Groww App Se Paise Kaise Kamaye : ग्रो एप क्या है? पैसा कैसे कमाएं आसान तरीके

Groww App Se Paise Kaise Kamaye In Hindi | ग्रो ऐप से शेयर कैसे खरीदे | क्या ग्रोव अप्प सेफ है | ग्रो अप्प क्या है | Groww App Charges in Hindi | ग्रो ऐप चार्ज | Groww app Review | kya groww app safe hai | groww app details | groww app kaise use kare | groww app head office | groww app full details | groww app kaisa hai | what is groww app used for

ऐसे सभी सवालों के जबाब आपको इस पोस्ट (Groww App Se Paise Kaise Kamaye) मे मिलने वाले हैं । और साथ ही Groww App के फायदे भी जानने को मिलेंगे । Groww एप से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ इस पोस्ट के अंत तक ।

स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग Yadavjitendra7.com मे और इस पूरे लेख को लिखा गया है मेरे यानी (J.K) के द्वारा । जैसा की हमने पिछले लेख मे आपको बताया था की अपनी Nojoto App से पैसे कैसे कमाएं और किस तरह आप PocketFm App से पैसे कमा सकते हैं ।

बिल्कुल उसी तरह इस पोस्ट (Groww App Se Paise Kaise Kamaye) मे आपको ग्रो एप से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिलने वाली है। यदि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते हैं तो यकीन मानिए कहीं भी अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा ।

Groww App Se Paise Kaise Kamaye

Groww App Se Paise Kaise Kamaye : अगर आप एक सामान्य परिवार के सदस्य हैं और रोजाना काम या नौकरी करने से आपकी थोड़ी बहुत कमाई हो जाती है । ऐसे मे आप चाहते हैं । की कोई अन्य कमाई का अच्छा जरिया मिल जाए ।

ग्रो एप क्या है पैसा कैसे कमाएं आसान तरीके Groww App Se Paise Kaise Kamaye
Groww App Se Paise Kaise Kamaye

 

तब ऐसे मे आप Groww App ke bare mein jankari को हिंदी भाषा मे जनाना चाहते है तो मैं बताना चाहूंगा कि Groww एक तरह का App है। जिसमे पैसे लगाकर और बिना पैसे लगाए दोनों तरह से पैसे बना सकते हैं ।

  1. ग्रो एप की मदद से आप Mutual Fund में अपने पैसे को Invest कर सकते है मतलब की म्यूच्यूअल Fund या Share को Buy और Sell कर सकते है और अच्छे पैसे बना सकते है।
  2. जिसमे आप बिना Investment के पैसे कमा सकते है, और वो तरीका है Groww App का Refer & Earn Program for Groww App । प्रत्येक Referal का 200 रुपये दिया जाता है । मतलब की अगर आपके Referal Link से आपका कोई साथी, रिश्तेदार अपना Account Open करता है तो आपको Per Referal 200 रुपये Groww की तरफ से मिल जाते हैं ।

 

#1 ग्रो एप क्या है?

आपने कभी ना कभी यह जरूर सुना होगा कि पैसे से पैसे कमाए जाते हैं । हां Groww ऐप भी कुछ इसी काम के लिए बनाया गया है जो पैसे से पैसा कमाने का अच्छा मौका देता है ।

ग्रो एप की मदद से फिक्स डिपाजिट FD, म्यूच्यूअल फंड, स्टॉक्स मे अपना पैसा आपके मोबाईल फोन से ही इन्वेस्ट किया जा सकता है । और आपको बता दें कि इस ऐप का उपयोग करना बहुत ही आसान माना गया है ।

ग्रो एप क्या है पैसा कैसे कमाएं आसान तरीके Groww App Se Paise Kaise Kamaye
ग्रो एप क्या है पैसा कैसे कमाएं आसान तरीके

 

इसे प्रत्येक व्यक्ति यूज़ कर सकता है इस ऐप को समझने के लिए ज्यादा पढ़ा-लिखा होने की जरूरत बिल्कुल नहीं है इसको कोई भी बहुत ही आसानी से उपयोग कर सकता है। और कोई दिक्कत नहीं आती है।

ग्रोव एप बाकी अन्य ट्रेडिंग, स्टॉक्स वाले ऐप में सबसे अच्छा ऐप माना गया है क्योंकि इसमें ना तो ज्यादा आपको मेंटेनेंस चार्ज देने की जरूरत है और ना ही कोई अन्य सुविधाओं की कोई शुल्क इस ऐप को आप फ्री में भी उपयोग कर सकते हैं ।

