The Mridul Youtuber Biography In Hindi | मृदुल तिवारी का जीवन परिचय , यूट्यूब से कैसे कमाते हैं लाखों ?

The Mridul Youtuber Biography In Hindi: (मृदुल तिवारी कौन हैं? इनका जन्म कहाँ हुआ? , The Mridul का जीवन परिचय ,आयु, जन्म स्थान, जन्म तारीख, कॉलेज, प्रोफेशन, राष्ट्रीयता, सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म )

मेरा नाम है (J.K) और स्वागत है आपका yadavjitendra7 Blog मे । आज हम लोग The Mridul यूट्यूब चैनल के Co Founder के बारे मे बात करने वाले हैं । जो आज के दौर मे हर युवा दिल मे अपनी जगह बना चुके हैं ।

The Mridul यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी विडिओ देशी लहजे से बनाई जाती हैं जिसमे Mridul और Nitin , Pragati , Ujjawal , और भी अन्य लोग मिलकर काम करते हैं ।  

The Mridul Youtuber Biography In Hindi मृदुल तिवारी का जीवन परिचय , यूट्यूब से कैसे कमाते हैं लाखों
The Mridul Youtuber Biography In Hindi : Pragati | Nitin

 

जैसा की हमने अपने पिछले लेख मे अमरीश भारती और अरविन्द अरोरा के बारे मे बताया था। उसी तरह The Mridul के जीवन परिचय और सफलता की कहानी को जानने के लिए इस पोस्ट (The Mridul Youtuber Biography In Hindi) को पूरा पढ़ें ।

The Mridul Youtuber Biography In Hindi

नाम (Name) मृदुल तिवारी
(Mridul Tiwari)
जन्म (Born) 7 मार्च 2000
जन्म स्थान
(Birth Place)
नोएडा, उत्तर प्रदेश 
उम्र (Age) 23 बर्ष (2023)
पिता (Father’s Name) राघवेंद्र तिवारी
माता (Mother’s Name) शशि तिवारी
बहन  प्रगति
पेशा (Profession)

Youtuber, Socail Media Actor 

प्रसिद्धि
(Famous)
The Mridul Youtube चैनल
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
भाई नितिन
भाषा  हिन्दी, हरियाणवी
The Mridul टीम प्रगति , नितिन , उज्जल , खटका और मटका 
धर्म हिंदू (Hindu)
राष्ट्रीयता भारतीय
सोशल मीडिया  (Social Media) InstagramFacebook , Twitter

#1 मृदुल कौन हैं ? | Who is Mridul Tiwari ?

Mridul आज के समय मे जाने-माने सेलिब्रिटी और सोशल मीडिया स्टार हैं। मृदुल का पूरा नाम मृदुल तिवारी है । मृदुल एक जाने माने कॉमेडी Youtuber हैं । इसने यूट्यूब चैनल का नाम The Mridul है। 

मृदुल को प्रसिद्धि यूट्यूब चैनल के माध्यम से मिली और उनका एक एक विडिओ school life 2019 मे सबसे ज्यादा पसंद किया गया था । और तभी से लोग The Mridul Youtube Channel को बहुत ज्यादा पसंद करने लगे । 

#2 मृदुल का जन्म और परिवार

Mridul Tiwari का जन्म 7 मार्च 2000 को उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा मे हुआ। पिता जी राघवेंद्र तिवारी और माता जी शशि तिवारी के हमेशा से ही प्यारे लडले बेटे रहे । घर मे Mridul के अलावा भाई नितिन और एक बहन प्रगति है । 

Mridul को हमेशा ही अपने परिवार से बहुत लगाव रहा और आज भी परिवार के साथ रहते हैं और घर मे दादा जी से से बहुत प्रेम रहा है यहाँ तक की यूट्यूब की तरफ से मिला पहला गोल्डन प्ले बटन के साथ अपने दादा जी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था । 

The Mridul Youtuber Biography In Hindi मृदुल तिवारी का जीवन परिचय , यूट्यूब से कैसे कमाते हैं लाखों
The Mridul Youtuber Biography In Hindi : दादा जी

 

#3 मृदुल की शिक्षा । Mridul education

मृदुल तिवारी ने अपने स्कूल की पढाई Noida Secondary High School हे की है ।और कॉलेज की पढाई अभी Meerut University से अपनी Graduation पूरी कर चुके हैं ।

School Noida Secondary High School
College Meerut University
Education & Qulification 10+2 and Graduation

यूट्यूब पर आने के बाद उन्होंने इसी मे अपना कैरियर बनाने के लिए मन बना लिया फिर इसके बाद आगे की पढ़ाई बंद हो गई । एक तरीके से कह सकते हैं कॉलेज को ड्रॉप आउट कर यूट्यूब पर काम कर पैसे कमाना शुरू किया है ।

#4 The Mridul यूट्यूब चैनल की शुरुआत 

The Mridul के यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2016 मे हुई । मृदुल तिवारी को कॉमेडी विडिओ देखना बहुत पसंद था इसी के चलते वह यूट्यूब पर अमित बड़ाना की विडिओ देखा करते थे । उन्ही से प्रेरित होकर मृदुल तिवारी ने यूट्यूब विडिओ बनाने की शुरूआत करी ।

Tygot 10 Inches Big LED Ring Light for Camera, Phone tiktok YouTube Video Shooting and Makeup, 10" inch Ring Light with 7 ...

