नमस्कर मेरा नाम है Jitendra स्वागत है Yadavjitendra7 Blog मे इस पोस्ट मे आपको सीखने को मिलेगा की कैसे Whatsapp par badi video file kaise bheje ।
दुनिया भर में WhatsApp को हम सभी के बीच एक प्रसिद्ध मैसेंजर के रूप में पहचाना जाता है। WhatsApp के माध्यम से लोग एक दूसरे से चैट तथा इस App की मदद से लोग एक दूसरे को मीडिया की किसी भी फाइल जैसे – Photo, Audio या Video Files आदि को भेजने के लिए भी उपयोग करते आए हैं ।
जब कभी भी किसी भी फाइल को भेजने की बात आती है तो अक्सर सबसे पहले हम सभी को Whatsapp का ही ख्याल आता है । लेकिन Whatsapp मे कुछ समस्याएं भी हैं । सबसे पहले जानते हैं व्हाट्सप्प मे क्या क्या कमियाँ हैं ।
- Whatsapp पर अधिकतम 16MB की फाइल ही भेज सकते हैं ।
- Whatsapp पर भेजी हुई फोटो की Qualitiy मे फर्क आता है ।
- Whatsapp से भेजने पर Files का Size कम हो जाता है ।
- Whatsapp पर 2.30 min से ज्यादा का विडिओ नहीं भेज सकते ।
जब इस एप की मदद से बड़े फाइल को भेजना चाहते हैं । तो वह नहीं भेज पाते हैं लेकिन आगे हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप बड़े फाइल को भी इस ऐप के जरिए भेज सकत हैं ।
Whatsapp par badi video file kaise bheje | How to Share Large file in Whatsapp ?
बैसे तो WhatsApp के अलावा Large File को Share करने के लिए आज कल Telegram का भी उपयोग किया जा रहा है । लेकिन जो लोग Telegram को Use नहीं करते हैं उनको कैसे बड़ी फाइल भेजी जाए ।
आपके मन मे बार बार यही सवाल चल रहे होंगे । कि “मैं बड़े वीडियो कैसे भेज सकता हूं?” , “मैं व्हाट्सएप पर 3 मिनट से ज्यादा का वीडियो कैसे भेज सकता हूं?” अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है । आगे मैं एक बहुत ही सरल तरीका बताने वाल हूँ ।
WhatsApp पर बड़ी विडिओ फाइल भेजने के लिए आपको एक website की मदद लेनी होगी जिसका नाम है WeTransfer । पहले बात करते हैं We Transfer क्या है ? उसके बाद आपको बताते हैं We Transfer से Video कैसे bheje ।
#1 WeTransfer क्या है ? | What is WeTransfer ?
यह एक ऐसी वेबसाईट है जिसमे किसी भी file को 1 क्लिक मे अपलोड कर उस फाइल के लिंक को किसी के भी साथ शेयर कर सकते हैं । और अपना Deta सामने वाले व्यक्ति तक अच्छी Quality मे भेज सकते हैं । इस वेबसाईट का उपयोग बड़ी file को शेयर करने के लिए आज हर कोई कर रहा है । अब आगे जानते हैं WeTransfer का उपयोग कैसे करें ।
#2 WeTransfer का उपयोग कैसे करें । How To Use WeTransfer ?
WeTransfer का उपयोग करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें ।
- सबसे पहले आपको WeTransfer search करना होगा आपने google मे । सबसे पहली वेबसाईट पर क्लिक करे ।
- Besic Information के बाद आपको इस कुछ तरह का दिखाई देगा
- इसके बाद आपको Send a File पर क्लिक कर आगे जाना है ।
- अब आपके सामने Upload Files का option आएगा जिसमे आप वह विडिओ select करे जो आपको भेजना है जिसका Size 2 Gb से कम का होना जरूरी है ।
- select होने के बाद Title और Massage को भर देना है । और Next पर क्लिक कर आगे जाना है ।
- अब आपके सामने दो Option नजर आएंगे । send an email और get a link एक को select कर आपको Get a Link पर क्लिक कर देना है ।
- Click करते ही File Upload होना शुरू हो जाएगी और Prosseing पूरा होने बाद आपके सामने एक लिंक show होगा ।
- अब इस लिंक को copy कर लेना है और जिस भी व्यक्ति को ये विडिओ भेजना चाहते हैं उसे यह link whatsapp कर दीजिए ।
जो भी व्यक्ति लिंक पर क्लिक करेगा विडिओ को डाउनलोड कर सकता है । इस तरह से आप Whatsapp par badi video file आसानी से bheje सकते हैं ।
अन्य भी पढ़ें – Whatsapp par badi video file kaise bheje
- Download kaise karen 2022
- Kisi Or Ka Whatsapp Message Kaise Dekhe , Whatsapp Scan Kaise Kare Dusre Ka ?
- Photo ka background kaise hataye
- Jio call history online | Jio Sim Ki Call Details Kaise Nikale
आखिरी शब्द – Whatsapp par badi video file kaise bheje
मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “Whatsapp par badi video file kaise bheje” पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश है की पाठकों को संबंधित विषय में पूरी जानकारी प्रदान कर सकें । जिससे आपको किसी दुसरे Websites या Internet में कहीं और खोजने की जरुरत ही नहीं है । इससे आपके समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में सभी Information भी मिल जायेंगी ।
यदि आपके मन में इस पोस्ट(Whatsapp par badi video file kaise bheje) को लेकर कोई भी समस्या हैं या फिर आप अपने सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीच comments बॉक्स मे अपनी राय लिख सकते हैं ।
यदि आपको यह पोस्ट “Whatsapp par badi video file kaise bheje” पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तो कृपया इस पोस्ट को आगे भी शेयर कर करें ।
thnaxx you for gide “How to send large video”