Blog Kaise Banaye Step By step In Hindi | 2024 अपना खुद का ब्लॉग कैसे शुरू करें , ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं ?

स्वागत है हमारे ब्लॉग वेबसाइट पर तो दोस्तों आज हम जानगे कि आप “Blog Kaise Banaye Step By step In Hindi” और ब्लॉगिंग कर के कैसे पैसा कमाए जाते हैं तो आज हम इस विषय पर चर्चा करते हुए हम आपको एक दम सरल तरीक से बताने वाला हूँ कि Blogging करने का सही तरीका और इसको कर के आप कैसे आसानी से पैसा कमा सकते हैं ?

आज के time में क्या है? हर field में comptition बहुत हो गया है ऐसे में हमारे को वो ही काम करना चाहिए जिसमे हम मास्टर हो क्यों कि हमें किसी काम के बारे में पता ही नही होगा और तब भी हम वो ही काम करते जा रहे हैं तो ये हमारी सबसे बड़ी बेवकूफी होगी ।

आज के टाइम में गूगल पर ऐसे बहुत से लोग है जो आपको अलग अलग तरीक से ब्लॉगिंग के बारे में बताते हैं। लोग आपको ऐसे बहुत से तरीक इन्टरनेट की मदद से बताते हैं जिससे आप successful तो हो सकते हो पर ऐसा कोई तरीका नहीं है जिसे आप रातो रात फेमस हो सकते हो । इसमें महनेत और टाइम दोनों को ही लगाना पड़ता है तभी आप कामियाब हो सकते हो ।

इस लिए यदि कोई काम करना है तो हमें उस काम के बारे में अच्छी जानकारी का होना जरुरी है कि हम क्या काम कर रहे है? यदि ये सब नही है तो अपने आप को किसी खड्डे में गिराने के बराबर है। अब आइये दोस्तों जानते है कि “ब्लॉगिंग क्या होती है? ” और Blog Kaise Banaye Step By step In Hindi तथा क्या करना होता है जो कि ब्लॉगिंग कर के आसानी से पैसा कमाया जा सकता है ।

Blog Kaise Banaye Step By step In Hindi

आज की दुनिया में इन्टरनेट का प्रचलन इतना बढ़ गया है कि सभी लोगो को इन्टरनेट की आवश्यकता होती है तो इसमें भारत देश एक ऐसा देश है जिसमे इन्टरनेट को सबसे ज्यादा काम में लिया जाता है लेकिन लोग इन्टरनेट का मज़ा केवल और केवल अपने मनोरंजन के लिए लेते हैं । परंतु बहुत कम लोगो को ये पता है कि इसे इन्टरनेट की मदद अच्छा पैसा भी कमाया जा सकता है।

Blog Kaise Banaye Step By step In Hindi
Blog Kaise Banaye Step By step In Hindi

आप तो ये सोच रहे होगे कि ब्लॉगिंग कैसे करते हैं कैसे शरू करे या फिर “Blog Kaise Banaye Step By step In Hindi” हाँ इंटरनेट से पैसा कमाने के लिए blogging बहुत ही अच्छा तरीका है आगे आप step by step जानेंगे कि “ब्लॉग्गिंग क्या है” और आपको किन पॉइंट पर ध्यान देना होगा।

#1 Blogging क्या है ?

ब्लॉगिंग एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जिसमें लेखक या लेखिकाएँ (ब्लॉगर) अपने विचार, ज्ञान, अनुभव, या किसी विशेष विषय पर लेख लिखते हैं। यह लेख वेबसाइट पर प्रकाशित होते हैं और पढ़ने वालों के लिए उपलब्ध होते हैं।

ब्लॉगिंग का मुख्य उद्देश्य अपने विचारों को लोगों तक पहुचाना, और अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए लेख लिखना है। ब्लॉगिंग करने के लिए, व्यक्ति या आपस में जुड़कर कुछ सदस्यों की टीम एक ब्लॉग वेबसाइट पर अपने लेखों को पोस्ट करते हैं। इसके लिए वे विभिन्न ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म जैसे WordPress, Blogger, Medium, Tumblr, आदि का उपयोग कर अच्छा सा ब्लॉग बनाकर तैयार करते हैं।

#2 ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे ?

ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए दो तरीके हैं एक तो आप Bloggar का उपयोग कर अपना फ्री ब्लॉग बना सकते हैं परंतु इसके कुछ फायदे और नुकसान भी होते हैं जो हमने अपने पिछले लेख फ्री ब्लॉग कैसे शुरू करेंमें विस्तार से बताया है आप पढ़ सकते हैं । इस आर्टिकल में wordpress का उपयोग कर कैसे शुरू करें । इस topic पर विस्तार से पढ़ने को मिलने वाला है ।

wordpress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको domain और hosting की जरूरत होती है । domain और hosting लेने के लिए आपको कोई भी एक होस्टिंग प्रवाइडर कॉम्पनी को चुन कर अच्छा डोमेन और सही होस्टिंग खरीद लेना है ।

अगर कीमत की बात करें तो लगभग एक साल के लिए आपको 3,500 रु में होस्टिंग मिलती है साथ ही अगर आप Hostinger से लेते हैं तो 1 साल के लिए फ्री domain भी मिलता है । तो ये था आपका ब्लॉगिंग में पहला कदम अब आपको बताएंगे कि किस तरह से कनेक्ट करें।

डोमन और होस्टिंग को कनेक्ट करने की जरूरत तब आती है जब आपने डोमन और होस्टिंग अलग अलग कंपनी से ख़रीदा है तो इसको कनेक्ट करना ही पड़ता है यदि आपने ये दोनों एक ही कंपनी से लियें हैं तो आपको ये सब करने की जरुरत नही पड़ती खुद ही नेम सर्वर conected होते हैं ।

#3 ब्लॉग किस निच में बनाये

ब्लॉग उसी निच या fields में बनाना चाहिए जिसमे आपको रुचि हो या बो विषय आपको अच्छा लगता हो यानि की आपको दिलचस्पी होनी चाहिए । मैं ऐसा इस बात को इस लिए बता रहा हूँ जब काम आपके मन का होगा तो आप उस काम से बोर नहीं होंगे बल्कि मनमर्जी वाले काम को अच्छी लगन के साथ और लंबे समय तक कर सकेंगे ।

ब्लॉग बनाने के लिए कुछ निच में आपको नीचे क्रम से दे रहा हूँ । इनमे से आप रुचि के हिसाब से चुन सकते हैं –

  • खाना-पीना- खाना पीना जैसे विषय पर ब्लॉग लिखा जा सकता है। इसमें रेसिपी, खाने की सलाह, रेस्टोरेंट रिव्यू, घर पर बनाया जाने वाला खाना, स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित जानकारी शामिल कर खान पान से जुड़े तमाम प्रकार की जानकारी देने वाला ब्लॉग बना सकते हैं ।
  • फैशन और ब्यूटी- फैशन, स्टाइल, ब्यूटी टिप्स, लुकबुक, मेकअप ट्यूटोरियल्स, फैशन इवेंट कवरेज, आदि जैसे विषय पर भी ब्लॉग हो सकते हैं।
  • यात्रा- घूमने फिरने का शौक है तो आप यात्रा और पर्यटन स्थलों की सूची के साथ, यात्रा करने के अपने व्यक्तिगत अनुभव, यात्रा टिप्स, यात्रा गाइड, भिन्न भिन्न स्थानों की जानकारी, यात्रा सम्बंधित कहानियाँ, आदि निच पर पूरा ब्लॉग बना सकते हैं ।
  • व्यायाम और स्वास्थ्य- स्वास्थ्य, फिटनेस, योग, मेडिटेशन, व्यायाम, शारीरिक सलाह, आहार और पोषण, व्यायाम टिप्स, आदि अगर आप इन सब की जानकारी रखते हैं तो यह निच काफी शानदार होती है ब्लॉग लिखने के लिए ।
  • लाइफस्टाइल- जीवनशैली से संबंधित विषयों पर लिखा जा सकता है, जैसे कि संबंध, परिवार, रिलेशनशिप, बच्चों की देखभाल, घरेलू टिप्स, आदि। तथा जीवन के अपने अनुभव और पुरानी परंपराओं से संबंधित निच पर भी बेहतर ब्लॉग बना सकते हैं ।
  • टेक्नोलॉजी- नवीनतम टेक्नोलॉजी खबरें, प्रोडक्ट की जानकारी, टिप्स और ट्रिक्स, मोबाईल, और ब्लॉग और वेबसाइट पर कैसे काम किया जाता है आदि विषय पर अच्छे लेख लिख सकते हैं तो इस निच पर ब्लॉग बना सकते हैं ।
  • पैसे कमाएं- निवेश के विषय में जानकारी, वित्तीय योजना, निवेश के उपाय, पैसा कमाई के जरिया, अनलाइन कमाई के तरीके आदि विषय पर अच्छा काम करके ब्लॉग सेटअप कर सकते हैं ।

