नमस्कर मेरा नाम है Jitendra (J.K) स्वागत है Yadavjitendra7 Blog मे और आज की इस पोस्ट ”Munawar Faruqui Shayari On Love” मे आपको Munawar Faruqui की 15 Best Shayari देने वाले हैं ।
जैसा की हमने पिछले पोस्ट मे “ गूंज चांद की बेहतरीन शायरी और राहुल आशिकी वाला शायरी” को आप तक पहुंचाया था । उसी तरह आपको इसमे भी Munawar Faruqui की प्यार वाली शायरी और एक तरफा प्यार तथा मुहब्बत की बेहतरीन पोइट्री पढ़ने को मिलने वाली हैं।
Lock Upp Season 1 मे सुनाई गई Munawar Faruqui के द्वारा यह शायरी लोगों ने बहुत पसंद की । और सोशल मीडिया के जरिए बहुत से लोगों ने एक दूसरे तक जमकर फैलाया भी । सबसे पहली शायरी आप पढ़ेंगे एक शायरी लिखी है कभी मिलोगे तो सुनाऊंगा !!
Munawar Faruqui Shayari On Love
********
01
एक शायरी लिखी है –
********
02
अब नहीं है हम चिरागों के मोहताज,
उसकी आँखें महफिले रोशन करती हैं,
मै किताबें फिर से अलमारी मे रख आया हूँ
सुना है वह बा कमाल इन्सान पढ़ती है ।
![Munawar Faruqui Shayari On Love](https://yadavjitendra7.com/wp-content/uploads/2023/02/Munawar-Faruqui-Shayari-On-Love-1-300x300.jpg)
********
03
वो राज की तरहा मेरी बातों मे था
जुगनू जैसे मेरी काली रातों में था
किस्सा क्या सुनाऊ तुम्हे कल रात का
सितारों की भीड़ मे, वो चाँद मेरे हाथों में था ।
![Munawar Faruqui Shayari On Love](https://yadavjitendra7.com/wp-content/uploads/2023/02/Munawar-Faruqui-Shayari-On-Love-2-300x300.jpg)
********
04
मेरी कलम मेरी खुव्वत चाहे मंज़िल लिखदूं
मेरी हुकूमत में, लहरों पे समंदर लिख दू
दम इतना मे मस्त रहता खुद ही मे
खुद की ही पेशानी पे कलंदर लिख दू ।
![Munawar Faruqui Shayari On Love](https://yadavjitendra7.com/wp-content/uploads/2023/02/Munawar-Faruqui-Shayari-On-Love-3-300x300.jpg)
********
05
खड़ा बुलंदी पे खुदा लाख शुक्र करू
आमाल खास नहीं तो आखिरत कि फ़िक्र करू
उसको शायद पसंद है मेरा टूटना
मुसीबत भेजता है, ताकि उसका जिक्र करू ।
![Munawar Faruqui Shayari On Love](https://yadavjitendra7.com/wp-content/uploads/2023/02/Munawar-Faruqui-Shayari-On-Love-4-300x300.jpg)
********
06
कुछ रास्ता लिख देगा
कुछ मै लिख दूंगा
तुम लिखते जाए मुश्किल
मै मंज़िल लिख दूंगा ।
![Munawar Faruqui Shayari On Love](https://yadavjitendra7.com/wp-content/uploads/2023/02/Munawar-Faruqui-Shayari-On-Love-5-300x300.jpg)
********
07
बता दो बाजार कोइ, जहां मुझे वफा मिले
यहाँ मै बेचूँ खुशी और गम साला नफा मिले
मै बेचता नही जमीर खुदा के खौफ से
वरना सौदा करने वाले तो कई दफा मिले ।
********
08
उनके इंतज़ार में लिखता हूँ, मै रुकूँ कैसे,
वो आज गली से गुजरा है,
मै आगे लिखूँ कैसे,
गुमा-ए-हुस्न है उनको शायद खुद पे,
अब मैं ईमान पे रहकर,तकब्बुर सिखाऊ कैसे ।
![Munawar Faruqui Shayari On Love](https://yadavjitendra7.com/wp-content/uploads/2023/02/Munawar-Faruqui-Shayari-On-Love-10-300x300.jpg)
********
09
कोई कहता है तेरा जाना मुश्किल होगा,
खुदा ने खुशियाँ फैलाने भेजा है यकीन करो
रोक पाना मुश्किल होगा
स्टेज से रोका तो सड़कों को स्टेज बना दूंगा
********
10
मेरे गम को हसी में दबा बैठा है
राहतों का दौर अपनी राहों में लुटा बैठा है
वो क्या ज़लील करेगा मेरी जात को
जब कि मेरा खुदा मेरे गुनाहे छुपा बैठा है ।
