 15 हजार का मोबाईल फोन होना चाहिए जो की लगभग सभी के पास होता ही है ।
  • अब एक अच्छा इन्टरनेट का साधन होना चाहिए जो आज कल काफी सस्ता हो गया है ।
  • आपके पास Gmail id का होना भी जरूरी हो जाता है कहीं भी अकाउंट आदि बनाने के लिए ।
  • अब एक अपना या अपने घर के किसी भी सदस्य का मोबाईल नंबर यदि वो आपका है तो ज्यादा बेहतर है ।
  • जो सबसे जरूरी है वो है आपका बैंक अकाउंट क्यों कि Online काम करने से जो भी पैसा आता है वो सीधे आपके बैंक के खाते मे ही आएगा ।

चलिए ये तो बात हो गई किन किन चीजों की जरूरत है , अब उन तरीकों की बात कर लेते हैं । जिससे आप घर के बैठे ही आसानी से पैसे बना सकते हैं । और साथ मे उनके फायदे भी आपको बताते चलेंगे ।

#1 Affiliate Marketing से पैसे कमाएं ।

Mobile Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye : अगर आपको 2023 मे मोबाईल के जरिए पैसा कमाना है तो Affiliate Marketing एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है । क्यों की आज के समय Affiliate Marketing बहुत ही ज्यादा trend मे चल रहा है ।

Affiliate Marketing करने के लिए किसी भी कंपनी की सर्विस या समान को Affiliate लिंक के जरिए लोगो को बेचने के काम को Affiliate Marketing कहते हैं । आज के समय छोटे बड़े Youtuber या फिर Blogger हर कोई कर के लाखों रुपये बना रहे हैं ।

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Mobile Se 2023 मोबाईल से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके
Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Mobile Se

 

online शॉपिंग की ढेरों साइटे जैसे – amazon , flipcart , snapdeal , meesho , आदि किसी भी Website पर आपको अपना Affiliate अकाउंट बना लेना है । इनमे सबसे ज्यादा Amazon Affiliate प्रोग्राम चलन मे है ।

लोगो तक ज्यादा से ज्यादा आपके द्वारा प्रमोट किये गए प्रोडक्ट की Affiliate लिंक पहुंचे । उसके लिए आपको facebook grup और telegram ग्रुप या फिर whatsaap के ग्रुप का सहारा लेना होगा ।

मेरे कहने का मतलब बहुत ही आसान है आपकी Affiliate लिंक से जितना ज्यादा लोग शॉपिंग करते हैं उतनी ही ज्यादा और मोटी कमाई होती है । अब मान लीजिए अगर आपने किसी को कोई भी प्रोडक्ट का लिंक शेयर किया ।

और वह प्रोडक्ट सामने वाले व्यक्ति को पसंद नहीं आता है तो ऐसे मे वह कोई भी अन्य समान लेता है तब भी आपको कमीशन पूरा मिलता है । तो यह एक बहुत अच्छी बात है ।

मोबाईल से Affiliate Marketing कैसे करें ? ऐसे ही कुछ अन्य तरह के सवाल को बिस्तार से समझने के लिए हमारे द्वारा लिखा गया ये लेख Affiliate Marketing se paise kaise kamaye को पढ़ सकते हैं ।

Affiliate Marketing करने के फायदे –

  1. Affiliate Marketing एक बहुत ही विशाल व्यवसाय है तो इसमे कमाई भी काफी ज्यादा है ।
  2. Affiliate Marketing का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमे एक भी रुपये का कोई खर्च नहीं है ।
  3. इस काम मे न तो किसी का हुक्म मानना है और ना ही समय की कोई सीमा है ।
  4. Affiliate Marketing करके आप घर बैठे दुनियाँ मे कहीं भी किसी को भी समान बेच सकते हैं ।
  5. आप एक स्टूडेंट हैं या जॉब करते हैं तब भी आप कर सकते हैं ।
  6. Affiliate Marketing करके के लिए केवल एक मोबाईल और इन्टरनेट की जरूरत होती है ।