#4 ब्लॉग को सेटअप करना

उम्मीद है दोस्तों आपने अपना निच चुन लिया होगा और समझ गये होंगे की किस field या निच पर ब्लॉग बनाना है । अब आगे किस तरह ब्लॉग को सेट उप करना है । सबसे पहले अपने domain नेम www.xyz.com को गूगल पर सर्च करें जिससे आपको पता चल जाएगा किस तरह का आपका ब्लॉग अभी के टाइम शो हो रहा है ।

इसके बाद आपको एक अच्छा और जल्दी से लोड होने वाला थीम चुनना है थीम का मतलब जैसा ब्लॉग दिखाना चाहते हों । और एक बात ये ध्यान रहे दोस्तों किआपने ने जो थीम अपने ब्लॉग के लिए इनस्टॉल की है वो आप भूल कर भी डिलीट मत करना, नही तो आपकी जो साईट है वो वही पर ही रुक सकती है और आपकी पूरी मेहनत बर्बाद हो सकती है।

#5 ब्लॉग को customize करना

ब्लॉग को customize करना यानि की ब्लॉग पर थीम लगाने के बाद आपको अपने ब्लॉग में कुछ ऐसा करना होता है जिससे आपका ब्लॉग अच्छा दिखे इसके लिए मैन मेनू , साइड बार , फूटर , हेडर साथ ही अपने ब्लॉग को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए विजेट्स जोड़ें, जैसे कि अधिक पढ़ें, समाचार फ़ीड, ट्विटर फीड, आदि।

ब्लॉग को Customize करने के लिए तो बहुत प्रकार की plugin wordpress पर मौजूद हैं अपने जरूरत के हिसाव से install कर लेनी हैं जो आपके काम को आसान बना देंगे । अच्छा logo और बेहतरीन font के साथ आपका ब्लॉग अब पोस्ट लिखने के लिए तैयार हो जाता है ।

कुछ जरूरी plagin जो आपका काम आसान करते हैं –

  • Ad Inserter
  • Contact Form 7
  • Easy Table of Contents
  • Jetpack
  • Rank Math SEO
  • Social Media and Share Icons
  • Ads.txt Manager

#6 ब्लॉग में पोस्ट करना

अब आपको अपने ब्लॉग में पोस्ट वाले आप्शन पर जाना है और वहा आपको न्यू वाले पोस्ट से आपको अपना आर्टिकल लिखना होता है और पोस्ट करना है ।  और ध्यान ये रहे की आप जो पोस्ट कर रहे हो उससे रिलेटेड सब कुछ पोस्ट में होना चाहिए, जेसे आप खेल जगत से releted पोस्ट लिख रहें हों तो आपको क्रिकेट या संबंधित जो भी खेल हो उस में आने वाले सभी शब्द काम में लेने है फोटो विडियो सब उसी के अनुसार होना चाहिए ।

आपको अपनी पोस्ट में कठिन शब्दों को प्रयोग में नही लेना है कोशिश रहे आसान शब्दों को ही काम में लें जो पढ़ने वाले को समज आ सके । जब आपका लेख पूरी तरह तैयार हो जाए तो पोस्ट होने के लिए तैयार होता है परंतु उससे पहले जानते हैं की किस तरह एक आर्टिकल लिखा जाता है और किन किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है ।

#7 एक अच्छा आर्टिकल कैसे लिखे ?

एक अच्छा पोस्ट उसी को कहा जाता है की जो कि पढ़ने वाले व्यक्ति को समझ में आए । सबसे बड़ी बात यह है कि जितना सरल भाषा में लिखतें हैं वो उतना ही आगे जाता है तो आपका article एक तो सबसे अलग होना चाहिए और लिखने का तरीका यूनिक होना चाहिए। अब बात आती आखिर कैसे एक अच्छा पोस्ट लिखें ।

सबसे पहले कीवर्ड चुनें जिस पर आपके पास ज्ञान है। उसी से संबंधित अच्छे हेडिंग चुनें और पूरे आर्टिकल का फ्रेम सेट कर ले । अच्छा आर्टिकल लिखने के लिए आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है एक सही आर्टिकल तभी माना जाता है जब आप किसी भी विषय पर लिखे हुए आर्टिकल में कोई ना कोई समस्या का हल लिखने के साथ सही जानकारी देते हुए विस्तार से लिखने का प्रयास करते हैं ।

