नमस्कार ! मेरा नाम है Jitendra , स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Yadavjitendra7.com में और आज हम बात करने वाले हैं बहुत ही अच्छी Whatsapp New Tricks In Hindi के बारे मे। इस लेख मे हम 5 कमाल की व्हाट्सअप ट्रिक जानने वाले हैं ।
जिसका उपयोग कर बिना बताए किसी का स्टैटस देख सकते हैं , या फिर छिपा सकते हैं अपनी पर्सनल चैट , और तो और बिना नंबर सेव किए भी भेज सकते हैं उस नंबर पर मैसेज चलिए जान लेते हैं ऐसी ही कमाल की 5 Whatsapp New Tricks In Hindi को बिल्कुल ही आसान भाषा मे ।
जैसे हमने अपने पिछले लेख ” किसी दूसरे का व्हाट्सअप अपने मोबाईल मे कैसे देखें ” और ” Whatsapp मे बड़े विडिओ फाइल कैसे भेजे ” मे आपको बिल्कुल आसान तरीका बताया था ।
उसी तरह यदि आप इस लेख को पूरा पढ़ते हैं तो आपको Whatsapp Ki New Tricks सीखने को मिलेगी और इन ट्रिक की मदद से आप सब को हैरान और आश्चर्य चकित करने वाले हैं ।
Whatsapp New Tricks In Hindi
Whatsapp New Tricks In Hindi : इस पोस्ट मे आपको 5 Whatapp ट्रिक बताने वाला हूँ । हो सकता है शायद आपको पहले ही इस तरह की कोई ट्रिक आती हो लेकिन अगर नहीं आती है तो जान लीजिए ।
व्हाट्सअप का उपयोग तो सभी करते हैं लेकिन क्या आपको पता है इसके कुछ Hidden features भी होते हैं । चलिए आज जानते हैं कमाल की ट्रिक ।
#1 बिना बताए स्टैटस देखें
कई बार ऐसा हो जाता है की हमारे द्वारा लगाए गए स्टैटस का लोग रिप्लाइ दे जाते हैं और वो हमे हमारी status view list मे नहीं दिखाई देते है तब आपक ये सोचकर हैरान होते हैं की ये कैसे हो सकता है ।
यह बहुत ही आसान है इसे आप भी कर सकते हैं इस को करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सअप पर जाए इसके बाद आपको सेटिंग पर क्लिक कर देना है फिर प्राइवसी मे जाना है और रीड receipts को ऑफ कर देना है चलिए अब आपको स्टेप by स्टेप बता देते हैं ।
WhatsApp >Setting > Privacy > Read Receipts >Turn Off
जब आप ये setting कर लेते ह ऐन तो फिर आप किसी का भी स्टैटस देख सकते हैं । और उनको पता भी नहीं चलने वाला है ।
#2 छिपाएं पर्सनल चैट
किसी दोस्त या gf की चैट को हमारे घर वाले या हमारा दोस्त पढ़ लेता है तो हमारे बारे मे सब जान लेता है ऐसे मे आप नहीं चाहते हैं कोई भी आपके मैसेज या चैट पढे तो उसके लिए यह whatsapp की यह ट्रिक अपनाएं ।
उसके लिए या तो आपको Finger Print ऑन कर देना है । इसकी सबसे अच्छी बात ये है की इसमे आप टाइम सेट कर सकते हैं । कि कितने टाइम के बाद आपका व्हाटसपप लॉक हो जाए और कोई भी बिना आपकी Finger लॉक को खोल ना सके ।
WhatsApp >Setting > Privacy >FingerPrint On > Done
#3 बिना नंबर सेव किये मैसेज करें
कभी कभी क्या होता है की आप अपने दोस्तों या किसी भी रिस्तेदार के साथ फोटो क्लिक करते हैं और आपको वह फोटो उनको whatsapp करना है ऐसे मे आप नहीं चाहते हैं उनका नंबर अपने मोबाईल मे सेव करना तो अब से नो टेंशन हो जाएं ।
इस ट्रिक के बाद आप भी बोलने वाले हैं वाह क्या बात है इस के लिए सबसे पहले आपको उनका नंबर अपने किसी भी चैट मे टाइप कर सेंद कर दीजिए । और फिर उस नंबर पर एक बार क्लिक कीजिए ।
आपको 2 ऑप्शन शो होंगे एक add to contact और दूसरा chat with number तो आपको chat with वाले ऑप्शन पर क्लिक कर आसानी से बिना नंबर सेव किए मैसेज कर सकते हैं ।
#4 बिना Blue टिक दिखाए मैसेज पढ़ें
