नमस्कर मेरा नाम है Jitendra (J.K) स्वागत है Yadavjitendra7 Blog मे और आज की इस पोस्ट ”Rajat Sood Shayari In Hindi” मे आपको Rajat Sood की 25+ Best Shayari देने वाले हैं ।
Rajat Sood इंडियाज लाफ्टर चैंपियन मे winner रहे और कॉमेडी के साथ साथ अच्छी पोइट्री भी करते हैं । रजत सूद महज अभी 27 बर्ष के हैं । और उन्होंने शायरी की दुनियाँ मे अच्छी महारथ हासिल करी है ।
जैसा की हमने पिछले पोस्ट मे “कान्हा कंबोज की शायरी और Munawar Faruqui Shayari” को आप तक पहुंचाया था । उसी तरह आपको इस लेख मे 25 से ज्यादा रजत सूद की प्यार वाली शायरी और एक तरफा प्यार तथा मुहब्बत की बेहतरीन पोइट्री पढ़ने को मिलने वाली हैं।
रजत सूद ने हाल ही मे संदीप माहेश्वरी के show मे एक शायरी कहीं थी जो शायरी यूट्यूब शॉर्ट्स और इंस्टाग्राम मे वाइरल भी हुई थी । उसी शायरी से शुरुआत करते हैं रजत सूद की शायरी और पोइट्री की।
Rajat Sood Shayari In Hindi
********
01
#कभी दिल ही नही करता,जरा सा भी नही करता –
कभी दिल ही नही करता,जरा सा भी नही करता
गया है तू तभी से मैं मोहब्बत ही नही करता
मैं मर्जी से बना पागल,बना बेदिल,बना शायर
मोहब्बत के सिवा कुछ भी बिना मर्जी नही करता
कभी दिल ही नही करता,जरा सा भी नही करता
यकीनन कुछ कशिश,जादू,नशा तुझमे बसे वरना
किसी के सामने मैं मिन्नते,अर्जी नही करता
कभी दिल ही नही करता,जरा सा भी नही करता
मेरे दिल के मकां पर इस कदर कब्जा किया उसने
किराया भी नही देता,वो खाली भी नही करता
मोहब्बत नाम का टीचर,किताब-ए-ग़म पढाता है
जुनूनी साल भर में एक दिन छुट्टी नही करता
कभी दिल ही नही करता,जरा सा भी नही करता
रहा है फौज में आशिक,वहीं की आदतें है ये
बहे है खून फिर भी जख्म पर पट्टी नही करता
कभी दिल ही नही करता,जरा सा भी नही करता
गया है तू तभी से मैं मोहब्बत ही नही करता
********
02
लड़कियों की ये अदा संभाल लेती है-
वो सर पर हाथ फेरे चुम मेरे गाल लेती है ,
मुझे बस लड़कियों की ये अदा संभाल लेती है।
रहे खामोश वो लेकिन उसे अनजान मत समझो
दिखाती नहीं मगर पहचान सारी चाल लेती है।
कभी होटल के कमरे में अकेला रो नहीं पाया
तभी माँ फोन करके पूछ मेरा हाल लेती है
मुझे बस लड़कियों की ये अदा संभाल लेती है।
नहीं है डर किसी माँ के बदन को सर्द मौषम का ,
महज बच्चे के सुलाने को दुकां से साल लेती है।
मुझे बस लड़कियों की ये अदा संभाल लेती है
खुदा ने इस हुनर से सिर्फ औरत को नवाज़ा है ,
ज़रूरत पर वो ज़ेवर बेच घर संभाल लेती है।
मोहब्बत दफ़्न है उस मर्द की मगर सांन से बोला
मेरी बिटिया ख़ुशी से बाप को भी पाल लेती है ,
वो सर पर हाथ फेरे चुम मेरे गाल लेती है ,
मुझे बस लड़कियों की ये अदा संभाल लेती है।
रजत सूद की शायरी –
********
03
बिगड़ गए थे हम में थोड़े बहुत
दिल टूटा तो हमने भी दिल तोड़े बहुत।
********
04
किसने बोला प्यार देगी फरवरी
हमको कर बीमार देगी फ़रवरी
इसको क्लेंडर से हटवा दो कोई
आशिको को मार देगी फ़रवरी।
********
05
हर इक दिन के करम से
पेड़ की बुनयाद बनती है,
इरादे नेक हो तो
तो ज़िंदगी फौलाद बनती है।
********
06
चाँद में नूर तुम्ही से आया फर्ज करो
तुम हो इस दुनिया के राजा फर्ज करो।
********
07
चाँद सवेरा दरिया बारिश
बादल शबनम गुल और तितली
माना इसक है लेकिन ,
इक लड़की को क्या क्या लिखते हो तुम।
********
08
जितनी सूंदर हु मैं
उससे काफी ज्यादा लिखते हो तुम
मेरी डायरी पढ़ के बोली
मुझ पर कितना लिखते हो तुम।
