Pyar Hone Me Wakt Lagta Hai Shayri | वो आशिक भी ना कितना डेरिंग होता है – Swastika Rajput Ki Shayari

इस लेख मे आपको स्वस्तिका राजपूत की लिखी शायरी “Pyar Hone Me Wakt Lagta Hai Shayri” पढ़ने को मिलेगी । Swastika Rajput एक बहुत अच्छी पोइट्री / शायरी लेखक के साथ साथ शायरी स्टेज शो के लिए प्रसिद्ध हैं ।

हमारे द्वारा लिखा गया पिछला लेख ” Swastika Rajput Ki Shayari ” मे आपको स्वातिक राजपूत के द्वारा लिखी गई 15 शायरी को प्रस्तुत किया था । बिल्कुल उसी तरह इस शायरी (Pyar Hone Me Wakt Lagta Hai Shayri) को भी अच्छी तरह से टाइप करने वाले हैं ।

Pyar Hone Me Wakt Lagta Hai Shayri वो आशिक भी ना कितना डेरिंग होता है - Swastik Rajput Ki Shayari
Pyar Hone Me Wakt Lagta Hai Shayri

 

Pyar Hone Me Wakt Lagta Hai Shayri

इस poetry का शीर्षक – वो आशिक भी ना कितना डेरिंग होता है
ये सर्द हवाएं और ये धुंधली रात
मुझसे एक सवाल पूछती है
आज फिर से अकेले खड़े हो या
किसी के इंतजार में हो क्या
आज फिर से उनके प्यार में हो ना
तुम्हें कितनी बार तो यहां बिलखते आंसुओं के साथ
तुम्हारे टूटे हुए दिल को देखा है
तुम थकते नहीं हो क्या?
एक सवाल था खुद से खुद ही के लिए
तुम थकते नहीं हो क्या ?
Pyar Hone Me Wakt Lagta Hai Shayri वो आशिक भी ना कितना डेरिंग होता है - Swastik Rajput Ki Shayari
Pyar Hone Me Wakt Lagta Hai Shayri

 

वो आशिक भी ना कितना डेरिंग होता है

वो आशिक भी ना कितना डेरिंग होता है
ना टूटे जाने वाले रिश्ते जन्मों-जन्मों के साथ-साथ रहेंगें
ऐसे कहे जाने वाले रिश्ते
एक ना एक दिन टूट ही जाते हैं
पर फिर भी ना हम आखरी उम्मीद करना नहीं छोड़ते
पर फिर भी ना हम अपने दिल से उसे कभी भुला नहीं पाते
वो आशिक भी ना कितना डेरिंग होता है
दिल पूरी तरह टूट जाता है
हम खुद से ही रूठ से जाते है
पर फिर भी हम अपने दिल को उसको मनाने से रोक नहीं पाते
वह आशिक भी ना इतना डेरिंग होता है।
Pyar Hone Me Wakt Lagta Hai Shayri वो आशिक भी ना कितना डेरिंग होता है - Swastik Rajput Ki Shayari
Pyar Hone Me Wakt Lagta Hai Shayri 

 

रिश्ता तोड़ के तु अकेला छोड़कर
फिर से किसी और के साथ नहीं दूंगी। बताने लग जाता है।
वो तुमसे रिश्ता तोड़ के तुम्हे अकेला छोड़के,
फिर से किसी और के साथ नई ज़िन्दगी बसाने लग जाता है
पर फिर भी, पर फिर भी ना हम उनका इंतजार करना नहीं छोड़ते
इंतजार का हर एक सेकेंड एक साल जितना लंबा लगता है
पर फिर भी हम सालो सालो तक इंतजार कर जाते है
कि अगर आज भी हमारे दरवाजे पर हल्की सी दस्तक होती है ना
तो दिल जोरो से धड़कने लग जाता है
इस एहसास में कि वो इंसान तो नहीं, पर वो इंसान नहीं होता
हम उनका इतना इंतज़ार करते है कि साला वक़्त भी सवाल पूछने लगा जाता है
कि बस यार! इतना वक्त तो मेरे पास भी नहीं है
पर फिर भी ना हम उनका इंतजार करना नहीं छोड़ते
Pyar Hone Me Wakt Lagta Hai Shayri वो आशिक भी ना कितना डेरिंग होता है - Swastik Rajput Ki Shayari
Pyar Hone Me Wakt Lagta Hai Shayri

 

उस अकेली अंधेरी रात में तन्हा वक्त बिताना मुश्किल सा हो जाता है
आंखों से आंसू इतने बेहते कि मानो अगर अम्बर से भी पानी बरसे ना
तो वो भी उस वक्त कम ही लगते
उसके साथ बिताए हुए वो सभी लम्हें,
वो यादे, वो बाते आंखो के हर पहर चल रहे होते
वक्त की सूई मानो वहीं पर थम सी जाती है
पर फिर भी, पर फिर भी अगले ही दिन इस दुनिया में एक हंसता हुआ चेहरा दिखाना नहीं भूलते
वो आशिक भी ना कितना डेरिंग होता है
टूटे हुए दिल के सहारे ही सही अगर हमें कोई सच्चा
प्यार करने वाला मिल जाए ना तो फिर से हम अपने दिल को प्यार करने से रोक नहीं पाते
हम फिर से प्यार करने लग जाते है
एक नई ज़िन्दगी में मसरूफ़ हो से जाते है
फिर से शायद खुश होने से लग जाते है
पर फिर भी कहीं ना कहीं दिल के किसी ना किसी कोने से
उस पहले प्यार को कभी दिल से नहीं भुला पाते
वो आशिक भी ना कितना डेरिंग होता है
                                              – Swastika Rajput

अन्य भी पढे – 
अंतिम शब्द –
हमे पूरी उम्मीद है की मैंने इस पोस्ट Pyar Hone Me Wakt Lagta Hai Shayri के माध्यम से आपको Swastika Rajput Shayari  मे उनके द्वारा लिखी शायरी आप तक पहुचाईं आपसे हमारी गुजारिश है की इसको आगे  Share जरूर करें ।  आपका सहयोग ही हमारे प्रति आपका प्रेम है ।

अगर आपका कोई सुझाव है या फिर आप भी एक लेखक हैं तो आप हमे कॉमेंट कर सकते हैं । या फिर अपना लिखा हमे मेल कीजिए । हमारा Mail Id – [email protected]

अंत तक हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद आपका !

 

Related Keywords
Pyar Hone Me Wakt Lagta Hai Shayri, shayari urdu, shayari in hindi text, shayari copy, swastika rajput pics, swastika rajput introduction, swastik rajput tik tok, swastik r rajput shayari image, swastik r rajput shayari status , वो आशिक भी ना कितना डेरिंग होता है । 

2 thoughts on “Pyar Hone Me Wakt Lagta Hai Shayri | वो आशिक भी ना कितना डेरिंग होता है – Swastika Rajput Ki Shayari”

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अमिताभ बच्चन ने आखिर 14.5 करोड़ का प्लॉट अयोध्या में क्यों लिया ? Etawah : यहाँ की 7 जगह जो बनाती हैं इसको खास !! Hindi Shayri : चलो तुम छोड़ दो मुझको Hindi Shayri : हमने आंसू छुपा लिए थे । Salman Khan : ऐक्टिंग के साथ प्रोड्यूसर बनने की सोचे थे भाईजान हुआ करोड़ों का नुकसान