ग्रो ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध होता है इसमें किसी भी तरह का शुल्क आपसे नहीं लिया जाता है प्ले स्टोर पर इसके 1 करोड से भी ज्यादा डाउनलोड है और 4.4 की रेटिंग है जो कि एक अच्छी रेटिंग मानी जाती है ।

इसमें 8 लाख से भी ज्यादा लोगों ने अपनी रेटिंग दी हुई है इस ऐप में स्टॉक, ट्रेडिंग, डिजिटल गोल्ड, म्युचुअल फंड और एसआईपी शुरू करने की सुविधाएं प्रदान करने के लिए डीमेट अकाउंट को खोला जाता है ।

Groww App की Google Play Store संबंधी कुछ जानकारी :-

Application Name Groww App
Size 36 MB
Groww App Review 4.4 Stars (5.0)
Ratings 8 lac+
Download 1c+
App Lanch 16 April 2016
Required OS Android 5.0 And Up
Groww App की सुविधाएं Stock Market, Mutual Fund, Fixed Deposits Investment
पैसे कमाने के तरीके Investment & Referral
बोनस 100 से 300 रुपये

 

 

 

 

सलाह :- अगर आप नीचे दिए गए हमारे Referral लिंक से डाउनलोड करके groww मे अपना अकाउंट बनाते हैं तो आपको 100 रुपये मिलते हैं । जिन्हे आप अपने बैंक अकाउंट मे ले सकते हैं । या फिर invest करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं । 

 

Groww App Download

 

#2 ग्रो एप का मालिक कौन है?

ग्रोव एप को संयुक्त राष्ट्रअमेरिका की Nextbillion टेक्नोलॉजी की ओर से स्थापित किया गया है। कहने को यह है विदेशी कंपनी हो सकती है परंतु भारत के बेंगलुरु कर्नाटक मैं इसका हेड ऑफिस है।

इसके CEO ललित केसरी और साथी नीरज सैनी, हर्ष जैन, ईशान बंसल के द्वारा अच्छे ढंग और सुचारू रूप से चलाया जाता है साथ ही इस को भारत में साल 2016 के अप्रैल माह में लॉन्च कर दिया गया था यह एक बहुत ही शानदार इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म है ।

#3 ग्रो एप में अकाउंट कैसे बनाएं?

ग्रो एप पर अकाउंट खोलना यानि अपना एक ऐसा खाता खोलना जिससे किसी भी चयनित कंपनी के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं । ऐसे खाता को demate account भी कहा जाता है ।

ग्रो एप क्या है पैसा कैसे कमाएं आसान तरीके Groww App Se Paise Kaise Kamaye
Groww App Se Paise Kaise Kamaye

 

बैसे तो केवल 5 मिनट मे ग्रो एप पर अपना खाता खोल सकते हैं परंतु कुछ आवश्यक चीजों की जरूरत होती है आइए पहले हम बात करते हैं

#4 ग्रो एप पर अकाउंट बनाने के लिए क्या क्या होना चाहिए ?

  1. आपके मोबाइल में Groww App Install होना चाहिए।
  2. आपके पास PAN Card (Compulsory) होना ही चाहिए।
  3. अगर आपके पास Passport, Aadhar Card, Driving License, Voter ID आदि मे से कोई एक Proff का होना जरूरी है।
  4. आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए क्योकि आपको Aadhar Otp की जरूरत होती है।
  5. आपके पास बैंक एकाउंट होना चाहिए जिसमें आपका मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है ।
  6. इसके अलावा 1 Email Id भी जरूरी है।

#5 Groww App Registration कैसे करें ?

ग्रो एप को अगर आप हमारी लिंक से डाउनलोड करते हैं तो आप 100 रुपये का बोनस मिलता है और अगर गूगल प्ले स्टोर से करेंगे तो बोनस नहीं मिलेगा । डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें ।

Groww App Download

  • जब आपके मोबाईल मे डाउनलोड हो जाए । अब क्लिक करके खोल लेना है ।
  • अब Google Email Id सेलेक्ट करें और अपना मोबाइल नंबर डालकर Next पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर otp आयेगा आपको भर देना है ।
  • आगे अब आपसे आपके Pan Card का नंबर पूछा जायेगा अपना Pan card Number और नाम डालकर रजिस्ट्रेशन पूरी करें।
  • अब आप अपनी बैंक एकाउंट की जानकारी, जैसे – बैंक अकाउंट नंबर, नाम और IFSC Code भरें।
  • अपनी एक पासपोर्ट कोई साइज फोटो चुनें। जिसमें आपका चेहरा साफ दिखे।
  • अब अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो या स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें और नीचे Agree बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपने हस्ताक्षर Save करने होगे इसके लिए स्कीन पर अपना पूरा नाम लिखें।
  • अब आपका Groww Account सफलता पूर्वक खुल जायेगा जहाँ आप थोड़े पैसे निवेश कर भी ट्रेंडिंग , और स्टॉक्स से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं ।
ग्रो एप क्या है पैसा कैसे कमाएं आसान तरीके Groww App Se Paise Kaise Kamaye
Groww App Se Paise Kaise Kamaye

 

#6 ग्रो एप कितना सेफ है?

