Jubin Nautiyal Biography In Hindi | जुबिन नौटियाल के जीवन की कहानी, कैसे बन गये प्रसिद्ध गायक ?

Jubin Nautiyal Biography In Hindi (जुबिन नौटियाल के जीवन की कहानी, जुबिन नौटियाल कौन हैं?, इनका जन्म कहाँ हुआ? , Jubin Nautiyal का जीवन परिचय , आयु, जन्म स्थान, जन्म तारीख, कॉलेज, प्रोफेशन, राष्ट्रीयता, सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म)

नमस्कार , मेरा नाम है Jitendra (J.K) स्वागत है आपका yadavjitendra7 Hindi Blog मे । आज हम लोग एक ऐसे गायक कलाकार के बारे मे बात करने वाले हैं । जो आज के दौर मे अपने गानों से हर युवा दिल मे अपनी जगह बना चुके हैं ।

जी हाँ , आज हम इस पोस्ट के माध्यम से भारत के प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल के जीवन की कहानी को जानेंगे । और साथ ही जानेंगे कि जुबिन नौटियाल के पहले कौन से गाने के लिए सम्मान दिया गया । जुबिन नौटियाल के जीवन से जुड़ी तमाम बातों पर विस्तार से चर्चा करेंगे ।

WhatsApp Channel Join – Click Now

Join Telegram

जैसा की हमने अपने पिछले लेख मे सुहानी शाह और अरविन्द अरोरा के बारे मे बताया था। उसी तरह Jubin Nautiyal के जीवन परिचय और सफलता की कहानी को जानने के लिए इस पोस्ट (Jubin Nautiyal Biography In Hindi) को पूरा अवश्य पढ़ें ।

Jubin Nautiyal Biography In Hindi

नाम (Name) जुबिन नौटियाल
(Jubin Nautiya)
जन्म (Born) 14 जून 1989
जन्म स्थान
(Birth Place)
देहरादून, उत्तराखंड, भारत
उम्र (Age) 34 वर्ष (2023)
पिता (Father’s Name) रामशरण नौटियाल
माता (Mother’s Name) नीना नौटियाल
रंग  भूरा 
पेशा (Profession) भारतीय गायक
प्रसिद्ध गाना 
(Famous Song)
तुम्ही आना , एक मुलाकात 
वैवाहिक स्थिति अवैवाहिक
लम्बाई (Height) 6.2 फीट 
भाषा हिन्दी , अंग्रेजी और भी अन्य 
जाति (Cast)  ब्राह्मण
धर्म हिंदू (Hindu)
राष्ट्रीयता भारतीय
सोशल मीडिया  (Social Media) InstagramFacebook Twitter

#1 जुबिन नौटियाल कौन हैं ? | Who is Jubin Nautiyal ?

Jubin Nautiyal एक अच्छे भारतीय गायक कलाकार होने के साथ ही अच्छे संगीतकार भी हैं । Jubin Nautiyal को फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के इस गाने ‘जिंदगी कुछ तो बता’ से नई पहचान मिली।

Jubin Nautiyal Biography In Hindi जुबिन नौटियाल के जीवन की कहानी, कैसे हुए प्रसिद्ध गायक
Jubin Nautiyal Biography In Hindi

 

जुबिन नौटियाल की बेहतरीन गायिकी को लोगों के द्वारा बहुत पसंद किया जाता है । उन्होंने अपने करियर में एक के बाद एक हिट गानों को गाया है । हिन्दी गानों के साथ साथ और भी कई भारतीय भाषाओं में गानों को रिकॉर्ड किया है ।

#2 जुबिन नौटियाल का जन्म और बचपन

जुबिन नौटियाल किया जन्म 14 जून 1989 को भारत के उत्तराखंड राज्य के देहरादून शहर मे हुआ है । Jubin Nautiyal के पिता जी व्यापारी होने के साथ साथ कांग्रेस पार्टी के एक अच्छे नेता हैं । और उनकी माता जी ग्रहणी होने के साथ पति के साथ कारोवार मे हाथ वटाने का काम करती हैं । 

Jubin Nautiyal बचपन मे बहुत शरारती हुआ करते थे । उन्होंने इंटरव्यू मे खुलासा करते हुआ बताया था कि शरारत की वजह से उनकी माँ उन्हे बाथरूम मे बंद कर दिया करती थी ।

जुबिन नौटियाल को संगीत से लगाव बचपन से ही था । पिता जी गाने को सुनने के साथ कभी कभी खुद भी गाया करते थे । आपको जानकार हैरानी होगी कि जुबिन नौटियाल ने 4 वर्ष की छोटी उम्र मे संगीत सीखना शुरू कर दिया था । 

