Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye | आज सीखे इन 5 तरीकों से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाये ?

नमस्कर मेरा नाम है Jitendra स्वागत है  Yadavjitendra7 Blog मे और इस पोस्ट से सीखने वाले हैं की Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye इंटरनेट आने के कारण बहुत लोगों के काम आसान हो गए हैं और बहुत लोगों को काम भी मिल गया है । और इसके जरिए Online पैसे कमाने के तरीके भी ढूँढे जा चुके हैं ।

हमारे देश मे बेरोजगारी की समस्या बहुत बड़ी समस्या है ,आज लगभग 60 से 70 प्रतिशत लोग बेरोजगार हैं और  बेरोजगारी की वजह है हमारे देश मे job न मिलना । हजारों युवा अपनी पढ़ाई पूरी कर डिग्री लेकर बैठे हैं उनको उनकी पढ़ाई के अनुसार Job नहीं मिल पा रही । एक पढ़ा लिखा व्यक्ति कोई भो छोटा काम क्यूँ करना पसंद करेगा कि जिसकी Salary 10000 रुपये से भी कम हो ।

इस पोस्ट(Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye) मे Make Money Online से संबंधित कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जिन्हे आप आसानी से करके Online Earning कर सकेगे । तो Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye की जानकारी Step by Step दी गई है ।

जी हाँ, अगर आप भी अनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें । अगर पूरा पढ़ेंगे तो यकीन मानिए आप बहुत कुछ सीखने वाले हैं ।

आज के इस डिजिटल दौर मे इन्टरनेट आप के लिए एक अच्छा माध्यम है इसमे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं ।इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए जरूरी है आपको जिस भी field मे अधिक जानकारी है या फिर जिसमे आपको अधिक रुचि है उसी को थोड़ा और बेहतर करके अनलाइन लेकर जाना है । और आप उसी मे काम कर सकते है ।

इसके लिए आपके पास एक Laptop/Desktop या फिर आप ये काम Mobile पर भी आसानी से कर सकते हैं । और इस काम की खास बात ये की आप किसी भी उम्र से हैं , आप लड़का/लड़की collage student या फिर आप job करते हैं, आप housewife हैं कोई भी PartTime या FullTime बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं ।

सबसे खास बात ये की इसकी कोई समय सीमा नहीं आप जब चाहे दिन/रात कभी भी इसमे अपना काम कर पायेगे ! और यहाँ आपका कोई बॉस नहीं होगा आप खुद के लिए काम करोगे और खुद बॉस बनेगे ।

Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye | ऑनलाइन पैसा कैसे कमाये

Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye आज सीखे इन 5 तरीकों सेऑनलाइन पैसा कैसे कमाये
Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye

#1 Online Teaching करके पैसे कमाएं ।

Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye : यदि आप teacher हैं , और आपको किसी एक फील्ड मे अच्छी जानकारी है तो आप बहुत आसानी से पैसे काम सकते हैं | यहाँ आपको बताना चाहूँगा की teacher शब्द का मतलब सिर्फ किसी school/Collage के teacher की बात नहीं | यदि आप एक किसी को कुछ सिखा सकते हैं तो आप भी एक बेहतर teacher बन सकते हैं !

कोरोना के चलते आज कल Online Teaching का भी नया ट्रेंड है । चलिए अब बात करते हैं की आप लोगों को क्या सिखाएंगे और पैसे कैसे कमाएंगे |अगर आप वीडियोज़ बना सकते हैं तो आपके लिए और भी आसान होगा और अगर नहीं बना सकते तो आप लाइव क्लास ले सकते हैं । वीडियो से आप Youtube Chennal के माध्यम से लोगों तक अपनी बात रख सकते हैं ।

