Rakesh Yadav Sir का जीवन परिचय (आयु, जन्म स्थान, जन्म तारीख, कॉलेज, प्रोफेशन, यूटयूब चैनल, ऑनलाइन क्लासेस, मोबाइल ऐप, राष्ट्रीयता, सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म ) Rakesh yadav maths sir biography in hindi (date of birth, age, birth place, college, profession, youtube channel, online classes, mobile app, nationality, socail media platform) राकेश यादव सर का जीवन परिचय
Rakesh Yadav Sir का जीवन परिचय – राकेश सर अब हजारों लाखों स्टूडेंट्स के दिलों मे राज करते हैं । उनके पढ़ाने का अंदाज ही बेहद अलग है । जो की विद्यार्थियों को खूब पसंद आता है । और यही वजह की आज दिल्ली के मुखर्जी नगर मे क्लाससेस लेने वाले राकेश यादव सर अधिक से अधिक विद्यार्थियों के चाहते बन चुके हैं ।
इस पोस्ट के माध्यम से राकेश सर से जुड़ी तमाम बातों से रूबरू कराने वाले हैं । तो राकेश यादव सर के बारे मे जानने के लिए इस पोस्ट के अंत तक जुड़े रहें ।
जिस तरह हमारे द्वारा लिखी गई पिछली पोस्ट मुलायम सिंह यादव का जीवन परिचय और जिंदगी लाइव की ऋचा अनुरुद्ध का जीवन परिचय को आप लोगों तक पहुचाने का प्रयास किया था । विलकुल उसी तरह राकेश यादव सर के बारे मे बेहतरीन और सटीक जानकारी देने वाले हैं ।
Rakesh Yadav Sir का जीवन परिचय
नाम (Name) | राकेश यादव (Rakesh Yadav) |
जन्म (Born) | 20 अप्रैल 1984 |
जन्म स्थान (Birth Place) |
रेवाड़ी, हरियाणा, भारत |
उम्र (Age) | 39 साल (2023) |
पिता (Father’s Name) | राजवीर यादव |
माता (Mother’s Name) | सुशीला देवी |
रंग | भूरा |
पेशा (Profession) | अध्यापक |
प्रसिद्धी | Online Class |
वैवाहिक स्थिति | वैवाहिक |
लम्बाई (Height) | 5.9 फीट |
भाषा | हिन्दी , अंग्रेजी और हरियाणवी |
जाति (Cast) | अहीर |
धर्म | हिंदू (Hindu) |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
उच्च शिक्षा | Post Graduation in Commerce |
#1 Rakesh Yadav Sir का जन्म कहाँ हुआ ?
Rakesh Yadav Sir का जन्म 20 अप्रैल 1984 को हरियाणा के रेबाड़ी मे हुआ। इमके पिता जी पुलिस के अधिकारी थे जो की अब रिटायर हो चुके हैं । माता जी हाउस वाइफ है परंतु उनका गणित बहुत तेज था और राकेश सर के जीवन मे उनकी माता जी का बहुत योगदान रहा है बचपन से ही गणित विषय मे तेज बनाया ।
जो की आज उनकी सबसे बड़ी पहचान बन चुका है । शुरुआती शिक्षा गाँव के प्राइमरी स्कूल मे और आगे सरकारी कॉलेज से प्राप्त की । पढ़ाई पूरी करने के बाद पहली Job दिल्ली Govt Collage मे math teacher बने ।
#2 राकेश यादव कौन हैं?
राकेश यादव सर अपने एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से और मोबाईल एप के जरिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन कोचिंग देते हैं। अपने अलग ही अंदाज से पढ़ाने के कारण भी बच्चों में काफी प्रसिद्ध टीचर बन चुके हैं और बच्चे उनसे पढ़ना काफी पसंद करते हैं। राकेश सर ऑफलाइन भी कोचिंग पढ़ाते हैं। और वह दिल्ली के मुखर्जी नगर में बने कोचिंग संस्थान के द्वारा बच्चों को यूट्यूब चैनल और मोबाईल एप के जरिए भी शिक्षा को सभी बच्चों तक पहुचने का प्रयास कर रहे हैं ।
राकेश सर की कोचिंग जहां पर भारी भारी संख्या में बच्चे पढ़ने आते हैं। और राकेश सर SSC कॉम्पटीसन के लिए Math क्लासेस देते हैं। कोचिंग क्लासेस मैं कभी-कभी बहुत भीड़ भी हो जाती है जिसके कारण कई बच्चे प्रजेक्टर की मदद से भी कोचिंग क्लासेज लेते हैं और यह अपने आप ही इस बात को सिद्ध करती है कि राकेश यादव सर विद्यार्थियों के बीच कितने पसंदीदा अध्यापक हैं।
#3 Rakesh Yadav Sir का एजुकेशन App
- राकेश यादव सर का एजुकेशन ऐप भी है जिससे शहर से दूर गाँव देहात और कस्बों मे रहने वाले छात्रों को भी लाभ मिल सके । ऐप का नाम Career Will App है
- इस एप को 2018 मे Lounch किया गया । और अब 2023 तक ।
- इस एप की Download की बात करें तो अब तक 45 लाख से भी ज्यादा लोगो ने इस एप को डाउनलोड किया है ।
- लगभग 50000 बच्चों का सिलेक्शन भी हो गया है इस एप की मदद से ।
#4 Rakesh Yadav Sir ke CareerWill App की शुरुआत कैसे हुई?
