Rameshwar Yadav Pahalwan Biography In Hindi | रामेश्वर यादव पहलवान के जीवन की कहानी

Rameshwar Yadav Pahalwan Biography In Hindi (Rameshwar Yadav का जीवन परिचय, आयु, जन्म स्थान, जन्म तारीख, कॉलेज, प्रोफेशन, यूटयूब चैनल, राष्ट्रीयता,  सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म )

नमस्कार, स्वागत है yadavjitendra7 blog मे और इस पोस्ट के माध्यम से रामेश्वर यादव पहलवान से जुड़ी तमाम बातों से रूबरू कराने वाले हैं । तो Rameshwar Yadav के बारे मे जानने के लिए इस पोस्ट के आखिरी तक जुड़े रहें हमारे साथ ।

Rameshwar Yadav Pahalwan Biography In Hindi

नाम (Name) रामेश्वर यादव
(Rameshwar Yadav)
जन्म (Born) 10/03/1988
जन्म स्थान
(Birth Place)
तुर्तीपुर अगसौली चौराह सिकंदरा राव , हाथरश , उत्तर प्रदेश
उम्र (Age) 34 वर्ष
पिता (Father’s Name) भूरे सिंह यादव
माता (Mother’s Name) स्व 0 सुनीता 
भाई (Brother) विजय , अरविन्द , अनुज , सोनू 
पेशा (Profession)

कुश्ती दंगल , ऐक्टर , राजनीति 

प्रसिद्ध दंगल 
(Famous Dangal)
भारत केसरी , उत्तर प्रदेश केसरी , विहार दिल्ली केसरी , लोहागड़ केसरी 
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पत्नी (wife) रागनी यादव
विवाह तारीख  11 जुलाई 
बेटी / बेटा  Arna / Arun
धर्म हिंदू (Hindu)
राष्ट्रीयता भारतीय
सोशल मीडिया  (Social Media) Instagram
Youtube Facebook

 

रामेश्वर यादव कौन हैं ? | Who Is Rameshwar Yadav

रामेश्वर यादव का जन्म  10मार्च 1988 मे उत्तर प्रदेश के जिला हाथरश के गाँव तुर्तीपुर अगसौली चौराह सिकंदरा राव मे एक सामान्य परिवार मे हुआ । पिता जी खेती किसानी और मल्य विध्या के धनी और प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं । रामेश्वर यादव अपने पाँच भाइयों मे सबसे बड़े हैं । 

रामेश्वर यादव भारत केसरी का खिताव अपने नाम करने वाले तुर्तीपुर अगसौली के रहने वाले वीर योद्धा पहलवान हैं । जिन्हे दंगल और कुश्ती से बहुत ज्यादा लगाव है । और आपको बता दें की पहलवानी के साथ साथ साउथ और हिन्दी फिल्मों मे भी अभियान करते हैं । सबसे पहले आमिर खान की फिल्म दंगल मे एक पहलवान की भूमिका निवाते हुए नजर आए ।

Rameshwar Yadav Pahalwan Biography In Hindi रामेश्वर यादव पहलवान के जीवन की कहानी
Rameshwar Yadav Pahalwan Biography In Hindi 

रामेश्वर यादव पहलवान ने राजनीति मे भी कदम रखा है और समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत कर अपने क्षेत्र के लोगों के दिन मे जगह बनाई ।

रामेश्वर यादव का वचपन | Rameshwar Yadav childhood

रामेश्वर यादव जी ने बचपन मे बहुत अधिक मुश्किलों का सामना किया और काभी हार नहीं मानी । बचपन मे ही उनकी माता (सुनीता) जी का देहांत हो गया था । पढ़ाई और घर की तमाम जिम्मेदारी के बावजूद भी कड़ी मेहनत करी और अपने पिता जी से मल्य विध्या का अध्ययन किया ।

Rameshwar Yadav Pahalwan Biography In Hindi रामेश्वर यादव पहलवान के जीवन की कहानी
Rameshwar Yadav Pahalwan Biography In Hindi