यदि आप किसी भी अन्य वेबसाइट पर लिखे गए संबंधित विषय में लिख को पढ़कर अपने शब्दों में डालने का प्रयास करेंगे और वही पुराना जानकारी फिर से देने का कोशिश करेंगे तो आपका आर्टिकल शायद है उतनी जल्दी रैंक ना करें परंतु जब आप कोई भी फ्रेश टॉपिक पर आर्टिकल लिखते हैं तो आपका आर्टिकल गूगल में रैंक होने का चांस बढ़ जाता है ।

अच्छा आर्टिकल लिखते समय 5 से 7 हेडिंग को सबसे पहले नोट कर लेना है तथा आर्टिकल में निम्नलिखित पॉइंट का विशेष ध्यान रखें 

  • FAQ जोड़ें ।
  • कोई भी एक टेबल जोड़ें ।
  • इंटरनल और एक्सटर्नल लिंक अवश्य जोड़ें । 
  • 3 से 4 फोटो जोड़ें ।
  • एक वीडियो का लिंक इन बिल्ड करें ।

#8 ब्लॉग पर ट्राफिक कैसे बढाये ?

अब तक आपने इस आर्टिकल में सीखा कि “ब्लॉग कैसे बनाया जाता है ?”, “कैसे ब्लॉग को बनाने के बाद सेटअप किया जाता है” , तथा किस तरह एक अच्छा लिखकर पोस्ट करते हैं ?  इतना सब सीखने के बाद अब आगे, ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं? ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए सबसे पहला और महत्वपूर्ण कदम होता है रोजाना आर्टिकल पोस्ट करना । इसी के साथ साथ पुराने लिखे आर्टिकल को भी अपडेट करते रहना ।

Blog Kaise Banaye Step By step In Hindi
Blog traffic

जब भी कोई article लिखना शुरू करें उससे पहले कीवर्ड रिसर्च अवश्य करें । यह तो आप अच्छी तरह जानते ही होंगे कि blog पर ट्रैफिक लाने के कुछ एक तरीके ही होते हैं या तो आपका पोस्ट गूगल सर्च में रैंक करे , या फिर discover में पोस्ट जाएं , या फिर किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म शेयर के जरिए क्लिक करके ट्रैफिक लेकर आयें ।

मैं आपको सलाह दूंगा एक क्रम के साथ काम को करें सबसे पहले सर्च में आने के लिए SEO पर ध्यान देना होगा । इस का मतलब Search Engine Optimization होता है । सही Seo search result में आने के लिए बहुत मदद करता है इससे ब्लॉग भी गूगल की नज़र में ज्यादा से ज्यादा grow होता है यदि कोई भी आपकी साईट को गूगल में सर्च करता है तो ऊपर आने की सभावना रहती है ।

Discover से ट्रैफिक लेने के लिए रोज़ाना और कम शब्दों में बेहतर जानकारी वाले आर्टिकल पब्लिश करने होते हैं । गूगल के नए अपडेट 2024 के बाद से सामान्यता Backlink , और telegram , Instagram और Youtube के जरिए अपने आर्टिकल को लोगों तक पहुचाते हैं उन ब्लॉग के जल्दी ही पोस्ट Discover में जाते हैं ।

#9 वेबसाइट की स्पीड को बढ़ाएं

एक अच्छा ब्लॉग बनकर तैयार होने के बाद समय समय पर अपने ब्लॉग / वेबसाईट की स्पीड को भी ध्यान में रखना है । स्पीड को बढ़ाने के लिए जल्दी load होने वाली थीम चुनें । और जरूरत से ज्यादा Plugin उपयोग न करें । अभी 2 बेस्ट  plugin wp rocket, 10Web Booster Plugin हैं जो आपके ब्लॉग की स्पीड को बढ़ाते हैं ।

Blog Kaise Banaye Step By step In Hindi
Blog Speed

#10 Blog को AdSense से जोड़े पैसे कमाएं

अधिकतर ब्लॉग बनाने का मकसद ही ब्लॉग से पैसा कमाना होता है यहाँ तक की आप हमारे इस ब्लॉग पर यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो इस ब्लॉग से भी हमें earning होता है । आप भी अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं । उसके लिए कुछ बातें ध्यान में रखनी हैं ।

