घर बैठे Instagram Chalakar Paise Kaise Kamaye In Hindi | इंस्टाग्राम भी देता है पैसा करना है बस ये काम

नमस्कर स्वागत है  Yadavjitendra7 Blog मे और आज की इस पोस्ट से सीखने वाले हैं कि “Instagram Chalakar Paise Kaise Kamaye In Hindi” अगर आप भी instagram user हैं तो पूरे दिन मे कम से कम 1 या 2 घंटे इंस्टाग्राम पर लोगों की reels उनके videos , फ़ोटोज़ पर like , comments करने मे कीमती समय दे रहे हैं । तो जरा रुको !

Instagram को सिर्फ मनोरंजन का साधन समझ रहे हैं या फिर नए नए दोस्तों से बातें करने का काम कर रहे हैं तो यह आपके लिए वक्त की बरवादी हो सकती है । लेकिन यह जानकार आपको हैरानी होगी कि आज के समय मे बहुत से लोग Instagram से पैसे कमा रहे हैं ।

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Instagram Chalakar Paise Kaise Kamaye In Hindi तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें । इसमे आगे कुछ ऐसे तरीके बताए गए हैं जिनका उपयोग कर Instagram से Paise Kamane मे आपकी बहुत मदद होगी ।

कभी कभी ऐसा होता है हमे सब मालूम होता है लेकिन हम सीखने की कोशिश नहीं करते और पीछे रह जाते हैं । और जो लोग सीखते हैं वह हमेशा आगे बढ़ते हैं धीरे धीरे चीजें समझ आने लगती हैं और एक समय के बाद सीखी हुई कला से पैसे आने शुरू हो जाते हैं ।

Instagram Chalakar Paise Kaise Kamaye In Hindi

Instagram से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले यह जान लेना जरुरी है कि आखिर Instagram से पैसे कमाने के लिए क्या क्या करना होता है ।  वो इस लिए कि जब आपको सही और सटीक नॉलेज नहीं होगी । तो आप पैसे नहीं बना सकते । फिर आप को शिकायत रहेगी । अक्सर सभी अपनी Photo या Reels को Instagram पर Upload करते हैं और सही तरीका मालूम ना होने की वजह से शायद ही पैसे बना पाते होंगे ।

घर बैठे Instagram Chalakar Paise Kaise Kamaye In Hindi How to earn money from instagram yadavjitendra7.com

Instagram से कमाई करने के लिए जरूरी है की आपके Instagram Account पर एक तरह की टारगेट audience होनी चाहिए । इसके लिए पहले इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करें । इसके लिए नीचे दिए गए वाक्यों को ध्यानपूर्वक पढ़ें । और समझने का प्रयास करें ।

  • Instagram Account को कैसे ग्रो करें ?

Instagram को Grow करने के लिए थोड़ा वक्त लगता है कोई तरीका ऐसा बिल्कुल भी नहीं है जिससे 1 दिन मे Instagram Grow हो जाए । इसके लिए आपको कम से कम 1 से 2 महीने का वक्त लग सकता है । यह आप के ऊपर निर्भर करता है कि आप चीजों को कितनी जल्दी सीखते हैं । नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें । 

  • Instagram मे एक Category को चुनें । 

सबसे पहले आपको Category Select कर लेना है । Category का मतलब होता है ”Niche” तो आपको अपने Intrest के हिसाव से Niche को चुनना है जिस भी फील्ड मे आपको अधिक रुचि है । जैसे अगर आपको लिखने , गाने , Dance का शौक है या जिम जाते है तो आप फिटनेस से जुड़े कंटेंट अपलोड कर सकते हैं । 

मेरे कहने का मतलब साफ है अपनी Niche के अनुसार ही Photos या Reels Video Clip अपलोड करें । ऐसा ना करें की आज इस niche पर कल किसी और नीचे पर ऐसा करने पर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट जल्दी से Grow नहीं होगा ।

  • Instagram पर Daily कंटेंट पब्लिश करें । 

Niche तो Select कर चुके हैं अब इसके बाद आप Daily कंटेंट भी पब्लिश कीजिए जिसके आपके Instagram Account पर नए नए User आते हैं इस कारण आपके Follower भी बढ़ने लगेंगे ।

Daily कंटेंट का मतलब है आप दिन मे 1 या 2 पोस्ट नियमित रूप से बिना एक भी दिन miss करे रोजाना करना शुरू कर दें । और अपनी पोस्ट को Story पर भी लगाना मत भूलें । आज कल स्टोरी लगाने से भी अकाउंट पर Reached / Engaged बढ़ती है । 

