घर बैठे Student Blog Banakar Paise Kaise Kamaye In Hindi | ब्लॉगिंग करके स्टूडेंट्स कैसे उठा सकते हैं खुद का खर्चा

नमस्कार , स्वागत है आपका हमारे हिन्दी ब्लॉग Yadavjitendra7.com में । हम आपके लिए ब्लॉग बनाने से लेकर पैसे कमाने तक का पूरा A to Z प्रोससेस विस्तार से इस लेख (Student Blog Banakar Paise Kaise Kamaye In Hindi) के माध्यम से आप तक पहुंचाने वाले हैं । इस लेख में आप जानेंगे की किस तरह से ब्लॉग को तैयार किया जाता है और ब्लॉग बनाने में क्या क्या आवश्यक होता है , कितना खर्च आता है और क्या विना खर्चा के भी ब्लॉग बनाया जा सकता है यदि हाँ तो कैसे?

इस प्रकार के सवाल यदि आपके मन में उठ रहें हैं तो हो जाइए बेफिक्र हम आपसे वादा करते हैं यदि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते हैं तो सभी प्रकार के सवालों के जबाब और ब्लॉगिंग से जुड़ी बहुत ही बेहतरीन जानकारी आसान भाषा में मिलने वाली है ।

इस पूरे लेख को दो भागों में समझाने का प्रयास किया गया है एक भाग में आपको फ्री में ब्लॉग को बनाने से लेकर पैसे कमाने तक की जानकारी को बताया गया है । तथा दूसरे भाग में अपने ब्लॉग को पैसे लगाकर किस तरह से तैयार किया जाता है और फ्री ब्लॉग से कितना बेहतर होता है । इसमे आपको क्या क्या सुवधाएं मिलती हैं और क्या कुछ फायदे होते हैं ।

सबसे पहले आपको यह जान लेना बहुत जरूरी है । कि ब्लॉग होता क्या है हालांकि कुछ लोगों को इसकी जानकारी पहले से होगी परंतु फिर भी कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिनको ब्लॉग के बारे में कोई जानकारी नहीं होगी । तो  चाहिए हम आपको बताते हैं आखिर ब्लॉग होता क्या है?

#1) – ब्लॉग क्या होता है?

Student Blog Banakar Paise Kaise Kamaye In Hindi : ब्लॉग एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म होता है जिसका उपयोग लोग अपने विचार, गीत, कहानियाँ, अनुभव, जानकारियाँ, और अन्य प्रकार की सामग्री को शेयर करने के लिए करते हैं। इसमे आप व्यक्तिगत (स्वयं के लिए) या व्यापार की तरह कार्य कर सकते हैं । ब्लॉग के माध्यम से लेखक ब्लॉग पोस्ट द्वारा अपनी विचारों और ज्ञान को लोगों तक पहुचाने का काम करते हैं और पढ़ने वाले उस सामग्री को पढ़ने के साथ साथ उस पर अपने विचार व्यक्त और टिप्पणियाँ यानि comment कर सकते हैं।

आपने कभी भी किसी भी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करने के लिए गूगल का उपयोग अवश्य किया होगा , जब आपने कुछ सर्च किया होगा तब आपके सामने तरह तरह की जानकारी देने वाली साइट खुल कर आई होंगी । उन साइटों को ही सरल भाषा में ब्लॉग कहा जाता है । ब्लॉग बनाने के लिए सबसे ज्यादा Blogger और WordPress का उपयोग किया जाता है ।

Blog Banakar Paise Kaise Kamaye In Hindi
Student Blog Banakar Paise Kaise Kamaye

 

Blogger पर ब्लॉग बनाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई खर्च नहीं आता है चूंकि अब अगर आप wordpress पर ब्लॉग बनाते हैं तो आपको hosting की जरूरत होती है ऐसे में आपको अपने ब्लॉग को run करने के लिए 1 साल के लिए लगभग 3000 रुपये का होस्टिंग प्लान चुनना पड़ता है । हम पहले आपको बताते हैं कि ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाया जाता है फिर wordpress के बारे में जनगें । उससे पहले आप यह भी जान लें कि ब्लॉग के लिए क्या क्या आवश्यक होता है ।

#2) – ब्लॉग बनाने में क्या क्या आवश्यक होता है?