********
09
किसके हाथ में प्याली है
किसके मुँह में बोटी है
बहुत कुछ जानता हु मैं
मेरी बस उम्र छोटी है।
********
10
शराब अपने ही अपने में
कभी होती नहीं बर्वाद
किसी बर्वाद से मिलकर ही वो
बर्वाद बनती है।
********
11
तुम्हारे पास हर महफ़िल में
छाने का सलीका था ,
तुम्हारी बात पे हंस के हमने
हँसना सीखा।
********
12
बादल को समझाना होगा
खुलकर सामने आना होगा
बारिश का सिर्फ एक मौसम है ,
अपना एक ज़माना होगा।
********
13
क्या बिगड़ रहा तुम्हारा है-
एक दरखास्त है कि आप इश्क़ में कभी बदनाम मत होना और
हो जाओ बदनाम तो फिर इश्क़ में नाकाम मत होना
एक अप्सरा सी लड़की ने एक अप्सरा सी लड़की को
अपने दिल की जमी पर उतारा है
तो सवाल ये है ऐ आवाम क्या बिगड़ रहा तुम्हारा है
अगर एक आदमी के दिल को एक आदमी का दिल ही लग गया बहुत प्यारा है
तो जरा जवाब दें ऐ आवाम क्या बिगड़ रहा तुम्हारा है
किसी बड़े दिलवाले की पाक आंखों ने
दो बनावटों को बराबर निहारा है
तो जरा जवाब दें ऐ आवाम क्या बिगड़ रहा तुम्हारा हैं
अब जा के मोहब्बत नसीब हुई है खुदा से उसको
जिसने हमारी खैरियत की दुआओं का
जिम्मा उठा रखा सारा है
तो जरा जवाब दे ऐ आवाम क्या बिगड़ रहा तुम्हारा है
कि दुनिया वालों मोहब्बत दिलों में एक नाजुक परिंदा है
बंदिश में रखने वाला इसका हत्यारा है
बस एक दफा दिल की नजर से देखो
इस दिल्लगी को मालूम होगा कि ये बेहद खूबसूरत नजारा है
जहां में जिंदा रहने का मानो मोहब्बत इकलौता सहारा है
हर आशिक ने अपने महबूब को सरेआम इसी सिंगार से तो संवारा हैं
मगर एक कौम ने मोहब्बत के गुनाह में छुप छुप के वक्त गुजारा है
तो आओ आज इसे नवाजे उन्हें भी इज्जत से, कदर से
यही इंसानी फर्ज हमारा है
उन्हें भी मोहब्बत करने का हक मिले
जैसा एक हक हमारा है
इसलिए ये दिल इस दुनिया से वही सवाल पूछे दोबारा है
तो जरा जवाब दे ऐ आवाम क्या बिगड़ रहा तुम्हारा है।
********
14
एक कदम तक न रखूँगा मंदिरों में
मैं अगले जन्म में चप्पल बनूंगा
जहां मैं एक दिन अब्बल बनूंगा।
मगर तुम आज छोडो कल बनुगा।
********
15
फलक के सामने
क्या बादलो के गीत गाये हम
तुम्हारी पिक्चरों से इसक करना
सिख पाए हम ,
********
16
किसी का दिल जलाकर
मुस्कुराना कैसे होता है
बुरा कहकर तुम्हे महसूस
अच्छा कैसे होता है।
********
17
प्यार करना फिर से करना
करते रहना सीखना है ,
पिछली बातें छोड़ दो तुम
ये सफर बिलकुल नया है।
ये बारिश है जो सालों साल सिने पर गिरेगी।
खुवाहिसो के मामले में
क्या ही सोचे उम्र क्या है।
********
19
मोहब्बत की हथेली पर
जुनु का जाम रख दूंगा
बेटी हुयी मेरी तुम्हारा नाम रख दूंगा।
********
20
इसक की महफ़िल वालो
तुम भी कुछ बातो का धयान रखो
गजले कोण सुनाता है यार
इरसाद किसे करते हो यार ,
********
21
पलट कर देखते हैं तुमको
आगे बढ़ नहीं पाते ,
किताबे हुस्न पढ़ते हैं
सिलेबस पढ़ नहीं पाते।
********
22
फ़िज़ा के करके हम जैसे
तिनके अम्बर में उड़ते हैं
माथा चूम अब फ़िक्रों से
आज़ाद किसे करते हो यार।
********
23
एक सवाल हरेक दिन ,हर पल ,
दिल पर दस्तक देता है।
तुम अरिजीत को सुनते हो
तो याद किस करते हो यार।
********
24
कितनी लड़कियों ने ,
ऐसी तुमपे जान फेंकी है
चुरा कर घर से कुछ पैसे
तुम्हारी फिल्म देखि है।
********
25
कभी बन जा शहद मेरी जुबां का
मैं तेरे पैर की पायल बनुगा
जहां मैं एक दिन अब्बल बनुगा
मगर तुम आज छोडो कल बनुगा।
रजत सूद की 2 गजल
********
26
