#1 jio sim ki call details kaise nikale | Jio नंबर की कॉल डिटेल निकालने के लिए क्या करें ?
जिओ प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्रकार के नंबरों की डिटेल्स प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको आपके मोबाइल में My Jio App इंस्टाल करना होगा उसके बाद नीचे बताए गए नियमों का पालन करें।
- अपने मोबाइल फोन में My Jio ऐप को खोलें ।
- उसके बाद अपने जिओ नंबर से लॉगिन करें ।
- सफलतापूर्वक लोगिन करने के बाद ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करें ।
- बहुत सारे ऑप्शन आपके सामने खुलकर आएंगे आपको स्टेटमेंट पर क्लिक करना है।

- जैसे ही आप स्टेटमेंट पर क्लिक करते हैं अब आपके सामने Select Peroid लिखा हुआ दिख जाएगा ।
- कितने दिन स्टेटमेंट चाहते हैं 7 Days, 15 Days, 30 Days या फिर जिस भी Date मे किसी एक को सेलेक्ट करें ।

- इसके बाद Download Statement पर क्लिक करें ।
- PDF File मे jio sim ki call details सेव हो जाएगी ।
- फाइल को खोलें और देखें ।
#2 Jio कॉल डिटेल कौन निकाल सकता है?
#3 Jio Website से call Details निकालें ।
यह Jio sim ki call details kaise nikale ? का दूसरा तरीका है । इनमे Jio की अधिकारी Website से भी sim ki call details प्राप्त कर सकते हैं । उसके लिए नीचे दिए गए Step को Follow करें ।
- google मे सर्च करें www.jio.com या सीधा क्लिक करके website पर जाएं ।
- अब Jio Number से LogIn करें ।
- अब आपके सामने Mobile, JioFiber, Business, Shop, Apps ऑप्शन नजर आएंगे ।
- Mobile पे क्लिक कर देना है क्यूँ की mobile सिम की कॉल डिटेल्स चाहिए ।
- अब आगे आपको Statement option पे क्लिक करना है ।
- जितने दिन का चाहिए select करें और डाउनलोड पे click करें ।
#4 Jio के नंबर की इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल डिटेल्स के लिए कस्टमर से बात करें ।
अंतिम शब्द – Jio sim ki call details kaise nikale
मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “Jio sim ki call details kaise nikale” पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश है की पाठकों को संबंधित विषय में पूरी जानकारी प्रदान कर सकें । जिससे आपको किसी दुसरे Websites या Internet में कहीं और खोजने की जरुरत ही नहीं है । इससे आपके समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में सभी Information भी मिल जायेंगी ।
यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई भी समस्या हैं या फिर आप अपने सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीच comments बॉक्स मे अपनी राय लिख सकते हैं ।
यदि आपको यह पोस्ट “Jio sim ki call details kaise nikale” पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तो कृपया इस पोस्ट को आगे भी शेयर कर करें ।
- किसी दूसरे का व्हाट्सएप अपने मोबाइल में कैसे चलाएं ?
- आसानी से 1 क्लिक मे किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदलें वो भी बिल्कुल फ्री मे ?
- इन्टरनेट से गाने ,विडिओ ,फोटो कैसे डाउनलोड करें ।
- व्हाट्सअप पर लंबे और बड़े विडिओ कैसे भेजें ?
- किसी दूसरे का व्हाट्सप्प अपने मोबाईल में कैसे चलाएं ?
aapka blog bahut acha hai . or apne bahut achi jankari share ki. thanks for sharing
ji bahut bahut shukriya !!