एक समय की बात है की जब रामेश्वर जी के साथ हादसा हुआ जिस से पैर मे इतनी चोट आई की जिसके कारण डॉक्टर ने चलने से मना कर दिया था । और एक लंबे समय तक चल नहीं सके । लेकिन कुश्ती से इतना लगाव होने की जिद के कारण बहुत प्रयासों से बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने की कोशिश करने लगे । और बहुत मेहनत के बाद उनके पैरों की शक्ति वापस आ गई ।

रामेश्वर यादव की शिक्षा । Rameshwar Yadav education

इनकी शुरुआती पढ़ाई प्राथमिक स्कूल से हुई । इसके बाद अपने शहर के कॉलेज से 12th की परीक्षा मे पास हुए । इसके बाद अलीगढ़ से B.A की डिग्री प्राप्त कर । कुश्ती के दाव पेच सीखने के लिए दिल्ली गए । और वहाँ से सीखने के बाद अपने गाँव मे एक अखाड़ा भी बनाया जहां पर वह दूर दूर से आए पहलवानों को कुश्ती सिखाते हैं ।

Rameshwar Yadav Pahalwan Biography In Hindi रामेश्वर यादव पहलवान के जीवन की कहानी
Rameshwar Yadav Pahalwan Biography In Hindi

रामेश्वर यादव की शादी | Rameshwar Yadav Marriage

रामेश्वर यादव पहलवान की शादी रागनी यादव से हुई । प्रत्येक बर्ष जुलाई के महीने मे 11 तारीख को वो अपनी Marriage Anniversery धूम धाम से मनाते हैं । रामेश्वर पहलवान जी के दो बच्चे हैं सबसे बड़ी उनकी प्यारी बिटिया  Arna और बेटा छोटा है जिसका नाम Arun है ।

रामेश्वर यादव का परिवार । Rameshwar Yadav family

उनके परिवार मे पिता जी ( भूरे सिंह यादव ) और चार भाई विजय , अरविन्द , अनुज और  सोनू रहते हैं । विजय यादव का खाद , बीज एवं कीटनाशक दवाओं का व्यवसाय है । भाई विजय की शादी इटावा की रहने वाली पूजा यादव से हुई है । जो कि एक Youtuber हैं ।

रामेश्वर यादव के छोटे भाई अरविन्द यादव को भी दंगल का शौक है जो की खुद एक अच्छे पहलवान हैं और बहुत से दंगलों मे हिस्सा लिया और विजय प्राप्त करी ।

रामेश्वर यादव की फिल्मी दुनियाँ | Rameshwar Yadav filmi Duniya

पहलवानी में क्षेत्र के नाम को रोशन करने वाले गाँव तुर्तीपुर अगसौली निवासी रामेश्वर यादव पहलवान अब फिल्मी जगत में भी ताल ठोकते नजर आ रहे हैं। उनको सिनेमा जगत मे साउथ और हिन्दी फिल्म के अभिनेता आमिर खान की फिल्म दंगल में अभिनय करने का मौका मिला है। और इसके बाद ही सलमान खान की फिल्म सुल्तान मे भी पहलवानी की भूमिका निवाते नजर आए ।

Rameshwar Yadav Pahalwan Biography In Hindi रामेश्वर यादव पहलवान के जीवन की कहानी
Rameshwar Yadav Pahalwan Biography In Hindi / रामेश्वर यादव पहलवान साथ मे साउथ के मशहूर ऐक्टर 

दंगल फिल्म के बाद Lux Cozi जैसे ब्रांड का Advertise करने का मौका मिल और हाल ही मे साउथ की फिल्म Veera Mallu मे रामेश्वर यादव पहलवान जी एक पहलवान योद्धा का किरदार करते हुए नजर आए हैं ।

