टॉप 05+ Goonj Chand Poetry Lyrics | गूंज चांद की शायरी आखिरी मुहब्बत , वो अपनी आखों मे , अक्सर लोग बदल जाते हैं ।

(Goonj Chand Poetry Lyrics, goonj chand | poetry lyrics teri awargi, Goonj chand poetry download, G TALKS Poetry Lyrics in Hindi, Uljhe hue alfaz by Goonj Chand Lyrics, Aksar Badal Jate hai log poetry in Hindi, Bahu banne ka shauk nahi Lyrics, G TALKS poetry)
नमस्कर मेरा नाम है Jitendra स्वागत है  Yadavjitendra7 Blog मे और आज की इस पोस्ट ”Goonj Chand Poetry Lyrics” मे आपको Goonj Chand की  5 Best Shayari देने वाले हैं ।
जैसा की हमने पिछले पोस्ट मे “राहुल आशिकी वाला शायरी” को आप तक पहुंचाया था । उसी तरह आपको इसमे भी प्यार वाली शायरी और एक तरफा प्यार और मुहब्बत की बेहतरीन पोइट्री पढ़ने को मिलने वाली हैं।
अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते है तो यकीन मानिए आपको ऐसा लगने वाला है जैसे ये वाली शायरी आपके लिए लिखी गई है । दिल से महसूस करते हुए चलिए शुरू करते हैं । Goonj Chand Poetry Lyrics Shayari इन हिन्दी ।
टॉप 05+ Goonj Chand Poetry Lyrics गूंज चांद की शायरी आखिरी मुहब्बत , वो अपनी आखों मे , अक्सर लोग बदल जाते हैं ।
टॉप 05+ Goonj Chand Poetry Lyrics
********
01

वो अपनी आखों मे | Wo Apni Ankhon Main By Goonj Chand

 

वो अपनी आँखों मैं मेरे इश्क़ का ख्वाब रखते है
थोड़े पागल है महोबत्त  को सरेआम रखते है ,
कह दो उनसे वो थोड़ा थो लिहाज़ करे महोबत का
क्यों किसी और की  महोबत पर नज़ारे खास रखते है
समंदर मैं रहकर आग पर निगाह रखते है
और शायरी के बहाने वो अपना दिल ए  इजहार रखते है।
और ये वो भी जानते है की ये टूटे दिल वालो की महफ़िल है जनाब
फिर यहाँ दिल जोड़ने के जज्बात रखते है ।
वो अपनी आँखों मैं मेरे इश्क़ का ख्वाब रखते है
वो अपने होठो पर हमेशा अपनी बात रखते है ,
भरी महफ़िल मे मेरे लिए अपने जज़्बात रखते है
और बन जाये जो हमारी शर्मिंदगी का सबब क्यों हमारे सामने ऐसे हालत रखते हैं ।
वो अपनी आँखों मैं मेरे इश्क़ का ख्वाब रखते है
तुलना मैं मेरी वो सामने चाँद रखते है ,
और अपने अल्फाजो की मेरी पेरो पर कायनात रखते है
और कोई तो समझाए इन्हे मुझसे दूर रहे क्यों जीने की उम्र मैं ज़हर की चाह रखते है ।
वो अपनी आँखों मैं मेरे इश्क़ का ख्वाब रखते है
थोड़े पागल है महोबत्त  को सरेआम रखते है ।
********
02 

तेरी आवारगी को हम तेरी सादगी समझ बैठे |  Teri Awargi Ko By Goonj Chand

 

तेरी आवारगी को हम तेरी सादगी समझ बैठे
फुर्सत में बिताये तेरे कुछ लम्हो को हम पूरी ज़िन्दगी समझ बैठे ,

तेरी तो आदत थी शायद हर किसी पे मर मिटने की

पर हमी खुद को उनसब में खास समझ बैठे

क्यों की तेरी आवारगी को हम तेरी सादगी समझ बैठे।

मानते है खुद कभी इजहार नहीं किया तुमने

र तेरे इंकार न करने को भी हम इकरार समझ बैठे 

तेरी आवारगी को हम तेरी सादगी समझ बैठे

तूने तो सुन कर भी अनसुने कर दिए मेरे अलफ़ाज़
और हम थे की तेरे अनसुने जज्बात भी समझ बैठे