 

#2 ySense वेबसाइट से पैसे कमाएं

घर बैठे मोबाईल से पैसा कमाने के लिए ySense.com एक बहुत ही अच्छी वेबसाईट है । इस वेब साइट की खास बात यह है की आपको इस website से कमाई करने के लिए एक भी रुपया नहीं देना होता है ।

इसमे आप दो तरह से पैसे बनाते हैं एक तो आपको डेली का टास्क कम्प्लीट करना होता है टास्क मे आपको एक अनलाइन सर्वे दिया जाता है । और प्रत्येक सर्वे के सामने उसका कीमत भी लिखा हुआ होता है ।

दूसरा तरीका है आप Affiliate प्रोग्राम को जॉइन कर अपनी लिंक के जरिए लोगों को साइन अप करवा कर पैसे कमा सकते हैं । यहाँ पर आपको डॉलर मे कमाई होती है । और जब भी आपके 5 डॉलर पूरे हो जाते हैं तब आप paypal अकाउंट मे अपना पैसा ले सकते हैं ।

अकाउंट के लिए आपको जीमेल और अपना मोबाईल नंबर भर देना है और कुछ बेसिक जानकारी देनी है ।

अभी अकाउंट ओपन करें बिल्कुल फ्री मे – लिंक  https://www.ysense.com/?rb=134828415

ySense के फायदे –

  1. इस वेबसाइट मे आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होता है ।
  2. इसमे मोबाईल से आसानी से काम किया जा सकता है ।
  3. 5 डॉलर का पैआउट मिलता है ।
  4. दिन के 1 घंटे काम करके भी पैसे कमा सकते हैं ।
  5. अगर टास्क नहीं करना है तो Affiliate भी कर सकते हैं ।

#3  Youtube से पैसे कमाएं

Mobile Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye : घर बैठे पैसे कमाने का एक बेहतरीन जरिया है यूट्यूब अपने शौक को अपना व्यापार बना सकते हैं । अगर आपको भी किसी विषय पर अच्छी जानकारी है तो आप भी यूट्यूब पर काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

youtube दुनियाँ का दूसरा सबसे बड़ा सर्च किए जाने वाला प्लेटफार्म है । यूट्यूब पर हर रोज न अजाने कितने लोग न जाने क्या क्या सर्च करते हैं । बैसे तो अभी के समय यूट्यूब का उपयोग करने वाले कम नहीं हैं । लेकिन आने वाले समय मे और भी बढ़ जाएंगे ।

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Mobile Se 2023 मोबाईल से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके
Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Mobile Se

 

यूट्यूब पर काम करने के लिए जो दो चीजें सबसे जरूरी हैं उन्मे से एक तो आपका स्मार्टफोन और दूसरा है एक अच्छा mic होना चाहिए । जो की 1000 रुपये मे आसानी से मिल जाता है मैं आपको Boya M1 Mic लेने की सलाह दूंगा ।

यूट्यूब पर पैसे कमाने के बहुत से जरिया हैं और इसमे आप लगभग हर एक प्रकार का काम कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं । मान लीजिए अगर आपको शौक है घूमने का तो आप बन जाइए यूट्यूब पर vlogger !

जो भी कला आपको आती है जैसे गाना , खेलना , खाना , नाचना , बोलना , ऐक्टिंग , पढ़ाना और भी अन्य , इनमे से किसी एक मे मोबाईल और माइक के सहारे काम कर यूट्यूब से घर बैठे काम कर सकते हैं ।

यूट्यूब पर काम करने के फायदे –

  1. अपने शौक को अपना काम बना सकते हैं ।
  2. घर के बैठे मोबाईल से काम कर सकते हैं ।
  3. किसी से इजाजत लेने की जरूरत नहीं पड़ती है ।
  4. खुद के मालिक बनकर काम कर सकते हो
  5. यूट्यूब के जरिए अपनी अलग पहचान और पैसा दोनों कमा सकते हो ।