#3 जुबिन नौटियाल की शिक्षा । Jubin Nautiyal education

जुबिन नौटियाल ने आठवीं कक्षा तक अपने ही शहर के सेंट जोसेफ अकादमी देहरादून में अध्ययन किया। संगीत से लगाव होने के कारण इस स्कूल को छोड़ना पड़ा क्यों कि इस स्कूल मे संगीत की शिक्षा नहीं दी जाती थी ।

Jubin Nautiyal Biography In Hindi जुबिन नौटियाल के जीवन की कहानी, कैसे हुए प्रसिद्ध गायक
Jubin Nautiyal Biography In Hindi

 

इसके बाद “वेल्हम बॉयज़ स्कूल” मे दाखिला लिया और इसी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की, जहाँ उन्होंने विशेष रूप से संगीत का अध्ययन किया। और जुबिन नौटियाल ने अपनी संगीत शिक्षिका श्रीमती वंदना श्रीवास्तव से संगीत का प्रशिक्षण लिया।

#4 सिंगर A R रहमान से मिले

अपने शहर देहरादून मे जुबिन नौटियाल के गीत और संगीत को लोगों के द्वारा बहुत पसंद किया जाने लगा । और तब जुबिन नौटियाल ने मुंबई जाने का फैसला कर लिया । 

जुबिन नौटियाल मुंबई पहुंचने के बाद एक के बाद एक दफ्तर के चक्कर काटते रहे और कहीं भी काम नहीं मिल सका फिर कहीं दूसरे साथियों से सोर्स लगाकर ए आर रहमान जी से मिलने के लिए इच्छा जताई ।

बहुत मुश्किलों के बाद जुबिन नौटियाल जी प्रसिद्ध गायक ए आर रहमान से मिल सके ! मिलने पर ए आर रहमान जी से जुबिन नौटियाल ने एक गाना सुनने का आग्रह किया तो ए आर रहमान जी ने अपने कीमती वक्त के बावजूद भी उनका गाना सुनने के लिए तैयार हो गए।

जुबिन नौटियाल ने बहुत ही अच्छे तरीके से अपने गिटार के साथ गाने को गाकर सुनाया । और कहा क्या हम एक अच्छे गायक कलाकार बन सकते हैं । तब ए आर रहमान जी ने जुबिन नौटियाल को समझाते हुए कहा आपने बहुत ही अच्छा गाना गाया है लेकिन बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगर बनने के लिए आपको और अधिक गहराई से संगीत को सीखना होगा और मेहनत करनी होगी ।

#5 संगीत की शिक्षा

AR रहमान जी से मिलने के बाद जुबिन नौटियाल अपने शहर मे वापस आ गए । और संगीत को और गहराई से समझने के लिए भारत के अलग अलग राज्य मे गए जो भी जहां से सीखने को मिलता सीखते रहे । 

जुबिन नौटियाल अपने गुरु श्री सामंत से भारतीय संगीत की उच्च शिक्षा ली। इसके बाद जुबिन नौटियाल ने बनारस की यात्रा की जहां उनकी भेंट हुई भारतीय शास्त्रीय गायक छन्नूलाल मिश्रा से और उन्ही से शास्त्रीय संगीत भी सीखा।

Jubin Nautiyal Biography In Hindi जुबिन नौटियाल के जीवन की कहानी, कैसे हुए प्रसिद्ध गायक
Jubin Nautiyal Biography In Hindi

 

इसके बाद जुबिन नौटियाल पश्चिमी संगीत की शिक्षा के लिए चेन्नई में संगीत अकादमी में दाखिला लिया, जहाँ उन्होंने अनुभवी गिटारवादक प्रसन्ना जी से संगीत का उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त किया।

संगीत के सुर के साथ साथ जुबिन नौटियाल ने संगीत की दुनियाँ मे उपयोग किए जाने वाले हारमोनियम , गिटार , तबला , ड्रम , पियानो आदि का भी गहन रूप से अध्ययन किया और बेहतर सीखा । 

#6 जुबिन नौटियाल को किया रिजेक्ट

साल था 2001 जुबिन नौटियाल ने म्यूजिक रियलिटी शो- एक्स फैक्टर में भाग लिया था। उन्हे उम्मीद थी कि वह top 10 मे जगह बनाएगे। हालांकि, वह टॉप 25 प्रतियोगियों में भी जगह नहीं बना सके । इस तरह एक्स फैक्टर रियलिटी शो से Jubin Nautiyal को रिजेक्ट किया गया ।

