Upstox App Se Paise Kaise Kamaye : जाने कौन कौन से हैं आसान तरीके और कैसे किया जाता है उपयोग ।

(Upstox kya Hai, Upstox Demat & Trading Account, Upstox App Se Paise Kaise Kamaye, अपस्टॉक्स खाता खोलने का शुल्क, Upstox app, Upstox Refer and Earn, Upstox app download, TradingView, Upstox login, Best trading app India for beginners, Upstox Old, Groww app, Upstox Pro login, Upstox Pro)

नमस्कार साथियों स्वागत है इस Yadavjitendra7.com हिन्दी के शानदार ब्लॉग में ! आज इस लेख के माध्यम से आपको जानने को मिलेने वाला है कि कैसे अपने मोबाईल फोन से Upstox App Se Paise Kaise Kamaye या फिर ये कहे कि कैसे पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं और इतना ही नहीं इस app से आप महीने का अच्छा पैसा कमा सकते हैं । क्योंकि इस Application के जरिए आज के समय मे हजारों लोग पैसा कमा रहे हैं।

Join My Telegram 

Upstox App Se Paise Kaise Kamaye

यदि आप Share Market या फिर  Matual Fund से संबंधित जानकारी रखते हैं तो कभी न कभी Upstox के बारे में जरूर कहीं भी पढ़ा या सुना अवश्य होगा क्योंकि यह App शेयर मार्केट मे निवेश या फिर शेयर की खरीदारी और फायदे के बाद बेचने के लिए बहुत मशहूर है।

आइए इस लेख मे आपके इस प्रश्न Upstox App Se Paise Kaise Kamaye का सही और अच्छा उत्तर देंगे तो इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें ।

#1 Upstox kya Hai | Upstox क्या है?

Upstox App Se Paise Kaise Kamaye : Upstox एक भारत की जानी मानी Online ब्रोकरेज कंपनी है जो शेयर market में शेयर खरीदने और बेचने की सेवाएं लोगों तक पहुचने का काम करती है। Upstox को साल 2012 में सस्थापक श्री जिग्नेश शाह जी क द्वारा शुरू किया गया था ।

जो कि इस Company के CO भी हैं। और अब यह भारत में सबसे अधिक उपयोग करी जाने वाली Online ब्रोकरेज कंपनियों बन चुकी है। Upstox को उपयोग करने के लिए online site और Mobile apps जैसी सुविधा उपलव्ध हैं ।

Upstox App Se Paise Kaise Kamaye जाने कौन कौन से हैं आसान तरीके और कैसे किया जाता है उपयोग ।
Upstox App Se Paise Kaise Kamaye

 

जो शेयर खरीदने और बेचने को बहुत आसान बना देता है। Upstox अपनी इन सभी सेवाओं के लिए कुछ चार्ज भी लेता है, परंतु इसके साथ ही यह उपयोगकर्ताओं को विडिओ के माध्यम से जानकारी देने की सुविधा भी प्रदान करता है ताकि वह शेयर बाजार के बारे में बेहतर और अधिक सीख सकें।

यदि आप बिना पैसा Invest किये, Upstox से Free में पैसा कमाने की सोच रहें हैं, तो Refer&Earn के जरिये पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं । आपको बताना चाहूँगा कि यदि आप एक Refer करते है, तो आपको ₹1200 रुपये Reward स्वरूप मिलते हैं ।

Refer&Earn के साथ और भी अन्य तरीके हैं जनेगे इस लेख मे आगे ऐसे कौन कौन से तरीके हैं जिनका उपयोग कर आप Upstox से पैसे कमा सकते हैं ।

Upstox से पैसे तो कमाए जा सकते हैं इस बात मे कोई भी संदेह नहीं है ,परंतु सबसे पहले आपको अपना Upstox Demat Account खोलना होता है । इसके लिए आपके पास निम्नलिखित अनिवार्य Document का होना आवश्यक है ।

  1. Aadhar Card
  2. Pan Card
  3. Bank Account
  4. Photo

यदि आपके पास यह सभी उपलब्ध है, तो आप आसानी से Online Upstox Demat Account खोल पाएंगे । चलिए जानते हैं कैसे ?

#2 Upstox में Demat & Trading Account कैसे ओपन करे ?

Upstox App Se Paise Kaise Kamaye : Upstox Demat अकाउंट खोलने के लिए नीचे एक एक step के द्वारा बहुत आसान तरीके से समझाया गया है सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें जो कि इस प्रकार निम्नलिखित हैं ।