एक दिन की बात है की Rakesh Yadav Sir कोचिंग क्लास जाने से पहले गाड़ी पार्क करने गए । वहाँ पर एक सफेदी लगी हुई साइकिल लेकर एक बच्चा आ रहा था , राकेश सर ने पूछा की साइकिल गंदी क्यों है । उस बच्चे ने बताया – मेरे मा पापा गुजर गए हैं मैं हूँ और मेरा छोटा भाई है ।
मैं उसको दिल्ली लेकर आया हूँ , उसे स्कूल मे पढ़ा रहा हूँ और सर मेरी मदद कोई नहीं करता इसलिए दिन मे आपके यहाँ पढ़ता हूँ । इसके बाद मेरे एक सफेदी वाले ठेकेदार हैं उन के साथ काम करने निकाल जाता हूँ । फिर रात को मैं अपनी तैयारी करता हूँ और अपने भाई को पढ़ाता हूँ । इसलिए मेरी हालत ऐसी हो गई है । और साइकल भी साफ नहीं कर पाया ।
राकेश सर सोच मे पड़ गए । और मन मे विचार किया की मैंने कुछ भी नहीं पाया जीवन मे अगर ये बच्चा और इसके जैसे और भी बच्चे आज इस मुकाम पे हैं और पढ़ने की तैयारी करने की सोच रहे हैं । वरना बहुत से बच्चे इन कमियों की वजह से गलत रास्ते भी अपना लेते हैं । लेकिन ये बच्चे विपरीत परिस्थिति मे भी कठिनाई पूर्ण जीवन जी कर आगे बढ़ना चाहते हैं हमे उनका साथ देना चाहिए ।
इसके बाद उन्ही का एक स्टूडेंट जिसका नाम पवन है जो की टेक्निकल नॉलेज मे तेज थे । पवन जी ने सर को समझाया कि हम लोग Online coaching से इन चीजों को उठा सकते हैं । और इस तरह से सभी छात्रों के मोबाईल फोन मे सारी चीजें उपलब्द कराई जा सकती हैं । तो कुह इस तरह से करिअर विल एप (Career Will App) की शुरूआत हुई ।
#5 CareerWill App क्या क्या असर हुआ?
एक दिन अचानक रात को राकेश सर को फोन आया और उधर से एक लड़के की आवाज आई सर मेरा सिलेक्शन हो गया है । तो राकेश सर ने पहले तो शुभकामनाए दी । और पूछा किस पोस्ट पे selection हुआ है । उसने कहा income tax inspector बाद मे सर ने उसका फोटो भेजने को कहा , जब उस लड़के ने फोटो भेजी तो राकेश यादव सर आश्चर्य से भर गए ।
वो लड़का कोई और नहीं बल्कि वही सफेदी करने वाला था । आज वह गुजरात मे posted हैं । और भी बहुत लोगों को इस तरह से CareerWill App का फायदा होता गया । और एक के बाद एक छात्र राकेश सर के साथ जुडते चले गए । और आज उनकी संख्या लाखों मे हो गई है ।
#6 Rakesh Yadav Sir के सोशल मीडिया प्लेटफार्म
नीचे दिए गए Rakesh Yadav Sir के सोशल मेडिया प्लेटफार्म तथा साथ ही उनके लिंक भी । तो अब आप Facebook और Youtube पर उनके साथ जुड़ सकते हैं ।
- Facebook – CareerWill
- Instragram – Careerwill app
- Youtube – Rakesh Yadav Readers Publication
रिचा आनिरुद्ध मैम के साथ राकेश यादव सर का इंटरव्यू विडिओ मे देखें –
अन्य पढ़ें –
- The Mridul Youtuber Biography In Hindi | मृदुल तिवारी का जीवन परिचय , यूट्यूब से कैसे कमाते हैं लाखों ?
- Amresh Bharti Biography in Hindi | Mahatmaji Technical के Co Founder अमरेश भारती का जीवन परिचय परिचय।
- Pavan Agrawal Biography in Hindi | Deepawali.co.in के Founder पवन अग्रवाल का जीवन परिचय
- Arvind Arora Biography In Hindi | अरविन्द अरोरा कौन हैं ? , अरविन्द अरोरा का जीवन परिचय और उनकी प्रेम कहानी ।
- Rameshwar Yadav Pahalwan Biography In Hindi | रामेश्वर यादव पहलवान के जीवन की कहानी
- YouTube से पैसे कैसे कमाए?
- ऑनलाइन पैसा कैसे कमाये
FAQs: Rakesh Yadav Sir का जीवन परिचय
Q. राकेश सर का जन्म कहां हुआ था?
Ans: रेवाड़ी , हरियाणा ।
Q. राकेश यादव कौन है ?
Ans: अध्यापक ।
Q. राकेश सर का जन्म कब हुआ था?
Ans: 20 अप्रैल 1984।
Ans: मुखर्जी , नई दिल्ली ।
Q. राकेश सर के यूट्यूब चैनल का नाम क्या है?
Ans: RakeshYadavReadersPublication।
Q. Rakesh yadav sir age ?
Ans: 39 ।
Q. राकेश सर की पत्नी का नाम क्या है?
Ans: सीमा यादव ।
Q. राकेश सर के एप का नाम क्या है?
Ans: CareerWill App
अंतिम शब्द –
हमे उम्मीद है आपको यह पोस्ट ” Rakesh Yadav Sir का जीवन परिचय ” पसंद आई होगी और राकेश सर के बारे मे आपको अगर कोई भी अन्य जानकारी है या फिर कोई भी ऐसी बात जो आप add करवाना चाहते हैं तो हमे मेल कर सकते हैं – [email protected]
Mast teacher for ssc exam
yes
Rakesh sir hmare lye ek God ke Roop men aaye hain 🙏🏻🙏🏻
ये टीचर बहुत अच्छे टीचर है ।
nice