Pavan Agrawal Biography in Hindi (पवन अग्रवाल कौन हैं? इनका जन्म कहाँ हुआ? , Pavan Agrawal का जीवन परिचय , आयु, जन्म स्थान, जन्म तारीख, कॉलेज, प्रोफेशन, राष्ट्रीयता, सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म )
नमस्कार , मेरा नाम है जितेंद्र और स्वागत है आपका yadavjitendra7 Blog मे । आज हम लोग एक ऐसे व्यक्ति के बारे मे बात करने वाले हैं । जो Blogging की दुनियाँ मे महारथ हासिल कर चुके हैं जिनके ब्लॉग का नाम “Deepawali.co.in” है । जो आज के दौर मे ब्लॉगिंग के फील्ड मे आने वालों के लिए एक प्रेरणा बन चुके हैं । पवन अग्रवाल जी ने एक प्रसिद्ध Youtuber और Deepawali.co.in के Co Founder है ।
Pavan Agrawal के सफलता की कहानी को जानने के लिए इस पोस्ट (Pavan Agrawal Biography in Hindi) को पूरा अवश्य पढ़ें ।
Pavan Agrawal Biography in Hindi
नाम (Name) | पवन अग्रवाल (Pavan Agrawal) |
जन्म (Born) | 18 अप्रैल 1982 |
जन्म स्थान (Birth Place) |
गाडरवारा, मध्य प्रदेश ,भारत |
उम्र (Age) | 40 वर्ष (2022) |
पिता (Father’s Name) | अज्ञात |
माता (Mother’s Name) | अज्ञात |
Youtube Channel | Learn and Earn with Pavan Agrawal |
पेशा (Profession) | |
प्रसिद्ध ब्लॉग (Famous Blog) |
Deepawali.co.in |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पत्नी (wife) | रचना अग्रवाल |
वर्तमान निवास | हरियाणा , गुडगाँव |
बेटी / बेटा | 1 बेटा और 2 बेटी |
धर्म | हिंदू (Hindu) |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
सोशल मीडिया (Social Media) | Instagram, linkedin |
#1 पवन अग्रवाल कौन हैं ? | Who is Pavan Agrawal ?
पवन अग्रवाल (Pavan Agrawal) एक प्रसिद्ध भारतीय Blogger और Youtuber हैं । इनकी उम्र (2022 के अनुसार) 40 बर्ष है । और ये गाडरवारा, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं । पवन अग्रवाल Deepawali.co.in और अन्य कई हिन्दी और इंग्लिश ब्लॉग के Co Founder हैं । और बैसे तो इनके और भी ब्लॉग हैं लेकिन प्रसिद्धि इनको Deepawali.co.in ब्लॉग से मिली है । यह एक जाना माना हिन्दी ब्लॉग के साथ साथ इंडिया के top 10 हिन्दी ब्लॉग मे आता है ।
#2 पवन अग्रवाल का जन्म और बचपन
पवन अग्रवाल का जन्म भारत के मध्य प्रदेश के गाडरवारा शहर में 18 अप्रैल 1982 को हुआ । पवन अग्रवाल को बचपन से ही पढ़ने में बहुत ज्यादा रुचि थी , तथा पढ़ाई के साथ इंटरनेट से जुड़े कामों में यह बहुत ज्यादा पसंद करते थे । पवन का बचपन उनके भाई और मा पापा के प्यार के साथ गुजर गया । आगे पढ़ने की चाहत पवन अग्रवाल को भोपाल ले आई । और मन से पढ़ाई करने के बाद उनकी पहली जॉब ने उनके इरादे और मजबूत कर दिए ।
#3 पवन अग्रवाल की शिक्षा / नौकरी । Pavan Agrawal education / job
पवन अग्रवाल ने शुरुआती पढ़ाई मध्य प्रदेश के गाडरवारा शहर से और बाद मे अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई भोपाल के एक इंस्टिट्यूट MNIT(Maulana azad national institute of technology) से प्राप्त की है। और पवन अग्रवाल को सबसे पहले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में TCS (Tata consultancy services) कंपनी में काम मिला था । पवन अग्रवाल और उनका छोटा भाई दोनों TCS कंपनी मे काम करने लगे थे ।
पवन अग्रवाल को जॉब करते हुए 7 वर्ष बीत चुके थे उनके छोटे भाई जॉब के बाद विदेश UK में शिफ्ट हो गए थे । अब पवन अग्रवाल ने अपनी नौकरी छोड़ दी । और एक दूसरी कॉम्पनी ( रोल्टा इंडिया ) मे काम करने लगे और फिर कुछ दिन काम करने के बाद रोल्टा इंडिया में इन्होंने 2014 में काम छोड़ दिया था।
जॉब छोड़ कर अब पवन अग्रवाल ने ब्लॉगिंग की दुनियाँ मे पहला कदम बढ़ाया । आगे जानते हैं कि कैसे पवन अग्रवाल के ब्लॉगिंग कैरियर की शुरुआत की ।
#4 पवन अग्रवाल का ब्लॉगिंग करियर
साल 2013 मे पहली वार उन्होंने एक ब्लॉग बनाया और जॉब के साथ साथ समय मिलने पर खुद से ही पोस्ट कर दिया करते थे । उस समय हिन्दी ब्लॉग पर Google Adsence नहीं मिलता था । फिर धीरे धीरे समय के साथ चीजों को सीखते चले गए । और ब्लॉग से उनकी कमाई होने लगी ।
शुरुआती दौर मे उनकी कमाई का जरिया Google Ads हुआ करता था । वह अपनी पोस्ट को Ads की मदद से Promote करते थे और Ads के कारण ही उनके ब्लॉग पर Traffic आता था और उनकी कमाई होती थी । साल 2014 मे जॉब छोड़ के Blogging पर निर्भर हो गए ।
लेकिन उनको नहीं पता था की google एक ऐसा अपडेट लाने वाला था । जिससे उनकी कमाई 0 होने वाली है । गूगल ने अपडेट दिया Ads के जरिए अब कोई ad show नहीं किया जाएगा । जब ad नहीं आएंगे तो अर्निंग कैसे होगी ।