Upstox App Se Paise Kaise Kamaye जाने कौन कौन से हैं आसान तरीके और कैसे किया जाता है उपयोग ।
Upstox App Se Paise Kaise Kamaye
  • Upstox App को Download करना है।
  • आप लिक दिए गए वेबसाइट लिंक या फिर Google प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं
  • App को Open करें और Gmail और Mobile Number भर OTP Verify कर लेना है
  • इसके बाद अपना Pan Card और Date of Birth भर के next पर क्लिक कर देना है
  • अब आपको सभी सामान्य जानकारी जैसे नाम , पता , पिनकोड़ आदि को भरना है
  • इसके बाद आपको नीचे दिए सभी Terms Agreement को Enable कर submit करना है
  • इसके बाद  कुछ Document Upload करना होगा ।
  • अब आगे अपना Bank Details में IFSC Code, Account no और Basic Information भर कर Enter कर देना है।
  • उसके बाद आपको Signature का फोटो अपलोड करने को कहा जाता है ।
  • आगे आप Aadhar Card, Driving Licence जैसे Proof की जानकारी देकर फोटो अपलोड करें ।
  •  उसके बाद आपको Pan Card और खुद का एक live Selfie Upload कर देना होता है।
  •  इसके बाद आपको Gmail OTP से Verify कर लेना है।
  • अब आपके सामने Brokerage Fees का Option शो होगा यहाँ पर ध्यान रखें कि Continue For फ्री के Option पर Click करना है। जिससे आपको एक भी रुपया चार्ज का नही देना होता है ।
  • इसके बाद Upstox Demat Account Review के लिए जाता है, और सामान्यत 24 hour में आपका Account खुल जायेगा।
  • जब आपका Review Complete हो जाएगा, तब आपको दिए गए Gmail के मध्यम से User Name और Password दे दिया जाता है ।

 

#3 Upstox में ट्रेडिंग कैसे करे?

Upstox App Se Paise Kaise Kamaye : Upstox एक ऑनलाइन Share मार्केट से संबंधित ऐप है जैसा कि हमने इस लेख मे आपको ऊपर बताया है Upstox विभिन्न तरीकों के माध्यम से विभिन्न शेयर बाजारों में ट्रेडिंग करने की सुविधा को प्रदान करता है।

Upstox App में ट्रेडिंग करना वैसे तो बहुत आसान है परंतु नीचे बताए गये तरीके आपके इस काम को और भी आसान बना देने वाले हैं यदि आप एक Beginner हैं तो भी बहुत आसानी Upstox से किसी भी Top कम्पनीज के शेयर खरीद और बेच सकते हैं और ऐसा करके ट्रेडिंग से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं ।

1-Upstox में Watchlist बनाने का सरल तरीका आइए समझें

Upstox एप उपयोग करने वाले व्यक्ति को Watchlist बनाने की सुविधा होती है। Watchlist की सहायता से आप शेयर बाजार की किसी भी कंपनी के शेयर कीमत में होने वाली बढ़ोत्तरी और गिरावट के ग्राफ को देख सकते है। इससे आपको लाभ या हानि का अनुमान लग जाता है ।

Upstox App Se Paise Kaise Kamaye जाने कौन कौन से हैं आसान तरीके और कैसे किया जाता है उपयोग ।
Upstox App Se Paise Kaise Kamaye

 

Upstox app से ट्रेडिंग के जरिए जब भी आपको ऐसा अनुमान हो कि इस कंपनी के शेयर की कीमत मे गिरावट हो रही है तब आप उस कंपनी के शेयर की खरीदारी कर लीजिए और शेयर की कीमत बढ़नें पर उसे फिर से बेच दीजिए । ऐसा करने पर आपको फायदा होता है और आप पैसे कमाते हैं ।

  • Watchlist बनाने के लिए Upstox के Dashbord मे Watchlist का Option दिखाई देता है उस पर क्लिक करे।
  • अब Watchlist बनाकर Save के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • Watchlist बना लेने से trading में सहायता मिलती है।
  • और एक Watchlist में एक साथ अन्य कंपनियो को जोङा जा सकता है।

2-Upstox से शेयर कैसे खरीदें

यदि आप किसी कंपनी का शेयर खरीदना चाहते है तो इसके लिए निम्नलिखित निर्देशों को पढ़ें –

  • Upstox एप पर जाकर किसी भी कंपनी को चुनें ।
  • अब Share खरीदने के लिए Fund Add करना होगा ।
  • इसके बाद आप जितनें शेयर खरीदना चाहते हैं संख्या को चुनें ।
  • अब आगे पेमेंट वाले विकल्प को चुनकर अपना भुगतान करे।
  • और इसी तरह आप शेयर खरीद सकते हैं ।

3-Upstox से शेयर कैसे बेचें ?

यदि आप खरीदे हुए शेयर की कीमत में बढ़ोत्तरी को देखते हुए शेयर को बेचना चाहते हैं तो नीचे लिखे गए विकल्पों को पढ़ें –

  • Upstox App के अकाउंट मे जाकर उन शेयर पर क्लिक करें जिन्हे बेचना है
  • यहां पर आप Square off Option में दिखाई देता है।
  • अब आगे Sell का ऑप्शन मिल जाता है उसी पर क्लिक कर लें ।
  • जिसकी मदद से बहुत आसानी से आप शेयर बेच सकते हैं।

#4 Upstox से पैसे कैसे कमाएं ? | Upstox App Se Paise Kaise Kamaye

Upstox App Se Paise Kaise Kamaye : Upstox से पैसे कमाने के लिए न सिर्फ Referral बल्कि और भी अन्य कई तरीके हैं जिनकी मदद से आप Upstox से पैसे कमा सकते हैं । चलिए बिना देरी किए जानते हैं उन खास तरीकों के वारे मे कि क्या हैं वह तरीके और किस प्रकार काम करते हैं ।

