Richa Anirudh Biography In Hindi | ऋचा अनिरुद्ध का जीवन परिचय
नाम (Name) | रिचा अनिरुद्ध (Richa Anirudh) |
जन्म (Born) | 31 मई 1975 |
जन्म स्थान (Birth Place) |
रीवा (मध्य-प्रदेश) |
उम्र (Age) | 47 वर्ष |
पिता (Father’s Name) | हरीश बादल (Doctor) |
माता (Mother’s Name) | रेखा बादल |
भाई (Brother) | यश बादल , तपस बादल |
पेशा (Profession) | टीवी एंकर, आरजे , लेखिका , समाज सेविका |
प्रसिद्ध शो (Famous Show) |
जिंदगी विद रिचा (Zindagi With Richa) |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पति (Husband) | अनिरुद्ध थाट |
विवाह वर्ष | 1997 |
बेटी (Daughter) | आयशा , इशिता |
धर्म | हिंदू (Hindu) |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
सोशल मीडिया (Social Media) | Instagram Twitter , Youtube , Facebook |
#1 ऋचा अनिरुद्ध कौन हैं ? | Who Is Richa Anirudh
उनकी तरक्की का सफर 2002 में शुरू हुआ । जब वह एक न्यूज रिपोर्टर के रूप में ज़ी न्यूज़ में जॉइन किया । उन्होंने वहां लगभग 3 साल तक काम किया और 2005 में चैनल 7 (जिसे कुछ समय बाद आईबीएन 7 नाम दिया गया) में एक संवाददाता यानि समाचार एंकर के रूप में चुन लिया गया ।
2007 में, उन्होंने IBN7 पर टॉक शो “जिंदगी लाइव” शुरू किया, जो 2013 तक चलता रहा। और आज Zindagi With Richa पर काम कर रहीं हैं । जितने भी काम किये उन सभी मे एक बात हमेशा common रही है Human connect तो आगे भी यही सिलसिला चलता रहेगा।
#2 ऋचा अनिरुद्ध की शिक्षा । Richa Anirudh education
ऋचा अनिरुद्ध के पिता एक सरकारी डॉक्टर थे। जिसकी वजह से उनका ट्रांसफर अलग-अलग शहरों में होता था । यही वजह थी जो कि ऋचा की शुरुआती पढ़ाई भी भिन्न भिन्न शहरों में हुई। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एडवेंटिस्ट स्कूल, मुरादाबाद से ली। फिर उन्होंने सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट से 10वीं तक की पढ़ाई झांसी मे पूरी की।
11 वीं और 12 वीं तक की पढ़ाई के लिए उन्हे क्राइस्ट द किंग कॉलेज में भेजा। उन्होँने विज्ञान में स्नातक करने के लिए बिपिन बिहारी डिग्री कॉलेज झांसी में Addmision लिया। अपनी स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद एक कंप्यूटर संस्थान से सॉफ्टवेयर में मास्टर ऑफ डिप्लोमा की डिग्री भी प्राप्त की।
#3 ऋचा अनिरुद्ध का सपना कब और कैसे पूरा हुआ ? | How Did Richa Anirudh‘s Dream Come True ?
आज से लगभग 18 साल पहले ऋचा अनिरुद्ध के जीवन का सबसे ख़ास सपना पूरा हुआ था। तारीख 4 मार्च 2004 को जब मनाली में फ़िल्म ” अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों ” की शूटिंग के दौरान बच्चन सर से अलग से मिलने, बात करने और इंटरव्यू करने का मौका मिला ।
तब से अब तक गिनती ख़त्म हो चुकी है मुलाक़ातों की पर बच्चन सर के लिए दीवानगी जस की तस है और सम्मान कई गुना बढ़ गया है ।
बच्चन सर के साथ पहली मुलाकात
#4 ऋचा अनिरुद्ध की शादी | Richa Anirudh Marriage
ऋचा अनिरुद्ध ने अनिरुद्ध थट्टे से साल 1997 में शादी की । शादी के बाद उनके पति ने हमेशा हर परिस्थिति मे साथ दिया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । आज अपने सफल जीवन मे बेहद खुश हैं । ऋचा की दो बेटियां हैं। जिनका नाम आयशा अनिरुद्ध थट्टे और इशिता थट्टे है।
#5 ऋचा अनिरुद्ध का परिवार। Richa Anirudh family
