Kirti Mehra Biography In Hindi (कीर्ति मेहरा कौन हैं? इनका जन्म कहाँ हुआ? , Kirti Mehra का जीवन परिचय , आयु, जन्म स्थान, जन्म तारीख, कॉलेज, प्रोफेशन, राष्ट्रीयता, सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म )
नमस्कार , स्वागत है आपका Yadavjitendra7.com के हिन्दी ब्लॉग में आज की इस पोस्ट(Kirti Mehra Biography In Hindi) में चर्चित Youtuber और सोशल मीडिया इन्फेलुसर कीर्ति मेहरा के बारे में उनके जीवन से जुड़ी बातें और सुने अनसुने पहलुओं को आप तक पहुचाने का काम Monika (Mahi) जी के द्वारा किया गया है।
कहते है किसी भी इंसान को प्रसिद्धि हासिल करने के लिए अमीर होने की जरूरत नहीं होती, कोई भी इंसान प्रसिद्ध हो सकता है। एक ऐसी ही कहानी है एक पंजावी लड़की जिनको लोग “पापा की परी” यानि कीर्ति मेहरा के नाम से जानते हैं । जो घर की सब से बड़ी होने से साथ साथ जिम्मेदारी और खुल कर जीने का और परिंदों की तरह उड़ने का जज्बा रखती हैं।
कीर्ति मेहरा ने कभी ग़रीबी या अपने हालातों को अपनी प्रसिद्धि के रास्ते की जंज़ीर बनने नहीं दिया, और रास्ते में आने वाली हर चुनौती का सामना करते हुए अपने पापा का सपना पूरा किया। इस लेख में आप जानेंगे क्या था कीर्ति मेहरा के पापा का सपना और ग़रीबी से प्रसिद्धि तक का सफर कैसे तय किया।
Kirti Mehra Biography In Hindi
नाम (Name) | कीर्ति मेहरा (Kirti Mehra) |
जन्म (Born) | 31 July 1997 |
जन्म स्थान (Birth Place) |
पंजाब ,भारत |
उम्र (Age) | 27 वर्ष (2023) |
पिता (Father’s Name) | राजू मेहरा |
माता (Mother’s Name) | कनिका मेहरा |
वर्तमान निवास | दिल्ली , भारत |
Profession ( व्यवसाय ) | |
प्रसिद्धि (Famous) |
यूट्यूब, सोशल मीडिया |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
Boy Friend | Elvish Yadav |
भाषा | हिन्दी , अंग्रेजी , पंजाबी |
विद्यालय ( School ) | दिल्ली पब्लिक स्कूल |
धर्म | हिंदू (Hindu) |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
रंग | भूरा |
#1 कीर्ति मेहरा कौन हैं ? | Who is Kirti Mehra ?
कीर्ति मेहरा एक बहुत फेमस Youtuber और सोशल मीडिया इन्फेलुसर हैं। उनका जन्म भारत की राजधानी दिल्ली में 31 जुलाई सन 1997 में हुआ था। कीर्ति मेहरा की वर्तमान उम्र 27 साल हैं और इसके साथ ही उनकी राष्ट्रीयता भारतीय है। उनके पिता श्री राजू मेहरा एक गवर्नमेंट एम्प्लॉय होने के साथ साथ एक बिजनेसमैन भी थे। जो अब इस दुनियाँ में नहीं हैं बीते साल 2021 के कोरोना काल में बीमारी के चलते उनका निधन हो गया है ।
कीर्ति की माँ कनिका मेहरा एक हाउस वाइफ हैं उनके छोटा भाई का नाम हर्ष मेहरा है, जो उनसे बस कुछ ही साल छोटा है। कीर्ति का बचपन इतना भी आसान नहीं था, वो बचपन से ही काफी गरीबी में पली बढ़ी थी। उनके पिता वैसे तो एक सरकारी कर्मचारी होने के साथ साथ अपना एक छोटा सा कारोबार भी चलाते थे, पर फिर भी तब उनके घर के हालात इतने ज्यादा भी अच्छे नहीं थे।
#2 कीर्ति मेहरा की शिक्षा
कीर्ति और उनके छोटे भाई हर्ष ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के एक सरकारी स्कूल जो कि दिल्ली पब्लिक स्कूल के नाम से जाना जाता है उसी स्कूल में ही पूरी की थी। कीर्ति अपनी 12वीं इसी सरकारी स्कूल में पूरी करने के बाद वो साल 2015 में दिल्ली के हंसराज कॉलेज में अपनी आगे की पढ़ाई के लिए आ गयी थी।
