Suhani Shah Biography In Hindi: (सुहानी शाह कौन हैं? इनका जन्म कहाँ हुआ? , Suhani Shah का जीवन परिचय ,आयु, जन्म स्थान, जन्म तारीख, कॉलेज, प्रोफेशन, राष्ट्रीयता, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ) Suhani Shah , जादूगर सुहानी शाह का जीवन परिचय, भारत की पहली महिला जादूगर कौन है, Suhani Shah wikipedia in Hindi, Suhani Shah Husband Name
नमस्कार , मेरा नाम है जितेंद्र (J.K) और स्वागत है आपका yadavjitendra7 Blog मे । आज हम लोग एक ऐसी लड़की के जीवन के बारे मे जाने वाले हैं जिनका नाम है Suhani Shah जो आए दिन अपनी जादू की कला से चर्चा मे रहती हैं ।
Suhani Shah Biography In Hindi मे आपको सुहानी शाह के जीवन से जुड़ी बहुत सी जानी अंजनी बाते भी जानने को मिलेगी और साथ ही आपको जानने को मिलेगा की कैसे सुहानी ने सब के दिमाग को पढ़ने वाला जादू सीखा है ।
सुहानी शाह आज के दौर में जानी-मानी भारत की पहली महिला जादूगर हैं । उनकी एक कला है जो बहुत अच्छी और उन्हें एक नई पहचान देने मे मदद गार साबित हुई है । उस कला का नाम माइंड रीडिंग जादू यानी दिमाग को पढ़ने का जादू है।
जैसा की हमने आपको पिछले लेख मे ” ऋचा अनिरुद्ध और निधि नरवाल ” के जीवन के बारे मे आपको विस्तार से बताया उसी तरह इस पोस्ट (Suhani Shah Biography In Hindi) मे आपको अच्छी और बहरीन जानकारी देंगे ।
Suhani Shah Biography In Hindi
नाम (Name) | सुहानी शाह (Suhani Shah) |
जन्म (Born) | 29 जनवरी 1990 |
जन्म स्थान (Birth Place) |
उदयपुर, राजस्थान |
उम्र (Age) | 34 बर्ष (2024) |
पिता (Father’s Name) | चंद्रकांत शाह |
माता (Mother’s Name) | स्नेहलता शाह |
बहन | अज्ञात |
पेशा (Profession) | |
प्रसिद्धि (Famous) |
Magic Show |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
भाई | अज्ञात |
भाषा | हिन्दी, अंग्रेजी |
लम्बाई (Height) | 5′ 3″ फिट |
धर्म | हिंदू (Hindu) |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
सोशल मीडिया (Social Media) | Instagram, Facebook , Twitter |
#1 सुहानी शाह हैं ? | Who is Suhani Shah ?
सुहानी शाह एक अच्छी जादूगर होने साथ साथ एक सम्मोहन चिकित्सक भी हैं । आज के समय सुहानी शाह Youtuber और डिजिटल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं ।

सुहानी शाह ने 7 साल की छोटी उम्र मे अपना पहला जादू का शो किया था । और Suhani Shah आज तक 5000 से भी ज्यादा स्टेज शो कर चुकी हैं । केवल भारत ही नहीं विदेशों मे अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी हैं ।
सुहानी ने पांच किताबें भी लिखी हैं जिनमें लोगों की बहुत सही समस्याओं के निवारण के लिए बातें बताई गई हैं
#2 सुहानी शाह का जन्म और परिवार
जादूगर सुहानी शाह का जन्म राजस्थान के शहर उदयपुर मे 29 मार्च 1990 को हुआ है । हालांकि उनके पिता जी गुजरात के रहने वाले हैं तो उनका अधिकांश बचपन भी गुजरात मे वीता है ।

