Mulayam Singh Yadav Biography In Hindi | मुलायम सिंह यादव का जीवन परिचय

Mulayam singh yadav biography in hindi ( सैफई वाले मुलायम सिंह यादव , मुलायम सिंह यादव कौन है ? , आयु, जन्म स्थान, जन्म तारीख, कॉलेज, प्रोफेशन, राष्ट्रीयता, सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म ) 
नमस्कार स्वागत है आपका Yadavjitendra7 Blog की इस पोस्ट Mulayam singh yadav biography in hindi मे । आज हम भारतीय राजनीति मे नेता जी (धरती पुत्र) कहे जाने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माo अखिलेश यादव के पिता एवं भारत के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के जीवन से संबंधित चर्चा करेंगे और जनेगे की किस तरह से नेता जी ने इतनी सफलताएं हासिल की ।

Mulayam Singh Yadav Biography In Hindi | मुलायम सिंह यादव का जीवन परिचय

नाम (Name) मुलायम सिंह यादव
(Mulayam Singh Yadav)
जन्म (Born) 22 November 1939
जन्म स्थान
(Birth Place)
सैफई  (उत्तर-प्रदेश)
उम्र (Age) 82 वर्ष
पिता (Father’s Name) सुघर सिंह यादव
माता (Mother’s Name) मूर्ति देवी
भाई (Brother) शिवपाल सिंह यादव , 4 अन्य 
पेशा (Profession) नेता , समाज सेवक 
बेटा  अखिलेश यादव
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पत्नी (wife) मालती देवी, पूर्व पत्नी / साधना वर्तमान 
विवाह वर्ष 23 May 2003  (दूसरी शादी)
अलविदा 10/10/2022
धर्म हिंदू (Hindu)
राष्ट्रीयता भारतीय
सोशल मीडिया  (Social Media) Instagram
Twitter, Facebook
  • साल 1967 में वह उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य चुने गए।
  • साल 1977 में, वह पहली बार उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री बने।
  • साल 1980 में, वह लोक दल के अध्यक्ष बने।
  • साल 1982 से 1985 तक, उन्होंने उत्तर प्रदेश विधान परिषद में विपक्ष के नेता के रूप में पद संभाला।
  • साल 1989 में, वह पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।
  • साल 1990 में, वह चंद्रशेखर की पार्टी जनता दल (समाजवादी) में शामिल हुए।
  • साल 1992 में, 7 October को उन्होंने समाजवादी पार्टी की स्थापना की।
  • साल 1993 में, वह दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।
  • साल 1996 में, वह मैनपुरी क्षेत्र से 11 वीं लोकसभा के सद्स्य चुने गए थे।
  • साल 1999 में, वह संयुक्त मोर्चा गठबंधन सरकार के अंतर्गत भारत के रक्षा मंत्री बने।
  • साल 1999 में, उन्होंने दो लोकसभा सीटों – संभल, कन्नौज से चुनाव लड़ा और दोनों ही सीटें जीतीं।
  • साल 2003 में, वह तीसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।
  • साल 2004 में, उन्होंने बहुत भारी वोटों से गन्नौर विधानसभा सीट पर एतिहासिक जीत दर्ज की थी, जो अब तक की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड माना जाता है।
  • साल 2004 में, उन्होंने मैनपुरी क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीता।
  • साल 2014 में, उन्होंने 16 वीं लोकसभा चुनाव के दौरान दो सीटों आज़मगढ़, मैनपुरी से चुना लड़ा और दोनों ही सीटों पर जीत दर्ज की।

मुलायम सिंह यादव की भारतीय सैनिकों को सौगात 

जब मुलायम सिंह भारत के रक्षा मंत्री बने । तब पहली बार भारत – चीन युद्ध मे नेता जी के आदेश से भारत के सैनिक जवानों ने चीनी सैनिकों को भारत-चीन की सीमा से लगभग 30 km भीतर तक घुसकर दौड़ाया था ।

भारत सीमा पर जो भो हमारे देश के जवान शहीद होते हैं । उनके शव को सुरक्षित घर पर पहुचाया जाता है । यह सौगात देने वाले भारत के पहले रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव हैं ।

Q. मुलायम सिंह यादव के पिता क्या करते थे?

Ans: खेती किसानी ।

Q. मुलायम सिंह यादव कितने भाई थे?

Ans: 5 भाई ।

Q. मुलायम सिंह यादव का घर कहां है?

Ans: ग्राम – सैफई, जिला- इटावा

Q. मुलायम सिंह यादव की Death कब हुई ?

Ans: मेदांत अस्पताल 10/10/2022

Read Also –

Shivpal Yadav Biography In Hindi | समाजवादी पार्टी के नेता चाचा शिवपाल सिंह यादव का जीवन परिचय

Neelesh Misra Biography in Hindi | 92.7 नीलेश मिश्रा का जीवन परिचय , आयु, जन्म स्थान, जन्म तारीख, कॉलेज, प्रोफेशन, यूटयूब चैनल, राष्ट्रीयता, सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म

Rakesh Yadav Sir का जीवन परिचय, उम्र , गाँव , मैथ टीचर , पर्सनल लाइफ | Rakesh yadav maths sir biography in hindi

 

Conclusion – Mulayam Singh Yadav Biography In Hindi

मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “Mulayam Singh Yadav Biography In Hindi पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश है की पाठकों को Mulayam Singh Yadav Biography In Hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान कर सकें ।  जिससे आपको किसी दुसरे sites या Internet में कहीं और खोजने की जरुरत ही नहीं है । इससे आपके समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में सभी Information भी मिल जायेंगी ।

यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई भी समस्या हैं या फिर आप अपने सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीच comments बॉक्स मे अपनी राय लिख सकते हैं ।

यदि आपको यह पोस्ट “Mulayam Singh Yadav Biography In Hindi” पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तो कृपया इस पोस्ट को आगे भी शेयर करें ।

अंत तक जुड़े रहने के लिए बहुत बहुत आभार ।

Releted Keywords – mulayam singh yadav net worth, mulayam singh yadav father, mulayam singh yadav wife, mulayam singh yadav siblings, mulayam singh yadav latest news, mulayam singh yadav second wife, mulayam singh yadav family chart, mulayam singh yadav daughter , Mulayam singh yadav biography in hindi , मुलायम सिंह की मृत्यु

(मुलायम सिंह यादव की माता का क्या नाम है?, मुलायम सिंह यादव के पिता क्या करते थे?, मुलायम सिंह यादव का जन्म कहाँ हुआ था?, मुलायम सिंह यादव कितने भाई थे?, mulayam singh yadav family, मुलायम सिंह की पहली पत्नी, मुलायम सिंह यादव के कितने बच्चे हैं, मुलायम सिंह यादव पहली बार मुख्यमंत्री कब बने, मुलायम सिंह यादव का राजनीतिक सफर, प्रतीक यादव विकिपीडिया, मुलायम सिंह यादव का घर कहां है, मुलायम सिंह यादव की कहानी) Mulayam singh yadav biography in hindi । 

2 thoughts on “Mulayam Singh Yadav Biography In Hindi | मुलायम सिंह यादव का जीवन परिचय”

Leave a Comment

error: Content is protected !!