Arvind Arora Biography In Hindi : यूट्यूब पर Facts विडिओ बनाकर कमाते हैं लाखों , कैसे हुआ था लव मैरिज शादी !

Arvind Arora biography in hindi  (अरविन्द अरोरा कौन हैं? इनका जन्म कहाँ हुआ? , Arvind Arora का जीवन परिचय , आयु, जन्म स्थान, जन्म तारीख, कॉलेज, प्रोफेशन, राष्ट्रीयता, सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म )

नमस्कार , स्वागत है आपका yadavjitendra7 Blog मे । आज हम लोग एक ऐसे व्यक्ति के बारे मे बात करने वाले हैं । जो आज यूट्यूब पर Fact Releted videos बनाकर अपना नाम  बना चुके हैं । अरविन्द अरोरा जी अपने प्रेरणा दायक विचारों और संघर्ष की कहानी पर प्रकाश अलने का प्रयास करते हैं ।

Arvind Arora के सफलता की कहानी को जानने के लिए इस पोस्ट (Arvind Arora Biography in Hindi) को पूरा अवश्य पढ़ें ।

Arvind Arora Biography In Hindi अरविन्द अरोरा कौन हैं , अरविन्द अरोरा का जीवन परिचय और उनकी प्रेम कहानी wwwyadavjitendra7com
Arvind Arora Biography In Hindi

 

Arvind Arora Biography In Hindi

नाम (Name) अरविन्द अरोरा
(Arvind Arora)
जन्म (Born) 28 सितम्बर 1988
जन्म स्थान
(Birth Place)
सूरतगढ़, राजस्थान, भारत
उम्र (Age) 34 वर्ष (2023)
पिता (Father’s Name) अज्ञात
माता (Mother’s Name) अज्ञात
वर्तमान निवास  बैंगलोर, कर्नाटक, भारत
Profession ( व्यवसाय )

टीचिंग और यूट्यूब

प्रसिद्धि
(Famous)
टीचिंग, यूट्यूब, मोटिवेशनल स्पीकर
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पत्नी (wife) जाग्रति अरोरा 
भाषा हिन्दी , अंग्रेजी 
विद्यालय ( School ) पब्लिक स्कूल सूरतगढ़, राजस्थान
धर्म हिंदू (Hindu)
राष्ट्रीयता भारतीय
सोशल मीडिया  (Social Media) InstagramFacebook Twitter

#1 अरविन्द अरोरा (A2 सर) कौन हैं ? | Who is Arvind Arora ?

Arvind Arora यानि A2 सर के नाम से प्रसिद्ध हैं । जो पेशे से Teacher, Youtuber और Motivational speaker हैं । अपने अलग अंदाज से पढ़ाने के तरीक़े के लिए मशहूर अरविन्द अरोरा एक chemistry के अध्यापक हैं । Arvind Arora सर पढ़ाने के साथ साथ Daily Youtube पर 3 fact शार्ट वीडियो अपलोड करते है । जिस कारण आज लाखों लोग उनकी विडिओ देख अच्छी अच्छी जानकारी लेकर कुछ नया सिख रहें हैं ।

Arvind Arora Biography In Hindi अरविन्द अरोरा कौन हैं , अरविन्द अरोरा का जीवन परिचय और उनकी प्रेम कहानी wwwyadavjitendra7com
Arvind Arora Biography In Hindi

Arvind Arora का जन्म राजस्थान के छोटे से शहर सूरतगढ़ में 28 सितम्बर 1988 को मध्यमवर्गीय परिवार मे हुआ है । Arvind Arora के पिता एक दुकानदार है और उनकी माता एक गृहणी है। Arvind Arora वचपन से ही अपने पापा की दुकान पर बैठा करते थे और अपने पिता जी की मदद किया करते थे ।