सुहानी शाह के परिवार मे माँ पापा के साथ उनका एक बाद भी है । वह अपने बड़े भाई को बहुत ज्यादा प्रेम करती हैं । और घर मे माँ को अपना आदर्श मानती हैं । और बताती हैं कि मां से बहुत कुछ सीखा है ।
#3 सुहानी शाह की शिक्षा । Suhani Shah education
सुहानी शाह की पढ़ाई को लेकर कई तरह के सवाल लोगों द्वारा पूछे जाते हैं । लेकिन हम आपको सच्चाई बताते हैं कि सुहानी शाह 5 साल की उम्र में स्कूल गईं । और कक्षा 1 के बाद उनका मन जादू सीखने मे लग गया ।

छोटी उम्र से जादूगर स्टेज शो करने लगी । इस वजह से उनकी पढ़ाई छूट गई फिर उन्होंने अपनी पढ़ाई का अध्ययन घर पर ही किया । पर हाँ यह बिल्कुल सच है की फिर बाद इसके कभी स्कूल नहीं गई ।
परंतु उनको कई और भाषाओं के ज्ञान होने के साथ-साथ इंग्लिश स्पीकिंग में परफेक्ट हैं ।
#4 सुहानी शाह की उम्र | Suhani Shah Age
Suhani Shah की उम्र का अंदाज उनकी फोटो से लगा पाना बहुत मुस्किल हो जाता है । पहली बार देखने वाला व्यक्ति उनको 20 या 22 साल का बताता है उन्होंने यह बात अपने यूट्यूब चैनल के vlog मे बताई है ।

परंतु सुहानी शाह की असल उम्र 33 साल है । उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है उन्होंने एक विडिओ के जरिए लोगों को बताया भी था की जैसे ही कोई अच्छा साथी मिलेगा सब को बताऊँगी ।
#5 सुहानी शाह ने जादू कैसे सीखा ? | Suhani Shah Magic Trick
सुहानी शाह लोगों से उनके मोबाइल का पासवर्ड, उनके दिमाग में चल रहा कोई दोस्त या किसी परिवार के सदस्य का नाम या फिर किसी भी एक ऐसी संख्या का जोड़ या गुणांक जो प्रतिपल उनके दिमाग में चल रहा हो, कोई एक निर्धारित समय, कोई तारीख इन सब को सुहानी शाह काफी अच्छे से पढ़ सकती हैं
हर सामने वाले व्यक्ति को आश्चर्य होता है उनके इस जादू को देखकर सुहानी शाह कहती हैं जादू एक कला है जिसे हर कोई कर सकता है बस सीखने की जरूरत होती है । यह कोई चमत्कार नहीं है ।
आपको यह जानकार हैरानी हो सकती है की सुहानी शाह ने यह कला विदेशी जादूगर और अच्छी किताबों को पढ़ कर हासिल की है । उन्होंने साफ बताया है की अगर इसे कोई सीखना चाहता है तो वह प्रेक्टिस करता रहे और किताबें पढ़ना शुरू कर दे ।
#6 सुहानी शाह और बागेश्वर धाम विवाद | Suhani Shah And Bageshwar Dham
हाल फिलहाल मध्यप्रदेश के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री यानि बागेश्वरधाम के नाम से विख्यात हैं । धीरेन्द्र शास्त्री लोगों को उनके भूत और भविष्य की बाते बताते हैं । और कहते हैं बाबा का चमत्कार है ।
सुहानी शाह ने अपने विडिओ के माध्यम से लोगों को बताया है की इस तरह काम कोई चमत्कार नहीं बल्कि यह तो एक जादू की कला मात्र है । और लोगों को अंधविश्वास मे न आने की सलाह दी है ।
यही कारण की तमाम टीवी चैनल और सोशल मीडिया पर सुहानी शाह और बागेश्वर धाम लो लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है ।
#7 Suhani Shah Net worth | सुहानी की सालाना कमाई
Suhani Shah की कमाई का सबसे बड़ा जरिया है उनका पेशा जादूगरी । इसके अलावा उनका गोवा मे Suhani Mind Care Center भी है । साथ ही साथ Youtube से कमाई करती हैं ।

