Download kaise karen 2023 | इन्टरनेट से गाने ,विडिओ ,फोटो कैसे डाउनलोड करें ।

नमस्कार , मेरा नाम है जितेंद्र (J.K) स्वागत है आपका हमारी इस पोस्ट Download kaise karen 2023 ( इन्टरनेट से गाने ,विडिओ ,फोटो कैसे डाउनलोड करें) । में और इस पोस्ट मे मैं आप लोगों को बताउगा की Internet से Videos,Songs,Photos को Download करने का तरीका step by step । जिससे आप लोग आसानी से सीख पायेगे की Downloading कैसे होती है । 

आज का टॉपिक Download kaise karen । एक समय था जब लोग इन्टरनेट से डाउनलोड करने से पीछे हट जाया करते थे फिर चाहे कुछ भी हो एक अच्छा Video, Song , या फिर कोई भी flim या Movie हो । और बो ऐसा इस लिए क्यूँ की उन दिनों  Internet data की कीमतें भी बहुत ज्यादा हुआ करती थी । और data को store करने के लिए Storage Devices भी कम हुआ करती थी ।

उन दिनों अक्सर हम सभी लोग CD या DVD को बाजार से लेकर आते थे लेकिन आज के समय जब से Reliance Jio आया है तब से Internet काफी हद तक सस्ता हुआ है । जहां पहले 1GB data पूरे महीने के लिए मिल पाता था ।

आज 2 से 3 GB तक Data एक दिन के लिए मिल जाता है । अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते हैं तो मुझे पूरी उम्मीद है की फिर आपको कहीं भी किसी ओर पोस्ट को पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी । क्यों की इसमे download kaise karen step by step विस्तार से जानने को मिलने वाला है ।

आज Internet सुविधा होने से हम लोग अपने मन पसंदीदा Video,Audio,या फिर कोई अच्छी सी फिल्म आदि को कहीं और या किसी और से लेने की बजाय Internet से Download करना ज्यादा पसंद करते हैं ।

Download kaise karen

लेकिन हम लोगों मे कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्हे Download करना नहीं आता है । या तो बो लोग Internet पर नए आए हैं या फिर उन्हे कभी कुछ डाउनलोड करने की आवश्यकता ही नहीं पड़ी हो । लेकिन आज जनेगे कि इन्टरनेट से गाना , फोटो , विडिओ  download kaise karen । 

 

download kaise karen | डाउनलोड कैसे करें
Download kaise karen / Yadavjitendra7.com

 

Downloading क्या होती है? | Download kaise karen

सर्वप्रथम ये जानना जरूरी है कि आखिर Downloading क्या होती है? Download का अर्थ किसी भी File को जैसे audio,video,photo,text और films आदि को इंटरनेट से अपने Mobile/Computer के Storage memory मे सेव करना होता है । इस प्रक्रिया को ही Downloading कहा जाता है । 

जिस टाइप की File की होती है उसी के अनुसार उसके Download करने की प्रक्रिया भी भिन्न भिन्न होती है । ये तो बात थी Downloading की , अब थोड़ा Uploading के बारे मे भी जान लेते हैं । उसके बाद जनेगे कि download kaise karen ।

Uploading क्या होती है?

Upload का अर्थ किसी भी File को जैसे audio,video,photo,text और films आदि को अपने  Mobile/Computer से Internet मे सेव करना होता है । इस प्रक्रिया को ही Uploading कहा जाता है ।

ये तो थी आसान भाषा मे Uploading की परिभाषा । उदाहरण के लिए जब भी आप Facebook या Instragram पर अपनी कोई भी फोटो पोस्ट करते हैं तब वह आपके device से Upload होती है। लेकिन अब आगे बात करते हैं Download kaise karen । 

