Youtube Pe Views Kaise Badhaye Free In Hindi : इन सरल तरीकों से बढ़ाएं यूट्यूब विडिओ पर व्यू !

मैं Rajni यूट्यूब एक्सपर्ट, स्वागत करती हूँ आपका Yadavjitendra7.com के Hindi Blog मे । इस पोस्ट हम सिखाने वाले हैं कि “Youtube Pe Views Kaise Badhaye Free In Hindi” यानी ऐसी कौन कौन से तरीके हैं जिन्हे अपनाकर यूट्यूब की सभी वीडियोज़ पर अच्छे views पाए जा सकते हैं ।

जैसा की हमने मेरी पिछली ब्लॉग पोस्ट Youtube पर कीवर्ड रिसर्च कैसे करें? और Youtube Shorts पर views कैसे बढ़ाएं? आदि विषय पर बेहतरीन जानकारी को आप तक पहुचाने का काम किया था। बिल्कुल उसी तरह इस पोस्ट मे भी अच्छी जानकारी देने की कोशिश करेंगे ।

Youtube Pe Views Kaise Badhaye Free In Hindi

ऐसे बहुत से लोग हैं जो आज के समय यूट्यूब पर काम कर पैसे कमा रहे हैं या फिर Youtube से कमाना चाहते हैं । पर शुरू मे हर व्यक्ति को यूट्यूब पर 4000 घंटे और 1000 subscriber का टारगेट पूरा करना होता है ।

जब ये टारगेट पूरा हो जाता है तब यूट्यूब से Google Adsense जरिए कमाई होना शुरू हो जाती है और कमाई तभी होती है  जब आपकी विडिओ पर अच्छे व्यू आते हैं । Youtube पर अच्छे views कैसे लाएं इस विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे तो इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें ।

#1 High Quality विडिओ बनाएं

How To Increase Youtube Video Views In Hindi : आप किसी भी तरह की विडिओ को यूट्यूब पर अपलोड करते हों , परंतु विडिओ पर अच्छे व्यू के लिए आपको अपने विडिओ की quality का अच्छा खासा खयाल रखना जरूरी है ।

मान लीजिए अगर आप किसी Outdoor location पर अपनी विडिओ को शूट करते हैं जैसे हर एक Vloggar अपनी सभी विडिओ को outdoor यानि घर से बाहर खुली जगहों या पब्लिक प्लेस मे विडिओ को recoard करते हैं ।ऐसे मे शोर भरी जगहों मे अपनी विडिओ को Clear और अच्छी voice मे record करने मे परेशानी का सामना करना होता है । 

और अगर आप घर में अपने मोबाईल फोन से record करते हैं तो आपकी आवाज और विडिओ quality मे कोई कमी न आए और आपको इस तरह की किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े इसी लिए मैं आपको कुछ निम्न लिखित steps को फॉलो करने की सलाह देने वाली हूँ ।

Ringlight का उपयोग करें

विडिओ को रिकार्ड करते समय लाइट कितनी आवश्यक होती है यह बात तो आप भी जानते होंगे । घर के बाहर या घर मे अंदर या फिर रात के समय मे अच्छी लाइट न होने की वजह से आपकी विडिओ की Quality में कमी हो सकती है । विडिओ मे ऐसी कमी न आए उसके लिए Ringlight को खरीदकर आप उपयोग कर सकते हैं ।

Tygot 10 Inches Big LED Ring Light for Camera, Phone tiktok YouTube Video Shooting and Makeup, 10" inch Ring Light with 7 ...

