Sandeep Maheshwari Biography in Hindi | संदीप माहेश्वरी कौन हैं ? , कौन सा बिजनेस करते हैं ? , पूरा जीवन परिचय

Sandeep Maheshwari biography in hindi  (संदीप माहेश्वरी कौन हैं? इनका जन्म कहाँ हुआ? , Sandeep Maheshwari का जीवन परिचय , आयु, जन्म स्थान, जन्म तारीख, कॉलेज, प्रोफेशन, राष्ट्रीयता, सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म )

नमस्कार , मेरा नाम है जितेंद्र और स्वागत है आपका yadavjitendra7 Blog मे । आज हम लोग एक व्यक्ति विशेष के बारे मे बात करने वाले हैं । जो आज के दौर मे हर युवा दिल मे अपनी जगह बना चुके हैं ।

संदीप माहेश्वरी जी अपने प्रेरणा दायक विचारों और imagesbazaar.com के Co Founder के रूप मे दुनियाँ मे अपनी एक अलग पहचान बनाई है ।Sandeep Maheshwari के सफलता की कहानी को जानने के लिए इस पोस्ट (Sandeep Maheshwari Biography in Hindi) को पूरा जरूर पढ़ें ।

Sandeep Maheshwari Biography in Hindi

नाम (Name) संदीप माहेश्वरी
(Sandeep Maheshwari)
जन्म (Born) 28 सितम्बर 1980
जन्म स्थान
(Birth Place)
दिल्ली 
उम्र (Age) 42 वर्ष
पिता (Father’s Name) रूप किशोर माहेश्वरी
माता (Mother’s Name) शकुंतला रानी माहेश्वरी
बहन  1 बहन 
पेशा (Profession)

Photographer, Public Speaker, Socail Media Actor 

प्रसिद्ध शो  
(Famous Show)
SMTV Show
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पत्नी (wife) रुचि
भाषा हिन्दी , अंग्रेजी 
बेटी / बेटा  1 बेटा और 1 बेटी
धर्म हिंदू (Hindu)
राष्ट्रीयता भारतीय
सोशल मीडिया  (Social Media) Instagram, Facebook , Twitter

 

#1 संदीप माहेश्वरी कौन हैं ? | Who is Sandeep Maheshwari ?

संदीप माहेश्वरी  का जन्म 28 सितम्बर 1980 को भारत की राजधानी दिल्ली शहर मे हुआ । इनके पिता जी रूप किशोर माहेश्वरी का अलुमिनियम का व्यापार था । और संदीप जी के जीवन मे काफी उतार चड़ाव आए कही बार असफलता हाथ लगी ।

फिलहाल संदीप माहेश्वरी जी imagesbazaar.com के Co Founder हैं । पेशे से Photographer, Public Speaker होने के साथ साथ और भी अन्य संस्थाओ के संस्थापक हैं । उनके साथ उनकी टीम मे बहुत से लोग काम करते हैं ।

संदीप माहेश्वरी कौन हैं , कौन सा बिजनेस करते हैं , जीवन परिचय Sandeep Maheshwari Biography in Hindi yadavjitendra7.com
Sandeep Maheshwari Biography in Hindi  yadavjitendra7.com

 

संदीप माहेश्वरी फ्री लाइव सेशन किया करते हैं। उन्हे महान बनती है उनकी निस्वार्थ सेवा करने की अच्छाई वह अपने किसी भी सेमीनार के पैसे नहीं लेते हैं । वह कहते है कि किसी जरूरत मंद की मदद कर देना मुझे पैसे मिल जाएंगे ।

#2 संदीप माहेश्वरी का बचपन कैसे गुजरा

संदीप माहेश्वरी बचपन से ही कुछ अलग करने की सोचते थे , हालांकि 10th की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही पिता जी का व्यापार भी खत्म होने लगा । आर्थिक स्थिति भी खराव होने लगी थी । खर्च चलाने के लिए 12th की पढ़ाई के बाद उन्होंने Liquid Shop घर पर ही बनाया । और खुद ही घर घर जाकर बेचने लगे ।

हमेशा लोगों की मदद का भाव रखने वाले संदीप माहेश्वरी बहुत से लोगों को अपना समान फ्री मे ही दे दिया करते थे । इस कारण liquid Shop मे नुकसान होने लगा और व्यापार बंद करना पड़ गया ।

#3 संदीप माहेश्वरी की शिक्षा । Sandeep Maheshwari education

संदीप माहेश्वरी जी 10th और 12th की पढ़ाई दिल्ली से करी । और बाद आर्थिक स्थिति ठीक ना होने कारण पढ़ाई के साथ कमाना भी जरूरत बन गया था । पिता जी का व्यापार बंद होने के बाद वो एक STD PCO पे काम करने लगे थे और संदीप सर भी अपने पिता जी के साथ काम करने मे उनकी सहायता करने लग गए ।

