Rj Kartik Biography in Hindi | आरजे कार्तिक जीवन परिचय (94.3 MY FM)

Rj Kartik biography in hindi, rj kartik caste, rj kartik wikipedia, rj kartik surname, rj kartik full name, rj kartik salary, rj kartik wife, rj kartik wife occupation, rj kartik love story (आयु, जन्म स्थान, जन्म तारीख, कॉलेज, प्रोफेशन, यूटयूब चैनल, राष्ट्रीयता, सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म ) 

किसी ने बड़े कमाल की बात कही है कि “मंजिले उन्हे नहीं मिलती जिनके खाव बड़े होते हैं । बल्कि मंजिले उन्हे मिलती हैं जो जिद पर अड़े रहते हैं ।” नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है J.K और स्वागत है आपका Yadavjitendra7 के Hindi ब्लॉग मे आज आपको जानने को मिलेगा जाने माने Redio Jockey RJ Kartik के जीवन से जुड़ी तमाम बातें ।

Rj Kartik Biography in Hindi : आर जे कार्तिक के जीवन परिचय और उनकी सफलता की कहानी के साथ और भी बहुत कुछ जानने के लिए इस पोस्ट के अंत तक हमारे साथ जुड़े रहें । (Rj Kartik Biography in Hindi)

Rj Kartik का जीवन परिचय | Rj Kartik Biography in Hindi

पूरा नाम कार्तिक
उपनाम RJ कार्तिक
जन्म तिथि 22 दिसम्बर 1990
जन्म स्थान जयपुर , राजस्थान , भारत 
कॉलेज जवाहर नवोदय विधालय , सरकारी कॉलेज
प्रोफेशन RJ (रेडियो जाकी)
आय का स्त्रोत यूट्यूब चैनल , रेडियो स्टेशन
राष्ट्रीयता भारतीय
उच्च शिक्षा बी.बी.ए  (B.Ba) 
प्रसिद्धि कहानीकार , रेडियो जाकी, Motivational storyteller
Rj Kartik Family | rj kartik biography in hindi
RJ Kartik biography in hindi

Rj Kartik Biography in Hindi : बेहद ही प्यार और अच्छा  परिवार है RJ Kartik जी का जिसमे माँ – पापा , छोटा भाई कुंदन और उनकी पत्नी ,छोटी  बहन परचू , आरजे कार्तिक की वाइफ अश्वनी व्यास सभी लोग मिल जुल कर रहते हैं ।

परिवार के साथ ज्यादा समय देते हैं और जो भी करते हैं पिता जी से पूछ कर करते हैं । rj kartik का दिली रिश्ता उनके साले पुनीत , और दोस्त अर्पित से बेहद करीब रहा है ।

#5 Rj Kartik के सोशल मीडिया प्लेटफार्म – Rj Kartik Biography in Hindi

हर सोमवार सुबह साढ़े 9 बजे एक नई कहानी सुनने के लिए नीचे दिए गए Rj Kartik के सोशल मेडिया प्लेटफार्म तथा साथ ही उनके लिंक भी । तो अब आप Facebook , instragram और Youtube पर उनके साथ जुड़ सकते हैं ।

#6 आरजे कार्तिक की कहानी | RJ Kartik Stories

ये लाइन जो हर कहानी के आखिर मे आपने जरूरी सुनी होगी कि “कर दिखाओ कुछ ऐसा की दुनिया करना चाहे आपके जैसा” आइए सुनते हैं कुछ कहानियाँ rj kartik  की जुबानी –

  • MOTIVATIONAL STORY | ऊपर वाले के प्लान को समझना है तो बस ये कहानी देखें | Rj Kartik

 

  • ये कहानी Depression से बाहर निकाल देगी | Rj Kartik | जीवन की मुश्किल आसान कर देगी ये कहानी | RJ KARTIK | MOTIVATIONAL VIDEO

 

अन्य भी पढ़ें – 

अंतिम शब्द –

Rj Kartik जी हमेशा कहते हैं ऊपर वाले की आशीर्वाद से , अपनों के प्यार से , “कर दिखो कुछ ऐसा की दुनिया करना चाहे आपके जैसा ” उम्मीद करते हैं यह पोस्ट (Rj Kartik Biography in Hindi) आपको पसंद आई होगी अंत तक जुड़े रहने के लिए धन्यवाद ।

Disclaimer – Rj Kartik Biography in Hindi

Rj Kartik Biography in Hindi : Rj kartik जी के बारे में उपरोक्त विवरण विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्टों से प्राप्त होते हैं। वेबसाइट आंकड़ों की 100% सटीकता की गारंटी नहीं देती है। सभी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं।

error: Content is protected !!