 

Best Ring Light For Youtuber

Link On Amazon – ClickNow

 

 

Ringlight आपकी विडिओ मे quality के साथ साथ विडिओ को और आकर्षण बनाता है और साथ ही अच्छी लाइट होने के कारण विडिओ को एडिट करते समय अच्छे colours के साथ present कर सकते हैं ।

Tripod का उपयोग करें

विडिओ को सही ढंग और बिना हिले जुले रिकार्ड करने के लिए मोबाईल या कैमरा को एक सही ऐंगल पर सेट करने के लिए Tripod बेहद जरूरी होता है । एक अच्छा tripod अनलाइन 300 से 1200 रुपये तक का देखने को मिल जाता है ।

How To Increase Youtube Video Views In Hindi
Youtube Pe Views Kaise Badhaye Free In Hindi

 

यदि आप इनफार्मेशन या teaching , singing , dancing आदि कि विडिओ को बनाते हैं तो आपके पास एक अच्छा tripod होना ही चाहिए । जो कि आपकी विडिओ में चार चाँद लगाने का काम करता है ।

Gimble का उपयोग करें

Gimble उन सभी youtuber के लिए videos में views बढ़ाने में बहुत मदद गार साबित होता है । जो कि अपनी विडिओ में Cinematic Shot या फिर vlogging से Releted विडिओ को चैनल पर अपलोड करते हैं ।

एक अच्छा मोबाईल Gimble आपको अनलाइन 5 से 7 हजार रुपये में देखने को मिल जाता है । यदि आप यूट्यूब को शुरू कर रहें हैं यानि आपकी Youtube से earning नहीं हुई है तो मैं आपको सलाह दूँगी कि जब आपकी कमाई शुरू हो जाए तभी आप पैसे लगाएं ।

Mic का उपयोग करें

यूट्यूब पर Views बढ़ाने के लिए किसी भी विडिओ उसकी voice का अच्छा होना बहुत जरूरी हो जाता है । अगर आपकी विडिओ में आवाज ही अच्छा नहीं होगा तो उसे कोई देखना क्यूं पसंद करेगा । यहाँ तक कि आप भी किसी ऐसी विडिओ को देखना पसंद नहीं करते होंगे जिसमे आवाज अच्छी नहीं होती है ।

How To Increase Youtube Video Views In Hindi
Youtube Pe Views Kaise Badhaye Free In Hindi

 

विडिओ मे आवाज बेहतर बनाने के लिए mic का उपयोग करना चाहिए जो कि आपको अनलाइन ऐमज़ान या फ्लिपकार्ट पर 800 से 1500 तक का अच्छा मिल जाएगा मैं खुद boya m1 mic का उपयोग करती हूँ । जो कि एक बहुत अच्छा माइक है ।

#2 Keyword research करके विडिओ बनाएं

Youtube Pe Views Kaise Badhaye Free In Hindi : यूट्यूब पर काम करने के लिए विडिओ बनाने के साथ साथ कीवर्ड की नॉलेज होना भी जरूरी होता है । क्यों कि अच्छे कीवर्ड पर आप विडिओ बनाते हैं जिन्हे लोगों के द्वारा खूब सर्च किया जाता है तो आपको अच्छा फायदा होगा । और यूट्यूब विडिओ पर views बढ़ने लगेंगे । कीवर्ड Research के ऊपर हमने विस्तार से एक बहुत ही अच्छा लेख लिखा है पढ़ने के लिए “कीवर्ड रिसर्च कैसे करें” पर क्लिक करें ।

Google के releted सर्च से keyword चुनें

जब आप अपने यूट्यूब विडिओ के लिए टाइटल चुने उससे पहले एक बार Google पर अपने टॉपिक को सर्च अवश्य करें ताकि आपको ये पता लग जाए कि लोग आखिर क्या सर्च कर रहे हैं और जो टॉपिक लोगों के द्वारा google पर सर्च किए जाते हैं वह अवश्य ही youtube पर भी सर्च किए जाते हैं ।

How To Increase Youtube Video Views In Hindi
Youtube Pe Views Kaise Badhaye Free In Hindi

 