किसी भी प्रकार का ब्लॉग बनाने के लिए कुछ जरूरी चीजें होती हैं जो आपके ब्लॉग को एक सफल और प्रोफेशनल लुक देती हैं। आपको अपने ब्लॉग के लिए एक बड़िया Neach (टॉपिक) चुनना होगा। इस neach पर आपकी रुचि होनी चाहिए ।

आपको ब्लॉग के लिए एक अच्छा डोमेन नाम चुनना होगा जो की आपकी वेबसाइट का पता होता है। जैसे (yourname.com , .in , .org , .xyz) आदि इसके बाद फिर आपको एक वेब होस्टिंग provide करने वाले कॉम्पनी से होस्टिंग खरीदनी होगी जिसकी सहायता से आपकी वेबसाइट इंटरनेट पर दिखाई देती है।

आपको अपने ब्लॉग को सेटअप करने के लिए एक ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म का चयन करना होगा। WordPress, Blogger, और Squarespace जैसे और भी कई और भी विकल्प उपलब्ध हैं। परंतु ज्यादा तर लोग wordpress और ब्लॉगर पट ही अपना ब्लॉग बनाते हैं ।

आपके ब्लॉग का डिजाइन और logo आपके ब्रांड की पहचान बनते हैं। एक अच्छा लुक वाला Logo बनाने के लिए आप एक ग्राफिक डिजाइनर की मदद ले सकते हैं। Logo आपके ब्लॉग के लिए बहुत आवश्यक होता है । आइए अब जनेगे कि आखिर ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाए और क्या फायदे हैं ।

#3) – Blogger पर ब्लॉग कैसे बनाएं ?

Student Blog Banakar Paise Kaise Kamaye In Hindi : ब्लॉगर (Blogger) एक जाना माना ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म है जिसके द्वारा आप आसानी से अपने ब्लॉग को बना सकते हैं। यह Google के द्वारा दिया गया फ्री सेवा है जो आपके ब्लॉग को विभिन्न फ़ीचर्स और सेवाएं टूल्स के साथ प्रदान करता है। आप Blogger (ब्लॉगर) पर ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले, आपको www.blogger.com पर जाकर अपने Google खाते से लॉग इन करना होगा।

अगर आपके पास पहले से Google खाता है, तो आप सीधे लॉग इन कर सकते हैं। अगर नहीं, तो आपको एक नया Google खाता बनाने की आवश्यकता होगी। लॉग इन करने के बाद, आपको “Create a blog” या “New blog” बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, आपको नए ब्लॉग के लिए एक नाम और ब्लॉग के URL (यूआरएल) का चुनाव करना होगा।

ब्लॉग का नाम और URL चुनने के बाद, आपको अपने ब्लॉग के लिए एक थीम (डिज़ाइन) चुनना होगा। आप Blogger में फ्री उपलब्ध थीम्स में से किसी भी Theme को चुन सकते हैं या खुद के पसंदीदा थीम को Upload कर सकते हैं।

ब्लॉग बनाने के बाद, आपको ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए टेक्स्ट एडिटर मिलेगा। यहां आप अपने विचारों, कविताओं, कहानियों, यात्रा अनुभवों या किसी भी विषय पर लेख लिख सकते हैं। आप टेक्स्ट को फॉर्मेट करने, फ़ोटो को जोड़ने और अन्य विशेषताओं का उपयोग करके अपने पोस्ट को सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं।

जब आपका ब्लॉग पोस्ट तैयार हो जाए, तो आप उसे Publish कर सकते हैं। इसके लिए, पोस्ट एडिटर के ऊपर ही पास में “Publish” बटन होता है, जिस पर क्लिक करके आप अपने पोस्ट को गूगल पर ब्लॉगर के जरिए पब्लिश कर सकते हैं ।

आप अपने ब्लॉग में कस्टम डोमेन (अपने ब्रांड का नाम) का उपयोग भी कर सकते हैं, जिससे आपके ब्लॉग को बढ़िया और प्रोफेशनल दिखने में मदद मिलती है। इस तरह, आप Blogger पर ब्लॉग बना सकते हैं और लेखन का आनंद उठा सकते हैं ! आपके ब्लॉग का URL (.blogspot.com) से शुरू होगा, जैसे “yourblogname.blogspot.com”, लेकिन आप इसे कस्टम डोमेन पर भी Change कर सकते हैं।