 

#4 Refer & Earn करके पैसे कमाएं

घर बैठे Mobile से Refer करके Earn करना बहुत ही आसान है लेकिन आपके पास अच्छी fan following होनी चाहिए या तो आपको लोगों को अपनी बात मन बाने की कला आती हो ।

आज के समय अधिकांश एप और वेबसाइट Refer & Earn की सुविधा देती हैं । जैसे अगर आप किसी को लिंक शेयर करते हैं और उस एप या वेबसाइट को साइन अप करने को कहते हैं तो उससे आपकी अच्छी कमाई होती हैं ।

आज के समय Google Pay , Paytm , Grow , Phonepe , Up stoke , AngleOne आदि और भी अन्य ऐसी बहुत सी एप हैं जो आपको पर Refer के 100 से लेकर 400 या उससे भी अधिक रुपये आपको देती हैं ।

अगर आप यह काम facebook और instagram , व्हाट्सअप के जरिए करते हैं तो भी आपको अच्छा पैसा कमाने का अवसर मिल जाता है । जितने ज्यादा लोगों को आप Refer करते हैं उतने ज्यादा आप पैसे बना सकते हैं ।

Refer & Earn के फायदे –

  1. Refer & Earn से पैसे कमाने के लिए आपका कुछ भी खर्चा नहीं होता है ।
  2. अपने दोस्तों या फिर अपने घर के लोगों को भी Refer करके पैसा कमाया जा सकता है ।
  3. Refer & Earn यह पूरा काम mobile से आसानी से किया जा सकता है ।
  4. Refer & Earn के साथ साथ आप कोई भी अन्य काम भी कर सकते हैं ।
  5. जितना लोग एक दिन मे कमाते हैं उतना आप एक Refer से कमा सकते हैं ।

#5 Artical Write करके पैसे कमाएं

Mobile Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye : मोबाईल से किया जाने वाला बहुत ही आसान काम है आर्टिकल लेखन ! इस काम को कोई भी कर सकता है चाहे आप स्टूडेंट या फिर ग्रहणी हैं ।

आर्टिकल लेखन का मतलब होता है अपनी जानकारी को लेख के माध्यम से लोगों तक पहुचाना । इस काम को आप अपनी भाषा या फिर हिन्दी और इंग्लिश किसी मे भी कर सकते हैं ।

अगर आप अपने लिए एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर आर्टिकल लेखन का काम शुरू करते हैं । तो थोड़े समय के बाद अच्छा पैसा कमा सकते हैं और अगर आप पहले दिन से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप दूसरों के लिए आर्टिकल लिख सकते हैं ।

आज के समय मे एक हजार शब्दों का एक आर्टिकल लिखने के 200 से 400 रुपये तक आराम से मिलते हैं । अगर आप यह काम करना चाहते हैं तो सबसे पहले गूगल पर अपने भाषा के ब्लॉग सर्च कीजिए । और उनके contact us के पेज मे जाकर उन्हे मेल या massage कर सकते है । और काम ले सकते हैं ।

अपने लिखे हुए लेख को बेचने के लिए copyhackers.com जैसी वेबसाइट पर जाकर भी आप अपना लेख दे सकते हैं अगर आपको अप्रूव मिल जाता है तो 300 से 1000 $ प्रति आर्टिकल आपको मिलता है इससे आप अंदाज लगा सकते हैं कि कितना ज्यादा पैसा है इस फील्ड मे ।

Artical लिखने के फायदे –

  1. आर्टिकल लिखने का काम मोबाईल और लैपटॉप दोनों से किया जा सकता है ।
  2. खुद के ब्लॉग या अन्य किसी के लिए भी काम कर सकते हैं ।
  3. इस काम को रोज 1 से 2 घंटे करके भी पैसे कमा सकते हैं ।
  4. आप को जिस विषय मे जानकारी है उसी से संबंधित काम कर सकते हैं ।
  5. और यह काम किसी भी अन्य काम के साथ या घर पर रहकर भी कर सकते हैं ।