Jubin Nautiyal Biography In Hindi जुबिन नौटियाल के जीवन की कहानी, कैसे हुए प्रसिद्ध गायक
Jubin Nautiyal Biography In Hindi

 

शो के जजों ने तो यहाँ तक कह दिया था तुम्हारी आवाज मे वो बात नहीं है और तुम प्लैबैक सिंगर नहीं बन सकते । परंतु जुबिन नौटियाल ने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत को जारी रखा और काम को तलाश करते रहे ।

और जुबिन नौटियाल अपने बारे मे अच्छी बात बताते हैं जो उन्हे अपने जीवन से सीखने को मिली है वह कहते हैं अपने आप को स्प्रिंग की तरह बनाना चाहिए जो कम दबाव मे भी अधिक उछलता है । 

#7 स्क्रैच (Scratch) गाने गाये

जब जुबिन ने काम की तलाश को लेकर इधर उधर जाना शुरू कर दिया । बहुत मेहनत के बाद उन्हे स्क्रैच गाना गाने का मौका मिला । असल मे स्क्रैच गाने होते कैसे हैं उसके लिए मे छोटी जानकारी दे दूँ ।

जब कोई बड़ा गायक किसी गाने को गाता है उससे पहले किसी भी छोटे गायक से उस गाने के म्यूजिक को धुन के साथ गवाया जाता है । और बड़े सिंगर तक भेजा जाता है । छोटा सिंगर जो गाना तैयार करता है उसे ही स्क्रैच गाना (Scratch song) कहा जाता है ।

जुबिन ने ऐसे सैकड़ों गाने गाये । जुबिन बताते हैं की जब वह स्क्रैच गाने का काम कर रहे थे तो उन्हे बहुत कुछ सीखने को भी मिल रहा था । जैसे सामने वाला व्यक्ति कैसा काम चाहता है और किस तरह से यह काम किया जाना चाहिए ।

#8 Jubin Nautiyal गायक कैसे बनें

जुबिन स्क्रैच गाने को भी इतनी शिद्दत से गाते थे जैसे वह असल मे रिकार्ड कर रहे हों । साल था 2014 और अक्षय कुमार की एक फिल्म आई थी (The Shaukeens) उसी फिल्म का एक गाना है “महरवानी” जिसका जुबिन ने स्क्रैच गाया था।

और जब अक्षय कुमार जी ने वह गाना सुना तो बहुत खुश हुए उन्हे यह गाना बहुत पसंद आया । उन्होंने पूछा यह किसने गाया है तो जुबिन का नाम बताया गया । और कहा यह तो स्क्रैच है बाद मे मैन सिंगर गाएंगे । अक्षय ने कहा नहीं मुझे इसी सिंगर से यह गाना चाहिए फिर क्या था जुबिन नौटियाल के एक अच्छे सिंगर बनने का सफर शुरू हो गया था ।

जुबिन नौटियाल का वह गाना फिल्म के लिए चुन लिया गया । और 2014 का साल जुबिन नौटियाल के लिए एक बरदान की तरह साबित हो गया । क्यों कि उसी साल एक और Flim आई (Sonali Cable) उस flim का गाना (एक मुलाकात) जुबिन नौटियाल ने गाया । 

Jubin Nautiyal Biography In Hindi जुबिन नौटियाल के जीवन की कहानी, कैसे हुए प्रसिद्ध गायक
Jubin Nautiyal Biography In Hindi

 

आपको बता दें रिकार्ड पहले हुआ था “महरवानी सॉन्ग” परंतु release हुआ पहले एक मुलाकात सॉन्ग जो की लोगों के द्वारा बहुत पसंद किया गया । गाना हिट हो गया और जुबिन नौटियाल भी बन गए थे एक अच्छे गायक कलाकार । 

जुबिन नौटियाल एक के बाद एक गाने गाते चले गए । और लोगों को उनकी आवाज पसंद आने लगी । फिर जुबिन ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा और अब तक गाते आ रहे हैं । 

जुबिन कहते हैं जब गिटार उनके हाथ मे होता है तो उनको लगता है जैसे वो संगीत की सवारी कर रहे हों । 

#9 जुबिन नौटियाल का पहला प्यार 

जुबिन नौटियाल बताते हैं कि बैसे तो उनका पहला प्यार उन्ही का अपना गिटार है जिसका नाम उन्होंने वेद रखा है । परंतु एक रिपोर्ट मे उन्होंने अपने वचपन के प्यार का भी जिक्र किया है । 