फायदे – 

  • Blogger पर ब्लॉग बनाने के लिए कोई भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है ।
  • ब्लॉगर पर आप अपने कस्टम डोमेन को भी add कर सकते हैं ।
  • गूगल रैंक और index जैसी समस्याएं ब्लॉगर पर आसानी से हाल हो जाती हैं ।
  •  Blogger एक बड़े उपयोगकर्ता समुदाय के साथ जुड़ा हुआ है, जिससे आप दूसरे ब्लॉगर्स के साथ अपने विचार और अनुभव साझा कर सकते हैं।
  • आपको ब्लॉगिंग के लिए समर्थन और सुरक्षा प्रदान करता है।
  • आपकी जानकारी और डेटा सुरक्षित रहता है ।
  • Blogger गूगल के साथ अच्छी तरह से इंटीग्रेट होता है, जिससे ब्लॉग का प्रचार और प्रमोशन आसान होता है।

 

#4) – WordPress पर ब्लॉग कैसे बनाएं ?

Student Blog Banakar Paise Kaise Kamaye In Hindi : WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले, आपको वेब होस्टिंग और डोमेन चुनने की ज़रूरत होगी। वेब होस्टिंग एक ऐसा स्थान है जहां आपके ब्लॉग की फ़ाइलें अपलोड होने के बाद सुरक्षित होती हैं और डोमेन आपकी वेबसाइट का पता होता है, जिस कारण लोग आपके ब्लॉग तक पहुंच सकते हैं। आप भिन्न भिन्न प्रकार की होस्टिंग कंपनियों की सेवाओं की तुलना करके एक अच्छी और आपके बजट के अनुसार वेब होस्टिंग और डोमेन चुन सकते हैं। यदि आप होस्टिंग कंपनी Hostinger का होस्टिंग प्लान लेते हैं तो domain फ्री मिल जाता है ।

एक बार जब वर्डप्रेस सेटअप हो जाता है, तो आपको एक थीम select करनी पड़ती है। थीम आपके ब्लॉग के लुक को दिखाने का काम करती है। WordPress पर आपको विभिन्न थीम्स मिल जाती हैं जिनमे से कुछ theme paid और कुछ themes फ्री होती हैं । जिन्हें आप अपने वेबसाइट पर सेट कर सकते हैं। आप से भी कोई भी तैयार किया हुआ थीम्स का भी उपयोग कर सकते हैं।

वर्डप्रेस पर कुछ Plugin ऐसे मिल जाते हैं जो आपका काम बहुत आसान कर देते हैं और समय भी बचाते हैं ।आपको अपने ब्लॉग के अनुसार विभिन्न Plugin को इंस्टॉल करना होगा, जैसे कि Contact Form, Social Media के लिए शेयर बटन , सुरक्षा के लिए , ऑप्टिमाइजेशन और SEO से संबंधित Rank Math Plugin आदि और भी अन्य ।

इसके अलावा, आपको अपने ब्लॉग को अच्छी तरह डिज़ाइन करने के लिए, नेविगेशन मेनू, Contact Us और About Us Page को जोड़ने आदि के लिए WordPress पर किसी प्रकार की codeing आवश्यकता नहीं होती है ।

फायदे –

  •  WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए सबसे आसान प्लेटफॉर्म है। इसमें बिना प्रोग्रामिंग के भी वेबसाइट बनाया जा सकता है ।
  • WordPress आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ एक अच्छे Plugin और थीम्स देखने को मिल जाते हैं।
  • इससे आप आसानी से अपने ब्लॉग को विभिन्न तरीकों से डिज़ाइन और शानदार लुक में बदल सकते हैं।
  • WordPress खुद से ही अच्छा SEO प्रदान करता है जो आपके ब्लॉग को सर्च इंजन में रैंक करने में मदद करता है। इससे आप अपने ब्लॉग की authority को बढ़ा सकते हैं।
  • WordPress blog मोबाइल डिवाइसों पर भी अच्छी तरह से काम करते हैं, और सबसे अच्छी बात WordPress फ्री है और सभी तरह की समस्याएं अनलाइन ही निपट जाती हैं ।
  • यदि आप इच्छुक हैं, तो आप अपने WordPress ब्लॉग से विज्ञापन करके और एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

#5) – Blogger और WordPress दोनों में सबसे अच्छा कौन ?

