नमस्कर मेरा नाम है J.K स्वागत है Yadavjitendra7 Blog मे और आज की इस पोस्ट से सीखने वाले हैं कि Google Adsense Account Kaise Banaye और गूगल एडसेंस होता क्या है ? तथा इसका उपयोग कैसे किया जाता है ।
आप भी Google Adsense Account Create करना चाहते हैं तो आपके पास Youtube channel या फिर एक Blog या Website का होना जरूरी है । जैसा की मैंने पिछले ब्लॉग पोस्ट मे आपको फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं के बारे मे बताया है । उसे पढ़ कर आप भी एक ब्लॉग बना सकते हैं ।
अगर आप Youtube पर काम करना चाहते हैं या कर रहे हैं तब भी आपको Google Adsense Account बनाना होता है क्यों की Google Adsence Online पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया होता है ।
WhatsApp Channel Join – Click Now
Join Telegram
हमे उम्मीद है अगर आप इस लेख “Google Adsense Account Kaise Banaye ” को पूरा पढ़ते हैं तो आपको Google Adsense से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी step by step मिलने वाली है । तो जुड़े रहें अंत तक हमारे साथ चलिय शुरू करते हैं ।
Google Adsense Account Kaise Banaye
वैसे तो हर कोई Google Adsense पर अपना अकाउंट बना सकता है यह बहुत आसान है लेकिन सिर्फ वह लोग Google Adsense पर अकाउंट बनाते हैं जो Online पैसे कमा रहे हैं । या कमाना चाहते हैं ।
किसी भी व्यक्ति का केवल एक ही Google Adsense अकाउंट बनाया जा सकता है । Google Adsense Account Kaise Banaye सीखने से पहले हम बात करते हैं Google Adsense होता क्या है ?
#1 Google Adsense क्या होता है ?
Google adsense एक ऐसी सेवा है जो गूगल की तरफ से किसी भी वेबसाईट और यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन दिखाने का काम करती है । आसान शब्दों मे कहें तो जब भी आप किसी भी ब्लॉग पर जाते हैं तो वहाँ आपको Ads देखने को मिलते हैं । यह Ad गूगल adsence के द्वारा दिखाए जाते हैं ।
बड़ी बड़ी कंपनी अपने विज्ञापन को ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिखाने के लिए गूगल को पैसे देती हैं । और फिर गूगल adsense के जरिए उस वेबसाईट के मालिक को भुगतान करती है जिसकी वेबसाईट से विज्ञापन को देखा गया था ।
#2 Google Adsense बनाने के लिए क्या होना चाहिए ?
एक व्यक्ति अपने नाम से केवल एक ही adsense अकाउंट बना सकता है । यदि आपने पहले बनाया है या कोशिश की है और नहीं बना पाए हैं । इस बार ऐसी कोई भी गलती ना हो इसके लिए आपको नीचे दिए गए step को ध्यान से पढ़ना है ।
- आपकी उम्र 18 बर्ष होनी चाहिए ।
- आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए ।
- कोई भी एक identity proof होना जरूरी है, जैसे- Pan Card , Driving lisence आदि ।
- एक Fresh Gmail Id जिसपे पहले कभी Adsense अकाउंट ना बनाया हो ।
- और आपका सही स्थायी पता होना जरूरी है ।
नोट – (आधार कार्ड को मान्य नहीं किया जाता है)
#2 Google Adsense अकाउंट कैसे बनाते हैं ?