उन्हे लगता था वो भी बड़े होकर पापा की इस दुकान को चलाएंगे और जो काम पापा ने किया है वही करेंगे । लेकिन एक बात ने उनके जीवन को बदल दिया । बात है जब एक बार बचपन मे Arvind Arora जी अपनी माँ के साथ मामा के घर गए । वहाँ पर उनके मामा जी ने ये कह कर मज़ाक बनाया “कि तुम कुछ नहीं कर पाओगे तुम तो कल भी दुकान पर बैठते थे और आज भी , और आगे भी बैठोगे

यही बात उनके दिल मे घर कर गई और निश्चय किया मेहनत करके बड़ा आदमी बनना है । मन लगाकर पढ़ने लगे और जब खुद से जिद हो तो किस्मत को भी झुकना पड़ता है ।

Arvind Arora Biography In Hindi अरविन्द अरोरा कौन हैं , अरविन्द अरोरा का जीवन परिचय और उनकी प्रेम कहानी wwwyadavjitendra7com
Arvind Arora Biography In Hindi

#2 अरविन्द अरोरा की शिक्षा । Arvind Arora education

Arvind Arora की शुरुआती शिक्षा राजस्थान के  पब्लिक स्कूल सूरतगढ़ मे हुई 12 वी करने के बाद जयपुर के SKIT कॉलेज , राजस्थान से डिग्री लेने के बाद पिता जी के पास पैसे भी नहीं थे लेकिन Arvind Arora जी की जिद से उन्होंने Education Loan लिया और इंजीनियरिंग collage मे दाखिला ले लिया । और बी.ई. ( इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ) की पढ़ाई करने लगे ।

Arvind Arora Biography In Hindi अरविन्द अरोरा कौन हैं , अरविन्द अरोरा का जीवन परिचय और उनकी प्रेम कहानी wwwyadavjitendra7com
Arvind Arora Biography In Hindi

पहले बर्ष मे अच्छे से पास हुए लेकिन दूसरा बर्ष आते ही उनकी जिंदगी मे उनके खयालों मे एक लड़की आने लगा जिससे उन्हे मन ही मन उस लड़की से प्यार होने लगा था । अब अरविन्द अरोरा जी दिन रात उसी के खयालों मे डूवे रहते थे । 6 महीने वीत गए और पढ़ाई की तरफ जरा भी ध्यान नहीं रहा ।

#3 अरविन्द अरोरा की पत्नी जाग्रति  | Arvind Arora Wife Jagriti Arora

कॉलेज के दिनों मे 6 माह बाद एक दिन बात करने का मौका मिल गया । और अरविन्द अरोरा जी ने सीधा प्रस्ताव रख दिया की आप शादी करेंगी मुझसे तब जाग्रति जी ने बहुत देर खामोशी के बाद जो कहा उससे Arvind Arora की पूरी जिंदगी ही बदल गई । जाग्रति अरोरा ने कहा क्या तुम अपने मा बाप के पैसों से यही सब करने आए हो।

अरविन्द अरोरा की पत्नी जाग्रति  Arvind Arora Wife Jagriti Arora
अरविन्द अरोरा की पत्नी जाग्रति  Arvind Arora Wife Jagriti Arora

जाग्रति ने समझाया बहुत सुना था की तुम पढ़ने मे होशियार और एक समझदार लड़का हो , लेकिन तुम तो ऐसे निकले । और कहा की जब तुम कुछ बन जाओगे तो दुनियाँ की हर चीज तुम्हारी हो सकती है यहाँ तक की मैं भी तुम्हारी हो सकती हूँ ।

ऐसी बात सुनकर अपने प्यार को पाने की खातिर Arvind Arora ने दिन रात पढ़ाई करके एक मुकाम हासिल किया और जीवन मे सफलता हासिल करने के बाद अपना प्यार पाया । और जाग्रति ने अरविन्द अरोरा से शादी की । आज दोनों लोग अपनी शादीशुदा जिंदगी मे बेहद खुश हैं ।

 

#4 Arvind Arora का यूट्यूब करियर

बात उन दिनों की है जब  Arvind Arora जब एक टीचर थे । बहुत मेहनत कर पढ़ाई के ऐसे तरीके निकले जिससे पढ़ने और बच्चों को समझने मे आसानी होती थी । अपने उस अलग अंदाज से पढ़ने के तरीकों को Youtube पर डालने लगे और तब ये सब मालूम था की Youtube से पैसा भी मिलता है ।