#6 Voice Over करके पैसे कमाएं

Voice Over : इंटरनेट की दुनियाँ मे आवाज की कितनी अहमियत है यह तो आप भी जान रहे होंगे । यूट्यूब हो या फिर कोई कार्टून विडिओ या फिर motivation video इन सभी मे आवाज की एक अलग ही पहचान है ।

वॉयस ओवर करके ही आप यूट्यूब पर भी काम कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं बहुत लोग ऐसे हैं जो बिना चहरा दिखाए ही यूट्यूब से लाखों रुपये कमा रहे हैं । यूट्यूब पर शायरी विडिओ स्टैटस का बहुत ज्यादा चहल हो गया है ।

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Mobile Se 2023 मोबाईल से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके
Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Mobile Se

 

अगर आपको थोड़ी बहुत विडिओ एडिटिंग या फिर किसी भी एप के बारे मे अच्छी जानकारी है तो आप अपनी आवाजऔर स्क्रीन रिकार्ड की मदद से विडिओ के जरिए लोगों तक अपनी बात रख सकते हैं ।

मैं यकीन से कह सकता हूँ की आप सिर्फ अपनी आवाज के सहारे voice over करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए कुछ चीजों का सीखना भी आवश्यक होता है यह आप के ऊपर होता है की कितनी जल्दी से आप सिख लेते हैं ।

अपने लिए और दूसरे किसी भी चेनल के लिए भी काम करके आप रोजाना कमाई कर सकते हैं एक एक विडिओ मे आवाज देने के लिए लोग 500 से 600 रुपये चार्ज करते हैं तो आपको अंदाजा हो गया होगा कि कितना ज्यादा कमाई होती है ।

Voice Over के फायदे –

  1. यह काम मोबाईल मे mic लगाकर किया जाता है ।
  2. इस काम के लिए कहीं भी बाहर जाने की जरूरत नहीं है ।
  3. Voice Over खुद के विडिओ या फिर अन्य किसी के लिए भी कर सकते हैं ।
  4. Voice Over एक ऐसा काम है जिसमे खुद को दुनिया से छिपा कर काम कर सकते हैं ।
  5. Voice Over आप कभी भी दिन या रात किसी भी समय कर सकते हैं ।

#7 Blogging करके पैसे कमाएं

ब्लॉगिंग का मतलब होता है अपनी जानकारी को लोगों के साथ शेयर करना । आपको किसी भी विषय में अच्छी जानकारी है और उस जानकारी को आप किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर लिखते हैं लोगों के साथ साझा करते हैं बस इस लिखने की प्रक्रिया और ब्लॉग पर काम करने को ही ब्लॉगिंग कहा जाता है ।

ब्लॉगिंग का पूरा काम मोबाईल से किया जा सकता है । लेकिन mobile से करने मे थोड़ी सी कठिनाई और वक्त लगता है इसी लिए लोग ज्यादातर लैपटॉप या कंप्युटर की सलाह देते हैं परंतु यह कहना गलत होगा की मोबाईल से ब्लॉगिंग नहीं की जा सकती ।

वैसे तो किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को बनाने के लिए डोमेन नेम और होस्टिंग की जरूरत होती है लेकिन अगर आप गूगल के ब्लॉगर का उपयोग करते हैं तो आपको होस्टिंग की जरूरत नहीं होगी क्योंकि ब्लॉगर खुद ही आपको होस्टिंग प्रोवाइड करता है ।

अगर आप चाहें तो डोमेन नेम ले सकते हैं नहीं तो आपकी वेबसाइट के Url मे  blogspot.com का डोमेन ब्लॉगर खुद ही आपको देता है ।