सुहानी के अनेक कमाई के स्रोत हैं जिससे वह सालाना वह 1 से दो करोड़ रुपये कमाती हैं उनके साथ उनकी टीम भी काम करती हैं । वैसे अभी तक उन्होंने इस बारे मे खुलकर नहीं बताया है ।
#8 Suhani Shah books pdf | सुहानी शाह की किताबें
सुहानी शाह की लिखी गई किताबें को आप ऐमज़ान पर खरीद सकते हैं और इस किताबों मे बहुत से तरीके ऐसे बताए गए हैं जिसकी मदद से आपको आपने दिमाग को बहुत तेज बना सकते हैं ।
और साथ ही अगर आप किसी ऐसी लत से पीड़ित हैं जैसे नशा , ड्रग्स आदि तो भी आपको यह किताबें मदद गार साबित होने वाली हैं ।
#9 Suhani Shah से संपर्क
Suhani Shah Biography In Hindi : आपको नीचे दिए गए Suhani Shah के सोशल मेडिया अकाउंट तथा साथ ही उनके लिंक भी । तो आप Facebook , instragram और Youtube पर उनके साथ जुड़ कर संपर्क कर सकते हैं ।
- Facebook / Suhani Shah
- Instragram / Suhani Shah
- Youtube / Suhani Shah
- Website / SuhaniShah.com
सुहानी शाह से संपर्क करने का सबसे अच्छा जरिया है उनकी वेबसाइट पर जाएं । उनकी मैनेजर हैं निहारिका उनसे बात कर आपको सुहानी से जुड़ी हुई जानकारी आसानी से मिल सकेगी ।
Suhani Shah Biography In Hindi / जादूगर सुहानी शाह का जीवन परिचय
FAQ – Suhani Shah Biography In Hindi
Q. Suhani Shah का जन्म कहां हुआ ?
Ans: राजस्थान के उदयपुर में ।
Q. Suhani Shah के पिता क्या करते हैं ?
Ans: फिटनेस सलाहकार और पर्सनल ट्रेनर
Q. Suhani Shah का बॉयफ्रेंड ?
Ans: सुहानी अभी किसी को डेट नहीं कर रही हैं ।
Q. Suhani Shah मैजिक सिखाती हैं ?
Ans: सुहानी जादू कला के बारे मे बताती हैं इस कला को जितना रहस्य रखा जाए उतना अच्छा है ।
अन्य भी पढ़ें –
- Pavan Agrawal Biography in Hindi | Deepawali.co.in के Founder पवन अग्रवाल का जीवन परिचय
- Amresh Bharti Biography in Hindi | Mahatmaji Technical के Co Founder अमरेश भारती का जीवन परिचय
- Swastika Rajput Biography in Hindi | स्वास्तिका राजपूत का जीवन परिचय
- Nidhi Narwal Biography In Hindi | निधि नरवाल का जीवन परिचय और Poetry उसे पसंद है (Age, Qualification, Poetry, Show, Instagram)
- Abhilipsa Panda Biography In Hindi | हर हर शंभू शिव भजन गाने वाली उड़ीसा की अभिलिप्सा पांडा का जीवन परिचय
Disclaimer – Suhani Shah Biography In Hindi
Suhani Shah Biography In Hindi : जादूगर सुहानी शाह जी के बारे में उपरोक्त विवरण विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्टों से प्राप्त होते हैं। वेबसाइट आंकड़ों की 100% सटीकता की गारंटी नहीं देती है। सभी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं।
अंतिम शब्द –
मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “Suhani Shah Biography In Hindi” अवश्य पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश है की पाठकों को सही और सटीक और पूरी जानकारी प्रदान कर सकें । जिससे आपको अन्य किसी दुसरे sites या Internet में कहीं और खोजने की जरुरत ही ना पड़े ।
आपके समय की बचत हो और सही जानकारी हासिल हो । यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई भी समस्या हैं या फिर आप अपने सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीच comments बॉक्स मे अपनी राय लिख सकते हैं ।
यदि आपको यह पोस्ट “Suhani Shah Biography In Hindi” पसंद आई तो कृपया इस पोस्ट को आगे भी शेयर कर करें ।आखिर तक जुड़े रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ।