चुटकियों मे सीखें ! किसी दूसरे का व्हाट्सएप अपने मोबाइल में कैसे चलाएं? | Kisi Or Ka Whatsapp Message Kaise Dekhe , Whatsapp Scan Kaise Kare Dusre Ka ?

Laptop या Desktop या Mobile मे अपने या चाहे Kisi Or Ka Whatsapp Message Kaise Dekhe ? इस सबल का जबाब बहुत से लोगों को शायद मालूम ना हो अगर है तो बहुत अच्छी बात है । यह काम आप www.WebWhatsapp.com की मदद से चुटकियों मे कर सकते हैं ।

उसके लिए यह जानना जरूरी है की आखिर WebWhatsapp होता क्या है ।

#1- Web Whatsapp Kya Hai | वेब व्हाट्सप्प क्या है ?

Web Whatsapp आपके मोबाईल मे चलने वाले WhatsApp मैसेंजर का ही Desktop Version है । जिसकी मदद से आप दूसरे मोबाइल या Computer मे Whatsapp Use कर सकते हैं। 

#2- Web Whatsapp Kaise Chalaye | वेब व्हाट्सप्प कैसे चलाएं ?

Web Whatsapp Kaise Chalaye ? वेब व्हाट्सप्प को चनाले के लिए Qr Code Scan करना होता है जिसकी मदद से आपका whatsapp दूसरे मोबाईल या कंप्युटर मे LogIn हो जाता है । लोगइन करने के लिए

  • जिस device मे चलाना चाहते हैं उसमे webwhatsapp.com सर्च करें । या सीधा क्लिक करे ।
  • अब आपके सामने एक Qr Code शो होगा ।
किसी दूसरे का व्हाट्सएप अपने मोबाइल में कैसे चलाएं Kisi Or Ka Whatsapp Message Kaise Dekhe , Whatsapp Scan Kaise Kare Dusre Ka yadavjitemdra7
Kisi Or Ka Whatsapp Message Kaise Dekhe yadavjitemdra7
  • अब जिसका whatsapp चलना है उसके व्हाट्सप्प मे जाकर सेटिंग > स्कैन  और Code को स्कैन करते ही
  • LogIn हो जाएगा । और पूरा डाटा लोड होने के बाद सभी मैसेज और फ़ोटोज़ आप को दिखने लगेंगे ।

Note – अगर आप mobile मे चलना चाहते हैं तो Desktop mood ऑन होना जरूरी है । 

#3- WhatsApp Web Log Out Kaise Karen ? | वेब व्हाट्सप्प लोग आउट कैसे करें ?

  • whatsapp open करके ThreeDot पर जाएं ।
  • Linked Devices पर क्लिक करें
  • वहाँ पर आपको जिनते भी device Link हैं शो होंगे ।
  • नीचे आपको LogOut पर क्लिक कर देना है ।
  • सभी डिवाइस Logout हो जाएंगे ।

Read also – 

अंतिम शब्द –

मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “Kisi Or Ka Whatsapp Message Kaise Dekhe पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश है की पाठकों को संबंधित विषय में पूरी जानकारी प्रदान कर सकें ।  जिससे आपको किसी दुसरे Websites या Internet में कहीं और खोजने की जरुरत ही नहीं है । इससे आपके समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में सभी Information भी मिल जायेंगी ।

यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई भी समस्या हैं या फिर आप अपने सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीच comments बॉक्स मे अपनी राय लिख सकते हैं ।

यदि आपको यह पोस्ट “Kisi Or Ka Whatsapp Message Kaise Dekhe” पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तो कृपया इस पोस्ट को आगे भी शेयर कर करें ।

error: Content is protected !!
अमिताभ बच्चन ने आखिर 14.5 करोड़ का प्लॉट अयोध्या में क्यों लिया ? Etawah : यहाँ की 7 जगह जो बनाती हैं इसको खास !! Hindi Shayri : चलो तुम छोड़ दो मुझको Hindi Shayri : हमने आंसू छुपा लिए थे । Salman Khan : ऐक्टिंग के साथ प्रोड्यूसर बनने की सोचे थे भाईजान हुआ करोड़ों का नुकसान