Richa Anirudh Biography In Hindi मे आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं । उनके परिवार मे कौन कौन है । ऋचा अनिरुद्ध के पिता जो पेशे से डॉक्टर हैं और उनकी माता जी घर की जिम्मेदारियों को संभालती हैं । ऋचा अनिरुद्ध की माँ दतिया उत्तर प्रदेश से , ओर पिता जी टीकमगढ़ के रहने वाले हैं । घर मे दो बेटियाँ हैं जो पढ़ाई के साथ संगीत मे रुचि रखती हैं ।
बेसहारा बच्चों के लिए शिक्षा का प्रबंध किया है
ऋचा जी हमेशा ही दूसरों के लिए कुछ न कुछ बेहतर करने की कोशिश करती हैं और वह अपने पराए मे फर्क नहीं देखती हैं शायद यही वजह है की बहुत से बेघर और अनाथ बच्चे जिनके पास कोई साधन नहीं था पढ़ने का ऐसे बच्चों को अपनी तरह से पढ़ने की पूरी जिम्मेदारी उठा रहीं हैं ।
#6 ऋचा अनिरुद्ध के सोशल मीडिया प्लेटफार्म –Richa Anirudh Biography in Hindi
नीचे दिए गए richa anirudh के सोशल मेडिया प्लेटफार्म तथा साथ ही उनके लिंक भी । तो अब आप Facebook , instragram और Youtube पर उनके साथ जुड़ सकते हैं ।
- Facebook – /richa anirudh
- Instragram –/richa anirudh
- Youtube – /richa anirudh
#7 Richa Anirudh Youtube Chennal | ऋचा अनिरुद्ध यूट्यूब चैनल
इनके चैनल पर आपको तमाम ऐसे लोगों के बारे मे जानने को मिलेगा जिन्होंने अपनी प्रतिभा और अपनी कला से दुनियाँ , समाज मे एक नई पहचान बनाई । बिशेष परिस्थियों मे भी हार ना मानते हुए अपने जीवन को सफल बनाया ।
ऋचाअनिरुद्ध के यूट्यूब चैनल के माध्यम से बड़े से बड़े कलाकार और उनके जीवन से जुड़ी तमाम बातों से लेकर उनकी आप बीती जानने का मौका मिलता है । जैसे – Dr Kumar Vishwash , Manoj Muntasir , Rakesh yadav Sir , Prafull Billore MBA Chai Wala और भी बहुत लोगो की कहानी ।
- Youtube – /Zindgi With Richa
FAQs: Richa Anirudh Biography In Hindi
Q.ऋचा अनिरुद्ध का जन्म कहां हुआ था?
Ans: रीवा, मध्य प्रदेश ।
Q. ऋचा अनिरुद्ध कौन है ?
Ans: टीवी एंकर, आरजे , लेखिका , समाज सेविका ।
Q. ऋचा अनिरुद्ध का जन्म कब हुआ था?
Ans: 31 मई 1975 ।
Ans: नई दिल्ली ।
Q. ऋचा अनिरुद्ध के यूट्यूब चैनल का नाम क्या है?
Ans: Zindagi With Richa।
Q. ऋचा अनिरुद्ध age ?
Ans: 47 ।
Q. ऋचा अनिरुद्ध के पति का नाम क्या है?
Ans: अनिरुद्ध थाट ।
Q. ऋचा अनिरुद्ध की बेटियों के नाम क्या है?
Ans: आयशा , इशिता ।
Read Also –
- Rj Kartik Biography in Hindi | आरजे कार्तिक जीवन परिचय (94.3 MY FM)
- Charlie Chauhan Biography In Hindi | चार्ली चौहान जीवन परिचय
- Rakesh Yadav Sir का जीवन परिचय, उम्र , गाँव , मैथ टीचर , पर्सनल लाइफ | Rakesh yadav maths sir biography in hindi
Conclusion – Richa Anirudh Biography In Hindi
मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “Richa Anirudh Biography In Hindi” पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश है की पाठकों को Richa Anirudh Biography In Hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान कर सकें । जिससे आपको किसी दुसरे sites या Internet में कहीं और खोजने की जरुरत ही नहीं है । इससे आपके समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में सभी Information भी मिल जायेंगी ।
यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई भी समस्या हैं या फिर आप अपने सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीच comments बॉक्स मे अपनी राय लिख सकते हैं ।
यदि आपको यह पोस्ट “Richa Anirudh Biography In Hindi” पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तो कृपया इस पोस्ट को आगे भी शेयर कर करें ।
8 thoughts on “Richa Anirudh Biography In Hindi | ऋचा अनिरुद्ध का जीवन परिचय Richa anirudh daughter,age,family”