Youtuber Harsh Kumar Biography In Hindi | बिहार के Youtuber हर्ष कुमार का जीवन परिचय

Youtuber Harsh Kumar Biography In Hindi : (हर्ष कुमार कौन हैं? इनका जन्म कहाँ हुआ? , Youtuber Harsh Kumar का जीवन परिचय , आयु, जन्म स्थान, जन्म तारीख, कॉलेज, प्रोफेशन, राष्ट्रीयता, सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म )

नमस्कार , स्वागत है आपका हिन्दी ब्लॉग Yadavjitendra7.com मे । आज हम लोग एक व्यक्ति विशेष के बारे मे बात करने वाले हैं । जो भारत के विहार राज्य के सामान्य परिवार से आते हैं और उन्होंने किस तरह घर बैठे अनलाइन कमाई शुरू कर दी । जैसा कि आपने टाइटल में पढ़ लिया होगा कि इनका नाम है हर्ष कुमार ! Youtuber Harsh Kumar के सफलता की कहानी को जानने के लिए इस पोस्ट (Youtuber Harsh Kumar Biography in Hindi) को पूरा आवश पढ़ें ।

इस पूरे लेख में आप पढ़ने वाले हैं Youtuber Harsh Kumar कौन हैं? क्या करते हैं , और किस तरह उन्होंने अनलाइन काम करना शुरू किया था । किस तरह उन्होंने अपनी पढ़ाई करी और उनके जीवन से जुड़े हुए पहलुओं को आप तक पहुचाने का प्रयास करेंगे ।

Youtuber Harsh Kumar Biography In Hindi 

नाम (Name) Harsh Kumar
जन्म (Born) 13/03/2001
जन्म स्थान
(Birth Place)
Motipur, Muzaffarpur, Bihar
उम्र (Age) 22 वर्ष (2023)
पिता (Father’s Name) Basudeo Prasad
माता (Mother’s Name) Sunita Suman
भाई Aashish Pratik
पेशा (Profession)

YouTuber, Digital Marketing Entrepreneur, Video creator, Social Media Influencer

प्रसिद्धि
(Famous)
Youtube
वैवाहिक स्थिति Single/Unmarried
जाति (Cast) Rauniyar Baniya
भाषा हिन्दी , अंग्रेजी 
Qualifications B.com (account honours) , 2023 – 2025 ( MBA )
धर्म हिंदू (Hindu)
राष्ट्रीयता भारतीय
सोशल मीडिया  (Social Media) InstagramFacebook Twitter

Youtuber Harsh Kumar कौन हैं ? | Who is Harsh Kumar ?

बिहार के ‘हर्ष कुमार’ एक प्रसिद्ध Tech YouTuber, Social Media Influencer और Digital Creator है, जिनका जन्म 13 March 2001 मे बिहार के Motipur मे स्थित एक गांव में हुआ था।

वह एक गरीब परिवार से belong करते थे, उनकी माँ ‘सुनीता सुमन’ एक हाउस वाइफ थी एवं उनके पिता ‘बासुदेव प्रसाद’ जिन्हें गांव में सब बासु गुप्ता केह के पुकारते थे वे अपने ग्राम मे ही अपना एक किराना स्टोर चलाते थे जिससे वे अपने घर एवं परिवार की सभी जरूरतों को सकुशल पूरी करते थे। ‘हर्ष कुमार’ का एक छोटा भाई भी है जिनका नाम ‘आशीष प्रतीक’ है ।

Youtuber Harsh Kumar Biography In Hindi 
Youtuber Harsh Kumar Biography In Hindi

 

जो अपने बड़े भाई से 2 साल छोटे हैं। गुप्ता परिवार के ये दोनों ही भाई बचपन से ही एक साथ एवं एक ही कक्षा में पढ़ते थे अर्थात दोनों भाई ने गांव के ही सरकारी स्कूल में 5 वीं कक्षा में नामांकन के पश्चात दोनों ने अपनी Graduation तक कि पढ़ाई एक साथ पूरी की। आज के समय Youtuber Harsh Kumar यूट्यूब Ads, sponsorships, brand endorsement, affiliate marketing, refral इत्यादि से अभी तक लाखो रुपये कमा चुके हैं और अपना और अपने परिवार का जीवन बदल चुके हैं।

हर्ष कुमार की शिक्षा । Youtuber Harsh Kumar education 

हर्ष कुमार शुरुआत से ही पढ़ने में न ज्यादा अच्छे और न ही कमजोर छात्र रहे बल्कि स्वभाव के शांत और परिवार के लिए एक अच्छे छात्र बनकर रहे । अपनी स्कूल की शिक्षा को पूरा करने बाद उन्होंने शहर के अच्छे कॉलेज में admission लिया और 10 और 12 की पढ़ाई पूरी की ।

इसके बाद Harsh Kumar ने B.Com(Honours) की डिग्री Dr. Bhimrav Ambedkar University Patna से प्राप्त कर आगे की पढ़ाई की Planing for MBA ( in 2024 ) की पढ़ाई शुरू कर दी है ।

हर्ष कुमार का बचपन कैसे गुजरा ?