Blogger और WordPress दोनों अच्छे और लोकप्रिय ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म हैं, लेकिन इनमें कुछ विशेषताएं हैं जो एक दूसरे से अलग होती हैं। आपके ब्लॉग के उद्देश्य और आवश्यकताओं के आधार पर आप दोनों में से किसी भी एक को चुन सकते हैं ।

Blogger गूगल द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक मुफ्त सेवा है, जिसमें आपको खर्च करने की जरूरत नहीं होती है। वहीं पर WordPress में आपको Domain और होस्टिंग के लिए खर्च करना पड़ता है।

Blog Banakar Paise Kaise Kamaye In Hindi
Student Blog Banakar Paise Kaise Kamaye

 

Blogger प्लेटफ़ॉर्म नए ब्लॉगरों के लिए आसान और सरल है। इसमें आपको टेक्निकल ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती है। WordPress अनेक फ़ोटोज़ और वीडियोज़, डिजाइन, और एक्सटेंशन्स के लिए बहुत से थीम्स और प्लगइन्स देता है। यह आपको अपने ब्लॉग को अपनी पसंद के अनुसार Creat करने में मदद करता है।

अब क्योंकि Blogger गूगल के द्वारा दिया गया है, इसमें सुरक्षा की अधिक संभावना होती है। यह बहुत सारी विशेषताएँ प्रदान करता है और WordPress एक व्यक्तिगत ब्लॉग, ईकॉमर्स वेबसाइट, कंपनी वेबसाइट, और बड़ी वेबसाइटों के लिए उपयोग किया है। यह ब्लॉगिंग के लिए सभी प्रकार की आवश्यकताओं को पूरा करता है।

#6) – ब्लॉग पर किस प्रकार पोस्ट लिखा जाता है?

अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखने के लिए सबसे पहले आपको एक ऐसा विषय चुनना है जिसमें आपको रुचि हो और पाठकों को भी पसंद हो क्यों कि जब पढ़ने वाले लोगों की संख्या अच्छी होगी तभी तो आपके ब्लॉग पर ट्राफिक आएगा।

अपने पोस्ट के लिए एक आकर्षक शीर्षक चुनें जो आपके पाठकों की ध्यान आकर्षित करेगा। ब्लॉग पोस्ट में जानकारी को विस्तार के साथ लिखें ताकि पढ़ने वाले को और ज्यादा पढ़ने का मन करे। लेख को भिन्न भागों में विभाजित करें ताकि पढ़ने वाला सही से और सरल रूप से समझ सकें।

अपने पोस्ट में Photos , Video अवश्य शामिल करें। यह लेख को सुंदर बनाता है और पढ़ने वाला व्यक्ति के लिए चीजों को समझने में आसान बनाता है ।

अपने पोस्ट में अपनी संपर्क जानकारी या सोशल मीडिया प्रोफाइल्स जो भी जोड़ने का काम करें, ताकि लेख को पढ़ने वाले आपसे सीधे संपर्क कर सकें या आपके ब्लॉग को फॉलो कर सकें।

अपने पाठकों के साथ एक जोड़ बनाए रखने के लिए उनके टिप्पणियों और प्रतिक्रियाओं का उत्तर दें। अपने पोस्ट में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देने और उनसे अधिक चर्चा करने की कोशिश करें।

#7) – ब्लॉग से पैसे कैसे कमाये जाते हैं ?

देखिए एक ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके होते हैं कोई 1 तरीके से पैसे कमाता है तो कोई 4 तरीकों से ! यह आपके ऊपर निर्भर करेगा की आप अपना काम कितनी ईमानदारी से करते हैं । ब्लॉग की सबसे बड़ी यही होती है कि यहाँ जितना जयादा काम करेंगे उतना ही जयादा पैसा कमाएंगे ।

ब्लॉग से पैसे कमाने के कुछ तरीकों को हमने एक क्रम में बताया है आप ध्यानपूर्वक पढ़ें ।

#1 गूगल ऐडसेंस से कमाए

गूगल ऐडसेंस (Google AdSense) विज्ञापन नेटवर्क है जिसके माध्यम से आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर विज्ञापन स्थापित करके पैसे कमा सकते हैं। गूगल ऐडसेंस के जरिए पैसे कमाने के लिए सबसे पहले, आपको गूगल ऐडसेंस पर खाता बनाना होगा। इसके लिए www.google.com/adsense पर जाएं और gmail से साइन अप करें।