जब कोई बार बार आपको मैसेज करता है या फिर आप चाहते हैं की उनका मैसेज तो पढ़ ले लेकिन सामने वाले को पता ना चले की आपने मैसेज देख या पढ़ लिया है तो उनके लिए ये ट्रिक है कमाल की आइए जानते हैं ।
सामने वाले को ब्लू टिक नहीं शो होगा और आप मैसेज को पढ़ भी सकते हैं । एक एक स्टेप करते जाइए WhatsApp >Setting > Privacy > Read Receipts >Turn Off जब इतना जो जाए फिर आप चेक कर सकते हैं ।
अपने या किसी भी दोस्त या फिर अपने घर के मोबाईल मे यदि आपके Whatsapp पर कोई मैसेज करता है और आप देख लेते हैं तो भी ब्लू टिक शो नहीं होगा और ध्यान रहे सभी स्टेप को सही से कर लेना है ।
#5 Live Location शेयर करें
जब भी आप घर से बाहर होते हैं या फिर किसी को अपने पास बुलाना है और सामने वाले व्यक्ति को आपके घर या दुकान का रास्ता नहीं मालूम है तो ऐसे मे व्हाट्सप्प की ये Live Location शेयर करने की ट्रिक आपको बहुत मदद दे सकती है ।
जान लेते हैं Whatsapp की Live location कैसे शेयर करते हैं और कितना आसान है । इसके लिए सबसे पहले आपको उस व्यक्ति के नंबर पर क्लिक कर दें । जिसे आप लोकैशन भेजना चाहते हैं ।
WhatsApp >files > Location > Send Your Current Location > Done
इन स्टेप के जरिए बहुत ही आसानी से Live Location को किसी साथ भी शेयर कर सकते हैं । और अन्य भी ट्रिक आप विडिओ के माध्यम से जान सकते हैं ।
अन्य भी पढ़ें –
- जाने मुझे कौन सा लैपटॉप खरीदना चाहिए ?
- आसानी से 1 क्लिक मे किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदलें वो भी बिल्कुल फ्री मे ?
- Airtel Sim Ki Call Details Kaise Nikale | How to Airtel Call Details बस 2 मिनट मे बिना OTP के निकालना सीखें ?
- आपको भी है सीखना कि ,व्हाट्सएप पर लंबी वीडियो कैसे भेजें ? | Whatsapp par badi video file kaise bheje
- Jio call history online | Jio Sim Ki Call Details Kaise Nikale, जिओ कॉल डिटेल्स ऑनलाइन चेक कैसे करते हैं ।
- चुटकियों मे सीखें ! किसी दूसरे का व्हाट्सएप अपने मोबाइल में कैसे चलाएं? | Kisi Or Ka Whatsapp Message Kaise Dekhe , Whatsapp Scan Kaise Kare Dusre Ka ?
FAQ | पूछे जाने वाले सवाल
Q1. किसी दूसरे का व्हाट्सएप अपने मोबाइल में कैसे देखें?
Q1. क्या GB Whatsapp उपयोग करना सही है?
Q1. बिना खोले व्हाट्सएप कैसे पढ़ें?
मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “ Whatsapp New Tricks In Hindi ” पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश है की पाठकों को संबंधित विषय में पूरी जानकारी प्रदान कर सकें ।
आखिर तक जुड़े रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
किसी भी अन्य सहायता के लिए कमेन्ट करें हमारे ब्लॉग पर प्रत्येक कमेन्ट का रिप्लाइ दिया जाता है ।
हमे इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के लिए क्लिक करें – @yadav_jitendra7
Related Keywords–
Whatsapp New Tricks In Hindi, whatsapp tricks, व्हाट्सएप की गुप्त सेटिंग, महज 30 सेकंड में हैक करें किसी का भी व्हाट्सएप अकाउंट, ये है तरीका, व्हाट्सएप ट्रैक, किसी का व्हाट्सएप ऑनलाइन कैसे देखें, व्हाट्सएप हैक डाउनलोड, kisi bhi whatsapp number ko monitor kaise kare, kisi ka whatsapp status kaise download kare, व्हाट्सएप की सेटिंग, व्हाट्सएप सेटिंग नंबर, व्हाट्सएप जोड़ना है, व्हाट्सएप चाहिए, व्हाट्सएप नंबर, व्हाट्सएप सेटिंग नहीं हो रहा है, व्हाट्सएप फाइल, व्हाट्सएप आईडी