गूगल से डाउनलोड कैसे किया जाता है? | Download kaise karen

Download kaise karen – गूगल से डाउनलोड करने के लिए आपको तय  करना होगा कि आपको किस तरह की file को Download करना चाहते हैं । मतलब ये की आपको डाउनलोड क्या करना है । क्यों की जिस टाइप की File होती है उसके Download करने का तरीका भी अलग होता है । आइए जानते हैं ।  

Video डाउनलोड करने का तरीका , Song डाउनलोड करने के तरीके से भिन्न होता है । इस लिए आपको files के types के बारे मे जानना होगा और यह भी जानना होगा कि उन्हे डाउनलोड कैसे किया जाता है । अलग अलग Devices (Android,iPhone,Windows) मे Files Download करने का तरीका भी अलग होता है । चाहे आप जिस भी तरह की Device यूज करते हों सभी मे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है ।

यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें ? | Download kaise karen

जब हम लोग Youtube पर विडिओ देख रहे होते हैं तो अक्सर ये खयाल आता है कि यूट्यूब से विडिओ Download kaise karen। तो आज से आपको कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है । आगे कुछ आसान से  तरीकों मे पता चल जाएगा कि यूट्यूब से विडिओ किस तरह से डाउनलोड किया जाता है । 

  • पहला तरीका है की आप विडिओ URL को बदल कर विडिओ को डाउनलोड कर सकते हैं ।  ये काफी आसान है इसे कोई भी कर सकता है उसके लिए ध्यान से समझना बहुत जरूरी है ।

1)-गूगल पर www.youtube.com को सर्च करें । इससे आप Youtube की वेबसाईट पर पहुच जाएंगे ।

2)-जिस विडिओ को डाउनलोड करना चाहते हो उसे प्ले कर लो ।

3)- विडिओ प्ले होने के बाद URL पर Click करें ।

4)-URL मे जहां youtube.com लिखा हुआ है उसके आगे बस आपको ss टाइप करके सर्च कर देना है ।

5)-क्लिक करते ही सीधा आपके सामने Download का option आएगा । डाउनलोड पर क्लिक कर आसानी से विडिओ डाउनलोड कर सकते हैं ।

  • दूसरा तरीका है Website पर जाकर लिंक को paste करें और आसानी से विडिओ डाउनलोड करें । नीचे वेबसाईट के लिंक दिए गए हैं ।

नीचे दिए गए Website पर जाकर आप अपने यूट्यूब के Video का link Paste करके विडिओ को अच्छी Quality के लिए किसी भी formate मे डाउनलोड कर सकते हैं  ।

1)-https://yt5s.com

2)-https://fastfrom.com

  • तीसरा तरीका है Third Party apps आज कल इन्टरनेट पे बहुत सारे Apps है जिनकी मदद से आप कोई भी विडिओ डाउनलोड कर सकते हैं । इनमे से  vidmate , snaptube  , TubeMate और Videoder आदि अधिकांश उपयोग किए जाते हैं ।

इन सभी Apps मे सबसे अच्छा और आसान है Snaptube इसे मैंने खुद भी उपयोग किया है इस लिए मैं आपको यही सलाह दूंगा की आप भी इसका उपयोग करें इसमे किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी । नीचे दिए गए स्टेप मे आपको और अधिक जानकारी मिलेगी ।

SnapTube को डाउनलोड करने के लिए  Download Now  क्लिक करें ।

डाउनलोड करने के बाद instal कीजिए । जैसे ही आप Open करेंगे सबसे पहले आपको Search Box दिखाई देगा । जैसा की फोटो मे दिखाया गया है ।

snaptube se video kaise download karen / Download kaise karen / Yadavjitendra7.com
Download kaise karen / Yadavjitendra7.com

 

snaptube se video kaise download karen / Download kaise karen / Yadavjitendra7.com
Download kaise karen / Yadavjitendra7.com

 

जिस भी विडिओ को डाउनलोड करना चाहते हो Search करो जैसे मैंने   Sath Nibhana Sathiya सर्च किया । और गाना को प्ले किया । वहाँ पर download का लिखा हुआ दिखाई दे रहा है । नीचे दिए गए फोटो से आप समझ सकते हैं ।

डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक और पेज खुलकर आएगा । जहा पर आप अपनी विडिओ की Quality और formate चुन सकते हैं यदि आपको Mp3 formate मे download करना चाहते हैं तो mp3 128 पर क्लिक करे ।

विडिओ के लिए दी गई Quality जैसे 144p , 360p , 720p , 1080p , 2k , 4k आदि मे से एक को select कर सकते हैं । जिस प्रकार फोटो मे दिखाया गया है ।

snaptube se video kaise download karen
Download kaise karen / Yadavjitendra7.com

 

snaptube se video kaise download karen
Download kaise karen / Yadavjitendra7.com

 

click करते ही आपका विडिओ डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा । my files पर क्लिक करके Downloading देख सकते हैं । इस प्रकार बड़ी ही आसानी से आप download कर सकते हैं उम्मीद है आपको जानकारी समझ आ गई है ।

 

अन्य पढ़ें –

फोटो डाउनलोड कैसे करें ?

फोटो डाउनलोड करना है ? तो आगे सीखते है की कैसे फोटो डाउनलोड करते है । हम सभी को फोटो देखना पसंद होता है फिर चाहे वो हमारी पसंद की कार हो या कोई मूवी का पोस्टर या फिर कोई अच्छा स वालपेपर । जब भी आपको फोटो की जरूरत होती है और डाउनलोड करना नहीं आता है ऐसे मे परेशानी हो सकती है या किसी और से मदद मंगनी पड़ जाए । तो अब बात आती है की photo Download kaise karen इसके लिए आपको नीचे दिए गए steps ध्यान से समझना है जिसमे mobile और Computer दोनों ही तरीकों को बताया गया है । बिल्कुल आसान है photo Download करना ।

Mobile मे डाउनलोड करने का तरीका

  1. अपने मोबाईल फोन मे Google Chrome या कोई भी अन्य Browser खोल लीजिए ।
  2. जो भो Browser आपने खोला हुआ है अब उसके search box मे उसी तरह का keyword टाइप कीजिए ।  जिस तरह का आपको फोटो डाउनलोड करना है । और search पर क्लिक कीजिए ।
  3. क्लिक करते ही आपको काफी सारे images / photo दिखायी देने लगेंगे अब आपको आपनी पसंद की फोटो को चुन के उस पर क्लिक करना है।
  4. अब डाउनलोड करने के लिए उस Photo पर उंगली को दवाये रखना है आपके सामने एक Pop Up खुल जाएगा जिसमे बहुत option show होंगे । जिसमे आपको Download पर क्लिक करना है ।

इस तरह से आपके mobile मे फोटो डाउनलोड हो जाएगा । Gallery मे जाकर चेक कर सकते हैं । तो अब आपको मालूम हो गया है Download kaise karen ।

Windows में डाउनलोड करने का तरीका

  1. सबसे पहले अपने Laptop/Desktop मे Google Chrome या Web Browser खोल लीजिए ।
  2. जो भो Browser आपने खोला हुआ है अब उसके search box वो keyword टाइप कीजिए । जिस Type का image चाहिए । और search पर क्लिक कीजिए ।
  3. क्लिक करते ही आपको काफी सारे images / photo दिखायी देने लगेंगे अब आपको आपनी पसंद की फोटो को चुन के उस पर क्लिक करना है। जिससे फोटो Full Size मे दिखे ।
  4. डाउनलोड करने के लिए उस Photo पर Right Click करना है आपके सामने एक Pop Up खुल जाएगा जिसमे बहुत option show होंगे । जिसमे आपको “Save Image as” पर क्लिक करना है ।
  5. अब आपके सामने image का name और वो स्थान चुन सकते हैं जहा आपको फोटो सेव करना है । इतना सब करने के बाद Save पर क्लिक कर देना है ।

