(Pocket FM क्या है ?,Pocket FM से पैसे कैसे कमाये, पॉकेट एफएम डाउनलोड, पॉकेट एफएम क्या है?, पॉकेट एफएम की कहानियां, ( pocket fm novel se paise kaise kamaye, pocket fm stories, pocket fm download, pocket fm stories in hindi, pocket fm online, pocket fm stories list, pocket fm app, pocket fm download for pc, pocket fm best story, Pocket FM: audiobook free download)
नमस्कर मेरा नाम है J.K स्वागत है Yadavjitendra7 Blog मे और आज की इस पोस्ट से सीखने वाले हैं कि (Pocket fm novel se paise kaise kamaye) से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिलने वाली है । अगर आप भी पॉकेट एफ़एम से पैसा कमाना चाहते हैं तो इस पोस्ट मे अंत तक हमारे साथ जुड़े रहें । तो अब बिना देरी किये आगे बढ़ते हैं ।
यदि आपको लिखने का शौक है और कहानियाँ लिख सकते हैं तो आप Pocket Fm Novel से हजारों , लाखों रुपये कमा सकते हैं । Pocket Fm App के साथ अपने इस टेलेंट (हुनर) को बहुत उचाई पर लेकर जा सकते हैं ।
आज के इस दौर मे Pocket Fm Novel के द्वारा अच्छे लेखकों को अपना लेखन दिखने का सुनहरा अवसर मिल रहा है । और साथ ही साथ पैसे कमाने का अच्छा जरिया भी बन रहा है ।
#1 Pocket FM क्या है | pocket fm novel se paise kaise kamaye
Pocket Fm एक ऑडियो बुक प्लेटफॉर्म है। इसमे कहानी या नॉवेल का अधिक सख्या मे अच्छा सग्रह है , जिन्हे पढ़ने के बजाए आप कभी भी कहीं भी सुन सकते हैं। और भरपूर आनंद ले सकते हैं। पॉकेट एफ़एम एप को भारत में september 2018 को Rohan Nayak, Nishant shreenivas और Prateek Dixit के द्वारा Launch किया गया था।
Pocket एफ़एम पर आप Story, Novel, Fm Radio, Podcasts, Radio Shows, Music आदि सुन सकते हैं। ये सभी एक नहीं अनेक भाषाओं जैसे हिंदी, तमिल, बंगाली, पंजाबी, उर्दू, जैसी कई क्षेत्रीय एवं नगरीय भाषाओं के साथ English में भी सुन सकते हैं। अब आगे हम बात करेंगे pocket fm novel se paise kaise kamaye उससे पहले जानते हैं ।
#2 Pocket FM कैसे डाउनलोड करें?
Pocket Fm को डाउनलोड करना बेहद आसान है यह आपको Google Play Store पर फ्री मे मिल जाता है ।यदि आप इसे अभी डाउनलोड करना चाहते हैं तो play store से डाउनलोड करें ।
डाउनलोड हो जाने के बाद install कर लें । इंस्टाल होने के बाद pocket fm novel se paise kaise kamaye जानने के लिए पहले जानते हैं अकाउंट कैसे बनाएं ।
#3 Pocket FM पर account कैसे बनाएं?
कहानी , लेख , गीत , रेडियो आदि को आसानी से सुन सकते हैं । लेकिन जब आप एक लेखक हैं तो आपको अलग से अकाउंट बनाना होता है । Account बनाने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें ।
- सबसे पहले आपको pocketnovel.com वेबसाईट पर जाना है जहा आपको सबसे पहले अपना Mobile Number डालें और otp को सबमिट करें ।
- अब आपसे आपका Gmail Id पूछा जाएगा । जीमेल भरने के बाद भाषा को चुन लें । और OK पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आपका यूजर नेम तथा Author type मे author को सिलेक्ट करें ।
- इस तरह से आपका अकाउंट बनके तैयार हो जाता है । अब आगे आप कहानी या Novle को Publish कर सकेंगे ।
#4 Pocket Fm में कहानी या Novel कैसे publish करें?
