(Swati Misra Biography In Hindi, swati mishra singer bihar, swati mishra singer wikipedia, swati mishra biography, swati mishra age, swati mishra singer hometown, swati mishra sister name)
Swati Misra Biography In Hindi: “राम आएंगे” भजन को अपनी आवाज से सजाने वाली गायिका स्वाती मिश्रा के जीवन से कुछ रोचक बातें आपको पढ़ने को मिलेंगी । और साथ ही इस राम गीत से जुड़ी सभी रहस्य भी जनेगे ।
विहार छपरा की रहने वाली स्वाती मिश्रा जी का गाना मोदी जी ने भी अपने Twitter हैन्डल पर ट्वीट किया है । क्या बात लिखी है मोदी जी ने स्वाती के बारे में जानने के लिए इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ें ।
Swati Misra Biography In Hindi
नाम (Name) | स्वाती मिश्रा (Swati Misra) |
जन्म (Born) | 14 अगस्त 1996 |
जन्म स्थान (Birth Place) | छपरा , बिहार |
उम्र (Age) | 27 बर्ष (2024 के अनुसार) |
पिता (Father’s Name) | ज्ञात नहीं |
माता (Mother’s Name) | ज्ञात नहीं |
बहन | तान्या |
पेशा (Profession) | Youtuber, Singer |
प्रसिद्धि (Famous) | Ram Aayenge भजन गीत |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
भाई | नितिन |
भाषा | भोजपुरी , हिन्दी |
पढ़ाई | म्यूजिक से मास्टर्स , Greuation क्लैसिकल म्यूजिक |
धर्म | हिंदू (Hindu) |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
Instagram Profile | Swatimishra476 |
#1 Swati Misra कौन हैं, कितनी उम्र है?
स्वाति मिश्रा पेशे से एक Youtuber और प्रसिद्ध भजन गायिका (Singer) हैं। उनका सबसे अधिक लोकप्रिय गीत “राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी” जो सबके ह्रदय को छू रहा है। स्वाति मिश्रा का जन्म 14 अगस्त 1996 को बिहार के छपरा में हुआ है । उनकी उम्र 27 बर्ष है । फिलहाल वो भारत के प्रसिद्ध शहर मुंबई में अपनी बहन के साथ रहती हैं ।
#2 Swati Misra के परिवार में कितने लोग हैं?
स्वाती मिश्रा के परिवार में उनके माता – पिता और एक बड़े भाई और एक छोटे भाई तथा एक छोटी बहन तान्या शामिल हैं । उनके पिता जी बहुत ही प्रगतिशील विचार धारावाले हैं । स्वाति जी बचपन में अपने दादा-दादी जी के पास बिहार के बोकारो में रहती थी।
#3 Swati Misra कितना पढ़ी हैं?
स्वाती मिश्रा ने अपने स्कूल की शिक्षा होम टाउन छपरा के ही स्कूल से पूरी करी है। इसके बाद उन्होंने अपने 12 के बाद की शिक्षा “बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी” में आर्ट्स में बैचलर ऑफ़ म्यूजिक (Bachelor of Music) की पढ़ाई पूरी की है। संगीत की लगन होने के कारण इसके बाद मुंबई में मास्टर्स इन म्यूजिक (Masters in Music) की पढाई करी है ।
स्वाति ने बचपन में संगीत छपरा में ही अपने गुरु पंडित राम प्रकाश मिश्रा जी से सीखा। जिस कारण उन्हे क्लासिकल म्यूजिक का भी अच्छा अनुभव है ।
School | Chaapra Secondary High School |
College | Banaras Hindu University |
Education & Qulification | 10+2 and Graduation + Masters in Music |
#4 Swati Misra का गाना मोदी जी को आया पसंद
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वाती मिश्रा का भजन “राम आएंगे तो अंगना सजाऊँगी” को ट्वीट कर खूब प्रशंसा करी है। मोदी जी के इस ट्वीट के बाद स्वाती मिश्रा ने खूब सुर्खियां बटोरी और फिर ये गाना और भी ज्यादा वाइरल हो गया ।
स्वाती मिश्रा के गाने को मोदी जी ने ट्वीट किया इसकी जानकारी स्वाती मिश्रा के पिता ने अपनी बिटिया को दी और बहुत खुश हुए । वह अक्सर अपने इंटरव्यू में इस मुकाम पर पहुचने के लिए पूरा श्रेय अपने पिता जी को ही देती हैं ।
#5 Swati Misra का यूट्यूब करियर?