अब पवन जी के पास एक ही रास्ता था की इनके ब्लॉग पर Organic ट्रैफिक आए । जो कि इस ब्लॉग पर आना मुस्किल था । 6 माह तक घर से काम करने के बाद एक के बाद एक ब्लॉग बनाते रहे 1 नहीं 2 नहीं पूरे 27 ब्लॉग मे fail होने के बाद इन्होंने एक हिन्दी ब्लॉग बनाया जिसका नाम है Deepawali.co.in और आज हम सब जानते हैं यह हिन्दी ब्लॉग इंडिया के जाने माने टॉप 10 हिन्दी ब्लॉग मे गिना जाता है ।
इस ब्लॉग मे एक पूरी टीम काम करती है इस टीम मे सभी महिलायें काम करती हैं उनके नाम कर्णिका पाठक , डॉ रचना नागल , अंकिता अग्रवाल , विभूति अग्रवाल , सुरभि अग्रवाल , स्नेहा परिहार , प्रियंका खंडेलवाल आदि हैं ।
#5 पवन अग्रवाल की पत्नी | Pavan Agrawal wife
Pavan Agrawal की पत्नी/Wife का नाम Rachna नागल है जो की पेशे से एक यूनिवर्सिटी मे teacher थी । और अब हिन्दी और इंग्लिश ब्लॉग मे काम करती हैं । इनके दो बच्चे भी हैं । जिनमे से एक बेटा और एक बेटी हैं ।
रचना नागल ने हमेशा ही पवन जी का साथ दिया और जीवन की हर एक परिस्थिति मे दोनों साथ खड़े रहे । और आज बेहद प्यार के साथ दोनों बच्चे और खुद भी बहुत ही प्यार से रह रहे हैं ।
#6 पवन अग्रवाल के सोशल मीडिया प्लेटफार्म
Pavan Agrawal Biography in Hindi मे आपको नीचे दिए गए Pavan Agrawal के सोशल मेडिया प्लेटफार्म तथा साथ ही उनके लिंक भी । तो अब आप linkedin, instragram और Youtube पर उनके साथ जुड़ सकते हैं ।
- linkedin – / Pavan Agrawal
- Instragram –/ Pavan Agrawal
- Youtube – / Pavan Agrawal
पवन अग्रवाल के यूट्यूब चैनल पर 200 k + subscribers हैं और सबसे बड़ी बात यह है इनके चैनल पर blog, website के reviews भी किये जाते हैं ।
FAQs – Pavan Agrawal Biography in Hindi
Q. पवन अग्रवाल का जन्म कहां हुआ ?
Ans: गाडरवारा, मध्य प्रदेश ,भारत ।
Q. पवन अग्रवाल कौन है ?
Ans: भारतीय Blogger और Youtuber ।
Q. पवन अग्रवाल का जन्म कब हुआ ?
Ans: 18 अप्रैल 1982 ।
Ans: लगभग 50 / 60 lakh ।
Q. पवन अग्रवाल age ?
Ans: 42 बर्ष ।
Q. पवन अग्रवाल के पत्नी का नाम क्या है?
Ans: रचना अग्रवाल ।
Q. पवन अग्रवाल का यूट्यूब चैनल का नाम ?
Ans: Learn and Earn With pavan agrawal ।
Note- यदि आपको भी लिखने का शौक है या इस वेबसाईट मे काम करना चाहते हैं और हमारे instagram पेज पर मैसेज करें ।
Read Also
- Satish Kushwaha Biography In Hindi
- Rameshwar Yadav Pahalwan Biography In Hindi
- Farmani Naaz Biography In Hindi
Conclusion-Pavan Agrawal Biography in Hindi
मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “Pavan Agrawal Biography in Hindi” पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश है की पाठकों को Pavan Agrawali Biography In Hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान कर सकें । जिससे आपको किसी दुसरे sites या Internet में कहीं और खोजने की जरुरत ही नहीं है । इससे आपके समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में सभी Information भी मिल जायेंगी ।
यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई भी समस्या हैं या फिर आप अपने सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीच comments बॉक्स मे अपनी राय लिख सकते हैं ।
यदि आपको यह पोस्ट “Pavan Agrawal Biography in Hindi” पसंद आई तो कृपया इस पोस्ट को आगे भी शेयर कर करें ।
Disclaimer – Pavan Agrawal Biography in Hindi
Pavan Agrawal जी के बारे में उपरोक्त विवरण विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्टों से प्राप्त होते हैं। वेबसाइट आंकड़ों की 100% सटीकता की गारंटी नहीं देती है। सभी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं।
Releted Keywords –
Pavan Agrawal Biography in Hindi, Learn and Earn With pavan agrawal, pavan agarwal net worth, pavan agrawal blogger, pavan agrawal free blogging course, pavan agrawal blog review, deepawali.co.in net worth, pavan agrawal niche selection for blogs, deepawali blog, pavan agrawal free blogging course, pavan agarwal net worth, pavan agrawal blog review, pavan agrawal niche selection for blogs, deepawali blog
नमस्ते मैं साक्षी, मुझे आपका आर्टिकल अछा लगा |
मुझे भी हिन्दी/भोजपुरी में लिखने का बहुत शौक है । मैं लिख सकती हूं क्या?
जी जरूर लिख सकती हैं आप !