Free Blog Banakar Paise Kaise Kamaye | फ्री मे ब्लॉग कैसे बनाया जाता है ? और ब्लॉगिंग करके पैसे कैसे कमाएं ?

नमस्कर मेरा नाम है J.K स्वागत है  Yadavjitendra7 Blog मे और आज की इस पोस्ट से सीखने वाले हैं कि फ्री मे ब्लॉग कैसे बनाया जाता है? और Free Blog Banakar Paise Kaise Kamaye

आज कल हर कोई चाहता है कि घर बैठे पैसे कमाए अगर आप भी इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो आपको भी  तलाश है ऑनलाइन पैसे कमाने वाले प्लेटफार्म की या फिर आप सीखना चाहते हैं कि घर बैठे आखिर कैसे पैसा कमाया जाए । 

 वैसे तो इंटरनेट पर पैसा कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं जैसे कोई वीडियो बनाकर पैसे कमा कमा रहा है कोई अपनी आवाज से पैसे कमा रहा है । लेकिन अगर आप part time या full time कोई काम करने की तलाश मे हैं । तो आप घर बैठे ब्लॉगिंग कर पैसा कमा सकते हैं

अगर आपको नहीं पता है कि ब्लॉग क्या होता है और ब्लॉगिंग कैसे करते हैं तथा इस से पैसे कैसे कमाए जाते हैं हमें उम्मीद है कि अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते हैं तो आपके सारे सवालों के जवाब आपको आसान भाषा में मिलने वाले हैं । 

Free Blog Banakar Paise Kaise Kamaye 

यदि आपने कहीं भी पढ़ा या सुना है कि ब्लॉगिंग करना बहुत आसान है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, पर हां ब्लॉगिंग कोई भी कर सकता है इसके लिए आपके पास कोई भी डिग्री होने की जरूरत नहीं होती है । अगर आप लोगों को कुछ भी सिखा या नई जानकारी दे सकते हैं । 

तो आप एक बेहतर Blogger बन कर उसमे  कर सकते हैं । यह आप पर निर्भर करता है कि अपने काम को किस तरीके से User के सामने पेश करते हैं । आइए अब जानते हैं की Blog क्या होता है । 

Join Telegram

#1 ब्लॉग क्या होता है ? 

Blog और Vlog मे अंतर : अक्सर लोग Blog को vlog समझ जाते हैं यह दोनों अलग अलग हैं और इनका काम भी बिल्कुल अलग है । Vlog का संबंध Youtube से जुड़ा होता है । जिन्हे हम लोग यूट्यूब विडिओ मे देखते हैं जैसे अपने देखा या सुना होगा की सौरभ जोशी इंडिया के top vlogger हैं । 

और ब्लॉग मतलब एक website से होता है । कुछ भी सीखने या पढ़ने के लिए Google के सर्च Results मे दिखने वाली तमाम websites भी की एक ब्लॉग होती हैं । 

ब्लॉग क्या है : Blog (ब्लॉग) अंग्रेजी के 4 शब्दों से मिलकर बना है  B+Log जिसमे B का अर्थ होता है web यानी Internet और Log का मतलब होता Record तो Blog = Online Record होता है ।

Free Blog Banakar Paise Kaise Kamaye फ्री मे ब्लॉग कैसे बनाया जाता है और ब्लॉगिंग करके पैसे कैसे कमाएं
Free Blog Banakar Paise Kaise Kamaye

जैसे आप इस लेख को पढ़ कर जानकारी ले रहे हैं । मैंने यह लेख (Free Blog Banakar Paise Kaise Kamaye) को अपने ब्लॉग के माध्यम से आप तक पहुचाया है । तो यह तो होता है blog अब जानते हैं ब्लॉगिंग क्या है ।

#2 ब्लॉगिंग क्या है । 

 ब्लॉगिंग का मतलब होता है अपनी जानकारी को लोगों के साथ शेयर करना । आपको किसी भी विषय में अच्छी जानकारी है और उस जानकारी को आप किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर लिखते हैं लोगों के साथ  साझा करते हैं बस इस लिखने की प्रक्रिया और ब्लॉग पर काम करने को ही ब्लॉगिंग कहा जाता है ।

#3 ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ? 