यही पर उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी। उनके कॉलेज पहुंचते तक उनके पिता ने अपनी मेहनत और लगन से अपने घर के हालातों को काफी हद तक सुधार लिया था, और अब कीर्ति और उनका परिवार भी बाकी सब की तरह काफी अच्छे से अपनी ज़िन्दगी गुजरने लगे थे। कॉलेज में आने के बाद कीर्ति को यहाँ पर अपने कुछ नये दोस्त भी मिले, जिन में से एक एलवीश यादव भी थे ।
#3 Kirti Mehra और एल्विश यादव की पूरी कहानी
कर्ति मेहरा और एल्विश यादव collage के समय के बहुत अच्छे दोस्त हैं । जब भी कभी कीर्ति मेहरा का जिक्र होता है तब एल्विश यादव का नाम कहीं न कहीं जरूर जोड़ा जाता है । जो कीर्ति के साथ रिलेशनशिप में भी रह चुके हैं । बात है 2016 की जब कीर्ति और एल्विश कॉलेज में दोस्त बने ।
एल्विश के सभी दोस्त और कीर्ति एक दिन स्कूल पार्क में बैठे हुए थे और कुछ नया करने की सोच रहे थे ! तब उनके कुछ दोस्तों ने उनको अपने साथ मिलकर सोशल मीडिया के लिए कुछ वीडियोस में हिस्सा लेने के लिए बोला, जिसे कीर्ति मना नहीं कर पायी ।
उस समय यूट्यूब पर कॉमेडी विडिओ का प्रचलन तेजी से हो रहा था । यह समय वो था जब भारत में सबसे बड़ी टेलीकॉम कॉम्पनी Jio ने अपना फ्री इंटरनेट का ऑफर अपने सभी यूजर को दिया था । लोग यूट्यूब पर अपना समय दे रहे थे ! ऐसे में कीर्ति और एल्विश ने सभी दोस्तों के साथ मिलकर यूट्यूब पर विडिओ बनाना शुरू किया ।
Bigg Boss Winner Elvish Yadav Biography in Hindi | कौन है Elvish? , हरियाणा का छोरा एल्विस यादव का जीवन परिचय
एल्विश हमेशा चाहता था कि उसे बहुत फेमस होना है जायद से ज्यादा लोग जानें कीर्ति को हमेशा से अपने दोस्त की खुशी प्यारी थी । सो एक अच्छे दोस्त की तरह दोनों ने वीडियोज़ में एक आना शुरू किया और कीर्ति की टीम कुल 6 लोगों की हो चुकी थी विडिओ बनाते यूट्यूब पर अपलोड करते उस टाइम न तो views या रहे थे और न ही पैसा मिल रहा था ।
लेकिन एक समय के बाद धीरे धीरे विडिओ को लोगों ने पसंद किया और थोड़े थोड़े views बढ़ने लगे । अभी तक कीर्ति और एल्विश अपने कॉलेज में ही विडिओ बनाया करते थे । लेकिन अब जब कीर्ति को विडिओ शूट करने में दिक्कत आने लगी तो कीर्ति दिल्ली से नोएडा आती थी ।
यूट्यूब पर एक समय वो या गया जब एल्विश और कीर्ति मेहरा views न आने की वजह से थक चुके थे । कुछ दिनों तक तो यूट्यूब पर कोई काम नहीं किया गया । फिर एक दिन पूरी टीम के साथ तय हुआ की एक विडिओ और बनाया जाए फिर आया था ब्रेकअप विडिओ जो लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया और बहुत अच्छे views मिले । और इस तरह एल्विश का चैनल ग्रो होना शुरू हो गया ।
कीर्ति और एल्विश दोनों एक दूसरे के अच्छे साथी होने का हर फर्ज अपनी मान और मर्यादा मे रहकर निभा रहे थे । दोनों को एक दूसरे की फिक्र और अपनेपन का अहसास था । दोनों का उनके परिवार में आना जाना था ।
उनकी दोस्ती में किसकी तरफ से कितना प्रेम था ये कह पाना थोड़ा मुस्किल होगा क्यूँ की यूट्यूब पर “हर जिंदगी” के एक इंटरव्यू में कीर्ति मेहरा ने उन सभी बातों पर खुल कर बात करने की कोशिश करी है जो उन्हे एल्विश यादव के साथ जोड़ती हैं । आइए देखते हैं क्या कुछ कहा है बिगबॉस और एल्विश के बारे में कीर्ति मेहरा ने ।
अफवाओं की मानें तो कीर्ति और एल्विश एक दूसरे से दूरी बना चुके हैं जबकि ऐसा बिल्कुल भी सच नहीं है ऐसा न ही कभी एल्विश ने किसी भी विडिओ में कहा है कि वो कीर्ति मेहरा से अलग हैं । और कीर्ति मेहरा ने हमेशा ही एल्विश का साथ दिया है । और आज भी वो एल्विश को अपना बेस्ट फ्रेंड मानती हैं ।
#4 क्या था कीर्ति मेहरा के पापा का सपना ?