  • ट्रेंडिंग म्युजिक को उपयोग में लें ।

अगर आप रील्स बनाते हैं तो यह आपके कदम आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है बहुत से लोग इसका लाभ लेते हैं और ट्रेंड्स में चल रहे गाने पर रील्स बनाते हैं जिससे फालोअर बढ़ने लगते हैं ।

  • Hashtag का इस्तेमाल करें ।

जब भी आप किसी कंटेंट को पब्लिश करते हैं तब अपने देखा होगा उसमें Hashtag use करने का Option मिलता है । कुछ भी पोस्ट करने से पहले Hashtag का इस्तेमाल जरुर करें । याद रहे Hashtag ऐसे होने चाहिए जो आपकी Niche से Releted इससे आपको Engagement भी बढ़ेगी । और आपके Instagram Follower की संख्या में भी बढ़ोतरी होती रहेगी । 

इतना करने के बाद अब आपका Instagram account एक Professional Account बन जाएगा । धीरे धीरे Follower भी लगातार बढ़ते रहेंगे । इससे आपका अकाउंट Grow होगा । और अब वक्त आता है पैसे कमाने का । अब बिना देरी किये बात करते हैं Instagram Chalakar Paise Kaise Kamaye In Hindi और जानते हैं कितने तरीके हैं Instagram से पैसे कमाने के ।

#1 Affiliate Marketing करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए । 

Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जो किसी भी प्लेटफार्म से सबसे पहला पैसे कमाने का जरिया बनता है । अगर नहीं है पता की Affiliate Marketing होता क्या है तो आइए जानते हैं बिल्कुल सरल शब्दों मे समझ लेते हैं – Affiliate Marketing इस तरह की मार्केटिंग होती है जिसमे अन्य किसी भी दूसरी कंपनी के समान Selling करवानी होती है ।

घर बैठे Instagram Chalakar Paise Kaise Kamaye In Hindi How to earn money from instagram yadavjitendra7.com
Instagram Chalakar Paise Kaise Kamaye In Hindi yadavjitendra7.com

Affiliate Marketing को Start करने के लिए सबसे पहले तो Affiliate Program को Join  करना होता है । वैसे तो बहुत सी कंपनी Affiliate Program का Option देती हैं लेकिन मैं आपको Amazon Affiliate Program जॉइन करने की सलाह दूंगा । Amazon के साथ Affiliate Marketing करना बहुत आसान है ।

इसके लिए आपको Product की Affiliate Link को अपने Instagram Account के Bio या Story मे Add कर देना है इसके बाद कोई लिंक पर Click करके किसी भी (Product) समान की खरीद करता है तो आपको उस कंपनी की तरफ से कुछ कमीशन मिलता है । अगर आपका यूट्यूब चैनल है तो आप वहाँ से भी Affiliate marketing कर पैसे कमा सकते हैं । इस तरह आप घर बैठे काम कर सकते हैं ।

 

#2 Brand को Promote करें ! इंस्टाग्राम से पैसे कमाए । 

आपके Instagram Account मे एक Niche से Releted Follower Grow हो जाते हैं । तो आप किसी भी Products और Services को Promote कर सकते हैं और Promote करने के बदले पैसे चार्ज कर सकते हैं । जैसे – अगर आप एक Food Vlog से संबंधित niche पर काम कर रहे हैं । तो आस पास के दुकान या Resorts को Promote कर पैसे ले सकते हो ।

घर बैठे Instagram Chalakar Paise Kaise Kamaye In Hindi How to earn money from instagram yadavjitendra7.com
Instagram Chalakar Paise Kaise Kamaye In Hindi / yadavjitendra7.com

याद रहे Instagram मे कोई भी प्रतिबंधित Product Promote ना करें । जिनकी अनुमति इंस्टाग्राम नहीं देता इसलिए Instagram Guide line को अवश्य पढ़ें । 

#3 अपने Photos को Sell करें ! इंस्टाग्राम से पैसे कमाए । 

आज कल तो मैंने देखा है बहुत से लोगों को Photography करने का शौक होता है उन लोगो के लिए यह तरीका Instagram से पैसे कमाने का अच्छा जरिया बन सकता है । ऐसे मे अगर भी फोटोग्राफी के शौकीन है और बाहर कहीं भी घूमने जाते हैं वहाँ अच्छी अच्छी फ़ोटोज़ को क्लिक करते हैं और आपके पास Photos का databass मौजूद है । तो फिर देर किस बात की आज ही Instagram पर Upload करें ।