बात 2016 की है जब ‘हर्ष कुमार’ अपनी 10 वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे होते हैं तब उनको एवं उनके भाई को स्कूल से पिछले साल 9 वीं कक्षा के साईकिल की राशि सरकार के तरफ से प्राप्त होती है जो कि ₹3,500 एवं ₹3,500 यानी कुल ₹7,000 दोनों भाई को मिलाकर प्राप्त होते हैं, जिसके बाद वो पहले अपना Matric का परीक्षा देते हैं, फिर वो स्कूल से मिले उस पैसे से एक 3G Smartphone खरीदते हैं ‘Lava iris alfa’ जो उनके जीवन का पहला Smartphone होता है।

वो करीब 1 साल तक उस smartphone का ईस्तेमाल सिर्फ वीडियो गेम्स खेलने के लिए किया करते थे, क्योंकि उस समय 1GB डाटा का कीमत ₹98 था और घर से उन्हें रिचार्ज के पैसे नहीं मिलते थे कि वो डाटा रीचार्ज करवाये और ईस्तेमाल करे।

Youtuber Harsh Kumar Biography In Hindi 
Youtuber Harsh Kumar Biography In Hindi

 

लेकिन 1 साल के बाद 2017 में काफी सारी टेलीकॉम कंपनियां अपने 2G डाटा यूजर को कभी कभी फ्री इन्टरनेट देना शुरू करती है जिसका ईस्तेमाल कर के वो यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के बारे में सीखते हैं और क्योंकि उनको घर से पैसे नहीं मिलते थे रिचार्ज करवाने के लिए तो वो अपना एक यूट्यूब चैनल sirf इसीलिए बनाते हैं ताकि उनको रिचार्ज का पैसा आ सके महीने का दो तीन सौ रुपये ताकि उनका रिचार्ज हो सके।

अब टेक्नोलॉजी में उनका रुझान पहले से ही था तो वो Technical Guruji से inspired हो के Tech Videos बनाना शुरू करते हैं और शुरू शुरू में वो 80 से भी ज्यादा टेक्नोलॉजी videos अपने चैनल पर अपलोड कर देते हैं वो भी 2G डाटा से 20 – 30kb/s speed मे बहुत struggle करने के बाद भी उनका Subscribers 50 भी पूरा नहीं होता है और ऐसे मे उनका एक साल और निकल जाता है, घरवालों से भी कोई सपोर्ट ना मिलने के कारण तथा उल्टा और विरोध होने के कारण वो अपनी सभी videos छुप छुप के बनाया करते थे।

हर्ष कुमार का क्या था “सपना” ?

हालांकि उनका सपना यूट्यूबर बनना नहीं ब्लकि एक Cricketer बनना था, बचपन से ही उनका रूझान क्रिकेट में था उन्हें क्रिकेट देखना एवं खेलना दोनों ही बहुत पसंद है और वो रोज अपने गांव में क्रिकेट खेला करते थे और वो बाकियों से बहुत अलग और बेहतर क्रिकेट खेलते थे, क्रिकेट में उनका रन बनाने का Talent बिल्कुल असाधारण था वो विराट कोहली को अपना ideal मानते हैं, लेकिन परिवार में क्रिकेट के लिए समर्थन ना मिलने और अर्थिक स्थिति मजबूत ना होने के कारण उनको अपना ये सपने का त्याग करना पड़ा।

इसके बाद साल 2018 के मार्च महीने के शुरुआत मे ही वो असाम अपने मामा-मामी के घर 10 दिन के लिए घूमने जाते हैं, उसके बाद 10 मार्च को उनका पुराना और पहला मोबाइल फोन Lava iris alfa पूरी तरीके से Hanged हो जाता है और बहुत कोशिश करने के बाद भी दोबारा नहीं ठीक होता है, फिर उसके ठीक 3 दिन बाद उनका जन्मदिन आता है और उनके जन्मदिन पर उनके बड़े मामा मामी एवं उनके बड़े बेटे यानी ‘हर्ष कुमार’ के Abhinash Bhaiya के तरफ से Micromax Canvas का एक 4G मोबाइल गिफ्ट के रूप में मिलता है।

यूट्यूब की शुरुआत कैसे करी ?