  1. आप स्कूल टीचर हैं तो आप घर बैठे स्कूल क्लास ले सकते हैं , बच्चों को उनके घर पर ही ट्यूशन भी दे सकते हैं इससे आपका रास्ते आने जाने वाला समय भी बचेगा और आपको घर से बाहर भी नहीं जाना पड़ेगा ।
  2. यदि आप एक Gym फिट्नस कोच हैं तो आपके लिए बहुत ही आसान है कि आप घर बैठे ही अनलाइन माध्यम से लोगों को वर्काउट क्लास दे सकते हैं और उन्हे उनके वर्क आउट करने की सलाह दे सकते हैं ।
  3. आप Singing, Music & Dance, Teacher हैं तो आप अपने क्लाइंट को सारे नोट्स एण्ड स्टेप्स Any टाइम Provide कर पायेगे और अनलाइन माध्यम से बहुत सारे लोगों तक कनेक्ट हो पाएंगे। और बेहतर Earning कर पायेगे ।
  4. यदि किसी एक Subject के एक्सपर्ट हैं आप या फिर Competition Exam की तैयारी करवाते हैं जैसे Bank, Railway, Army, Navy, AirForce, SSC, StatePsc, Upsc फिर तो आप घर बैठे अनलाइन क्लास ले सकते हैं । और लोगों को तयारी करवा सकते हैं ।
  5. आपके पास Health Improve करने की Knowledge है तो आप Meditation करवा सकते हैं, Yoga करवा सकते हैं, आप प्राणायाम करवा सकते हैं या फिर आप एक Dietitian भी बन सकते हैं। और यहाँ से आपकी सर्विस लेने वालों की कमी नहीं रहेगी ।

इनमे से आप जो भी काम कर रहे हैं या करने वाले हैं आप अपने द्वारा किए गए काम को Social Media  जैसे Facebook, Instragram, Whatsapp, Twitter पर शेयर कर सकते हैं ।

जिससे आपकी बात बहुत लोगों तक जाएगी लोगों को आपकी जानकारी पसंद आती है तो एक के बाद एक लोग आपसे जुडते चले जायेगे और कुछ ही दिनों मे आपको लोग आपके काम को पहचानने लगेंगे । और आप Online Teaching करके आसानी से पैसे काम सकते हैं ।

अरविन्द अरोरा और अमरेश भारती , राकेश यादव , पटना के खान सर यह सभी लोग आज बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो चुके है और करोड़ों रुपये भी कमाए हैं इस लोगों ने अपनी शुरुआत Online teacher के रूप मे करी थी ।

#2 Blogging करके पैसे कमाएं ।

Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye : अगर आप भी लिख कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप के लिए Blogging एक अच्छा माध्यम हैं । जिसे आज हर कोई करना चाहता है और बहुत ज्यादा लोग कर भी रहे हैं।  जैसे मेरे द्वारा लिखे गए इस पूरे Blog को आप पढ़ रहे हैं इसमे आपको मैं की जानकारी दे रहा हूँ ।

इसी प्रकार आप किसी भी एक या अन्य टॉपिक पर लिख सकते हैं। जैसे राजनीति, खेल, समाचार, खानपान, तकनीकी, सोशलमीडिया, काबिताएं, मनोरंजन, कहानी, त्योहार, हिंदीलेख , जीवन परिचय, शायरी, आदि ।

ये आपको तय करना है कि आपको किसमे अधिक जानकारी और रुचि है । एक अच्छा लेख लिखने के लिए 1000/1500 शव्द होने चाहिए। चलिए मान लेते हैं की आपने एक लेख लिख लिया है अब आपको कहाँ Publish करना है ।

इसके लिए जरूरी है आपको एक Website बनाना । वेबसाईट बनाने के लिए आप Blogger पर जा सकते हैं जिसमे आप free Website बना सकते हैं और अपने अनुसार उसे Dezine भी कर सकते हैं । Blogger का सारा काम आप अपने Mobile से कर सकते हैं ।

बेहतर होगा अगर आप WordPress पर अपनी Website बनाए इसमे आपके पास Laptop/desktop होना जरूरी है , WordPress पर Website बनाने के लिए आपको एक Domain Name (.com/.net/.org/.in) और एक अच्छी Hosting Purchase करनी होती है ।

