Shivpal Yadav Biography In Hindi | समाजवादी पार्टी के नेता चाचा शिवपाल सिंह यादव का जीवन परिचय

Shivpal Yadav Biography In Hindi ( सैफई के हैं चाचा शिवपाल , शिवपाल यादव कौन है ? , आयु, जन्म स्थान, जन्म तारीख, कॉलेज, प्रोफेशन, राष्ट्रीयता, सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म ) 

नमस्कार स्वागत है आपका Yadavjitendra7.com Hindi Blog की इस पोस्ट Shivpal Yadav Biography In Hindi मे । आज हम भारतीय राजनीति मे चाचा कहे जाने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माo अखिलेश यादव के चाचा एवं भारत के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल सिंह यादव के जीवन से संबंधित चर्चा करेंगे ।

Shivpal Yadav Biography In Hindi | शिवपाल सिंह यादव का जीवन परिचय

नाम (Name) शिवपाल सिंह यादव 
(Shivpal Singh Yadav)
जन्म (Born) 6 अप्रैल 1955
जन्म स्थान
(Birth Place)
सैफई  (उत्तर-प्रदेश)
उम्र (Age) 67 वर्ष
पिता (Father’s Name) सुघर सिंह यादव
माता (Mother’s Name) मूर्ति देवी
भाई (Brother) मुलायम सिंह यादव पूर्व मुख्य मंत्री (उत्तर प्रदेश)
पेशा (Profession) नेता  , समाज सेवक 
बेटा  आदित्य यादव
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पत्नी (wife) सरला देवी
विवाह वर्ष  23-मई-1981
बेटी (Daughter) डाॅ० अनुभा यादव
धर्म हिंदू (Hindu)
राष्ट्रीयता भारतीय
सोशल मीडिया  (Social Media) Instagram
Twitter, Facebook
समाजवादी पार्टी के नेता चाचा शिवपाल सिंह यादव का जीवन परिचय Shivpal Yadav Biography In Hindi
Shivpal Yadav Biography In Hindi

 

#2 शिवपाल यादव कौन हैं ? | Who Is Shivpal Yadav

शिवपाल सिंह यादव एक भारतीय नेता हैं जो उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा हैं। एवं भारत के पूर्व रक्षा मंत्री / पूर्व मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई हैं । शिवपाल यादव की एक पार्टी भी है जिसका नाम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया)  है । जिसका गठन अगस्त 2018 मे हुआ ।

#3 शिवपाल यादव की शिक्षा । Shivpal Yadav education

शिवपाल सिंह यादव की शुरुआती शिक्षा उनके पैतृक गाँव सैफई मे हुई । ग्यारवी और बरवी जैन इंटर कॉलेज (मैनपुरी) से करी । B.A की परीक्षा के.के. डिग्री कॉलेज इटावा (कानपुर)  से पास की । आगे की पढ़ाई कर्मक्षेत्र पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज इटावा से  विश्वविद्यालय कानपुर से ली ।

इसके बाद बी.पी.एड, की डिग्री क्रिश्चियन कॉलेज लखनऊ विश्वविद्यालय से प्राप्त की ।

#4 शिवपाल यादव की शादी | Shivpal Yadav Marriage

शिवपाल सिंह यादव की शादी  23 मई 1981 को सरला यादव से हुई । उनकी पत्नी दिखने मई जितनी सरल और सहज है बिल्कुल इसी तरह का उनका स्वभाव भी है उनके दो बच्चे है  पुत्र-आदित्य यादव और पुत्री- अनुभा यादव है।

#5 शिवपाल यादव का परिवार । Shivpal Yadav family

शिवपाल के परिवार मे उनकी धर्म पत्नी सरल यादव और  पुत्र आदित्य यादव जो पेशे से ICA के चेयरमैन है। और उनकी बेटी अनुभा यादव जो की डॉक्टर हैं ।

चाचा शिवपाल उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी समाजवादी पार्टी के सैफई परिवार के अहम सदस्य हैं । उन्होंने परिवार को उचाइयों तक पहुचाने मे जी जान से मेहनत करी ओर आज सैफई परिवार पूरे देश भर के राज घरानों मे से एक है ।

Shivpal Yadav Biography In Hindi / मुलायम सिंह यादव
Shivpal Yadav Biography In Hindi / मुलायम सिंह यादव नेता जी

 