कॉलेज के समय जब कीर्ति विडिओ बनाया करती थी तो यह बात उनके पापा को पता चली तो वह बहुत खुश हुए । और कीर्ति का हमेशा साथ दिया । और हमेशा आगे बढ़ने और नाम कमाने के लिए प्रेरित करते थे । उसके कुछ समय बाद ही अपने पापा के सपोर्ट के साथ अपना एक यू ट्यूब चैनल शुरू करने का सोचा। और vlog चैनल की शुरुआत करी ।
कीर्ति मेहरा के पापा का सपना था कि वह अपनी बेटी को T.V पर देखना चाहते थे । जब उनका निधन हुआ था उससे पहले भी कीर्ति से उसके पापा ने यही कहा था बेटा खूब आगे जाना ।
#5 कीर्ति मेहरा का यूट्यूब करियर
कीर्ति ने जो यूट्यूब चैनल बनाया था वो तो उनका चैनल उतना अच्छा भी नहीं चल रहा था और ना ही कीर्ति को इसमें इतना इंटरेस्ट था, जिसकी वजह से वो उस पर बस कभी कबार ही वीडियोस डाला करती थी। पर उनके पापा हमेशा कहते की वह अपने चैनल पर काम करें ।
एक समय बाद उनकी ज़िन्दगी ने अपना रुख ऐसा बदला कि कोरोना काल के दौरान 2021 में उनके पापा कि मृत्यु हो गयी थी। उनकी मृत्यु के बाद तो मानों कीर्ति के सिर पर जैसे दुखों का पहाड़ ही टूट गया था। कीर्ति अपनी जिंदगी में जिनसे सबसे ज्यादा प्यार करती थी और जिनके सबसे ज्यादा करीब वो थी, वही उन्हें छोड़कर इस दुनिया को अलविदा कह गए थे।
उनकी ऐसे अचानक हुई मौत के बाद कीर्ति थोड़ा डिप्रेशन में चली गयी थी और यही वो टाइम था, जब धीरे धीरे करके उनके सभी दोस्त, रिश्तेदार और यहाँ तक कि उनका प्यार उनसे दूर होना शुरू हो गया था।
एल्विश से थोड़ी दूरी या ऐसा मानो कि ब्रेकअप के बाद वो अंदर से और ज्यादा टूट गयी थी। पर फिर थोड़े समें बाद उन्होंने अपने दुख से बाहर आते हुए, खुद को संभाला और अपने परिवार का सहारा बानी। उन्होंने अपनी जॉब के साथ साथ अपने पापा के उस सपने जिनको उन्होंने अपने मरने से कुछ समय पहले ही कीर्ति के लिए देखना सुरु किया था ।
उसको पूरा करने की ठान ली थी। उन्होंने अपने पापा के कहने पर स्टार्ट किये अपने यू ट्यूब चैनल को अब पूरी निष्ठा और लगन से आगे बढ़ाने का सोच लिया था। जो उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के बाद करके भी दिखाया।
#5 कीर्ति मेहरा की Socail Media प्रसिद्धि
अब उनका वो छोटा सा यूट्यूब चैनल जिनको कीर्ति ने आधे अधूरे मन से शुरू किया था, वो यूट्यूब पर काफी फेमस हो चूका है और इतना ही नहीं उसके साथ साथ उनके बाकी के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी काफी प्रसिद्ध हो चुके हैं।
उन सबकी बदौलत ही कीर्ति मेहरा ने भी सोशल मीडिया पर काफी प्रसिद्धि हासिल कर ली है केवल सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि और भी काफी जगह पर प्रसिद्ध है। वो बस एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ही बल्कि एक मॉडल के रूप में भी काफी प्रसिद्ध है। कीर्ति को कुछ तीन भाषाओं का अच्छी तरह से ज्ञान प्राप्त है जिनमे हिंदी, पंजाबी और इंग्लिश आती हैं ।
आपको नीचे दिए गए Kirti Mehra के सोशल मीडिया अकाउंट तथा साथ ही उनके लिंक भी । तो अब आप Youtube , instragram पर उनके साथ जुड़ सकते हैं ।