जिससे आपकी Website की Speed और Renking बहुत अच्छी हो जाएगी । इससे होगा ये की आपके द्वारा लिखे गए Blog/Artical Google मे Rank होंगे । और आपकी Earning (कमाई) होगी ।

नोट- अगर आप हमारे साथ इस वेबसाईट पर काम करके free मे ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें – Contact Now

#3 Youtube Channel बनाकर पैसे कमाएं ।

Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye : Youtube भारत का सबसे बड़ा video plateform है । आज किसी भी समस्या या कोई भी जानकारी लेने के लिए लोग पढ़ने की वजाय सीधा देखना पसंद करते हैं ।

अगर आप मे कोई कला है या फिर आप कुछ Creative कर सकते हैं । या फिर लोगों को कुछ भी सिखा सकते हैं । मान लीजिए अगर आपको घूमने का शौक है तो आप Vlog का चैनल बना सकते हैं ।

पूरी जानकारी के लिए नीचे Click करें ।

Youtube se paise kaise kamaye 2023 | Youtube से पैसा कैसे कमाए 2023 Hindi – yadavjitendra7

#4 Freelancing करके Online पैसे कमाएं ।

Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye : Freelancing इस शव्द को आपने कहीं तो पढ़ा या सुना होगा । चलिए हम आपको बताते हैं कि Freelancing क्या है? , और Freelancr कैसे बने?

Freelancing क्या है? – अगर किसी के पास कोई Telent है तो वो दूसरे व्यक्ति के लिए काम करे और वो व्यक्ति उसे उसके बदले पैसे दे तो इसे ही Freelanc का नाम दिया गया है।  यदि आपका भी किसी चीज मे Telent है या फिर कोई काम आपको आता है जिसे आप आसानी से कर लेते हैं जैसे Photoshop, Writting, Music, PhotoEditing , VideoEditing, VoiceOver आदि ।

अगर आपको भी कुछ करना आता है तो आप भी Freelancing कर सकते हैं और जो व्यक्ति पैसे लेकर Online सेवा देता है उसे freelancer कहा जाता है ।

Freelancing बहुत तरीके से हो सकती है मतलब Online चाहे कैसा भी काम हो जैसे –

  1. Contant Writting
  2. Blogging
  3. Designing
  4. SEO
  5. Link Buliding
  6. Video Editing
  7. Digital Marketing
  8. Graphics Designing
  9. Animation Making
  10. Data Entry
  11. Photo Editing

Freelancr कैसे बने? – यदि आप इनमे से किसी भी काम मे Expart हैं और आप दूसरों के लिए काम कर सकते हैं तो आप भी एक Freelancer बन सकते हैं । इस काम मे व्यक्ति अपने कौशल और हुनर से पैसे कमाते है। Freelancing करके आप जितना मर्जी पैसा कमा सकते हैं ।

#5 Influencer बनकर पैसे कमाएं ।

Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye : Influencer का मतलब होता है – प्रभावशाली , वह व्यक्ति जो अपने ज्ञान एवं कला के कारण लोगों को अपनी और आकर्षित या प्रभावित करता है influencer कहलाता है। ये वो लोग होते हैं जिनकी Socail Media (Facebook,Instragram,Twitter,Youtube etc.) पर अच्छी FanFollowing है ।

जिनके पास हजारों/लाखों follower हैं। ये लोग अपने Socail Media (Facebook,Instragram,Twitter,Youtube etc.) पर लोगों को किसी वस्तु विशेष को खरीदने के लिए प्रभावित करते हैं ।

आसान शब्दों मे कहे तो कोई एक ऐसा व्यक्ति जो सोशल मीडिया पर है और उसके फालोअर हजारों लाखों मे हैं और वह अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फॉलोवर्स को कोई एक कंपनी का समान या वस्तु वेचता या बिकवाता है, तो वह एक सोशल मीडिया influencer या internet Celebrity कहलाता है ।

Influencer पैसे कैसे कमाता है ? – यह लोग Amazon और अन्य कई कॉम्पनी के लिए काम करते हैं । हर एक product की सेल पर इनको Commission मिलता है और यही इसके कमाने का जरिया होता है ।

यदि आप भी influencer बनने की सोच रहे हैं तो आपको सोशल मीडिया Influencer बनना चाहिए इसमे आपको ज्यादा परेशानी नहीं आएगी।

  • सर्वप्रथम आपको सोशल मीडिया (Facebook,Instragram,Twitter,Youtube etc.) पर अकाउंट बनाने हैं
  • अपने Niche को Conform करें यानी इसकी पुष्टि करें की आप किस तरह का Contant अपने सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर डालेंगे
  • आप अपने सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर High Quality कंटेन्ट डालें और आपका कंटेन्ट खुद का होना चाहिए काही से कॉपी न करें
  • High Quality के साथ साथ अपनी कंसिस्टेंसी भी बनाए रखनी है यानि आपको ये ये निश्चित करना है की एक दिन मे आप कितनी पोस्ट डालेंगे मेरी माने तो आप एक दिन मे कम से कम 1 पोस्ट जरूर डालें ।

यदि आप दिए गए उपरोक्त स्टेप अच्छे से फॉलो करेंगे तो आप भविष्य ने एक अच्छे सोशल मेडिया influencer बनेगें ।इसमे छोटे से छोटे और बड़े से बड़े लोग भी काम कर रहे हैं और Online पैसे Earn कर रहे हैं

#6 App & Web Developer बनकर पैसे कमाए ।

Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye : App Developer -पहले तो बात करते हैं “App Developer” की ।  मोबाइल की दुनियां में इंटरनेट की मदद से आप कभी भी, कहीं भी, किसी भी मनपसंद Mobile apps को डाउनलोड कर पाते हो, कभी गौर किया की इस मोबाइल एप को बनाता कौन है !

अगर हां तो अच्छा है , मोबाइल एप बनाने वाले व्यक्ति को ही App Developer या computer Software इंजीनियर भी कहा जाता है । एप Developer का कार्य एप को Develop (बनाना) करना है ।

ये लोग ज्यादातर किसी भी कंपनी के लिए टीम के साथ काम करते हैं या फिर ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से एप Develop करते हैं । एप Developer को प्रोग्रामिंग भाषा की अच्छी जानकारी होती है इस लिए वह आसानी से एप को Developer कर पाता है ।

मोबाइल एप दो तरह के होते हैं ,

  1. Android Apps Android यूजर के लिए
  2. iOS apps Iphone यूजर के लिए

1. Android यूजर के प्ले स्टोर , Iphone यूजर के लिए एप स्टोर पर गेमिंग से लेकर एजुकेशन तक हर प्रकार के Apps उपलब्ध हैं । आपको भी एप Developer बनना चाहते हैं तो आपको प्रोग्रामिंग भाषा सीखना जरूरी है और इसे आप Youtube or इंटरनेट के माध्यम से कुछ ही समय में सीख सकते हो !

एक एप को बनाने के लिए 5000 से 10000 रुपये तक चार्ज किये जाते हैं । तो इससे आपको अंदाज लग गया होगा की कितनी कमाई हो सकती है ।

Web Developer – अब बात करते हैं “Web Developer” की ! Website को ही शॉर्ट भाषा में Web कहा जाता है ये वेबसाइट किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को बेचने का काम करता है. जो व्यक्ति इन वेबसाईट को बनाता है उन पर काम करता है web developer कहलाता है,

Web Devoloper और Web Deziner मे अंतर होता है क्यों कि इनका काम भी अलग होता है web Deziner किसी भी वेबसाईट को Text,logo,image,video से dezine करता है और एक web developer उसके लिए Domain , Hosting और कोडिंग से लेकर बहुत सारे काम करता है और पूरी तरह से एक वेबसाईट को मैनेज करता है।

अगर आप भी web developer बनना चाहते हैं तो आपको HTML,PHP,C++,JavaScript आदि की प्रोग्रामिंग coading सीख लेनी चाहिए और इसे आप अनलाइन इन्टरनेट के माध्यम से भी सीख सकते हैं और एक बेहतर वेब developer बन सकते हैं ।