इस बात का अंदाज आप यहाँ से लगा सकते हैं की गूगल प्ले स्टोर पर अच्छी रेटिंग और 8 लाख से ज्यादा लोगों ने रिव्यू मे अच्छा बताया है । Groww app पूरी तरह से Safe और Trusted है ।

यह AMFI और BSE certified भी है। यदि आप उनकी Website check करते हैं, तो उन्होंने कहा है कि users का Data 100% Safe है।

वे अपने program में bank-grade security सुविधाओं को planned करते हैं। और तो और ग्रोव एप को प्ले स्टोर से लाखों लोगों ने डाउनलोड किया है । यहाँ तक की मैं खुद इसका उपयोग करके इन्वेस्ट किया हूँ ।

#7 ग्रो एप से शेयर कैसे खरीदे?

ग्रो पर किसी भी कॉम्पनी के शेयर को खरीदना इतना आसान है जैसे अनलाइन शॉपिंग करना । किसी भी लिस्टिड कॉम्पनी को चुने जिसके आपको शेयर खरीदने हैं । और Buy पर क्लिक कर देना है ।

इसके बाद आपको कितने शेयर की खरीददारी करनी है उसको भर देना है । और जॉइन्ट बैंक से आपको रुपये को चुन लेना है और ऑर्डर प्लेस कर के ओके पर क्लिक करना है । फिर क्या आप चुनी हुई कॉम्पनी के शेयर के हकदार हो गए हैं ।

#8 ग्रो एप पर शेयर कैसे बेचे?

खरीदे हुए शेयर की कीमत को बढ़ने पर आपको ग्रो एप मे आपका कितने रुपये का फायदा हो रहा है यह डेशबोर्ड मे साफ दिखाई दे जाता है । और जब भी आप शेयर को बेचते हैं तब आपको कुछ चार्ज देना पड़ जाता है ।

बेचने के लिए आपको सेल पर क्लिक करना है और बहुत ही आसानी से आपके शेयर तह कीमत पर ग्रो के द्वारा बेच दिए जाते हैं । और कुछ समय यानि 24 घंटे मे आपके बैंक खाते मे आपका पैसा आ जाता है ।

#9 ग्रो एप्प से पैसे कैसे कमाए?

Groww App Se Paise Kaise Kamaye : Groww एप से पैसे कमाने के सबसे कारगर कुछ ही तरीके हैं जैसा की हमने आपको सबसे पहले बताया है इस लेख मे की आप किसी भी स्टॉक्स शेयर को कम कीमत पर खरीद कर कीमत बढ़ने पर बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं ।

ग्रो एप की मदद से आप ट्रैडिंग मे अपना पैसा लगाकर पैसे बना सकते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है की हर बार आपको फायदा ही हो । बाजार की कीमत जैसे जैसे बढ़ती है तो आपका पैसा भी बढ़ जाता है । और घटने पर आपका पैसा घट जाता है ।

ग्रो एप से अगर आप अन्य लोगों को जोड़ने का काम करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 100/300 रुपये ग्रो एप कीतरफ से दिया जाते है । जोड़ने की इस प्रक्रिया को Refer & Earn का नाम दिया गया है । यह बिल्कुल फ्री है । और आप पैसे भी बना सकते हैं ।

ग्रो एप क्या है पैसा कैसे कमाएं आसान तरीके Groww App Se Paise Kaise Kamaye
Groww App Se Paise Kaise Kamaye

 

#10 ग्रो एप के फायदे और नुकसान

फायदे- 

  • Groww App के द्वारा एक ही जगह पर आप निवेश भी कर सकते है तथा ट्रेडिंग भी कर सकते है।
  • Groww App के द्वारा आप आसानी से एक ही जगह पर म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी में फंडिंग कर सकते है।
  • अपनी पसंद कि कंपनी तथा शेयर ब्रोकर से डील कर सकते है यह आपको एक दो नहीं बल्कि बहुत ही कंपनी मिलती है तो आप अपने लिए बेस्ट चुन सकते है।
  • Groww App के द्वारा आपको सब कुछ ऑनलाइन काम करना होता है इसके लिए आपको कही और जाने कि आवश्यकता नहीं है।
  • Groww App में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कोई फीस या कोई चार्ज नहीं देना होता है, यह बिलकुल फ्री है। आप इस पर बिल्कुल फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