Best Ring Light For All Youtuber

Link On amazon – ClickNow

 

 

हालांकि इस चैनल से पहले भी चैनल था जिस पर विडिओ डालते थे। जो की अब बंद हो चुका है उसके बाद The Mridul यूट्यूब चैनल की शुरूआत करी और अपनी बहन प्रगति के साथ विडिओ शूट करने लगे ।

The Mridul Youtuber Biography In Hindi मृदुल तिवारी का जीवन परिचय , यूट्यूब से कैसे कमाते हैं लाखों
The Mridul Youtuber Biography In Hindi : Mridul | Nitin

 

इनके वीडियो को शुरू से ही लोगो का प्यार मिलता रहा और मृदुल लगातार वीडियो अपलोड करते रहे । आज इनके चैनल पर 14 मिलियन के लगभग Subscribers है। और प्रत्येक विडिओ को ज्यादा से ज्यादा लोगो के द्वारा देखा जाता है।

आज कल तो इनका नया विडिओ आते ही यूट्यूब के ट्रेंड मे शो होता है और इनके चैनल पर इनकी टीम भी काम करती है आइए बात करते हैं इनकी टीम की और जानते हैं उनके किरदारों के बारे मे ।

Sourav Joshi Biography in Hindi | सौरव जोशी कौन है ? , और कहां पर रहते हैं , आओ जाने आखिर 1 महीने मे कितना कमाते हैं ?

#5 The Mridul की टीम और उनके रोल 

The Mridul Team : वैसे तो वीडियो की जरूरत के हिसाब से मृदुल रोल को फाइनल करते हैं लेकिन कुछ लोग उनकी टीम मे रेगुलर देखने को मिलते है। या फिर यूं कहें की हर विडिओ मे देखने को मिलते हैं । उनके नाम कुछ इस प्रकार है।

  • Nitin
  • Ujjwal
  • Aarav
  • Karan
  • Pragati Tiwari
  • Kshama (Bijli)

बात करे अगर पहले नाम Nitin की तो सभी विडिओ मे पापा रोल निभाने वाले कोई और नहीं बल्कि नितिन भाई हैं । इसी के बाद अपनी आवाज और भाषा से विडिओ मे जान डालते हैं हमारे मस्तानी भाई जिनका असल नाम Ujjwal हैं जो की उत्तर प्रदेश Auraiya के रहने वाले हैं ।

The Mridul Youtuber Biography In Hindi मृदुल तिवारी का जीवन परिचय , यूट्यूब से कैसे कमाते हैं लाखों
The Mridul Youtuber Biography In Hindi : Mastani

 

अब आगे सबसे ज्यादा हर विडिओ मे दिखने वाले खटका और मटका का किरदार निभाने वाले Aarav और Karan भाई हैं । जो की अपने अंदाज से हर विडिओ को मजेदार बना देते हैं ।

अब बात आती मृदुल तिवारी की बहन Pragati Tiwari की जो आपको हर विडिओ मे कभी मम्मी कभी बहन कभी मैडम का किरदार निभाती हुई नजर आती हैं । इनकी अदा को लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जाता है ।

अब बात करते हैं The Mridul यूट्यूब चैनल की शान रहीं , और विडिओ मे नजर आने वाली हम सब के प्यारे भैया Mridul की gf मैडम बिजली की। जिनका वास्तविक नाम क्षमा है जो की प्रसिद्ध youtuber अमित बड़ाना के साथ विडिओ मे काम कर चुकी हैं ।

The Mridul Youtuber Biography In Hindi मृदुल तिवारी का जीवन परिचय , यूट्यूब से कैसे कमाते हैं लाखों
The Mridul Youtuber Biography In Hindi : Bijli

 

अफसोस की बात ये है की अब क्षमा जी The Mirdul यूट्यूब चैनल के लिए काम नहीं करती हैं ।

#6 The Mridul की कमाई 

अब बात आती है The Mridul की Net Worth की । तो आपको बताते हैं किसी भी youtuber या online कमाई करने वाले की Earning को एक दम सही कभी नहीं बताया जा सकता है लेकिन हाँ कुछ वेबसाईट के जरिए कमाई का अनुमान लगाया जा सकता है ।