इस तरह से आपके Computer मे फोटो डाउनलोड हो जाएगा । डिवाइस मे चुने गए स्थान पर चेक कर सकते हैं ।

गाना कैसे डाउनलोड करें

अब ऐसा कौन जिसे गाने पसंद नहीं । गाने सुनना लगभग सभी को पसंद होते हैं । फिर चाहे कोई वो कैसे भी हों । कोई गम और दर्द भरे गाने सुनना पसंद करता है तो कोई प्यार मुहब्बत और सदाबहार नग्मे सुनना पसंद करता है ।

जीवन की चाहे कोई भी परिस्थिति हो गाने पल दो पल का सुकून आपको जरूर दे जाते हैं । अब ऐसे मे हर कोई चाहता है अपनी पसंद का गाना डाउनलोड करना लेकिन उन्हे नहीं पता होता कि गाना download kaise karen

  1.  Google Chrome या कोई भी अन्य Browser खोल लीजिए ।
  2. Browser आपने खोला हुआ है अब उसके search box मे गाने का नाम टाइप कीजिए । और search पर क्लिक कीजिए ।
  3. क्लिक करते ही आपको काफी सारे Songs Website दिखेंगे।अब आपको किसी एक वेबसाईट चुन के उस पर क्लिक करना है।
  4. गाने के नाम और उनके Size सब कुछ आपको दिखाई देगा नीचे ही आपको डाउनलोड का चिन्ह दिखाई देगा ।
  5. डाउनलोड पर क्लिक करते ही आपकी File खुद ही Download होना शुरू हो जाएगी ।

Download kaise karen -Note:- कुछ फ्री download websites मे बहुत सारे adsआते रहते हैं । और उनके निचे भी आपको download का option देखने को मिलेगा जो सही नहीं होते हैं । ऐसे मे आपको सही डाउनलोड वाले ऑप्शन का चुनाव करके ही क्लिक करना है 

अंतिम शब्द –

मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख डाउनलोड कैसे करें 2023 | इन्टरनेट से गाने ,विडिओ ,फोटो कैसे डाउनलोड करें” पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की पाठकों को Download kaise karen के विषय में पूरी जानकारी प्रदान कर सकें ।

जिससे आपको किसी दुसरे sites या internet में कहीं और खोजने की जरुरत ही नहीं है । इससे आपके समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में सभी information भी मिल जायेंगी ।

यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई भी समस्या हैं या फिर आप अपने सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं ।

Related Keywords- Download kaise karen / Yadavjitendra7.com
डाउनलोड करें, यूट्यूब से डाउनलोड कैसे करें, व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें, मूवी डाउनलोड कैसे करें, यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड कैसे करें?, गाना डाउनलोड कैसे करें, यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें, प्ले स्टोर से डाउनलोड करें, youtube se mp3 download kaise kare, youtube se video download kaise kare pc me, youtube se video download kaise kare gallery me, यूट्यूब से वीडियो गाने कैसे डाउनलोड करें, youtube status download kaise kare, विडियो डाउनलोड करे 2022, गाना कैसे डाउनलोड करें, गूगल से वीडियो कैसे डाउनलोड करें, गूगल से वीडियो डाउनलोड करें

11 thoughts on “Download kaise karen 2023 | इन्टरनेट से गाने ,विडिओ ,फोटो कैसे डाउनलोड करें ।”

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अमिताभ बच्चन ने आखिर 14.5 करोड़ का प्लॉट अयोध्या में क्यों लिया ? Etawah : यहाँ की 7 जगह जो बनाती हैं इसको खास !! Hindi Shayri : चलो तुम छोड़ दो मुझको Hindi Shayri : हमने आंसू छुपा लिए थे । Salman Khan : ऐक्टिंग के साथ प्रोड्यूसर बनने की सोचे थे भाईजान हुआ करोड़ों का नुकसान