नुकसान-

  • Groww App का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि जहाँ इंटरनेट कि सुविधा नहीं है, वहां के इच्छुक व्यक्ति चाह कर भी इस ऐप का फायदा नहीं ले सकते है।
  • इंटरनेट का उपयोग बहुत अधिक बढ़ गया है, जिसकी वजह से कभी कभी सर्वर डाउन हो जाता है और लोगो को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पढता है।
  • अगर आपका पैसा घट रहा है तब ऐसे मे आपको सिवाय इंतजार के कोई दूसरा बिकल्प नहीं है ।

#11 ग्रो एप कस्टमर केयर नंबर?

Groww App Se Paise Kaise Kamaye : अगर आपको इस Groww App में इनवेस्ट करने और पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत आती है जैसे ग्रो एप को कैसे उपयोग करें की जानकारी लेनी हो या किसी भी टैक्स अथवा चार्ज से सम्बंधित जानकारी लेनी हो।

कोई भी परेशानी होती है तो आप Groww App Customer Care Number पर कॉल कर सकते हैं। Groww App Customer Care की  सपोर्ट टीम आपके लिए उपलब्ध है लेकिन इसका एक समय निर्धारित है उस निर्धारित समय पर आप इस नंबर +91-9108800604 पर काल कर सकते है

संपर्क करने के लिए निर्धारित समय – 

  • 1. सोमवार से शुक्रवार – सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे के बीच !
  • 2. शनिवार – सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कोई जानकारी ले सकते है !

अन्य भी पढ़ें – 

Join Telegram 

FAQ | Groww App Se Paise Kaise Kamaye

 

Q . ग्रोव अप्प कितना सुरक्षित है?

Ans-ग्रो एप को गूगल प्ले स्टोर पर अच्छी रेटिंग और 8 लाख से ज्यादा लोगों ने रिव्यू मे अच्छा बताया है । Groww app पूरी तरह से Safe और Trusted है । और AMFI और BSE certified भी है। यदि आप उनकी Website check करते हैं, तो उन्होंने कहा है कि users का Data 100% Safe है।

 

Q . ग्रो एप्प का मालिक कौन है?

Ans- ग्रो एप के CEO ललित केसरी और साथी नीरज सैनी, हर्ष जैन, ईशान बंसल के द्वारा अच्छे ढंग और सुचारू रूप से चलाया जाता है साथ ही इस को भारत में साल 2016 के अप्रैल माह में लॉन्च कर दिया गया था

 

Q . ग्रो एप से क्या फायदा है?

Ans- अपनी पसंद कि कंपनी तथा शेयर ब्रोकर से डील कर सकते है यह आपको एक दो नहीं बल्कि बहुत ही कंपनी मिलती है तो आप अपने लिए बेस्ट चुन सकते है।

 

Q . क्या मैं ग्रो एप के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकता हूं?

Ans- जी हाँ , आप ग्रो एप के जारी म्यूचुअल फंड में आसानी से निवेश कर सकते हैं । इसके लिए ग्रो को बहुत विश्वशनीय एप माना जाता है ।

 

अंतिम शव्द –

मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “ Groww App Se Paise Kaise Kamaye  पसंद आया होगा। मेरी यही कोशिश है की पाठकों को संबंधित विषय में पूरी जानकारी दे सकें ।

इस पोस्ट के अंत तक हमारे साथ जुड़े रहने लिए आपका धन्यवाद !

अगर आपका कोई भी सवाल है या फिर किसी भी अन्य सहायता के लिए कमेन्ट करें । आप हमारे इंस्टा पेज पर भी हमे मैसेज कर सकते हैं Instagram Id – @yadavjitendra7

Join Telegram 

4 thoughts on “Groww App Se Paise Kaise Kamaye : ग्रो एप क्या है? पैसा कैसे कमाएं आसान तरीके”

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अमिताभ बच्चन ने आखिर 14.5 करोड़ का प्लॉट अयोध्या में क्यों लिया ? Etawah : यहाँ की 7 जगह जो बनाती हैं इसको खास !! Hindi Shayri : चलो तुम छोड़ दो मुझको Hindi Shayri : हमने आंसू छुपा लिए थे । Salman Khan : ऐक्टिंग के साथ प्रोड्यूसर बनने की सोचे थे भाईजान हुआ करोड़ों का नुकसान