- Youtube– / Kirti Mehra
- Instragram –/ Kirti Mehra
#7 कीर्ति मेहरा का Makeup और Hair कटिंग सलून
हा इन दिनों हाल ही में कीर्ति मेहरा ने अपना खुद का नया व्यापार शुरू किया है । दिल्ली मे खुद पहले समय देकर सीखा है और साथ ही साथ अपना खुद का भी Makeup और Hair कटिंग सलून खोला है जहा पर एक नए अंदाज और फैशन के साथ hair cut करवाने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं ।
वो हमेशा अपने शोप पर आए ग्राहकों को स्नेह और सम्मान देने के साथ साथ उनके साथ समय लेकर बातें करती हैं । इस पूरे काम में उनकी मदद करते हैं उनकी टीम के कुछ सदस्य जिनमे से उनका भाई सबसे पहले आता है । जो कीर्ति का सबसे अच्छा दोस्त भी है ।
FAQs – Kirti Mehra Biography In Hindi
Q. कीर्ति मेहरा का जन्म कहां हुआ ?
Ans: दिल्ली।
Q. कीर्ति मेहरा कौन है ?
Ans: Youtuber और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर।
Q. कीर्ति मेहरा का जन्म कब हुआ ?
Ans: 31 जुलाई सन 1997 ।
Q. कीर्ति मेहरा की सालाना कमाई ?
Ans: लगभग 20 से 25 लाख से अधिक।
Q. कीर्ति मेहरा की उम्र कितनी है?
Ans: 26 बर्ष ।
Q. कीर्ति मेहरा के बॉयफ्रेंड का नाम क्या है?
Ans: एल्विश यादव ।
Q. कीर्ति मेहरा के कितने सब्सक्राइबर हैं?
Ans: 6 लाख ।
Q. कीर्ति मेहरा के इंस्टाग्राम पर कितने फालोअर हैं?
Ans: 1.3 millon ।
Read Also –
- Sourav Joshi Biography in Hindi
- The Mridul Youtuber Biography In Hindi
- Farmani Naaz Biography In Hindi
- Blogger Pavan Agrawal Biography in Hindi
- Sandeep Maheshwari Biography in Hindi
अंतिम शब्द -Kirti Mehra Biography In Hindi
मुझे पूरी उम्मीद है कि यह लेख “Kirti Mehra Biography In Hindi” पसंद आया होगा। यह पूरा आर्टिकल हमे प्राप्त हुआ है हमारी बहुत ही प्रिय साथी मोनिका (माही) जी के द्वारा जो कि एक बहुत ही अच्छी नॉवेल writter होने के साथ साथ पॉकेट एफ़एम की प्रसिद्ध लेखिका भी हैं । उन्होंने अपने शब्दों से Kirti Mehra जी के जीवन से जुड़े हुए तमाम पहलुओं को आप तक पहुचाने का काम किया है !
Disclaimer – Kirti Mehra Biography In Hindi
Kirti Mehra जी के बारे में उपरोक्त विवरण विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्टों से प्राप्त होते हैं। वेबसाइट आंकड़ों की 100% सटीकता की गारंटी नहीं देती है। सभी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं।
Releted Keywords –
Kirti Mehra Biography In Hindi, Kirti Mehra hometown, Kirti Mehra height, Kirti Mehra Husband, Elvish Yadav instagram, Kirti Mehra Wikipedia, Elvish Yadav gf neha beniwal, Elvish Yadav gf age, Elvish Yadav gf from Chandigarh, kirti mehra husband, kirti mehra is from punjab, kirti mehra is from chandigarh, kirti mehra married or not, kirti mehra hometown, kirti mehra and elvish yadav relationship