रामेश्वर यादव का अखाड़ा | Rameshwar Yadav Akhada

श्री बजरंग कुश्ती अखाड़ा तुर्तीपुर अगसौली चौराहा सिकंदरा राव हाथरस मे पहलवान रामेश्वर यादव का अखाड़ा है यहाँ पर वो लोग रहते हैं जो कुश्ती या दंगल सीखना चाहते हैं । यहाँ रहने वाले लोगों से सिखाने के नाम कोई भी पैसा नहीं लिया जाता है ।

Rameshwar Yadav Pahalwan Biography In Hindi रामेश्वर यादव पहलवान के जीवन की कहानी
Rameshwar Yadav Pahalwan Biography In Hindi

 

रामेश्वर यादव के सोशल मीडिया प्लेटफार्म 

Rameshwar Yadav Pahalwan Biography In Hindi मे आपको नीचे दिए गए Rameshwar Yadav के सोशल मेडिया प्लेटफार्म तथा साथ ही उनके लिंक भी । तो अब आप Facebook , instragram और Youtube पर उनके साथ जुड़ सकते हैं ।

Rameshwar Yadav Pahalwan Biography In Hindi रामेश्वर यादव पहलवान के जीवन की कहानी
Rameshwar Yadav Pahalwan Biography In Hindi

 

अन्य भी पढ़ें –

Rakesh Yadav Sir का जीवन परिचय

समाजवादी पार्टी के नेता चाचा शिवपाल सिंह यादव का जीवन परिचय

92.7 नीलेश मिश्रा का जीवन परिचय

 

FAQs : Rameshwar Yadav Pahalwan Biography In Hindi

Q. रामेश्वर यादव का जन्म कहां हुआ था?

Ans तुर्तीपुर अगसौली चौराह सिकंदरा राव , हाथरश । 

Q. रामेश्वर यादव कौन है ?

Ans:  पहलवान , ऐक्टर , नेता ।  

Q. रामेश्वर यादव का जन्म कब हुआ था?

Ans: 10  मार्च 1988 ।

Q. रामेश्वर यादव का अब निवास स्थान कहां है?

Ans: अपने गाँव तुर्तीपुर जिला हाथरस मे ।

Q. रामेश्वर यादव के यूट्यूब चैनल का नाम क्या है?

Ans: Wrestler Rameshwar ।

Q. रामेश्वर यादव age ?

Ans: 34 ।

Q. रामेश्वर यादव की पत्नी का नाम क्या है?

Ans:  रागनी यादव

Q. रामेश्वर यादव की बेटी का नाम क्या है?

Ans: Arna yadav ।

 

Conclusion – Rameshwar Yadav Pahalwan Biography In Hindi

मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “Rameshwar Yadav Pahalwan Biography In Hindi पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश है की पाठकों को पूरी जानकारी प्रदान कर सकें । जिससे आपको किसी दुसरे sites या Internet में कहीं और खोजने की जरुरत ही नहीं है ।

यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई भी समस्या हैं या फिर आप अपने सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीच comments बॉक्स मे अपनी राय लिख सकते हैं ।

यदि आपको यह पोस्ट “Rameshwar Yadav Pahalwan Biography In Hindi” पसंद आई तो कृपया इस पोस्ट को आगे भी शेयर कर करें ।

Releted Keywords – 

Rameshwar Yadav Pahalwan Biography In Hindi, रामेश्वर यादव हाथरस , रामेश्वर पहलवान की कुश्ती , दंगल , रामेश्वर पहलवान , रामेश्वर यादव का जीवन परिचय । 

 

error: Content is protected !!
अमिताभ बच्चन ने आखिर 14.5 करोड़ का प्लॉट अयोध्या में क्यों लिया ? Etawah : यहाँ की 7 जगह जो बनाती हैं इसको खास !! Hindi Shayri : चलो तुम छोड़ दो मुझको Hindi Shayri : हमने आंसू छुपा लिए थे । Salman Khan : ऐक्टिंग के साथ प्रोड्यूसर बनने की सोचे थे भाईजान हुआ करोड़ों का नुकसान