जब भी कोई adsense पर अपना पहला अकाउंट बनाता है तो उसके अंदर यह डर जरूर होता है की उससे कोई भी गलती ना हो जाए । यहाँ तक की मैंने भी अपना अकाउंट बनाया था तो मेरे अंदर भी डर था । लेकिन अब आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है ।
नीचे आपको एक एक स्टेप करके सबसे आसान तरीका बताया गया है और सभी वारीकियों को भी समझाया है ।
- सबसे पहले आपको adsense.com वेबसाईट पर जाना है ।
- अब आपको Get Started पर क्लिक कर देना है ।
- अब आपसे आपका Gmail Id पूछा जाएगा ।
- अब आपको अपनी website भर के country को select कर देना है ।
- terms and conditions को accept कर Start Using Adsense पर क्लिक कर देना है ।
- इसके बाद आपको अपना सही नाम और पता भर देना है ।
- अब आपका adsense account बन जाएगा ।
अगर आपका पहले से अकाउंट है तो पहले वो अकाउंट डिलीट करना होता है । अगर आपको adsense से जुड़ी कोई भी समस्या है तो कमेन्ट करें । जल्द ही आपको आपके सवाल का जबाब दिया जाएगा ।
#3 Google Adsense पिन कब आता है ?
जब आपके adsense अकाउंट मे 10 $ पूरे हो जाते हैं तो आपना पिन मागवा सकते हैं । उससे पहले आपको identity docoment अपलोड करना होता है ।
Google Adsense आपको Payment देने से पहले आपका पता वेरीफाई करता है । Verification करने के लिए आपके द्वारा भरे गए पते पर डाक सेवा द्वारा आपको एक कोड भेजा जाता है । इसे ही adsense पिन कहते हैं ।
यदि आपका पता गलत हो जाता है और किसी कारण बस आपके घर तक आपका पिन ना पहुच पाए तो आप अधिकतम 3 बार भेज सकते हैं ।
#4 Google Adsense से पैसा कब आता है ?
इतना सब पूरा हो जाने के बाद जब भी आपके adsense account मे 100 $ डॉलर पूरे हो जाते हैं तब आपके बैंक खाते मे आपका पैसा भेज दिया जाता है । और महीने की 21 से 25 तारीख तक आ जाता है ।
यदि 100 $ से कम हैं तो वह पेमेंट आपके अगले महीने के Payment मे ऐड हो जाएगी ।
#5 इस पोस्ट से आपने क्या सीखा ।
हमें उम्मीद है इस पोस्ट से आपने सीखा Google Adsense क्या होता है ?, इसपर अकाउंट कैसे बनाते हैं , और adsense पिन कब भेजता है , और adsense से पैसा कब आता है । आदि
यदि आपका कोई अन्य सवाल है तो आप हमे कमेन्ट कर सकते हैं ।
अन्य भी पढ़ें –
- फ्री मे ब्लॉग कैसे बनाया जाता है ?
- फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदलें वो भी बिल्कुल फ्री मे ?
- इन्टरनेट से गाने ,विडिओ ,फोटो कैसे डाउनलोड करें ।
- Affiliate Marketing Kaise Kare | एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें ? और पैसे कैसे कमाए ।
- Youtube se paise kaise kamaye 2022 | Youtube से पैसा कैसे कमाए
- Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Mobile Se 2023 | मोबाईल से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके
FAQ | ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्न
Conclusion –
मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “ Google Adsense Account Kaise Banaye ” पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश है की पाठकों को संबंधित विषय में पूरी जानकारी प्रदान कर सकें ।
आखिर तक जुड़े रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Related Keywords–
Google Adsense Account Kaise Banaye, google adsense account for youtube, youtube adsense account login, google adsense youtube, google adsense account create, google adsense login, google adsense payment, google adsense login 2, गूगल एडसेंस क्या है, गूगल ऐडसेंस से कैसे पैसे कमाते हैं?, गूगल ऐडसेंस अकाउंट क्या होता है?, क्या गूगल एडसेंस के पैसे खर्च होते हैं?, ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनाते हैं?
bahut badiya bataya sach me bahut achcha kar rahe ho
ji thnxx jo aapne mujh tak prem pahuchaya !! aabhar aapka
bahut shandaar bataya bhai aapne
ji is prem ke liye sukriya
Mera adsense account lock ho gya ab chalu kese banaye
adsence ad block hua hai ya fir ad limit lag gya hai ?
nice article,
Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.
thnxx You ! अच्छा पढिए , और प्रेम बनाए रखिए !!
Great piece of content. I really appreciate the writer who took great initiative to create such a wonderful content.
thnxx You !!
I came across this article and discovered it to be an excellent source. Thank you for sharing!