Blogging के फायदे –

  1. Blogging को मोबाईल से भी किया जा सकता है ।
  2. ब्लॉगिंग मे आपको चहरा नहीं दिखाना पड़ेगा ।
  3. ब्लॉगिंग को घर पर रहकर और अन्य किसी भी काम के साथ कर सकते हैं ।
  4. ब्लॉगिंग मे पैसे लगाकर और फ्री ब्लॉग बनाकर भी काम किया जा सकता है ।
  5. ब्लॉगिंग करने के लिए कोई भी समय निर्धारित नहीं है कभी भी कर सकते हैं ।

#8 Reselling करके पैसे कमाएं

Reselling: यह एक ऐसा काम है जिसे महिलायें घर के काम के साथ साथ थोड़ा वक्त लगाकर कर सकती हैं । Reselling करने के लिए न ही किसी डिग्री या फिर न ज्यादा किसी नॉलजे की जरूरत होती है ।

घर बैठे महिलायें मोबाईल से पैसे कमा सकती हैं सिर्फ महिलायें ही नहीं स्टूडेंट भी कर सकते हैं क्यों की इसमे एक भी रुपया का निवेश नहीं करना पड़ता है ।Reselling का मतलब होता है कम पैसों मे समान खरीदकर ज्यादा पैसों मे बेचना ।

परंतु आप ये काम अनलाइन करेंगे तो आपको समान खरीदने की भी जरूरत नहीं होती है यानि बिना खरीदे ही आप लोगों को मनचाहे दामों मे समान बेच सकते हैं तो है न ये बहुत ही कमाल की कमाई चलिए जानते हैं कैसे ?

बैसे तो इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट और एप मिल जाएंगे । लेकिन भारत मे सबसे ज्यादा लोकप्रिय Meesho एक ऐसा एप है जहां से Reselling करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं ।

meesho पर अपना अकाउंट बना लेना है और ग्राहकों के ऑर्डर लेने का काम करना होता है बाकी सारा काम तो meesho खुद ही करता है जैसे समान की डिलीवरी और रिटर्न जैसी सुबिधा कॉम्पनी देती है ।

meesho के बारे मे संक्षेप मे पढ़ने के लिए हमारे द्वारा लिखा गया लेख Meesho से पैसे कैसे कमाएं को पढ़ें ।

Reselling करने के फायदे –

  1. Reselling का पूरा काम मोबाईल से किया जा सकता है ।
  2. Reselling के लिए एक भी पैसे लगाने की जरूरत नहीं है ।
  3. Reselling को फ्री टाइम भी किया जा सकता है ।
  4. Reselling मे समान की कीमत खुद चुन सकते हैं ।
  5. Reselling का व्यापार चाहे स्टूडेंट हों या फिर महिला कोई भी शुरू कर सकता है ।

 

#9 Instagram से पैसे कमाएं

Instagram से कमाई करने के लिए जरूरी है की आपके Instagram Account पर एक तरह की टारगेट audience होनी चाहिए । इसके लिए आपको अपना अकाउंट ग्रो करना होगा ।

इसके लिए आपको कम से कम 1 से 2 महीने का वक्त लग सकता है । यह आप के ऊपर निर्भर करता है कि आप चीजों को कितनी जल्दी सीखते हैं । आपको अपने Intrest के हिसाव से Niche को चुनना है जिस भी फील्ड मे आपको अधिक रुचि है ।

अपनी Niche के अनुसार ही Photos या Reels Video Clip अपलोड करें । ऐसा ना करें की आज इस niche पर कल किसी और नीचे पर ऐसा करने पर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट जल्दी से Grow नहीं होगा ।

Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जो किसी भी प्लेटफार्म से सबसे पहला पैसे कमाने का जरिया बनता है । वैसे तो बहुत सी कंपनी Affiliate Program का Option देती हैं लेकिन मैं आपको Amazon Affiliate Program जॉइन करने की सलाह दूंगा । Amazon के साथ Affiliate Marketing करना बहुत आसान है ।

