Farmani Naaz Biography In Hindi ( फरमानी नाज़ का जीवन परिचय , फरमानी नाज़ कौन है ? , आयु, जन्म स्थान, जन्म तारीख, कॉलेज, प्रोफेशन, राष्ट्रीयता, सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म )
नमस्कार स्वागत है आपका Yadavjitendra7 Blog की इस पोस्ट (Farmani Naaz Biography In Hindi) मे । आज हम बात करने वाले हैं फरमानी नाज़ जी के बारे मे ।
Youtube Star और इंडियन आईडल 2021 मे भागीदार रही भारतीय देसी गायिका फरमानी नाज़ को जीवन की बहुत सारी परेशानियों ने रोकने की कोशिश की यहाँ तक की उनके पति ने उन्हे घर से निकाल दिया। और उनके बेटे को खतरनाक बीमारी हो गई । मेहनत मजदूरी करने के बाद भी हार नहीं मानी और अपने नाम की पहचान बनाई ।
Farmani Naaz Biography In Hindi
नाम (Name) | फरमानी नाज़ (Farmani Naaz ) |
जन्म (Born) | अज्ञात |
जन्म स्थान (Birth Place) |
मोहम्मदपुर, मुज्जफरनगर,उत्तरप्रदेश |
उम्र (Age) | अज्ञात |
पिता (Father’s Name) | मोहम्मद आरिफ |
माता (Mother’s Name) | फातिमा |
भाई | फरमान |
पेशा (Profession) | YouTuber + Singer |
सालाना कमाई | लगभग 50 लाख + |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पति | इमरान |
शादी दिनांक | 25 मार्च 2018 |
बेटा | अर्श मोहम्मद |
धर्म | मुस्लिम |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
सोशल मीडिया (Social Media) | Facebook , Youtube , Twitter |
#1 फरमानी नाज़ कौन हैं ? | Farmani Naaz kon hain ?
फरमानी नाज़ पेशे से एक गायिका हैं । उत्तरप्रदेश के जिला मुज्जफरनगर की खतौली विधानसभा क्षेत्र के एक गांव मोहम्मदपुर माफी की रहने वाली हैं । फरमानी नाज़ को बचपन से गाने का बहुत शौक था ।
फरमानी नाज़ के गाये गीतों को उनके गुरु आशुबच्चन जी के द्वारा यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया , जिस कारण फरमानी नाज़ सोशल मीडिया की एक प्रसिद्ध कलाकार बन गई ।
आज फरमानी नाज़ के Youtube Channel पर 3.5 Million यानि 35 लाख से ज्यादा Subscriber हैं । गायिकी मे साथ देने वाले लोगों मे उनके भाई फरमान , भूरा ढोलक वाला , और आशु बच्चन जी विडिओ को रिकार्ड करते हैं ।
#2 फरमानी नाज़ की शादी | Farmani Naaz ki Shadi
फरमानी नाज़ की शादी 25 मार्च 2018 को मेरठ के लड़के इमरान से हुई थी । शादी के कुछ दिनों के बाद उन्होंने बेटे को जन्म दिया । जिनका नाम अर्श मोहम्मद रख दिया गया । एक दिन उनका बेटा बीमार हो गया । इलाज के दौरान डॉक्टर ने बताया कि आपके बेटे के दिल मे छेद है इस बीमारी के इलाज के लिए 3 से 4 लाख रुपये का खर्च आएगा ।
यह बात उनके पति को पता चली तो उनके पति और ससुराल वालों ने परेशान करना शुरू कर दिया बहुत सताने के बाद उन्हे उनके बेटे के साथ अपने घर से भी निकाल दिया । और कुछ दिन बाद फरमानी नाज़ के पति इमरान से दूसरी शादी कर ली ।
#3 फरमानी नाज़ का परिवार | Farmani Naaz Femily
पति ने तो घर से निकाल दिया था । अब फरमानी नाज़ पिता के घर गांव मोहम्मदपुर माफी मे अपने भाई फरमान के साथ रहने लगी हैं । इनके परिवार मे कुल 5 लोग हैं ।
- पिता – मोहम्मद आरिफ
- माता –फातिमा
- भाई – फरमान
- उनका बेटा – अर्श मोहम्मद
#4 फरमानी नाज़ ने बनाया म्यूजिक स्टूडियो | Farmani Naaz Music Studio
फरमानी नाज़ अपने पिता के घर रह कर मेहनत मजदूरी कर अपनी और अपने बेटे की जिंदगी की जैसे तैसे गुजर बसर कर रही थी । फरमानी नाज़ को गाना गाने का बहुत शौक था । कि वह काम करते करते भी गाना गाया करती थी ।
इत्तफाक से उसी इलाके में आशु बच्चन नाम के एक तवला वादक रहते हैं , जो आस पास गांव के छोटे-मोटे कलाकारों के गीतों पर संगीत दिया करते हैं । आशु बच्चन जब फरमानी नाज से मिले और उनका गाना सुना । आशु बच्चन को गाना बहुत पसंद आया ।
फिर फरमानी नाज़ गाना गाती और आशु बच्चन की टीम उस गाने पर धुन देने लगी । इस तरह आशु बच्चन फरमानी नाज़ के गुरु और अच्छे सलाह कार बन गए ।