1-Referral करके पैसे कमाए

यह एक ऐसा तरीका है जिसमे एक भी पैसा Invest करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है और पैसे कमाए जा सकते हैं इसके लिए आपको Upstox ऐप के Refer & Earn प्रोग्राम को जॉइन कर लेना है और यह बहुत ही आसान है ।

Upstox के Referral प्रोग्राम को Join करके आप महीने के 10,000 से 20,000 रुपये तक घर बैठे हुए कमा सकते हैं। Upstox अपने उपयोग करने वाले व्यक्तियों को प्रति Refer करने का 400 से 1200 रुपये तक वोनस देता है ध्यान रहे यह धनराशि कम या ज्यादा होती रहती है ।

  • Upstox से Refer के लिए My Account के Option पर Click करें ।
  • अब इसके बाद नीचे आपको Refer & Earn पर क्लिक करना है ।
  • और अब आपके सामने आपका Upstox Referral लिंक मिलता है ।
  • इस लिंक को Copy कर अपने साथियों या अन्य व्यक्तियों के लिए भेजें ।
  • जितने लोग आपके दिए link से अकाउंट बनाते हैं आपको पैसा मिलता है ।

2-Upstox App में Trading से पैसे कमाए

Upstox से Treding करके पैसा कमानें का विकल्प बहुत अच्छा होता है परंतु इसके लिए आपको पैसों का निवेश करना होता है । जैसा कि हमने आपको इसी लेख मे ऊपर बताया है कि कैसे ट्रेडिंग करते हैं और किस प्रकार शेयर को Buy और Sell किया जाता है ।

जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा है कम कीमत पर शेयर को खरीद कर और अधिक कीमत पर बेच कर पैसा कमाया जा सकता है । इसी पूरी प्रक्रिया को ही Trading करना कहा जाता है ।

3-IPO में Apply करके पैसे कमाए

Upstox से आप IPO में Apply करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। और बहुत से लोग कमा भी रहे हैं । हालांकि इसमें जरा स रिस्क जरूर होता है परंतु जब एक बार IPO का Allotment मिल जाता है तो आपकी अच्छी कमाई भी हो जाती है ।

समझने के लिए हम ऐसा बोल सकते हैं कि अगर आप IPO के लिए 15,000 रु देकर Apply कर देते हैं तो अप्रूवल मिलनें पर आप 1 से 5,000 रु तक का लाभ उठा सकते हैं ।

4- Mutual Fund से पैसा कमाए

Upstox मे आपको Mutual Fund के जरिए से भी इन्वेस्ट करनें की सुविधा भी देखने को मिल जाती है। हालांकि म्यूचुअल फंड्स के अपने जोखिम होते हैं परंतु एक बात भी तय है इसमें अगर आप सही जगह invest कर देते हैं तो काफी अच्छा फायदा भी होता है। Mutual Fund सबसे अच्छी बात यह होती है इसमें आप अपनी धनराशि निवेश करते हैं तो प्रत्येक महीने एक नियमित धन राशि कमा सकते हैं ।

 

 

FAQs- Upstox App Se Paise Kaise Kamaye

Q.Upstox App Se Paise Kaise Kamaye और सबसे आसान तरीका कौन सा है?

Ans. Upstox से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है Referral करके पैसा कमाना क्यों कि इसमे कोई भी कोई भी फीस या चार्ज नहीं देना होता है इसको फ्री मे शुरू कर सकते हैं ।

Q. Upstox किस तरह का App है?

Ans. Upstox एक अनलाइन ट्रेडिंग एप है इस app के माध्यम से शेयर बाजार मे निबेश करना आसान होता है । और आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं ।

अन्य भी पढ़ें – 

 

अंतिम शब्द –

मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “Upstox App Se Paise Kaise Kamaye पसंद आया होगा। हमारी यही कोशिश होती है कि सभी पाठकों को संबंधित विषय में पूरी जानकारी प्रदान कर सकें ।

इस पोस्ट के अंत तक पूरा पढ़ने और हमारे साथ जुड़े रहने लिए आपका धन्यवाद !

अगर आपका कोई भी सवाल है या फिर किसी भी अन्य सहायता के लिए कमेन्ट करें । आप हमारे इंस्टा पेज पर भी हमे मैसेज कर सकते हैं Instagram Id – @Blogwithyadavjitendra7

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अमिताभ बच्चन ने आखिर 14.5 करोड़ का प्लॉट अयोध्या में क्यों लिया ? Etawah : यहाँ की 7 जगह जो बनाती हैं इसको खास !! Hindi Shayri : चलो तुम छोड़ दो मुझको Hindi Shayri : हमने आंसू छुपा लिए थे । Salman Khan : ऐक्टिंग के साथ प्रोड्यूसर बनने की सोचे थे भाईजान हुआ करोड़ों का नुकसान