Mridul की सबसे ज्यादा कमाई इनके वीडियो में विज्ञापन आने पर ही मिलता है इसके साथ ही इनकी कमाई स्पॉन्सरशिप से भी हो जाती है। तो ऐसे मे और भी अन्य तरीके हैं जिनसे कमाई होती है ।

लेकिन बात करें प्रति महीना 6 से 8 लाख रुपये और प्रति बर्ष 1 करोड़ रुपयों की लगभग कमाई करते हैं तो यह बिल्कुल सटीक नहीं है इससे कुछ कम या ज्यादा भी हो सकता है ।

#7 The Mridul के सोशल मीडिया प्लेटफार्म 

The Mridul Youtuber Biography In Hindi : आपको नीचे दिए गए The Mridul के सोशल मेडिया प्लेटफार्म तथा साथ ही उनके लिंक भी । तो आप Facebook , instragram और Youtube पर उनके साथ जुड़ सकते हैं ।

The Mridul यूट्यूब चैनल पर 14 मिलियन + subscribers हैं और सबसे बड़ी बात यह है इनके विडिओ मे आपको मिलियन मे views देखने को मिलेंगे । यूट्यूब पर सबसे ज्यादा चलने वाली विडिओ मे से एक ये वाली विडिओ ।

इस विडिओ को अभी तक 202 M + बार यूट्यूब पर लोगो ने देखा है ।

FAQs – The Mridul Youtuber Biography In Hindi

Tygot 10 Inches Big LED Ring Light for Camera, Phone tiktok YouTube Video Shooting and Makeup, 10" inch Ring Light with 7 ...

Best Ring Light For All Youtuber

Link On amazon – ClickNow

 

 

Q. मृदुल का जन्म कहां हुआ ?

Ans: उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा मे।  

Q. मृदुल कौन है ?

Ans: Youtuber, Socail Media Actor ।

Q. मृदुल का जन्म कब हुआ ?

Ans: 07 march 2000।

Q. मृदुल की सालाना कमाई ?

Ans: लगभग 1 करोड़ ।

 

अंतिम शब्द – The Mridul Youtuber Biography In Hindi

मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “The Mridul Youtuber Biography In Hindi पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश है की पाठकों को  सही और सटीक और पूरी जानकारी प्रदान कर सकें ।  जिससे आपको किसी दुसरे sites या Internet में कहीं और खोजने की जरुरत ही नहीं है।

आपके समय की बचत हो और सही जानकारी हासिल हो । यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई भी समस्या हैं या फिर आप अपने सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीच comments बॉक्स मे अपनी राय लिख सकते हैं ।

यदि आपको यह पोस्ट “The Mridul Youtuber Biography In Hindi” पसंद आई तो कृपया इस पोस्ट को आगे भी शेयर कर करें ।आखिर तक जुड़े रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ।

Disclaimer – The Mridul Youtuber Biography In Hindi

The Mridul Youtuber Biography In Hindi : मृदुल जी के बारे में उपरोक्त विवरण विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्टों से प्राप्त होते हैं। वेबसाइट आंकड़ों की 100% सटीकता की गारंटी नहीं देती है। सभी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं।

Releted Keywords –  

मृदुल , The Mridul Youtuber Biography In Hindi, nitin biography in hindi, the mridul pragati biography, नितिन और मृदुल कौन है?, nitin mridul cast, the mridul family, pragati tiwari,नितिन मृदुल कौन से गांव में रहते हैं?, मृदुल के पास कितनी संपत्ति है?, मृदुल की बहन कौन है?

10 thoughts on “The Mridul Youtuber Biography In Hindi | मृदुल तिवारी का जीवन परिचय , यूट्यूब से कैसे कमाते हैं लाखों ?”

  1. हम भी काम करना चाहते है आपके साथ ताकि अछि कॉमेडी कर सकु ओर ज्यादा पैसा कमा सकु ।।आपका छोटा यू पी वाला जोजो भाई । नाम अरविन्द सोलंकी न्यू कॉलोनी रेलवे स्टेशन पटियाली । Mob… 9536353734

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अमिताभ बच्चन ने आखिर 14.5 करोड़ का प्लॉट अयोध्या में क्यों लिया ? Etawah : यहाँ की 7 जगह जो बनाती हैं इसको खास !! Hindi Shayri : चलो तुम छोड़ दो मुझको Hindi Shayri : हमने आंसू छुपा लिए थे । Salman Khan : ऐक्टिंग के साथ प्रोड्यूसर बनने की सोचे थे भाईजान हुआ करोड़ों का नुकसान