#1मोहब्बत की तिजौरी हो गयी खाली –
मोहब्बत की तिजौरी हो गयी खाली न मिलने से ,
कभी चोरी हुयी दिन की कभी सबके न मिलने से ,
किसी दिन लड़कियो की लाज मुझको मार डालेगी ,
न मिलने आ सकी वो आज फिर चुननी न मिलने से।
हमेशा से खबर थी आपको प्रदेश जाना है ,
हवा से दोस्ती तोड़ी गयी खिड़की न मिलने से।
दिलो का डॉक्टर बोला बहुत कमजोर दीखता हु
मरेगी यकींनन मछलियाँ पानी न मिलने से।
गुजारी ज़िंदगी तन्हाई में ज़ीदी दीवाने ने ,
गलत फेहमी हुयी थी माथे पर बिंदी न मिलने से।
कभी वो आँख से चीखा कभी वो होठ से रोया
पलटती रेलगाड़ी देख लो पटरी न मिलने से।
पुरानी दिललगी को क्यों अभी तक याद करते हो ,
हजारो कब्र खुली रहती है मिटटी न मिलने से।
सुनो ये बात कर्वी बेटियों को मारने वालों
बहुत लड़के कुंवारे मर गए लड़की न मिलने से
मोहब्बत की तिजौरी हो गयी खाली न मिलने से।
********
27
#2बन्दा इश्क में फनाह –
कील ठोकी जा रही दिल के दिवार पर है ,
बन्दा इसक में फनाह होने की कगार पे है।
वो मानता नहीं की दीवाना हो चूका है
जबकि दीवानगी का सबूत हजार पे है
बन्दा इसक में फनाह होने की कगार पे है।
ताजमहल में ऐसा क्या है वो बोले था ,
अब उसका जी लगता उस मजार पे है ,
बन्दा इसक में फनाह होने की कगार पे है।
उसकी आदतों में जो भी बदला दिखे
वे सभी का इल्जाम उसके प्यार पे है।
बन्दा इसक में फनाह होने की कगार पे है।
घर का पता बेशक रट लिया है उसने
हां दवाखाने का ठिकाना बीमार पे है ,
उसका सपना है उसे भीगते हुए देखें
सच होने का सारा जिम्मा बहार पे है ,
बन्दा इसक में फनाह होने की कगार पे है।
खेल का अंजाम सुहाना हो सकता है
इसक की जीत एक ज़िद की हार पे है ,
बन्दा इसक में फनाह होने की कगार पे है।
वो पागल मुझे दिख जाता है अकसर
वो क्या है एक आईना हमार पे है
बन्दा इसक में फनाह होने की कगार पे है।
Rajat Sood Shayari In Hindi–
अन्य भी पढ़ें –
- टॉप 05+ Goonj Chand Poetry Lyrics | गूंज चांद की शायरी आखिरी मुहब्बत , वो अपनी आखों मे , अक्सर लोग बदल जाते हैं ।
- Top 15+ Swastika Rajput Shayari In Hindi | प्यार मुहब्बत की प्यारी शायरी
- Top 10+ Nidhi Narwal Poetry In Hindi | निधि नरवाल शायरी
- टॉप 15+ Munawar Faruqui Shayari On Love | एक शायरी लिखी है कभी मिलोगे तो सुनाऊंगा
- टॉप 10+ Rahul Aashiqui Wala Shayari Download | राहुल आशिक़ी वाला शायरी , एक तरफा प्यार वाली शायरी
- टॉप 17+ Kanha Kamboj Shayari | कान्हा कंबोज की शायरी और बेहतरीन पोइट्री !!
FAQs
Q 1. रजत सूद कौन हैं ?
Ans- रजत सूद एक अच्छे कोमेडियन होने के साथ अच्छे शायर हैं ।
Q 2. रजत सूद की उम्र कितनी है?
Ans- 28 बर्ष ।
Q 3. रजत सूद के इंस्टाग्राम पेज का नाम ?
Ans- rajatsoodpomedy
अंतिम शव्द –
मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “ Rajat Sood Shayari In Hindi ” पसंद आया होगा। मेरी यही कोशिश है की पाठकों को संबंधित विषय में अच्छी पोइट्री वाले रजत सूद की बेहतरीन शायरी प्रदान कर सकें ।
आखिर तक जुड़े रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
यदि आपको भी अपना लिखा कुछ पोस्ट करवाना है तो हमारे इंस्टा पेज पर भेज सकते हैं – @yadavjitendra7
Related Keywords–
Rajat Sood Shayari In Hindi, Rajat Sood Shayari lyrics, Rajat Sood age, Rajat Sood, Rajat sood finale, Rajat Sood in Kapil Sharma Show, Rajat Sood Poetry, Rajat Sood comedian