गूगल के Releted सर्च में वही कीवर्ड होते हैं जिन्हें ज्यादा से ज्यादा सर्च किया जाता है और ऐसे में जब आप वही कीवर्ड अपनी विडिओ के लिए चुनते हैं तो views आने के चांस तो बढ़ ही जाते हैं ।

Keywordtool.io टूल का उपयोग करें

यह एक ऐसा फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल है जो आपको विडिओ के लिए टाइटल और टॉपिक को को खोजने में बहुत मदद करता है इसमे आप हर प्रकार के कीवर्ड के बारे में जान पाएंगे कि इसमे कितने सर्च आते हैं । बस इस टूल को उपयोग करने के लिए आपको जीमेल से लॉगिन करना होता है और यह एक फ्री टूल है कोई भी उपयोग कर सकता है ।

YouTube Shorts Par views kaise Badhaye 2023 | यूट्यूब शॉर्ट्स विडिओ पर 2023 मे व्यू कैसे बढ़ाएं ?

#3 Youtube पर trending और evergreen टॉपिक पर विडिओ बनाएं

Youtube Pe Views Kaise Badhaye Free In Hindi : यूट्यूब पर काम करने के लिए आपको अपडेट रहना होगा उसके लिए आपको डेली यूट्यूब के ट्रेंडिंग में जाकर चेक करना होगा कि क्या क्या ट्रेंडिंग मे चल रहा है। उसी से संबंधित अपने चैनल के हिसाब से विडिओ को बनाना होगा और एक बात का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है यहाँ आपको ऐसे टॉपिक को कवर करके विडिओ बनाने होते हैं जिन्हे आज ही नहीं आगे भी काफी टाइम तक सर्च किया जाए । ऐसा करने से यूट्यूब विडिओ पर views लंबे समय तक आते रहते हैं ।

Trending टॉपिक यहाँ से लें

ट्रेंडिंग के लिए आप गूगल ट्रेंड या फिर youtube trend का उपयोग कर सकते हैं । यहाँ से ऐसे टॉपिक चुनने का मौका मिलता है जो हाल ही में चलन मे होते हैं या तेजी से सुर्खियों मे होते हैं । जिस प्रकार जून जुलाई के महीने मे प्रत्येक साल केदारनाथ की यात्रा को लोगों द्वारा सर्च किया जाता है । ऐसे सी और भी अन्य बहुत से टॉपिक मिलते हैं ।

Evergreen टॉपिक कैसे पता करें

Evergreen टॉपिक का मतलब होता है ऐसे topic जिन्हे हमेशा और एक लंबे समय तक सर्च किया जाता है जैसे उदाहरण के लिए “Online Paisa Kaise Kamaye या फिर Youtube Se Paise Kaise Kamayen” , “पनीर कैसे बनाएं” , “ताज महल कैसे जाएं” ऐसे बहुत से topic होते हैं जैसे हम लोग आज सर्च कर रहे हैं पनीर कैसे बनाएं हम से छोटे या बच्चे लोग जब बड़े होंगे वो भी इसी टॉपिक को सर्च करेंगे । जब कोई टॉपिक ज्यादा सर्च किया जाएगा तो जाहिर सी बात है कि views तो ज्यादा आएंगे ही ।

#4 Video का सही तरीके से SEO करें

Youtube Pe Views Kaise Badhaye Free In Hindi : यूट्यूब पर व्यू बढ़ाने के लिए प्रत्येक विडिओ का seo करना बहुत जरूरी होता है । SEO करने से ही तो आपकी विडिओ के रैंक होने के चांस बढ़ जाते हैं । यूट्यूब पर काम करने वाले लोग जिनका चैनल बहुत अच्छा चल रहा है वह सभी प्रॉपर SEO करते हैं । SEO का मतलब होता है एक पार्टीकुलर कीवर्ड पर फोकस करके सही ढंग से Title, discription  लिखना और उचित टैग का इस्तेमाल करना ।

Online SEO कैसे किया जाता है

YouTube वीडियो को SEO यानी Search Engine Optimization करने के लिए आपके वीडियो के Title और discription में वीडियो की पूरी जानकारी, फोकस कीवर्ड और आकर्षक दिखने वाला थम्नैल शामिल अवश्य करें।

अपने वीडियो के टैग में Releted Keyword और topic का प्रयोग करें ताकि लोग आपके वीडियो को सर्च कर सकें। यदि आपकी वेबसाईट है या अन्य कोई ऐसा प्लेट फार्म जहां आपकी अच्छी पहचान है अपने वीडियो को एम्बेड करके, आप वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए उपलब्ध भी कर सकते हैं और वेबसाइट पर ट्रैफ़िक भी बढ़ा सकते हैं।

अपने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर शेयर करें और वेबसाइट, ब्लॉग और ईमेल आदि के माध्यम से अपने साथियों के साथ साझा अवश्य करें । ध्यान देने बाली बात है कि यूट्यूब के एल्गोरिदम नियमित रूप से अपडेट होते रहते हैं, इसलिए अच्छा seo करने के लिए अपडेट रहना अवश्यक है।

Offline SEO कैसे किया जाता है

YouTube Offline SEO करने के लिए आप अपने वीडियो को ऐसे बनाएं जो आपके दर्शकों के इंटरेस्ट को बनाने में मदद करे । कम्पटीशन की बात करें तो बहुत कम होना चाहिए , विडिओ साफ सुथरा और मजेदार बनाने का प्रयास करें।

YouTube, वीडियो की लंबाई को अच्छा मानता है। तो लंबी वीडियो बनाने की कोशिश करें और अपने वीडियो में नवीनतम और अच्छे टॉपिक कवर करें । अपने वीडियो को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करें। वीडियो का लिंक सोशल मीडिया पोस्ट्स में साझा करें और अपने दर्शकों को वीडियो को शेयर करने के लिए भी विडिओ मे अवश्य बोलते रहें ।

इसके अलावा, आपको YouTube विशेषज्ञ और एनालिटिक्स डेटा को नियमित रूप से मॉनिटर करना चाहिए ताकि आप अपने प्रयासों को और अच्छे तरीके से समझ सकें और उन्हें आगे बढ़ा सकें।

#5 Professional Thumbnail बनाएं

How To Increase Youtube Video Views In Hindi : अच्छा थम्नैल बनाने से आपकी यूट्यूब विडिओ मे व्यू अवश्य बढ़ जाते हैं वो कहते हैं न कि ” जो दिखेगा बही बिकेगा ” आपकी विडिओ को देखने वाले व्यक्ति को सबसे पहले जो दिखाई देता है वो है थम्नैल सो आप जितना अच्छा बनाएं उतना ही आपको फायदा होगा।

आपके पास कोई एक प्रोफेशनल ग्राफिक डिज़ाइन सॉफ़्टवेयर जैसे Adobe Photoshop, Canva, आदि होना चाहिए। यदि आपके पास ऐसा कोई सॉफ़्टवेयर नहीं है, तो आप Online Thumbnail जेनरेटर Tools का उपयोग कर सकते हैं।

थंबनेल का आकार 1280 x 720 पिक्सल या 1920 x 1080 पिक्सल होता है। एक high Qulaity फोटो को चुने जो आपके वीडियो के हिसाब से ठीक लगे और मेल खाती हो। आप यह फोटो खुद से तैयार कर सकते हैं या इंटरनेट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

अच्छा thumbnail ऐसे बनाएं

अच्छा थम्नैल बनाने के लिए मैं आपको सलाह दूंगा कि आप Canva और Pixllab का उपयोग करें ताकि आपके थम्नैल एक दम अच्छे High Quality के और कम समय मे बनाए जा सकें । यदि आपको thumbnail बनाना नहीं आता है तो इस टॉपिक पर हमने एक बढ़िया लेख पूरी जानकारी के साथ लिखा है – thumbnail कैसे बनाएं ? को पढ़ सकते हैं ।