इसके बाद फिर B.Com करने के लिए collage मे Admission लिया और कॉलेज जाने लगे । फिर कुछ कारणों बस उन्हे 2 साल मे ही कॉलेज छोड़ना पड़ा । उन्ही दिनों उन्हे मॉडलिंग का शौक भी था ।

संदीप माहेश्वरी कौन हैं , कौन सा बिजनेस करते हैं , जीवन परिचय Sandeep Maheshwari Biography in Hindi yadavjitendra7.com
Sandeep Maheshwari Biography in Hindi yadavjitendra7.com

 

अपने शौक के चलते उन्होंने कैमरा खरीद कर Photography सीखी । और अपने नाम एक वर्ल्ड रिकार्ड भी किया । इनके पास 10 घण्टे 45 मिनिट में 122 मॉडल्स के 10 हजार फ़ोटो क्लिक करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। जिसको, लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स” में दर्ज किया गया है ।

#4 संदीप माहेश्वरी की शादी | Sandeep Maheshwari Marriage

संदीप माहेश्वरी और रुचि ने परिवार की सहमति से प्रेम विवाह किया है । बात है स्कूल के दिनों की जब दोनों को एक दूसरे से दोस्ती हो गई और प्यार हो गया । बचपन का प्यार ही अगर जीवन का साथी बन जाए तो इससे अच्छा ओर क्या होगा ।

आज दोनों लोग बहुत ही प्यार से अपने परिवार मे खुशी खुशी रह रहे हैं । उनके दो बच्चे हैं । एक बेटी और एक बेटा है । जिसका नाम ह्रदय माहेश्वरी है ।

संदीप माहेश्वरी कौन हैं , कौन सा बिजनेस करते हैं , जीवन परिचय Sandeep Maheshwari Biography in Hindi yadavjitendra7.com
Sandeep Maheshwari Biography in Hindi / sandeep with her wife

 

#5 संदीप माहेश्वरी और रुचि की कहानी | Sandeep Maheshwari And Ruchi Story

यह तो आपको पता चल ही चुका है की दोनों को एक दूसरे से बेहद प्यार था और शादी भी करना चाहते थे । अब मुस्किल ये थी कि आखिर अपने अपने  घर मे कैसे बताया जाए । एक दिन की बात है सुबह खाना खाते वक्त उनके पिता जी शादी की चर्चा करते हुए उनकी माँ जी से बोले की अब संदीप की शादी कर ली जाए ।

हालांकि संदीप सर की प्रेमिका (Ruchi) उनकी बहन की अच्छी दोस्त भी थी । तो उनका आना जाना घर मे होता रहता था । तो घर के सभी लोग रुचि जी को पहले से ही जानते थे । जब पापा ने शादी की बात कही तो संदीप सर ने किस तरह से पापा को एक छोटे से इशारे से सब बयान कर दिया । जानते हैं कैसे ?

पिता जी बोले की मेरे एक दोस्त हैं उनकी बेटी है आप उससे शादी कर लो । संदीप सर ने कहा ठीक है पापा आपके कहने से मैंने उस लड़की से शादी कर ली और बाद मे हम दोनों के विचार ना मिले । फिर परिवार मे कलेश होगा । इसका जिम्मेदार फिर कौन होगा , कोई कलेश कोई दुख ना हो इस लिए आपको ऐसी लड़की हमारे लिए तलाश करनी चाहिए । जिसे हम सब पहले से ही जानते हों । उसके विचार हमारे विचारों से मेल खाते हों ।

पापा ने मुस्कराते हुए कहा इसमे आप ही हमारी मदद करो और ऐसी लड़की कैसे तलाश करी जाए । फिर क्या था समय को देखते हुए संदीप माहेश्वरी जी ने अपनी बहन की दोस्त का नाम लिया और सारी बात बताई । माता पिता रुचि के घर गए और शादी की बात हुई । फिर क्या था दोनों परिवारों की सहमति से संदीप और रुचि की शादी हो गई ।

 

#6 संदीप माहेश्वरी के प्रेरणा दायक विचार 

संदीप माहेश्वरी जी ने किताबें भी लिखी हैं । और अपने सेमीनार मे अपने विचारों से लोगों को प्रेरित करने की कोशिश करते है । नीचे उनके द्वारा अक्सर कहे जाने वाले प्रेरणात्मक विचार –