यदि आपको Coding नहीं आती है तो बिल्कुल भी टेंशन नहीं लेना है आज के दौर मे WordPress, Drupal, Jumla जैसे contain मनेजमेंट सिस्टम भी web developer के लिए अच्छे साधन हैं इनकी मदद से आप बिना किसी कोडिंग के आसानी से website dezine और run कर सकते हैं ।

एक वेबसाईट वनवाने के लिए कम से कम 5000 रुपये का खर्च आता है ।

#7 Affiliate Marketing करके पैसे कमाएं ।

Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye : बात करते हैं Affiliate Marketing होता क्या है? और इसे किस तरह से करते हैं । आज कल हर कोई अनलाइन शॉपिंग करना पसंद कर रहा है। Lifestyle, Faishion, Electronic, Mobiles, Home, Beauty हर प्रकार का समान अनलाइन मिलता है

इन प्रोडक्ट के लिंक से आपके Blog ,website ,सोशल मीडिया के जरिए अगर कोई भी व्यक्ति खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है जिससे आपकी कमाई होती है ।

Flipkart, Amazon जैसी बड़ी से बड़ी कंपनी से Join होकर लोग Affiliate Marketing करके अच्छी कमाई कर रहे हैं जी हाँ आपके लिए भी Affiliate Marketing एक अच्छा और बेहतर , आसान जरिया हो सकता है ।

इसको करने के लिए आपको Flipkart, Amazon के Affiliate Marketing Program को जॉइन करके अपना अकाउंट बनाना है फिर किसी भी प्रोडक्ट की Affiliate Link बनानी है और अपने Blog, website, Youtube, Facebook एवं सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर अपने कंटेन्ट के अनुसार प्रोडक्ट की लिंक शेयर कर देनी हैं

उस लिंक के द्वारा जो भी व्यक्ति प्रोडक्ट को खरीदेगा आपको उसका कमीशन मिलता रहेगा जितने ज्यादा लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होती रहेगी । उमीद है आपको Affiliate Marketing समझ आ गया होगा ।

#8 Share Market मे पैसा निवेश कर पैसे कमाएं ।

Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye : Share Market यानि शेयर बाजार यह एक ऐसा माध्यम है जहां कंपिनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं जिसमे आप अपने पैसे को निवेश करके अच्छी कमाई कर सकते हैं इसमे आप किसी भी कॉम्पनी के शेयर सस्ते दामों मे खरीद लेने हैं ।

फिर जब उस कॉम्पनी के शेयर का दाम बड़ जाए तो आप अपने शेयर को बेच कर अच्छा खासा मुनाफा काम सकते हैं। कभी कभी शेयर बाजार घट जाता है तो फिर आपको अपने शेयर को रोक लेना है और इंतजार करना होता है ।

ये सभी काम आप अपने मोबाईल फोन से कर सकते हैं इसके लिए कुछ बैंक(SBI,HDFC,AXIS) Demate Account की सुविधा देती हैं Demate Account की मदद से आप किसी भी कॉम्पनी कर शेयर खरीद सकते हैं।

अगर आप Demate Account किसी कारण नहीं खुलवाना चाहते तो कोई बात नहीं आपको Google Play Store पर बहुत सारी ऐप्लकैशन मिल जाती हैं जिनपे आप अपने अकाउंट बना कर भी शेयर बाजार मे निवेश कर सकते हैं और मुनाफा काम सकते हैं ।

#9 फोटो या विडिओ Edit करके पैसे कमाएं ।

Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye : अगर आपको Editing आती है तो  फिर आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। इस हुनर से आप मनचाहा पैसा काम सकते हैं और वो भी घर बैठे बैठे । Editing के फील्ड मे बहुत सारे तरीके हैं जिनसे आप अपना एक बेहतर भविष्य बना सकते हैं।

बहुत सारे तरीके हैं एडिटिंग के लिए लेकिन जैसे कि फोटो, विडिओ, औडियो, वेबसाईट, application पर हम लोग अभी बात करते हैं आसान एडिटिंग की फोटो और विडिओ एडिटिंग की ।