फरमानी नाज़ के गानों को आशु बच्चन अपने Youtube Channel पर Upload करने लगे । लोगों द्वारा फरमानी नाज़ के गानों को बेहद पसंद किया जाने लगा । जिससे फरमानी नाज़ Socail Media की एक प्रसिद्ध Star बन गई ।
फरमानी नाज़ की लोकप्रियता में तब और बढ़ोत्तरी हो गई ,जब 2021 के इंडियन आइडल में एंट्री मिल गई । हालांकि उनके बेटे की तबीयत खराब हो जाने से उन्हे बीच मे ही छोड़ कर आना पढ़ गया था । वहां स्टेज पर गानों की पेशकश के बाद वह रातों-रात स्टार बन गई और उनके Fans की संख्या लाखों से करोड़ों में पहुंच गई ।
अब तो फरमानी नाज़ ने खुद का Youtube Channel बना लिया । जिसके आज 35 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं ।और फरमानी नाज़ अब प्रोग्राम भी करती हैं । खतौली में फरमानी नाज़ ने बहुत ही शानदार “नाज म्यूजिक स्टूडियोज” के नाम से ही अपना खुद का एक अच्छा स्टूडियो भी खोल लिया है ।
#5 फरमानी नाज़ के सोशल मीडिया प्लेटफार्म | Farmani Naaz Social Media Account
फरमानी नाज़ के सोशल मेडिया प्लेटफार्म तथा साथ ही उनके लिंक भी । तो अब आप Facebook ,Twitter और Youtube पर उनके साथ जुड़ सकते हैं ।
- Facebook – /Farmani Naaz
- Twitter– @Farmani Naaz
- Youtube – /Farmani Naaz
#6 हर हर शंभू फरमानी नाज का विवाद | Har Har Shambhu Farmani Naaz
इस गाने को दिनांक 24 जुलाई 2022 को फरमानी नाज़ के चैनल द्वारा Youtube पर Post किया गया था । और अभी तक इसे गाने को 50 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है। आपको बता दें कि
फरमानी नाज़ ने हाल ही मे प्रचलित शिव भजन ‘हर हर शंभू’ गाने को लेकर विवाद खड़ा किया। उनके गाने के रिलीज होने के बाद, कुछ मुस्लिम मौलवियों और कुछ धार्मिक राजनेताओ ने सीधा फरमानी नाज़ को ही ‘इस्लाम विरोधी’ कह डाला।
कुछ लोगों का कहना है की इस्लाम धर्म मे महिलाओं को गाने की अनुमति नहीं होती है वहीं पर कुछ लोगों के द्वारा शिव भजन की तरीफ़े भी सुनने को मिली ।
Read Also -Farmani Naaz Biography In Hindi
- Sourav Joshi Biography in Hindi
- Neelesh Misra Biography in Hindi
- कॉमेडी youtuber The Mirdul का जीवन परिचय
- Rakesh Yadav Sir का जीवन परिचय
FAQs: Farmani Naaz Biography In Hindi
Q. फरमानी नाज़ का जन्म कहां हुआ है ?
Ans: मोहम्मदपुर, मुज्जफरनगर,उत्तरप्रदेश ।
Q. फरमानी नाज़ कौन है ?
Ans: फरमानी नाज़ पेशे से एक गायिका हैं ।
Q. फरमानी नाज़ की शादी कब हुई थी?
Ans: 25 मार्च 2018।
Ans: मोहम्मदपुर, मुज्जफरनगर,उत्तरप्रदेश।
Q. फरमानी नाज़ के यूट्यूब चैनल का नाम क्या है?
Ans: Farmani Naaz Singer ।
Q. फरमानी नाज़ age ?
Ans: 30 ।
अंतिम शब्द – Farmani Naaz Biography In Hindi
मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “Farmani Naaz Biography In Hindi” पसंद आया होगा। यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई भी समस्या हैं या फिर आप अपने सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीच comments बॉक्स मे अपनी राय लिख सकते हैं ।
Disclaimer – Farmani Naaz Biography In Hindi
Farmani Naaz Biography In Hindi के बारे में उपरोक्त विवरण विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्टों से प्राप्त होते हैं। वेबसाइट आंकड़ों की 100% सटीकता की गारंटी नहीं देती है। सभी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं।
Releted Keyword –
Farmani Naaz Biography In Hindi, farmani naaz wikipedia, farmani naaz income, farmani naaz husband name photo, farmani naaz har har shambhu mp3 download, har har shambhu singer farmani naaz, har har shambhu singers name, har har shambhu singer original name, farmani naaz biography, farmani naaz religion, farmani naaz husband name, farmani naaz age, फरमानी नाज का जीवन परिचय, फ़रमानी नाज़ कौन हैं, जीवन परिचय , jeevan parichay farmani naaz .
3 thoughts on “Farmani Naaz Biography In Hindi | जाने कौन हैं फरमानी नाज़ , हर हर शंभू गाने के कारण क्यों बना चर्चा का विषय ?”