  • अगर कोई आपका मजाक कर रहा है, तो परेशान ना हो, बस चुप रहें ।
  • जो भी मन में आये उसका प्रयोग  खुलकर पुरे मन से करो क्योकि एक बार समय  गुजर गया तो वो समय  फिर दुबारा नही आने वाला है ।
  • जहाँ चाह है, वहाँ राह है ।
  • ज्ञान बढाकर कभी भी अपना अहंकार ना बढ़ाये, यदि ऐसा करते हो तो तुम्हरी सिखने की उम्र समाप्त हो जाएगी ।
  • सब कुछ आसान हो सकता है, बस इसके लिए आपके पास मजबूत इरादे हो ।
  • कभी खुद को कम मत समझो आप जितना सोचते है, उससे कही, ज्यादा आप कर सकते है ।
  • आप जिस काम से प्यार करते हो।, उसी को अपना व्यसाय बनाओ ।
  • उस तरह का इन्सान बने जिस तरह के इन्सान से आप मिलना पसंद करते है ।
संदीप माहेश्वरी कौन हैं , कौन सा बिजनेस करते हैं , जीवन परिचय Sandeep Maheshwari Biography in Hindi yadavjitendra7.com
Sandeep Maheshwari Biography in Hindi yadavjitendra7.com

 

संदीप माहेश्वरी की किताबें –  Sandeep Maheshwari Biography in Hindi

 

#7 संदीप माहेश्वरी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म 

Sandeep Maheshwari Biography In Hindi मे आपको नीचे दिए गए Sandeep Maheshwari के सोशल मेडिया प्लेटफार्म तथा साथ ही उनके लिंक भी । तो अब आप Facebook , instragram और Youtube पर उनके साथ जुड़ सकते हैं ।

संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल पर 25 मिलियन + subscribers हैं और सबसे बड़ी बात यह है इनके किसी भी विडिओ मे आपको ads देखने को नहीं मिलेगा । और ना ही ये एक भी रुपया Youtube से कमाते हैं ।

FAQs – Sandeep Maheshwari biography in hindi

Q. संदीप माहेश्वरी का जन्म कहां हुआ ?

Ans: भारत की राजधानी दिल्ली मे ।  

Q. संदीप माहेश्वरी कौन है ?

Ans: Photographer, Public Speaker, Socail Media Actor ।

Q. संदीप माहेश्वरी का जन्म कब हुआ ?

Ans: 28 सितम्बर 1980 । 

Q. संदीप माहेश्वरी की सालाना कमाई ?

Ans: लगभग 10 करोड़ ।

Q. संदीप माहेश्वरी age ?

Ans: 42  बर्ष ।

Q. संदीप माहेश्वरी के पत्नी का नाम क्या है?

Ans: रुचि ।

Q. संदीप माहेश्वरी का यूट्यूब चैनल का नाम ?

Ans:  Sandeep maheshwari ।

 

 

  Join Telegram

Read Also – 

Rameshwar Yadav Pahalwan Biography In Hindi

Rj Kartik Biography in Hindi (94.3 MY FM)

Sourav Joshi Biography in Hindi

 

Conclusion-Sandeep Maheshwari Biography In Hindi 

मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “Sandeep Maheshwari Biography In Hindi पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश है की पाठकों को Sandeep Maheshwari Biography In Hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान कर सकें ।  जिससे आपको किसी दुसरे sites या Internet में कहीं और खोजने की जरुरत ही नहीं है । इससे आपके समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में सभी Information भी मिल जायेंगी ।

यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई भी समस्या हैं या फिर आप अपने सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीच comments बॉक्स मे अपनी राय लिख सकते हैं ।

यदि आपको यह पोस्ट “Sandeep Maheshwari Biography In Hindi” पसंद आई तो कृपया इस पोस्ट को आगे भी शेयर कर करें ।

Disclaimer – Sandeep Maheshwari Biography In Hindi 

Sandeep Maheshwari जी के बारे में उपरोक्त विवरण विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्टों से प्राप्त होते हैं। वेबसाइट आंकड़ों की 100% सटीकता की गारंटी नहीं देती है। सभी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं।

Releted Keywords – Sandeep Maheshwari Biography in Hindi

Sandeep Maheshwari Biography in Hindi ,sandeep maheshwari wikipedia in hindi, sandeep maheshwari net worth , sandeep maheshwari wife , sandeep maheshwari children , sandeep maheshwari qualification , sandeep maheshwari wife age , Sandeep Maheshwari biography in hindi , sandeep maheshwari photography, sandeep maheshwari quotes, sandeep maheshwari age , संदीप माहेश्वरी सेमिनार फीस , संदीप माहेश्वरी की Wife , संदीप माहेश्वरी इनकम , संदीप माहेश्वरी विकिपीडिया , ImagesBazaar

error: Content is protected !!
अमिताभ बच्चन ने आखिर 14.5 करोड़ का प्लॉट अयोध्या में क्यों लिया ? Etawah : यहाँ की 7 जगह जो बनाती हैं इसको खास !! Hindi Shayri : चलो तुम छोड़ दो मुझको Hindi Shayri : हमने आंसू छुपा लिए थे । Salman Khan : ऐक्टिंग के साथ प्रोड्यूसर बनने की सोचे थे भाईजान हुआ करोड़ों का नुकसान