एक बात का खयाल रखना होगा । अपनी सभी फ़ोटोज़ पर अपलोड करने से पहले अपना नाम या Logo / Watermark अवश्य लगाएं । ऐसा करने से आपका फोटो कोई भी उसे नहीं कर पाएगा । साथ ही Description मे Photo को बेचने संबंधी सभी तरह की जानकारी साझा करे जैसे आपका Contact Number और Mail Id आदि जिससे खरीदने वाला व्यक्ति आपसे बात कर सके ।

#4 Instagram Account को Sell करें।

आज के दौर मे सभी चाहते हैं ज्यादा से ज्यादा Online पैसे कमाना । तो जिन लोगों को Affiliate Marketing की अच्छी जानकारी है ऐसे मे वो लोग क्या करते हैं की ऐसे अकाउंट की तलाश मे रहते है जिसके Follower ज्यादा हों । उन्हे खरीद लेते हैं और Affiliate Marketing एवं अन्य अन्य तरीकों से पैसे बनाते हैं

अब बात करते है Account की कीमत की । तो जितनी Follower की संख्या ज्यादा होती है तो उस अकाउंट की कीमत भी ज्यादा होती है मतलब आपके अकाउंट की Price आपके Followers की संख्या पर निर्भर करती है । तो अब समझ आ गया होगा की Instagram Account को Sell करके भी पैसे कमा सकते हैं ।

अन्य भी पढ़ें – 

 

FAQ – अधिक सर्च किये जाने वाले प्रश्न 

 

Q . इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं

Ans- जब आपके द्वारा इंस्टाग्राम की शर्तों को पूरा कर लिया जाता है तब आपके रील्स और पोस्ट की गई सामग्री से ads के जरिए कमाई शुरू हो जाती है जब आपके 100$ पूरे हो जाते हैं तब आपके बैंक खाते में पेमेंट आती है ।

Q . इंस्टाग्राम अप्प कितना सुरक्षित है?

Ans- META एक जाना माना नाम है जो की इंस्टाग्राम को सुरक्षित रखने के लिए जिम्मेदार है तो सुरक्षा के तौर पर निश्चित रूप से भरोसा कर सकते हैं ।

Q . इंस्टाग्राम से कितने पैसे मिलते हैं?

Ans- यह आपके काम के ऊपर निर्भर करता है जितना ज्यादा आप अपना contant अपलोड करेंगे उतना ही अधिक आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं । इसकी कोई एक निर्धारित सीमा नहीं होती है ।

Q . इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो कैसे करें?

Ans- इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करने के लिए नियमित रूप से काम करना आवश्यक होता है । और जितना अच्छा contant आप अपलोड करते हैं उतनी ही जल्दी ग्रो होते जाते हैं ।

 

अंतिम शब्द –

मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “ Instagram Chalakar Paise Kaise Kamaye In Hindi पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश है की पाठकों को संबंधित विषय में पूरी जानकारी प्रदान कर सकें ।

यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई भी समस्या हैं या फिर आप अपने सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीच comments बॉक्स मे अपनी राय लिख सकते हैं ।

आखिर तक जुड़े रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ।

Related Keywords –

instagram par kitne followers par paise milte hain, youtube se paise kaise kamaye, instagram reels se paise kaise kamaye, facebook se paise kaise kamaye, इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर कैसे बने, इंस्टाग्राम 1 दिन में कितना कमाता है, भारत में 10k फॉलोअर्स के लिए इंस्टाग्राम कितना भुगतान करता है, instagram 1 million followers income india , online paise kaise kamaye , गूगल से पैसे कैसे कमाए , how to earn money from instagram , Instagram Chalakar Paise Kaise Kamaye In Hindi

6 thoughts on “घर बैठे Instagram Chalakar Paise Kaise Kamaye In Hindi | इंस्टाग्राम भी देता है पैसा करना है बस ये काम”

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अमिताभ बच्चन ने आखिर 14.5 करोड़ का प्लॉट अयोध्या में क्यों लिया ? Etawah : यहाँ की 7 जगह जो बनाती हैं इसको खास !! Hindi Shayri : चलो तुम छोड़ दो मुझको Hindi Shayri : हमने आंसू छुपा लिए थे । Salman Khan : ऐक्टिंग के साथ प्रोड्यूसर बनने की सोचे थे भाईजान हुआ करोड़ों का नुकसान