जब भी आप किसी की वेबसाइट या ब्लॉग पर जाते हैं तो आपने एक चीज पर  गौर किया होगा कि वहां पर आपको एडवर्टाइज देखने को मिलते हैं  यह एडवर्टाइज गूगल के द्वारा दिखाये जाते हैं और एक ब्लॉग पर पैसा कमाने के लिए गूगल ऐडसेंस सबसे अच्छा तरीका है

इसके लिए अपने ब्लॉग को Adsence से लिंक करना होता है । जिससे आपके ब्लॉग पर Ads show होने लगते हैं । इस तरह गूगल ऐडसेंस की मदद से अपने blog के जरिए आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि आज के समय पवन अग्रवाल और सतीश कुशवाहा  अपने ब्लॉग से 4 से 5 लाख प्रति महीना कमाते हैं और यूट्यूब पर लोगों को ब्लॉगिंग सिखा रहे है । 

#4 फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं ? 

वैसे तो किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को बनाने के लिए डोमेन नेम और होस्टिंग की जरूरत होती है लेकिन अगर आप गूगल के ब्लॉगर का उपयोग करते हैं तो आपको होस्टिंग की जरूरत नहीं होगी क्योंकि ब्लॉगर खुद ही आपको होस्टिंग प्रोवाइड करता है । 

अगर आप चाहें तो डोमेन नेम ले सकते हैं नहीं तो आपकी वेबसाइट के Url मे  blogspot.com का डोमेन ब्लॉगर खुद ही आपको देता है । 

Blogger पर फ्री ब्लॉग बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को ध्यान से पढ़ें । 

  • सबसे पहले किसी भी Web browser से गूगल पर Blogger.com सर्च करें । 

  • Blogger पर पहुँच कर Gmail से Login करें । 

Free Blog Banakar Paise Kaise Kamaye फ्री मे ब्लॉग कैसे बनाया जाता है और ब्लॉगिंग करके पैसे कैसे कमाएं
Free Blog Banakar Paise Kaise Kamaye
  • इसके बाद Creat new Blog पर क्लिक करें । 

Free Blog Banakar Paise Kaise Kamaye फ्री मे ब्लॉग कैसे बनाया जाता है और ब्लॉगिंग करके पैसे कैसे कमाएं
Free Blog Banakar Paise Kaise Kamaye
  • सबसे पहले अपने Blog का नाम टाइप करें । 

Free Blog Banakar Paise Kaise Kamaye फ्री मे ब्लॉग कैसे बनाया जाता है और ब्लॉगिंग करके पैसे कैसे कमाएं
Free Blog Banakar Paise Kaise Kamaye

 

  • इसके बाद आपसे ब्लॉग का URL पूछा जाएगा आप उसमे भी अपने ब्लॉग का नाम लिखें 

  • आगे आपको Display नाम को भर देना है । 

Free Blog Banakar Paise Kaise Kamaye फ्री मे ब्लॉग कैसे बनाया जाता है और ब्लॉगिंग करके पैसे कैसे कमाएं
Free Blog Banakar Paise Kaise Kamaye

 

  • और आगे Finish पर click करते ही आप का ब्लॉग बन जाता है । 

#5 Blog को सही ढंग से Set कैसे करें ?

केवल Blog बनाकर ही आपका काम खत्म नहीं हो जाता है अपने ब्लॉग को अच्छा दिखाने के लिए आपको एकअच्छी सी Theme सेट करनी होती है । और उस Theme को अपनी पसंद के अनुसार डिजाइन करना होता है । 

  • Theme set करने के लिए थीम वाले ऑप्शन पर जाकर किसी भी theme को चुनकर Apply पर क्लिक करें । 

