नमस्कार , Yadavjitendra7.com मे आपका स्वागत है , आज की इस पोस्ट (Acharya Prashant Biography In Hindi) मे । आचार्य जी के जीवन से जुड़ी तमाम बातों को शेयर करने वाले हैं ।
आचार्य प्रशांत आज के युग में सोशल मीडिया के जरिए तमाम लोगों के चाहने वाले बन चुके हैं उनकी बातें को सुनने वालों कि संख्या लाखों में हो गई है । जितना सरल , सहज और स्पष्ट तरीके से अपनी बात लोगों के सामने रखते हैं इस लहजे को लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है ।
WhatsApp Channel Join – Click Now
Join Telegram
Acharya Prashant Biography In Hindi | आचार्य प्रशांत का पूरा जीवन परिचय
नाम (Name) | आचार्य प्रशांत (Acharya Prashant) |
जन्म (Born) | 7 मार्च 1978 |
जन्म स्थान (Birth Place) |
आगरा, उत्तर प्रदेश, भारत |
उम्र (Age) | 54 वर्ष |
पिता (Father’s Name) | ………… |
माता (Mother’s Name) | ………….. |
भाई (Brother) | 2 भाई |
पेशा (Profession) | |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पत्नी (wife) | …….. |
विवाह वर्ष | ……… |
रंग | भूरा |
धर्म | हिंदू (Hindu) |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
सोशल मीडिया (Social Media) | Instagram , Youtube , Facebook |
#1 आचार्य प्रशांत कौन हैं ? | Who Is Acharya Prashant
आचार्य प्रशांत IAS जिनका पूरा नाम प्रशांत त्रिपाठी है, यह एक प्रसिद्ध लेखक होने के साथ साथ धार्मिक शिक्षक (धर्मगुरु) भी हैं । ये सनातनधर्म के वेद और उपनिषदों के बारे मे शिक्षा / ज्ञान देते है। इन्होंने Karma: White Everythingh You Know About It Is Wrong नामक किताब लिखी है। यह एक शाकाहारी पुरुष हैं और सभी को शाकाहार बनने की सलाह देते हैं ।
#2 आचार्य प्रशांत की शिक्षा । Acharya Prashant education
आचार्य प्रशांत (गुरु जी) ने आईआईटी कॉलेज दिल्ली से इंजीनियरिंग से की शिक्षा ग्रहण की और आईआईएम अहमदाबाद से प्रबंधन में स्नातकोत्तर किया। ये एक धार्मिक वैदिक / धर्मगुरु बनने से पहले सिविल सर्विस IAS पद पर भी सेवाएं दे चुके है।
#3 आचार्य प्रशांत के सोशल मीडिया प्लेटफार्म
Acharya Prashant Biography In Hindi : नीचे दिए गए Acharya Prashant के सोशल मेडिया प्लेटफार्म तथा साथ ही उनके लिंक भी । तो अब आप Facebook , instragram और Youtube पर उनके साथ जुड़ सकते हैं ।
- Facebook – / Acharya Prashant
- Instragram –/Acharya Prashant
- Youtube – /Acharya Prashant
#4 Acharya Prashant Youtube Chennal | आचार्य प्रशांत यूट्यूब चैनल
आचार्य प्रशांत जी का Youtube chennal है जिसमे आध्यात्म से जुडी बाते तथा प्रेरणादायक विचारों को साझा करते हैं ।
- Youtube – Acharya Prashant
Read also –
- Richa Anirudh Biography In Hindi | ऋचा अनिरुद्ध का जीवन परिचय Richa anirudh daughter,age,family
- Neelesh Misra Biography in Hindi | 92.7 नीलेश मिश्रा का जीवन परिचय , आयु, जन्म स्थान, जन्म तारीख, कॉलेज, प्रोफेशन, यूटयूब चैनल, राष्ट्रीयता, सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म
- Rakesh Yadav Sir का जीवन परिचय, उम्र , गाँव , मैथ टीचर , पर्सनल लाइफ | Rakesh yadav maths sir biography in hindi
FAQs: Acharya Prashant Biography in Hindi
Q. आचार्य प्रशांत का जन्म कहां हुआ था?
Ans: आगरा, उत्तर प्रदेश, भारत ।
Q. आचार्य प्रशांत कौन है ?
Ans: लेखक, वक्ता , धर्मगुरु ।
Q. आचार्य प्रशांत का जन्म कब हुआ था?
Ans: 7 मार्च 1978 ।
Ans: बाराबंकी जिले के देवड़ा गांव ।
Q. आचार्य प्रशांत के यूट्यूब चैनल का नाम क्या है?
Ans: आचार्य प्रशांत ।
Q. आचार्य प्रशांत age ?
Ans: 54 ।
Conclusion – Acharya Prashant Biography in Hindi
मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “Acharya Prashant Biography in Hindi” पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश है की पाठकों को Acharya Prashant Biography in Hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान कर सकें । जिससे आपको किसी दुसरे sites या Internet में कहीं और खोजने की जरुरत ही नहीं है । इससे आपके समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में सभी Information भी मिल जायेंगी ।
यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई भी समस्या हैं या फिर आप अपने सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीच comments बॉक्स मे अपनी राय लिख सकते हैं ।
यदि आपको यह पोस्ट “Acharya Prashant Biography in Hindi” पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तो कृपया इस पोस्ट को आगे भी शेयर कर करें ।
Disclaimer
आचार्य प्रशांत जी के बारे में उपरोक्त विवरण विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्टों से प्राप्त होते हैं। वेबसाइट आंकड़ों की 100% सटीकता की गारंटी नहीं देती है। सभी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं।
4 thoughts on “Acharya Prashant Biography In Hindi | आचार्य प्रशांत का पूरा जीवन परिचय”