इसके लिए आपके पास लैपटॉप या डेस्कटॉप होना भी जरूरी नहीं है ये दोनों काम आप अपने मोबाईल फोन पर कर सकते हैं । जिससे आप कर सकते हैं ।

1-Photo Editor– Photo एडिट करना यदि आपको आता है तो सोशल मीडिया की मदद से आप लोगों तक अपनी फोटो एडिटिंग कला को पहुचा सकते हैं और बहुत सारे लोगों तक जुड़ सकते हैं।

आज कल Facebook,Instragram पर बहुत लोग अपनी प्रोफाइल को मैनेज करने के लिए अच्छी अच्छी फ़ोटोज़ डालते हैं और ऐसे लोग अच्छी क्वालिटी के लिए Online Editor की तलाश मे रहते हैं। ऐसे मे आप उनके लिए उनकी फोटो एडिट कर सकते हैं और पर फोटो के लिए 30/50 या फिर 100 रुपये तक चार्ज कर सकते हैं इस तरह से आप फोटो एडिट करके भी अच्छा Earning कर सकते हैं ।

2-Video Editor– आज कल बहुत लोगों को अपनी Video एडिट करवाने के लिए Video एडिटर की जरूरत होती है । जैसे Youtuber, ContantCreator, Influencer, SocailMedia Artist, advertisement लगभग हर फील्ड मे Video editor की जरूरत होती है ।

तो इतना तो आपको idea लग ही गया होगा की इसमे कितना ज्यादा स्कोप है कैरियर को लेकर । आम लोगों को भी अपनी विडिओ एडिट करवानी होती हैं जैसे किसी को Birthday के लिए , Anniversery के लिए , किसी को अपनी instragram रील्स के लिए ,यूट्यूब shorts के लिए ये आपके आस पास के लोगों मे भी हो सकते हैं।

तो आप उनके लिए विडिओ एडिट कर सकते हैं और इसके लिए आपके पास लैपटॉप या डेस्कटॉप होना भी अवस्यक नहीं होता मोबाईल पर भी सारे काम हो सकते हैं ।

 

अन्य भी पढ़ें  – 

 

नोट – मैं हमेशा आपको ये सलाह कभी नहीं दूंगा की किसी भी काम को सीखने के लिए आप किसी को रुपये दें । अब तक मैंने जो भी आपको बताया है उसे आप बिल्कुल फ्री मे सीख सकते हैं । और अगर फिर भी कोई समस्या है तो हमे comment करें । मैं आपके लिए सदैव तत्पर रहूँगा ।

अंतिम शब्द –

आज की  यह पोस्ट Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye बस इतनी सी । उम्मीद करते हैं Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye के बारे मे आपको काफी कुछ जानने को मिला ।

अगर इस पोस्ट(  Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye ) मे आपको कहीं कोई कमी लगती है तो आप अपनी राय हमे comment बॉक्स मे दे सकते हैं।  इस पोस्ट को आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाने के लिए सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें ।

धन्यवाद

Related Keywords– 

Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye, 1000 रोज कैसे कमाए?, घर पर बैठ कर पैसे कैसे कमाए?, रोज ₹ 500 कैसे कमाए?, घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमा सकते हैं?, ghar baithe paise kaise kamaye, ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट 2022, फेसबुक से पैसा कैसे कमाए, महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022, मोबाइल से पैसा कैसे कमाए, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए app, गूगल से पैसे कैसे कमाए, मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022

 

14 thoughts on “Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye | आज सीखे इन 5 तरीकों से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाये ?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अमिताभ बच्चन ने आखिर 14.5 करोड़ का प्लॉट अयोध्या में क्यों लिया ? Etawah : यहाँ की 7 जगह जो बनाती हैं इसको खास !! Hindi Shayri : चलो तुम छोड़ दो मुझको Hindi Shayri : हमने आंसू छुपा लिए थे । Salman Khan : ऐक्टिंग के साथ प्रोड्यूसर बनने की सोचे थे भाईजान हुआ करोड़ों का नुकसान