अपने ब्लॉग को तभी AdSense से जोड़ें जब आपकी वेबसाइट पर लगभग 40 से 50 पोस्ट published हो जाएं , आपके वेबसाइट पर ट्राफिक आने लग जाए ट्रैफिक का मतलब कम से कम 100 visiters रोजाना गूगल सर्च से आने लगें तो उस समय अपने ब्लॉग को AdSense से जोड़ सकते हो । Google AdSense ब्लॉग पर ad network का काम करता है ये page view से earning करने में मदद करता है । ब्लॉगिंग या अन्य social media account से Online पैसे कमाने वालों के लिए बहुत अच्छा जरिया है ।

अन्य भी पढ़ें – 

 

FAQ – अधिक सर्च किये जाने वाले प्रश्न 

Q . ब्लॉगिंग कितना सुरक्षित है?

Ans- लोगों को सही और सटीक जानकारी मिल सके इस लिए लोगों के द्वारा अपनी अपनी भाषा में लिखे गये आर्टिकल google पर ब्लॉग बनाकर उनमें पोस्ट करे जाते हैं । और इसी को ब्लॉगिंग भी कहा जाता है । अब जब तक गूगल पर पढ़ने के लिए लोग आते रहेंगे तब तक ब्लॉगिंग चलती रहेगी । आज के समय AI का जमाना है तो ऐसे में कुछ लोग भ्रम फैलते हैं कि ब्लॉगिंग अब सुरक्षित नहीं परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है ।

Q . ब्लॉगिंग करने के लिए क्या करना होता है?

Ans- ब्लॉगिंग करने के लिए आपको 3/4 स्किल को सही ढंग से सीखना होता है । 1- आर्टिकल राइटिंग , 2- इमेज डिजाइन , 3- SEO करना , 4- कीवर्ड रिसर्च जिससे आप एक लंबे समय तक ब्लॉगिंग कर सकते हैं और अच्छा पैसा भी बना सकते हैं ।

Q . ब्लॉगिंग कैसे सीखे ?

Ans- ब्लॉगिंग सीखने के लिए आप यूट्यूब और निरंतर ब्लॉगिंग प्रयास करने से और साथ ही अगर आप किसी अन्य ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखने का काम करते हैं तो आप कम समय में जल्दी ही ब्लॉगिंग सीख सकते हैं ।

Q . अपना खुद का ब्लॉग कैसे बनाएं ?

Ans- अपना खुद का ब्लॉग बनाने के लिए गूगल के द्वारा Blogger.com बनाया गया है यहाँ पर आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं साथ ही आज के टाइम सबसे अच्छा है कि wordpress पर एक डोमेन और होस्टिंग खरीदकर ही ब्लॉग बनाएं । वॉर्डप्रेस की सहायता से आप मन मर्जी का ब्लॉग डिजाइन बिना किसी कोडिंग के और कम समय में कर सकते हैं ।

Q . ब्लॉग से कमाई कैसे करें?

Ans-  ब्लॉग से कमाई करने के लिए अपने ब्लॉग को गूगल adsense से जोड़ना होता है इसके बाद आपके ब्लॉग पर view के आधार पर दिखाए गये विज्ञापन से कमाई कर सकते हैं जो कि बहुत से लोग आज के टाइम पे कर रहे हैं ।

अंतिम शब्द – 

हमने इस आर्टिकल में आपको ब्लॉगिंग कैसे शुरू कर सकते हैं को एक एक स्टेप से समझने का प्रयास किया है । परंतु फिर भी आपके मन में कोई भी सवाल है या फिर हमें सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेन्ट करें । साथ ही ऐसी ही ओर अन्य जानकारी हिन्दी में विस्तार से जानने के लिए हमारे ब्लॉग  “yadavjitendra7.com” को गूगल सर्च करें । धन्यवाद !

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अमिताभ बच्चन ने आखिर 14.5 करोड़ का प्लॉट अयोध्या में क्यों लिया ? Etawah : यहाँ की 7 जगह जो बनाती हैं इसको खास !! Hindi Shayri : चलो तुम छोड़ दो मुझको Hindi Shayri : हमने आंसू छुपा लिए थे । Salman Khan : ऐक्टिंग के साथ प्रोड्यूसर बनने की सोचे थे भाईजान हुआ करोड़ों का नुकसान