Blog Banakar Paise Kaise Kamaye In Hindi
Student Blog Banakar Paise Kaise Kamaye / yadavjitendra7

 

जैसे ही आपका ऐडसेंस का खाता बनकर तैयार हो जाता है तब आपको अपने ब्लॉग से connect करने के लिए है Request Submit कर देना है, जब अप्रूव हो जाएगा तब विज्ञापनों को अपने ब्लॉग पर दिखाने के लिए Ads यूनिट कोड adsense के जरिए प्राप्त होगा। यह Ads यूनिट कोड आपके ब्लॉग के विभिन्न स्थानों पर लगा सकते हैं, जैसे कि लेखों के बीच, साइडबार में, या अन्य और स्थानों पर भी।

जितना अधिक ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आता है, उतनी ही अधिक Ads पर क्लिक्स होते हैं और आपकी कमाई बढ़ती है। अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया पर प्रमोट करना, SEO तरीकों का उपयोग करके अधिक से अधिक ट्रैफिक प्राप्त करना और नए पाठकों को आकर्षित करना सबसे जरूरी होता है। यदि आप यह काम एक बार शुरु कर लेते हैं तो आपकी अच्छी कमाई होना शुरू हो जाती है ।

नोट – ध्यान दें कि गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने की गारंटी नहीं होती है, और आपकी कमाई आपके ब्लॉग के ट्रैफिक, आपके show होने वाले Ads की संख्या, और आपके पाठकों के ऊपर निर्भर करती है ।

#2 Affiliate marketing करके कमाए

किसी भी ब्लॉग से पैसे कमाने का यह एक सबसे शानदार तरीका होता है । प्रमुख ऑनलाइन सामान खरीदे या बेचे जाने वाली कॉम्पनी या अफीलिएट नेटवर्क में अपना अकाउंट बना कर और अपने ब्लॉग पर उनके प्रोडक्ट या सेवाओं के लिए अफीलिएट लिंक लगा सकते हैं । आप और भी अन्य विकल्पों को आजमा सकते हैं जिससे सबसे अधिक कमीशन मिल रही हो, उसे चुन सकते हैं।

अपने ब्लॉग पर इस तरह के पोस्ट लिखें जिनमें किसी भी प्रोडक्ट की विस्तार से जानकारी दें उसके बारे में लिखने के साथ साथ लोगों से खरीदने का भी निवेदन करें साथ ही अपना affileate link भी दें । इससे होगा ये की जितने लोग उस लिंक से कुछ भी खरीदारी करते हैं तो आपको कमीशन मिलता है । और आपकी कमाई होती है ।

आपको ब्लॉग पर अच्छे ट्रैफ़िक को लाने की आवश्यकता होती है, क्योंकि ज्यादा लोग आपके अफीलिएट लिंक पर क्लिक करेंगे, तो आपकी कमाई भी ज्यादा होगी। अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल और विश्वसनीय बनाएं। ध्यान रखें कि जितने अधिक लोग आपको पसंद करेंगे, उतनी ही अधिक क्लिक आएंगी ।

#3 Sponsor Post लेकर कमाए

Student Blog Banakar Paise Kaise Kamaye In Hindi : जब आपका ब्लॉग थोड़ा सा पुराना हो जाता है और आपके लिखे हुए लेख google के टॉप पेज में Rank होने लगते हैं ऐसे में आपका ट्रैफिक तो बढ़ेगा ही और साथ ही आपको Sponsor Post भी मिलने लग जाते हैं ।

Sponsor पोस्ट में आपको आर्टिकल दिया जाता है और बदले में जितना आप चार्ज करते हैं उतना पैसा भी दिया जाता है । सामने वाले को बदले में बस आपकी साइट या ब्लॉग से Do Follow Link चाहिए होता है ।

यदि आपको यह जानना है कि No Follow और Do Follow लिंक क्या होता है और इनके क्या क्या फायदें होते हैं तो हमे कमेन्ट कर सकते हैं हम आपने आने वाले लेख को इसी के आधार पर लिखने का प्रयास करेंगे ।