कहानी या Novle को Publish करने से पहले एक बात का ध्यान रखें । पहले Novle मे कम से कम 1500 Words का होना जरूरी है ।
- पहले तो Pocket Fm Novle के Main Dashboard पर जाएं ।
- Add new novle पर click करें ।
- लिखने की शुरुआत करने से पहले अपनी Book को नाम देने के लिए Title Of The Novle पर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने चैप्टर 1 खुल जाएगा और आप लिखना शुरू कर सकते हैं ।
पहले चैप्टर मे 1500 शव्द हो जाने के बाद पब्लिश कर दीजिए । आशा है यहाँ तक आपको समझ आ गया होगा । अब आगे pocket fm novel se paise kaise kamaye ।
#5 Pocket FM ऐप से पैसा कैसे कमाये? | Pocket fm novel se paise kaise kamaye
Pocket fm novel se paise कमाने के लिए Writers benefit Program (WBP) का हिस्सा बनकर ही अच्छे पैसे कमाये जा सकते हैं ।
सबसे पहले आपको pocket fm novel मे story लिखने की शुरुआत करनी है , कहानी को कुछ इस तरह लिखना है जिससे की आपकी कहानी के के महीने भर मे 50000 शव्द पूरे हो जाएं । फिर आपके पब्लिश कर देने के बाद Pocket Fm की टीम द्वारा चेक किया जाता है और अगर आपकी कहानी पसंद आती है तो कहानी live कर दी जाएगी और आपको 5000 रु का रिवर्ड गिफ्ट दिया जाएगा ।
अब आपको रोजाना आपकी कहानी के Chapter या Episode को एक एक करके पब्लिश करते जाना है । याद रहे एक महीने मे आपको 50 हजार Words पूरे करने हैं । और महीने मे 2 या 3 दिन छुट्टी कर सकते हैं । और अगर एक महीने मे 70 हजार शव्द लिखते हैं तो आपको 5000+3000= 8000 रु का रिवर्ड दिया जाता है ।
इसके बाद आता है extra रिवार्ड इसमे आपको एक महीने मे टारगेट शब्दों से ज्यादा शब्द लिखने होते हैं । आगे समझते हैं कैसे ।
यदि एक महीने मे 150000 शब्द पूरे हो जाते हैं तो 2500 रु और Extra दिए जाते हैं । और 250000 शब्द पूरे कर लेते हैं आपको 5000 रु Extra दिए जाते हैं और आपको Pocket Fm के रॉयल्टी program मे भी सामिल किया जाता है ।
और आपकी कहानी को Audio Book मे Live कर दिया जाता है , और इस तरह काफी लंबे समय तक आप pocket fm novel se paise kama सकते हैं ।
अन्य भी पढ़े –
- Nojoto app se paise kaise kamaye
- Youtube se paise kaise kamaye
- Instagram से पैसे कैसे कमाएं?
- अपनी आवाज से पैसे कैसे कमाएं ?
- ब्लॉग बनाकर पैसे कमाएं ।
FAQs
Q.- Pocket Fm Novle से पैसे कैसे कमाएं ?
Ans – Pocket Fm novel पर आप लेखन का कार्य करके पैसे कमाए जाते हैं ।
Q.- Pocket Fm Novel क्या है ?
Ans – यह एक ऐसा माध्यम है जो लेखन के जरिए आपकी बात बहुत से लोगों तक पहुचाने का कार्य करता है ।
अंतिम शब्द –
हमे उम्मीद है कि इस पोस्ट (pocket fm novel se paise kaise kamaye) मे हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन मे pocket fm novel se paise kaise kamaye से संबंधित किसी भी तरह का कोई भी सवाल है तो कॉमेंट बॉक्स मे लिख सकते हैं । इस जानकारी को आगे भी शेयर करे ताकि और भी लोगों तक पहुच सके । अंत तक जुड़े रहने के लिए बहुत धन्यवाद ।
पहले एक चैप्टर सबमिट करना होगा या पूरी स्टोरी सबमिट करने के बाद हम हमारी स्टोरी पॉकेट एफएम के द्वारा चुने जाएंगे।
आप एक एक चैप्टर करके अपनी कहानी लिख सकते हैं ।
सच में ये अप्प बहुत अच्छा है मैं इस अप्प को यूज़ भी करती हो और एयरनिंग भी करती हु ..मैंने इस अप्प पर अपनी एक नावेल भी लिखी है …जिसका नाम है ” तेरे रंग में ” आप इस नावेल को अप्प पर “”Tere Rang Mein | तेरे रंग में | Author- savi Maurya ”
से सर्च कर सकते है |
अगर आप इस अप्प को यूज करते है और आप को स्टोरी पढ़ना अच्छा लगता है तो आप स्टोरी पढ़ सकते है मुझे उम्मीद है आप को ये स्टोरी बहुत अच्छी लगे गई
तो प्लीज एक बार स्टोरी पढ़ कर जरूर देखिये गए |
Mene Abhi start Kiya h mere 2000word Huy h 5000 word krne pr mujhe Kuch pese Milenge ya nhi
ji milte hain !!
Nahi
Yaar bhai purani kahani me Kuch Naya jodkar likha sakte hai kya
ha bilkul shabdon ko apne tarike se likhna hoga kahi se copy nahi karna hai !!
आपके साथ नॉवेल पब्लिश करने के बाद क्या मैं और किसी प्लेटफार्म पर भी डाल सकती हूं?
Achha laga sir g
Aap sab bhi meri novel Crual black love story ko jarur padhiyega, is app se muje ab tak 16000 hajar rupiye mil chuke hai ! app sach me bahut achhe hain
bahut bahut sukriya aapka !