![Munawar Faruqui Shayari On Love](https://yadavjitendra7.com/wp-content/uploads/2023/02/Munawar-Faruqui-Shayari-On-Love-9-300x300.jpg)
********
11
रेहमत हजार लेकिन मोहब्बत से मेहरूम रहूँगा
मत पूछो मुझसे, शिकायत उनकी खुदा से करुंगा
मेरे नाम का ज़िक्र हो तो दुआ भेजना सुकून की
मै मुनव्वर मरने के बाद भी मशहूर रहूँगा ।
![Munawar Faruqui Shayari On Love](https://yadavjitendra7.com/wp-content/uploads/2023/02/Munawar-Faruqui-Shayari-On-Love-7-300x300.jpg)
********
12
मैं अपने करवटों का हिसाब लिए बैठा हूँ
मै राजदार उनके राज़ लिए बैठा हूँ
नहीं गरज़ अब कोई परछाई बने मेरी
मै अपने सायों से नफरत किये बैठा हूँ ।
![Munawar Faruqui Shayari On Love](https://yadavjitendra7.com/wp-content/uploads/2023/02/Munawar-Faruqui-Shayari-On-Love-8-300x300.jpg)
********
13
मेरे दर्दों का गुनाह तेरे पे है
उल्फत का मलाल उसके चहरे पर है
बदल दिया था रास्ता मुझे देखकर
आज दुनियां भर की निगाह मेरे पर है ।
********
14
नहीं कोई वाकिफ कितना दर्द लिए चलता हूं ,
टूटना हर सुबह जब आइना देखता हूं
झूम के चलता हूं , हस के मिलता हूं
मैं रोज ऐसे कितनों को दगा देता हूं ।
********
15
वो था तूफान जो दस्तक देकर आया था ,
अकेला था लगा था लस्कर लेकर आया था ।
वो पूछेंगे किसकी है ये लोहे जैसी लेगेसी
कहना वो डोंगरी वाला आग लेकर आया था ।
https://www.youtube.com/watch?v=k7kvkoV3eks
अन्य भी पढ़ें –
- टॉप 05+ Goonj Chand Poetry Lyrics | गूंज चांद की शायरी आखिरी मुहब्बत , वो अपनी आखों मे , अक्सर लोग बदल जाते हैं ।
- Top 15+ Swastika Rajput Shayari In Hindi | प्यार मुहब्बत की प्यारी शायरी
- Top 10+ Nidhi Narwal Poetry In Hindi | निधि नरवाल शायरी
- Lekhak Rang Shayari Lyrics in Hindi | मेरे महबूब की शादी है शायरी
- टॉप 10+ Rahul Aashiqui Wala Shayari Download | राहुल आशिक़ी वाला शायरी , एक तरफा प्यार वाली शायरी
FAQs
Q 1. Munawar Faruqui कौन हैं ?
Ans- Munawar Faruqui एक बहुत अच्छे शायर और poetry लेखक हैं ।
Q 2. Munawar Faruqui की उम्र कितनी है?
Ans- 31 बर्ष ।
Q 3. Munawar Faruqui के इंस्टाग्राम पेज का नाम ?
Ans- Munawar Faruqui ।
Q 4. Munawar Faruqui की आवाज कैसी है?
Ans- Munawar Faruqui की आवाज मे बहुत बहुत अच्छी है । इनकी आवाज के लोग दीवाने हैं ।
अंतिम शव्द –
मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “ Munawar Faruqui Shayari On Love ” पसंद आया होगा। मेरी यही कोशिश है की पाठकों को संबंधित विषय में अच्छी पोइट्री वाले Munawar Faruqui की बेहतरीन शायरी प्रदान कर सकें ।
आखिर तक जुड़े रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
यदि आपको भी अपना लिखा कुछ पोस्ट करवाना है तो हमारे इंस्टा पेज पर भेज सकते हैं – @yadavjitendra7
Related Keywords–
Munawar Faruqui Shayari On Love, Munawar Faruqui Shayari Instagram, Munawar Faruqui shayari Lock up, Ek shayari likhi hai kabhi miloge to sunaunga lyrics, Munawar faruqui shayari, Munawar Faruqui Shayari lockup download, Ek shayari likhi hai kabhi miloge to sunaunga video download, कुछ रास्ता दिखा देगा कुछ मैं लिख दूंगा तुम देखते जाओ मुश्किल मैं !!
1 thought on “टॉप 15+ Munawar Faruqui Shayari On Love | एक शायरी लिखी है कभी मिलोगे तो सुनाऊंगा ।”