#4 Backlinks देकर कमाए

Backlink किसी भी ब्लॉग का सबसे अच्छा और बहुत कम मेहनत वाला कमाई का जरिया होता है । आसान भाषा में कहें तो यह आपके ब्लॉग के लिए तोहफे की तरह होता है । आपके लिखे हुए आर्टिकल में दी गई जानकारी किसी दूसरे ब्लॉग के संबंधित होती है।

तो ऐसे मे सामने वाला व्यक्ति आपसे एक बैक लिंक माँगता है । और आप बैक लिंक दे देते हैं तो ऐसा करने से सामने वाले ब्लॉग के आर्टिकल पर आपके ब्लॉग के जरिए से पढ़ने वाले लोगों की संख्या बढ़ती है जिससे उस ब्लॉग का ट्रैफिक भी बढ़ जाता है । सामान्यता एक अच्छे ब्लॉग से एक बैक लिंक लेने का 150 से 200 रुपये का चार्ज शुरू होता है ।

अन्य भी पैसे कमाने के तरीके पढ़ें – 

FAQ | Student Blog Banakar Paise Kaise Kamaye In Hindi

Q. ब्लॉग से कितना कमाया जा सकता है? 

Ans. ब्लॉग से कितना पैसा कमाया जा सकता है यह तो आपके ऊपर निर्भर करता है कि कितना अच्छा आप काम करते यदि आप हर रोज 1 पोस्ट लिखने हैं तो एक व्यक्त के बाद आप महीने का 15 से 20 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं ।

Q. ब्लॉग को बनाने में कितना खर्च आता है? 

Ans. ब्लॉग के लिए कोई खर्च नहीं होता है वैसे तो आप फ्री ब्लॉग अपना ब्लॉगर के माध्यम से बना सकते हैं परंतु WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए अपनी सुविधा और काम को आसान बनाने के लिए तथा data safe रखने के लिए होस्टिंग और डोमेन नेम लेने का खर्च आता है ।

Q. फ्री में ब्लॉग कैसे बनाएं ?

Ans. फ्री ब्लॉग को बनाने के लिए गूगल के ब्लॉगर पर जाएं और अपने ब्लॉग का नाम चुने और अच्छे थीम के साथ अपना ब्लॉग सेटअप करें । गूगल के द्वारा ब्लॉगर की फ्री सेवा आपको अपना ब्लॉग बनाने मे मदद करती है ।

Q. गूगल से पैसे कैसे कमाए?

Ans. गूगल से पैसे कमाने के लिए आपको एक ब्लॉग बनाना होगा और एक ब्लॉग के जरिए एक व्यक्ति भिन्न भिन्न तरीकों जैसे Google Ads , Affileate मार्केटिंग , guest post , sponserd आदि से पैसे कमाया जा सकता है ।

अंतिम शव्द –

हमें पूरी उम्मीद है इस पोस्ट में मेरे द्वारा दी गई जानकारी ” Student Blog Banakar Paise Kaise Kamaye In Hindi ” आपको पसंद आई होगी और कुछ न कुछ नया जरूर सीखने को मिला होगा । हम आशा करते हैं कि आप इस पोस्ट को आगे भी शेयर अवश्य करेंगे ।

यदि आपका कोई भी प्रश्न है या किसी भी तरह की ब्लॉग बनाने में परेशानी आ रही है तो आप हमें कमेन्ट कर सकते हैं और आपकी परेशानी हम तक भेज सकते हैं ।

Join My Telegram 

Related Keywords–

(Student Blog Banakar Paise Kaise Kamaye, Blog Banakar Paise Kaise Kamaye In Hindi, blogger, paisa kamane wala website free bazaar india, bloger com kya hai, website se paise kaise kamaye, paisa kamane wali company, मेरा ब्लॉग, ब्लॉग कैसे बनाये हिंदी, मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये)

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अमिताभ बच्चन ने आखिर 14.5 करोड़ का प्लॉट अयोध्या में क्यों लिया ? Etawah : यहाँ की 7 जगह जो बनाती हैं इसको खास !! Hindi Shayri : चलो तुम छोड़ दो मुझको Hindi Shayri : हमने आंसू छुपा लिए थे । Salman Khan : ऐक्टिंग के साथ प्रोड्यूसर बनने की सोचे थे भाईजान हुआ करोड़ों का नुकसान