उन्होंने बताया है कि स्कूल के दिनों मे उनकी एक बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी । जिससे वह खत लिखकर बातें किया करते थे । कुछ दिन के बाद वो अन्य दूसरे स्कूल मे चली गई परंतु पड़ोस की एक लड़की के जरिए भी कुछ दिनों तक खत भेजे और बातों का सिलसिला चलता रहा । 

परंतु समय के साथ दोनों अलग अलग हो गए और जुबिन नौटियाल फिर कभी नहीं मिल सके । हालांकि उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है उनके गानों मे अक्सर उन्ही का नाम होता है । 

और हा वैसे अभी तक जुबिन नौटियाल ने अभी तक शादी नहीं की है । उनका कहना है वह अपने माँ और पापा की सहमति से ही शादी करेंगे । 

#10 जुबिन नौटियाल के लोकप्रिय गाने 

  • Humnava Mere
  • Dil Galti Kar Baitha Hai
  • Kuch Baatein
  • Tum Hi Aana
  • Lut Gaye
  • Mast Nazron Se
  • Khushi Jab Bhi Teri
  • Dil Chahte Ho
  • Humnava Mere,Mast Nazron Se
  • Mere Ghar Ram Aaye Hain
  • Raataan Lambiyan
  • Bewafa tera masoom chehra
  • Wafa Na Raas Aayee
  • Khushi Jab Bhi Teri

#11 Jubin Nautiyal के Social Media प्लेटफार्म 

Jubin Nautiyal Biography In Hindi : नीचे दिए गए Jubin Nautiyal के सोशल मेडिया प्लेटफार्म तथा साथ ही उनके लिंक भी । तो अब आप Facebook , instragram और Youtube पर उनके साथ जुड़ सकते हैं ।

 

FAQs : Jubin Nautiyal Biography In Hindi

Q. Jubin Nautiyal का जन्म कहां हुआ ?

Ans: देहरादून, उत्तराखंड, भारत

Q. Jubin Nautiyal कौन है ?

Ans: भारत के जाने माने गायक और संगीतकार ।

Q. Jubin Nautiyal का जन्म कब हुआ ?

Ans: 14 जून 1989

Q. Jubin Nautiyal की सालाना कमाई ?

Ans: लगभग 10+ करोड़ ।

अंतिम शब्द- 

मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “Jubin Nautiyal Biography In Hindi पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश है की पाठकों को  सही और सटीक और पूरी जानकारी प्रदान कर सकें ।  जिससे आपको किसी दुसरे sites या Internet में कहीं और खोजने की जरुरत ही नहीं है।

जुबिन नौटियाल के जीवन की कहानी से आपने क्या सीखा ? अपने विचार देने के लिए आप नीच comments बॉक्स मे अपनी राय लिख सकते हैं ।

यदि आपको यह पोस्ट “Jubin Nautiyal Biography In Hindi” पसंद आई तो कृपया इस पोस्ट को आगे भी शेयर कर करें ।आखिर तक जुड़े रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ।

Disclaimer-

Jubin Nautiyal Biography In Hindi : जुबिन नौटियाल जी के बारे में उपरोक्त विवरण विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्टों से प्राप्त होते हैं। वेबसाइट आंकड़ों की 100% सटीकता की गारंटी नहीं देती है। सभी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं।

Releted Keywords –  

Jubin Nautiyal Biography In Hindi, जुबिन नौटियाल Wife, जुबिन नौटियाल cast, Jubin Nautiyal top 10 songs list, Jubin Nautiyal Meethi Meethi, Jubin Nautiyal wife photo, Jubin nautiyal Instagram, जुबिन नौटियाल हाइट, Jubin Nautiyal, Payal Dev Song Download, ज़ुबिन नौटियाल का जन्म कब हुआ था?, जुबिन नौटियाल क्यों प्रसिद्ध है?, जुबिन नौटियाल अभी कहां है?, नौटियाल की हाइट कितनी है?

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अमिताभ बच्चन ने आखिर 14.5 करोड़ का प्लॉट अयोध्या में क्यों लिया ? Etawah : यहाँ की 7 जगह जो बनाती हैं इसको खास !! Hindi Shayri : चलो तुम छोड़ दो मुझको Hindi Shayri : हमने आंसू छुपा लिए थे । Salman Khan : ऐक्टिंग के साथ प्रोड्यूसर बनने की सोचे थे भाईजान हुआ करोड़ों का नुकसान