Thumbnail से विडिओ पर views बढ़ाएं

आपने कहीं किसी विडिओ या फिर आर्टिकल में यह अवश्य पढ़ा या देखा होगा की क्लिक बेट थम्नैल बनाए जो कि आपके Youtube par Views badhane में बहुत मदद करता है । यदि आपको इसकी जानकारी नहीं है कि clickbet thumbnail kya hota hai तो हम आपको बताते हैं ।

“Clickbait thumbnail” एक विशेष प्रकार का थंबनेल है जिसे अक्सर YOUTUBE विडिओ में उपयोग किया जाता है। यह थंबनेल दिखाने के लिए उच्च प्रतिष्ठा का दावा करने  ध्यान आकर्षित करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है, लेकिन वास्तविक वीडियो सामग्री के साथ मेल नहीं खाता है।

यूट्यूब पर काम करने के लिए जरूरी सामन Amazon पर देख सकते हैं । 

अन्य भी पढ़ें – 

FAQs – Youtube Pe Views Kaise Badhaye Free In Hindi

Q . यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करे?

Ans- यूट्यूब पर ट्रेंडिंग टॉपिक को चुन कर विडिओ बनाकर अपलोड करें इससे आपके विडिओ virel होने के चांस काफी हद तक बढ़ जाते हैं ।

Q .यूट्यूब पर व्यूज क्यों नहीं आते ?

Ans- यदि आप यूट्यूब पर मन लगाकर रोजाना काम करते हैं और अच्छे विडिओ को अपलोड करते हैं तो एक बात का खयाल रखना बेहद जरूरी है आपको ऐसे टॉपिक को चुनना है जिसपे लगातार सर्च आते हों इससे होगा ये शुरू से ही आपका विडिओ सर्च लिस्ट में आने लगेगा और लंबे समय तक views आते रहेंगे ।

Q . video को recommendations में कैसे लाएं ?

Ans- यूट्यूब पर video को recommendations में लाने के लिए आपको विडिओ के टाइटल और discription में अच्छे कीवर्ड लगाने हैं और संबंधित टैग भी लगाएं । जिससे same Catagory वाले रैंक विडिओ के recommendations में आना शुरू हो जाएगा ।

अंतिम शव्द –

हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी “ Youtube Pe Views Kaise Badhaye Free In Hindi पसंद आई होगी। और कुछ अच्छा सीखने को अवश्य मिला होगा ।

अगर आपका कोई भी सवाल है या फिर किसी भी अन्य सहायता के लिए कमेन्ट कर सकते हैं । और यदि आप हमारे इंस्टा पेज पर हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमे मैसेज कर सकते हैं  Instagram Id – @blogwithyadavjitendra7

Related Keywords- 

Youtube Pe Views Kaise Badhaye Free In Hindi, youtube पर view कैसे बढ़ाएं free, views kaise badhaye instagram par, youtube shorts पर view कैसे बढ़ाएं, यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं, यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे करें, वीडियो वायरल कैसे करते हैं, व्यूज कैसे बढ़ाए, यूट्यूब पर व्यूज क्यों नहीं आते, youtube content ideas, how to grow youtube channel 

1 thought on “Youtube Pe Views Kaise Badhaye Free In Hindi : इन सरल तरीकों से बढ़ाएं यूट्यूब विडिओ पर व्यू !”

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अमिताभ बच्चन ने आखिर 14.5 करोड़ का प्लॉट अयोध्या में क्यों लिया ? Etawah : यहाँ की 7 जगह जो बनाती हैं इसको खास !! Hindi Shayri : चलो तुम छोड़ दो मुझको Hindi Shayri : हमने आंसू छुपा लिए थे । Salman Khan : ऐक्टिंग के साथ प्रोड्यूसर बनने की सोचे थे भाईजान हुआ करोड़ों का नुकसान