Swati Misra को गाने का बचपन से ही शौक रहा है। उनकी इस प्रतिभा को उनके परिवार और पिता जी ने समझा और हमेशा साथ दिया । स्वाती मिश्रा टीवी के सामने खड़े होकर गाने गुनगुनाया करती थी । एक अच्छी गायिका के रूप में दुनियाँ में अपनी पहचान बनाना उनका मकसद भी बन गया था ।
अपने गाए हुए गाने को और अधिक लोगों तक पहुचाने के लिए उनके भाई ने यूट्यूब चैनल बना दिया जिसपर वह अपने गानों को अपलोड करती थी । हालांकि स्वाती मिश्रा जी को भोजपुरी गानों से लगाव नहीं था । परंतु पिता जी के कहने पर प्रत्येक साल तीज पर एक गाना भोजपुरी में गाया करती थी ।
आज के समय स्वाती मिश्रा के कुल 4 यूट्यूब चैनल चलते हैं । पहला जिसपर वह हिन्दी गानों को अपलोड करती हैं , वहीं दूसरे चैनल पर भोजपुरी गाने तथा एक भक्ति भजन गीतों के लिए चैनल बनाया है और साथ ही वह अपने डेली लाइफ से जुड़े हुए ब्लॉग को शेयर करने के लिए swati misra vlogs नाम ने चैनल बनाए हुए हैं ।
#6 Swati Misra का भजन राम आएंगे ?
कैसे ये भजन इतना ज्यादा लोकप्रिय हुआ और क्या था इस गीत को गाने का असली मकसद ? यह सवाल हर एक इंटरव्यू में पूछा जाता है तो चलिए बताते हैं इस भजन से जुड़े हुए कुछ रहस्य –
इस भजन को स्वाती जी ने भूषण जी की आवाज में पहली बार सुना था , बस तभी उन्हे लगा ये भजन गीत मुझे गाना चाहिए और अन्य लोगों को भी पसंद आएगा हालांकि वह इतना वाइरल होगा इस बात की कभी कल्पना नही की थी ।
इस भक्ति गीत मैं सुरीली आवाज़ के साथ साथ एक अलग ही ठहराव है और एक अच्छे म्यूजिक के साथ टोन में सजाया गया है इस गाने को साल 2023 की दिवाली के 2 महीने पहले अपलोड किया गया था ।
#6 Swati Misra किस्से करेंगी शादी?
स्वाती मिश्रा जी ने अभी तक शादी को लेकर कभी भी खुलकर बात नहीं करी है परंतु कहा है अभी मुझे अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए । और शादी के लिए अभी वक्त है । हालांकि स्वाती मिश्रा ने बताया कि वह अपनी शादी को लेकर होने वाले सभी फैसले अपने पापा और अपनी फेमिली की सहमति से करेंगी ।
स्वाती जी अपनी निजी लाइफ के बारे में बहुत ही सामान्य और प्रेक्टिकल लड़की हैं । पुरानी परंपराओं और धार्मिक आस्थाओ से जुड़ी हुई हैं ।
FAQs – Swati Misra Biography In Hindi
Q. स्वाती मिश्रा कौन है ?
Ans: Youtuber, प्रसिद्ध भजन गायिका ।
Q. स्वाती मिश्रा का जन्म कब हुआ ?
Ans: 14 अगस्त 1996 ।
Ans: तान्या मिश्रा ।
Q. स्वाती मिश्रा age ?
Ans: 27 बर्ष ।
Q. स्वाती मिश्रा का यूट्यूब चैनल का नाम ?
Ans: Swati Misra ।
अन्य भी पढ़ें –
- Pavan Agrawal Biography in Hindi | Deepawali.co.in के Founder पवन अग्रवाल का जीवन परिचय
- Amresh Bharti Biography in Hindi | Mahatmaji Technical के Co Founder अमरेश भारती का जीवन परिचय परिचय और उनके संघर्ष की कहानी।
- Arvind Arora Biography In Hindi | अरविन्द अरोरा कौन हैं ? , अरविन्द अरोरा का जीवन परिचय और उनकी प्रेम कहानी ।
- सतीश कुशवाहा कौन है ? , सतीश कुशवाहा का जीवन परिचय | Satish Kushwaha Biography In Hindi
- Rameshwar Yadav Pahalwan Biography In Hindi | रामेश्वर यादव पहलवान के जीवन की कहानी
Disclaimer – Swati Misra Biography In Hindi
Swati Misra Biography In Hindi : स्वाती मिश्रा के बारे में उपरोक्त विवरण विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्टों से प्राप्त होते हैं। वेबसाइट आंकड़ों की 100% सटीकता की गारंटी नहीं देती है। सभी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं।
I really liked your site. Do you mind
sukriya !!
Can provide a link mass to your website
yaa Sure !
Your site’s position in the search results