तेरी आवारगी को हम तेरी सादगी समझ बैठे

लो बना ही डाला मैंने खुद को एक सख्त पत्थर की तरह
कियोकी तुम जो मुझे रेत् का अम्बार थे समझ बैठे

तेरी आवारगी को हम तेरी सादगी समझ बैठे
फुर्सत में बिताये तेरे कुछ लम्हो को हम पूरी ज़िन्दगी समझ बैठे

क्यों की तेरी आवारगी को हम तेरी सादगी समझ बैठे।

********
03

अक्सर लोग बदल जाते हैं | Aksar Log Badal Jate Hain By Goonj Chand

 

कि शुरू में तो लोग हर बड़ी से बड़ी चीज कर जाते हैं
और मोहब्बत करने के बाद अक्सर बदल जाते हैं लोग !
कि सुनो मैंने पहले ही कहा था कि इतना पास मत आना,
कि तोड़ोगे अगर दिल मेरा तो अभी रुक जाना
पर शुरुआत में कहा समझ पाते हैं लोग
और मोहब्बत करने के बाद अक्सर बदल जाते हैं लोग
कि शुरू में तो लोग हर बड़ी से बड़ी चीज कर जाते हैं लोग
और मोहब्बत करने के बाद अक्सर बदल जाते हैं लोग
कि पहले तो बिल्कुल आपके जैसे बन जाएंगे
और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाएंगे
फिर बाद में आपको अपनी छोटी से छोटी गलतियां गिनवाएंगे ,
मोहब्बत करने के बाद अक्सर बदल जाते हैं लोग।
कि पहले इनको बाबू सोना जानू सब करना होता है
और तो और इनको पूरी रात कॉल पर जगना होता है
फिर बाद में यह सब बचपना छोड़ प्रैक्टिकल हो जाते हैं लोग
और मोहब्बत करने के बाद अक्सर बदल जाते हैं लोग
कि जब इनको इनकी कमियां गिनवा दें ।
तो इनका इगो हर्ट हो जाता है
और जरूरत से ज्यादा प्यार दिखाओ तो प्यार निब्बा निब्बीयो वाला हो जाता है
तुमको इमैच्योर बता कर खुद अचानक से मैच्योर हो जाते हैं लोग
और मोहब्बत करने के बाद अक्सर बदल जाते हैं लोग ।
कि शुरू के दिनों में तो हर बड़ी से बड़ी चीज कर जाते हैं लोग
मोहब्बत करने के बाद अक्सर बदल जाते हैं लोग

 

टॉप 05+ Goonj Chand Poetry Lyrics गूंज चांद की शायरी आखिरी मुहब्बत , वो अपनी आखों मे , अक्सर लोग बदल जाते हैं ।
टॉप 05+ Goonj Chand Poetry Lyrics

********
04


आखिरी मुहब्बत | Aakhiri Mohabbat Goonj Chand Poetry

 

तेरी पहली महोब्बत ना होने का मलाल नहीं है
मैं तो तेरी आखिरी महोब्बत होना चाहती हूँ !
अकसर लोग कहते है पहला प्यार बहोत अच्छा होता है
 पर मेरी नजर मे पहला प्यार कच्चा और आखिरी प्यार ही सच्चा होता है
जो टूटने से भी ना टूटे तेरी जिंदगी का ऐसा मांजा बनाना चाहती हूँ।
पहली महोब्बत ना होने का मलाल नहीं है

मैं तो तेरी आखिरी महोब्बत होना चाहती हूँ

प्यार वो नहीं जो दो दिन के कसमे वादे करके तीसरे दिन ही टूट जाता है
प्यार तो वो है जो सात फेरो मैं बंध कर माँग के सिन्दूर तक साथ जाता हैं

मैं भी तेरी जिंदगी मैं तेरी अर्धांगिनी  बनकर आना चाहती हूँ ।

पहली मुहब्बत ना होने का मलाल नहीं है।
मैं तो तेरी आखिरी मुहब्बत होना चाहती हूँ

पहली महोब्बत को मैंने अकसर बिस्तर पर दम तोड़ते देखा है
और आखिरी महोब्बत मै मैंने मुर्दे को ज़िंदा होते देखा है

राधा और मीरा सा प्यार नहीं  मैं तो तेरी रुकमणी होना चाहती हूँ ।

पहली महोब्बत ना होने का मलाल नहीं है
मैं तो तेरी आखिरी महोब्बत होना चाहती हूँ  !!