#6 शिवपाल सिंह का राजनीति सफर

शिवपाल सिंह बड़े भाई मुलायम सिंह यादव के साथ समाजवादी पार्टी को हमेशा ही आगे बढ़ाने का काम करते रहे। इसी के चलते शिवपाल यादव ने नेता जी की उंगली पकड़ राजनीती मे प्रवेश किया। शिवपाल ने सहकारिता की राजनीति से प्रवेश किया था। इसके बाद में शिवपाल सिंह यादव जिला सहकारी बैंक, इटावा के अध्यक्ष के रूप मे चुने गए थे। उसके बाद शिवपाल यादव इटावा के जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे। और साथ ही उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष पद पर भी रहे।

लगातार समाजवादी पार्टी से 6 बार विधायक चुने गए । समाजवादी पार्टी को उचाईओ पर करने और सरकार चलाने के बाद एक मोड ऐसा भी आया जब भतीजे अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया और परिवार मे अनबन हो गई और 29 अगस्त 2018 को चाचा शिवपाल ने नई पार्टी बनाई जिसका नाम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) रखा ।

परंतु 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले चाचा-भतीजे एक हो गए और शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी से टिकट लिया और चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीत हासिल करी ।

#7 शिवपाल यादव के सोशल मीडिया प्लेटफार्म – Shivpal Yadav Biography In Hindi

नीचे दिए गए समाजवादी पार्टी के नेता चाचा शिवपाल सिंह यादव के सोशल मेडिया प्लेटफार्म तथा साथ ही उनके लिंक भी । तो अब आप Facebook , instragram और Twitter पर उनके साथ जुड़ सकते हैं ।

समाजवादी पार्टी के नेता चाचा शिवपाल सिंह यादव का जीवन परिचय Shivpal Yadav Biography In Hindi
Shivpal Yadav Biography In Hindi

FAQs: Shivpal Yadav Biography In Hindi

Q.शिवपाल यादव का जन्म कहां हुआ था?

Ans: सैफई  , उत्तर प्रदेश ।

Q. शिवपाल यादव कौन है ?

Ans:  नेता , समाज सेवक , पूर्व कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश (Senior Leader, Pragatishil Samajwadi Party (Lohia).
Member of Legislative Assembly for Jaswant Nagar, Etawah, Uttar Pradesh)

Q. शिवपाल यादव का जन्म कब हुआ था?

Ans:  6 अप्रैल 1955 ।

Q. शिवपाल यादव का अब निवास स्थान कहां है?

Ans: लखनऊ ।

Q. शिवपाल यादव की पार्टी का नाम क्या है?

Ans: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ।

Q. शिवपाल यादव age ?

Ans: 67 ।

Q. शिवपाल यादव की पत्नी का नाम क्या है?

Ans:  सरला यादव ।

Q. शिवपाल यादव का मोबाईल नंबर क्या है?

Ans: 05222235454 ।

Q. शिवपाल यादव के बेटे का नाम क्या है?

Ans: आदित्य यादव (अंकुर)  ।

Read Also – 

Conclusion – Shivpal Yadav Biography In Hindi

मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “Shivpal Yadav Biography In Hindi पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश है की पाठकों को Shivpal Yadav Biography In Hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान कर सकें ।  जिससे आपको किसी दुसरे sites या Internet में कहीं और खोजने की जरुरत ही नहीं है । इससे आपके समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में सभी Information भी मिल जायेंगी ।

यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई भी समस्या हैं या फिर आप अपने सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीच comments बॉक्स मे अपनी राय लिख सकते हैं ।

यदि आपको यह पोस्ट “Shivpal Yadav Biography In Hindi” पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तो कृपया इस पोस्ट को आगे भी शेयर कर करें ।

Releted Keywords – shivpal yadav news, shivpal yadav party name, pragatisheel samajwadi party mla list, आदित्य यादव राज लक्ष्मी सिंह यादव, शिवपाल सिंह यादव मोबाइल नंबर, आदित्य यादव मोबाइल नंबर, shivpal yadav twitter, shivpal yadav ka whatsapp number, shivpal yadav daughter, shivpal yadav news, shivpal yadav age, shivpal yadav contact number, shivpal yadav wife, shivpal yadav mla list, shivpal yadav party name and symbol, Shivpal Yadav Biography In Hindi , शिवपाल सिंह यादव जीवन परिचय । 

4 thoughts on “Shivpal Yadav Biography In Hindi | समाजवादी पार्टी के नेता चाचा शिवपाल सिंह यादव का जीवन परिचय”

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अमिताभ बच्चन ने आखिर 14.5 करोड़ का प्लॉट अयोध्या में क्यों लिया ? Etawah : यहाँ की 7 जगह जो बनाती हैं इसको खास !! Hindi Shayri : चलो तुम छोड़ दो मुझको Hindi Shayri : हमने आंसू छुपा लिए थे । Salman Khan : ऐक्टिंग के साथ प्रोड्यूसर बनने की सोचे थे भाईजान हुआ करोड़ों का नुकसान