इसके बाद वो चैनल Tech HKG पे Airtel Free Internet से जुड़ी Videos बनाना शुरू करते हैं और लोगों को Free मे internet चलाना सिखाते हैं और उसके बाद उनकी एक Video Viral हो जाती है और यही से उनकी किस्मत बदल जाती है। उनको उनके मेहनत, लगन, और धर्य का फल मिलता है और 2019 के January में ही वो अपने चैनल पर 4,000 घंटे का watch time और 1,000 Subscribers पूरा कर लेते हैं ।

Youtuber Harsh Kumar Biography In Hindi 
Youtuber Harsh Kumar Biography In Hindi

 

लेकिन उनको 13 मार्च का इन्तेज़ार करना पड़ता है ताकि उनका उम्र 18 साल पूरा हो सके और इसके बाद वो Monitization के लिए apply कर देते हैं और अगले ही हफ्ते उनका चैनल Monitize हो जाता है और उनकी कमाई भी शुरू हो जाती है। और उसके बाद से वो अपना काम और मेहनत कर अपने शौक और जरूरतों को पूरा करते हैं ।

Harsh Kumar ने कमाई की शुरुआत

बात है साल 2019 की जब Youtube ads से  कमाई की शुरुआत हुई, और पहली बार payment ₹10,600 की आई थी । और बात करें वर्तमान Monthly कमाई की है सभी source मिला के YouTube Ads + Sponsherships + Affiliate Marketing + Brand Endorsement + Refral + Digital Marketing आदि से लगभग Harsh Kumar प्रति महिना लगभग $700 की कमाई कर लेते हैं ।

Achievement – अपनी पहली कमाई से सबसे पहले एक 10,000 का एक phone लिया Asus Zenfon max pro m2, फिर घर के लिए भी phones लिए, Realme 3, Infinix Hot 8, फिर खुद का phone change किया Realme X2 फिर एक ₹60,000 का Laptop लिया 2021 में Acer Nitro 5 Ryzen 5 इसके अलावा डेढ़ लाख का सेटअप बनाया + 5 Lakh Expense kiye Overall अभी तक10 Lakh+ कमाया है।

हर्ष कुमार के सोशल मीडिया प्लेटफार्म 

Youtuber Harsh Kumar Biography In Hindi मे आपको नीचे दिए गए Youtuber Harsh Kumar के सोशल मेडिया प्लेटफार्म तथा साथ ही उनके लिंक भी । तो अब आप Facebook , instragram और Youtube पर उनके साथ जुड़ सकते हैं ।

हर्ष कुमार के यूट्यूब चैनल पर 72k + subscribers हैं और सबसे बड़ी बात यह है इनके सभी विडिओ मे आपको Earn Money से रेलेटेड contant देखने को मिलता है । अगर आप भी पैसा कमाना चाहते हैं तो ये विडिओ देख सकते हैं ।

 

अन्य भी पढ़ें – 

 

FAQs – Youtuber Harsh Kumar biography in hindi

Q. हर्ष कुमार का जन्म कहां हुआ ?

Ans: Motipur, Muzaffarpur, Bihar

Q. हर्ष कुमार कौन है ?

Ans: YouTuber, Digital Marketing Entrepreneur ।

Q. हर्ष कुमार का जन्म कब हुआ ?

Ans: 13/03/2001। 

Q. हर्ष कुमार की सालाना कमाई ?

Ans: लगभग 2/3 लाख ।

Q. हर्ष कुमार age ?

Ans: 22  बर्ष ।

Q. हर्ष कुमार का यूट्यूब चैनल का नाम ?

Ans:  Tech HKG ।

Note- यदि आपने भी अपने फील्ड कुछ अच्छा या सबसे हटके किया है अपनी या फिर किसी भी जानने वाली की biography पब्लिश करवाना चाहते हैं तो हमें  instagram पेज पर मैसेज करें ।

Conclusion-Youtuber Harsh Kumar Biography In Hindi 

मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “Youtuber Harsh Kumar Biography In Hindi पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश है की पाठकों को Youtuber Harsh Kumar Biography In Hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान कर सकें ।  जिससे आपको किसी दुसरे sites या Internet में कहीं और खोजने की जरुरत ही नहीं है ।

यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई भी समस्या हैं या फिर आप अपने सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीच comments बॉक्स मे अपनी राय लिख सकते हैं ।

यदि आपको यह पोस्ट “Youtuber Harsh Kumar Biography In Hindi” पसंद आई तो कृपया इस पोस्ट को आगे भी शेयर कर करें ।आखिर तक जुड़े रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद

Disclaimer –

Youtuber Harsh Kumar जी के बारे में उपरोक्त विवरण विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्टों से प्राप्त होते हैं। वेबसाइट आंकड़ों की 100% सटीकता की गारंटी नहीं देती है। सभी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अमिताभ बच्चन ने आखिर 14.5 करोड़ का प्लॉट अयोध्या में क्यों लिया ? Etawah : यहाँ की 7 जगह जो बनाती हैं इसको खास !! Hindi Shayri : चलो तुम छोड़ दो मुझको Hindi Shayri : हमने आंसू छुपा लिए थे । Salman Khan : ऐक्टिंग के साथ प्रोड्यूसर बनने की सोचे थे भाईजान हुआ करोड़ों का नुकसान