Free Blog Banakar Paise Kaise Kamaye फ्री मे ब्लॉग कैसे बनाया जाता है और ब्लॉगिंग करके पैसे कैसे कमाएं
Free Blog Banakar Paise Kaise Kamaye
  • अब theme मे अपनी पसंद का कुछ भी Add करने के लिय Customise पर क्लिक करें । 
  • Background image, Main colour theme, Font, Page Text, Gadgets आदि सभी आप अपने हिसाव से चुन सकते हैं । 
  • इतना सब करने के बाद अब आपका theme सेट हो चुका है । 

#6 Blog पर पेज और Categories बनाएं । 

एक अच्छे Blog के लिए पेज बनाना बहुत ही जरूरी होता है । आप लोगों को अपने Blog के बारे मे बताने के लिए about us का पेज बनाएं । और साथ ही एक Contact us का भी पेज बनान बेहद जरूरी होता है । ये 5 पेज बनाना बेहद जरूरी है । 

  1. Contact us
  2. About us
  3. Disclaimer Page
  4. Privacy Policy Page
  5. Terms of condition

ये पेज क्यों जरूरी हैं : अगर इन Pages को आप अपने ब्लॉग पर बनाते हैं तो user की नजर मे आपका ब्लॉग एक भरोसेमंद ब्लॉग होता है और Google की नजर मे आपका blog एक अच्छा ब्लॉग माना जाता है । 

पेज के साथ साथ आप किस तरह के पोस्ट लिखेंगे उसी हिसाव से Categories भी बना ले । 

#7 Blog पर पोस्ट लिखना शुरू करें । 

अब तक आपने अच्छी Theme सेट कर ली । और उसे अपनी पसंद से डिजाइन भी कर ली है । अब आगे बारी आती है अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखने की । आपको  लिखना है या फिर आपने पहले ही लिखा हुआ है उसके लिए-

Free Blog Banakar Paise Kaise Kamaye फ्री मे ब्लॉग कैसे बनाया जाता है और ब्लॉगिंग करके पैसे कैसे कमाएं
Free Blog Banakar Paise Kaise Kamaye
  • सबसे पहले New Post पर Click करें । 
  • सबसे पहले अपने पोस्ट का Title लिखे । 
  • अब अपने Artical को लिखना शुरू करें । 
  • कोशिश करें आपका Artical 500 से 1000 शब्दों का हो। 
  • ध्यान रहे किसी का भी कॉपी न करे । 

शुरुआत मे एक दिन मे 1 या फिर 2 दिन मे एक Artical जरूर पोस्ट करें । आपको नियम के अनुसार काम को करना है । Daily 1 पोस्ट कर सकते हैं तो बहुत अच्छी बात है । ऐसे आपके 1 Month मे 30 artical पोस्ट हो जाएंगे । 

आर्टिकल ऐसे होने चाहिए कि जो भी आपने उसमे बताया है वह लोगों को समझ मे आना चाहिए इसलिए जो भी जानकारी दे वह सही और बिस्तार से होनी चाहिए  । इतना हो जाने के बाद अब Adsence से लिंक करना है । 

#8 Blog से Adsence को लिंक करें । 

जब आपके ब्लॉग पर 25 से 30 आर्टिकल पोस्ट हो जाते हैं । और सभी पेज बना लिए हैं । तो अब आपका Blog कमाई करने के लिए तैयार हो जाता है । इसके लिए blog को Adsence से लिंक करना पड़ता है । 

Free Blog Banakar Paise Kaise Kamaye फ्री मे ब्लॉग कैसे बनाया जाता है और ब्लॉगिंग करके पैसे कैसे कमाएं
Free Blog Banakar Paise Kaise Kamaye

 

लिंक करने के लिए Earnings पर click करें । और अपना Adsence Account बनाकर अपने Blog को उससे लिंक कर दें । 1 से 2 दिन मे Adsence मिलने के बाद आपके ब्लॉग पर Ads आने शुरू हो जाते हैं । और आपकी Earning शुरू हो जाती है । 

अगर आपको नहीं पता है की Adsence क्या होता है? तो कमेन्ट करें हम आने वाले पोस्ट मे आपको Adsence के बारे मे पूरी जानकारी देंगे । 