आपके Instagram Account मे एक Niche से Releted Follower Grow हो जाते हैं । तो आप किसी भी Products और Services को Promote कर सकते हैं और Promote करने के बदले पैसे चार्ज कर सकते हैं । 

Instagram के फायदे –

  1. Instagram को मनोरंजन और कमाई दोनों के लिए उपयोग कर सकते हैं ।
  2. Instagram पर मोबाईल से काम किया जा सकता है ।
  3. Instagram पर photo सेल और affiliate दोनों काम कर सकते हैं ।
  4. इस पर काम करने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं होती है ।
  5. Instagram के जरिए और भी अन्य पैसे कमाने के तरीके मालूम चल जाते हैं ।

 

#10 Google Web Story से पैसे कमाएं

Google Web Story : यह गूगल के द्वारा ही लाया गया नया तरीका है जैसे facebook या instagram पर स्टोरी लगते हैं और बहुत लोगों को दिखाई देती है उसी तरह गूगल पर भी webstory बनाई जाती है और उन्हे पब्लिश किया जता है ।

इस समय सबसे अच्छा पैसा कमाने का जरिया बन रहा है ब्लॉगिंग करने वालों के लिए तो एक वरदान की तरह साबित हो रहा है । अगर आपके पास भी कोई ब्लॉग या वेब साइट है तो आप भी वेब स्टोरीस पर काम करना शुरू कर सकते हैं ।

इसके लिए आपके पास एक ब्लॉग का होना जरूरी है । तभी तो आप वेब स्टोरी पर काम करके पैसे बना सकते हैं । स्टोरी बनाने के लिए 5 से 7 फोटो को text के साथ कवर करना होता है । और आपकी वेब स्टोरी बन जाती है ।

वेब स्टोरीस को गूगल ने इंडिया और us और ब्राजील मे ही लॉन्च किया है । आप अगर US के लिए काम करते हैं तो आप दिन का 5 से 7 हजार या उससे ज्यादा पैसा बना सकते हैं उसके लिए आपको थोड़ा सीखने मे वक्त लग सकता है ।

Google Web Story के फायदे –

  1. google का नया कान्सेप्ट है तो कमाई के ज्यादा चांस हैं ।
  2. Google Web Story मोबाईल से भी किया जा सकता है ।
  3. साथ ही साथ आप Us जैसी Country को टारगेट कर अच्छा पैसा बना सकते हैं ।
  4. खुद के ब्लॉग या किसी और के लिए भी काम कर सकते हैं ।
  5. Google Web Story आज कल बहुत ही ज्यादा ट्रेंड मे है तो कम मेहनत के साथ भी काम कर सकते हैं ।

FAQs

Q. Mobile Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye ?

Ans. घर बैठे मोबाईल की मदद से पैसे कमाने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे प्लेटफार्म मौजूद हैं । बस आपको जरूरत है उनकी सही जानकारी । पैसे कमाने के लिए आप सोशल मीडिया Instagram, Telegram, Youtube आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

अन्य भी पढ़ें – 

 

अंतिम शव्द –

मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “ Mobile Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye  पसंद आया होगा। मेरी यही कोशिश है की पाठकों को संबंधित विषय में पूरी जानकारी दे सकें ।

इस पोस्ट के अंत तक हमारे साथ जुड़े रहने लिए आपका धन्यवाद !

3 thoughts on “टॉप 10 तरीके Mobile Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye | मोबाईल से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके”

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अमिताभ बच्चन ने आखिर 14.5 करोड़ का प्लॉट अयोध्या में क्यों लिया ? Etawah : यहाँ की 7 जगह जो बनाती हैं इसको खास !! Hindi Shayri : चलो तुम छोड़ दो मुझको Hindi Shayri : हमने आंसू छुपा लिए थे । Salman Khan : ऐक्टिंग के साथ प्रोड्यूसर बनने की सोचे थे भाईजान हुआ करोड़ों का नुकसान