 

********
05

इतनी आसानी से  | Itni Asani Se Goonj Chand Poetry

 

छुपा भी नहीं सकता दिखा भी नहीं सकता
है कितना दर्द तुझे, तू ककिसी को बता भी नहीं सकता !

हर मोड़ पर टकराएंगी तुझसे यादे मेरी
इतनी आसानी से तो तू मुझे भुला भी नहीं सकता ।

छुपा भी नहीं सकता दिखा भी नहीं सकता !

जा ढूंढ ले मिल जाएँगी बहुत सी परिया तुझे
पर मेरी जैसी तो तू कभी पा नहीं सकता ।

और दीवार बनकर इस तरह तेरे रास्ते मैं हु
के मेरे बिना तो तू अपनी मंजिल तक भी जा नहीं सकता

और इतनी आसानी से तो तू मुझे भुला भी नहीं सकता

दूर हु पर जुदा नहीं ये बात समझले तू
मेरे आलावा तेरी जिंदगी मैं कोई आ भी नहीं सकता ।

और जिस्म क्या है तेरी रूह तक को छुआ मैंने
तुझको कोई दूसरा हाथ लगा भी नहीं सकता

और इतनी आसानी से तो तू मुझे भुला भी नहीं सकता

करले कोशिस भूलने की अगर भूल सकता है तो
पर अपनी जिंदगी से तू अपना वजूद मिटा भी नहीं सकता।

ये बात सच है पूरी तरह ये भी जानता है तू
के मेरे सिवा तेरा साथ कोई निभा भी सकता

और इतनी आसानी से तो तू मुझे भुला भी नहीं सकता

छुपा भी नहीं सकता दिखा भी नहीं सकता
है कितना दर्द तुझे तू किसी को बता भी नहीं सकता !!

 

 

FAQ | Goonj Chand Poetry Lyrics

 

Q 1.  Goonj Chand का असली नाम क्या है?

Ans-  गूंज चांद ।

Q 2.  Goonj Chand की उम्र कितनी है?

Ans- 30 बर्ष ।

Q 3.  Goonj Chand के इंस्टाग्राम पेज का नाम ?

Ans- goonj.chand777

Q 4.  Goonj Chand की आवाज कैसी है?

Ans- Goonj Chand की आवाज मे बहुत दर्द है । इनकी हर एक पोइट्री सबसे अलग होती है ।

 

अंतिम शव्द – Goonj Chand Poetry Lyrics

मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “ Goonj Chand Poetry Lyrics पसंद आया होगा। मेरी यही कोशिश है की पाठकों को संबंधित विषय में पूरी जानकारी और अच्छी पोइट्री वाली Goonj Chand की बेहतरीन शायरी प्रदान कर सकें ।

आखिर तक जुड़े रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद

4 thoughts on “टॉप 05+ Goonj Chand Poetry Lyrics | गूंज चांद की शायरी आखिरी मुहब्बत , वो अपनी आखों मे , अक्सर लोग बदल जाते हैं ।”

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अमिताभ बच्चन ने आखिर 14.5 करोड़ का प्लॉट अयोध्या में क्यों लिया ? Etawah : यहाँ की 7 जगह जो बनाती हैं इसको खास !! Hindi Shayri : चलो तुम छोड़ दो मुझको Hindi Shayri : हमने आंसू छुपा लिए थे । Salman Khan : ऐक्टिंग के साथ प्रोड्यूसर बनने की सोचे थे भाईजान हुआ करोड़ों का नुकसान