Arvind Arora के यूट्यूब पर विडिओ डालने का मकसद बस इतना था कि आगे आने वाले छात्रों को कोई प्रॉबलम ना आए और उनका यह मेहनत से पढ़ना आगे भविष्य मे भी काम आएगा । धीरे धीरे मेहनत करते करते कब एक अच्छे youtuber बन गए उनको खुद भी मालूम नहीं चला था ।

और आज हम सब उन्हे youtube की वजह से ही जानते हैं । यूट्यूब पर सबसे ज्यादा काम करना तब शुरू किया था जब Tik tok बंद हुआ और Youtube पर Shorts video बनने लगे थे ।

अरविन्द अरोरा के यूट्यूब चैनल पर 20 मिलियन + subscribers हैं । Arvind Arora (a2 sir) Fact विडिओ के बादशाह कहा जाने वाला नाम है । इनकी विडिओ इतनी मशहूर हैं की एक एक विडिओ पर millions views आते हैं ।

 

#5 अरविन्द अरोरा के सोशल मीडिया प्लेटफार्म 

Arvind Arora Biography In Hindi मे आपको नीचे दिए गए Arvind Arora के सोशल मेडिया प्लेटफार्म तथा साथ ही उनके लिंक भी । तो अब आप Facebook , instragram और Youtube पर उनके साथ जुड़ सकते हैं ।

Arvind Arora Biography In Hindi अरविन्द अरोरा कौन हैं , अरविन्द अरोरा का जीवन परिचय और उनकी प्रेम कहानी wwwyadavjitendra7com
Arvind Arora Biography In Hindi / sandeep maheswari sir

 

FAQs – Arvind Arora biography in hindi

 

Q. अरविन्द अरोरा का जन्म कहां हुआ ?

Ans: सूरतगढ़, राजस्थान, भारत  

Q. अरविन्द अरोरा कौन है ?

Ans: Teacher, Youtuber और Motivational speaker

Q. अरविन्द अरोरा का जन्म कब हुआ ?

Ans: 28 सितम्बर 1988 । 

Q. अरविन्द अरोरा की सालाना कमाई ?

Ans: लगभग 1 से 1.5 करोड़ ।

Q. अरविंद अरोरा की उम्र कितनी है?

Ans: 34 बर्ष ।

Q. अरविन्द अरोरा के पत्नी का नाम क्या है?

Ans: जाग्रति अरोरा  ।

Q. अरविंद अरोड़ा के कितने सब्सक्राइबर हैं?

Ans:  20 million ।

Read Also – 

अंतिम शब्द – Arvind Arora Biography In Hindi 

मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “Arvind Arora Biography In Hindi पसंद आया होगा। यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई भी समस्या हैं या फिर आप अपने सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीच comments बॉक्स मे अपनी राय लिख सकते हैं । यदि आपको यह पोस्ट “Arvind Arora Biography In Hindi” पसंद आई तो कृपया इस पोस्ट को आगे भी शेयर कर करें । आखिर तक जुड़े रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ।

Disclaimer – Arvind Arora Biography In Hindi 

Arvind Arora जी के बारे में उपरोक्त विवरण विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्टों से प्राप्त होते हैं। वेबसाइट आंकड़ों की 100% सटीकता की गारंटी नहीं देती है। सभी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं।

Releted Keywords –

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अमिताभ बच्चन ने आखिर 14.5 करोड़ का प्लॉट अयोध्या में क्यों लिया ? Etawah : यहाँ की 7 जगह जो बनाती हैं इसको खास !! Hindi Shayri : चलो तुम छोड़ दो मुझको Hindi Shayri : हमने आंसू छुपा लिए थे । Salman Khan : ऐक्टिंग के साथ प्रोड्यूसर बनने की सोचे थे भाईजान हुआ करोड़ों का नुकसान