#9 Blog से कमाई के तरीके ।

एक ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए ना सिर्फ Adsence वल्कि और भी बहुत तरीके हैं । एक बार आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्राफिक आना शुरू हो जाता है तो फिर बहुत तरीकों से पैसे बना सकते हैं । 

Affiliate Marketing : Amazon या अन्य किसी भी कॉम्पनी के समान को बेचकर भी अच्छा कमीशन कमाया जा सकता है । “लेकिन अगर आपको affiliate marketing नहीं आती है, तो आपको हमारा पिछला लेख Affiliate Marketing Kaise Kare को पढ़ें , जिसकी मदद से आप पूरा skills सीख जाएंगे और घर बैठ कर पैसे भी कमा सकते हैं । 

Ebook : अपनी या किसी अन्य की E Book को सेल कर सकते हैं और यह बहुत लोग कर रहे हैं । इसमे Online कॉर्से या कहानी या किसी के प्रेरणा दायक विचार हो सकते हैं । 

Sponsored Post : कोई अपने किसी भी प्रोडक्ट या अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी को आपके Blog के माध्यम से लोगों तक पहुचाना चाहता है तो ऐसे मे उसके लिए आप Sponsor पोस्ट कर अच्छा पैसा चार्ज कर पैसे कमा सकते हैं । 

Blog सेल करके : कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हे एक बना बनाया ब्लॉग चाहिए होता है ऐसे मे कई लोग अपने ब्लॉग को बेचकर भी पैसा कमाते हैं । एक ब्लॉग की कीमत इस बात से तय की जाती है । की उस ब्लॉग पर कितना Daily का Trafic आता है । 

#10 इस पोस्ट से आपने क्या सीखा । 

उम्मीद है इस पोस्ट से आपने सिखा की ब्लॉग क्या होता है । और Blogger.com पर कैसे एक फ्री blog बनाया जाता है और कैसे उस ब्लॉग मे Theme और बाकी सेटिंग करके Ready किया जाता है । 

Blog को Adsence से कैसे लिंक करे , और उसके लिए क्या क्या जरूरी होता है । Blog से earning कैसे होती है और कितने तरीके हैं एक ब्लॉग से पैसे कमाने के । 

अगर आपका कोई भी Question है तो आप हमे Instagram पर भेज सकते हैं । मेरा Username – Yadav_jitendra7 

 

अन्य भी पैसे कमाने के तरीके पढ़ें – 

FAQ | ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्न 

 

Conclusion –

मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “ Free Blog Banakar Paise Kaise Kamaye पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश है की पाठकों को संबंधित विषय में पूरी जानकारी प्रदान कर सकें ।

आखिर तक जुड़े रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद

Related Keywords–

(Free Blog Banakar Paise Kaise Kamaye, online paise kaise kamaye, ghar baithe paise kaise kamaye, blogger, vigyapan se paise kaise kamaye, google se paise kaise kamaye, ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है, ब्लॉग कैसे बनाये, ब्लॉग राइटिंग,भारत में ब्लॉगर कितना पैसा कमाते हैं?, ब्लॉग कैसे लिखा जाता है?, ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है, ब्लॉग पेज, ब्लॉग कैसे बनाये)
 

 

5 thoughts on “Free Blog Banakar Paise Kaise Kamaye | फ्री मे ब्लॉग कैसे बनाया जाता है ? और ब्लॉगिंग करके पैसे कैसे कमाएं ?”

  1. Your writing style is engaging and relatable, making the concepts and strategies you’ve shared accessible to a wide range of readers.

    Reply
  2. Well done! This article gives a fresh perspective on the subject. Thank you for sharing your expertise.

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अमिताभ बच्चन ने आखिर 14.5 करोड़ का प्लॉट अयोध्या में क्यों लिया ? Etawah : यहाँ की 7 जगह जो बनाती हैं इसको खास !! Hindi Shayri : चलो तुम छोड़ दो मुझको Hindi Shayri : हमने आंसू छुपा लिए थे । Salman Khan : ऐक्टिंग के साथ प्रोड्यूसर बनने की सोचे थे भाईजान हुआ करोड़ों का नुकसान