मनीष बर्मन का जीवन परिचय (Manish Barman Biography in Hindi, Manish Barman की उम्र, Manish Barman Family, Manish Barman Networth, Manish Barman Monthly Income, Manish Barman Youtuber)
नमस्कार , स्वागत है आपका हमारे इस हिन्दी ब्लॉग Yadavjitendra7.com में । आज हम आपको इस पोस्ट मे मध्यप्रदेश के जबलपुर में रहने वाले मनीष बर्मन के जीवन के जुड़ी बहुत सी बातों को बताने वाले हैं । आज हर कोई सपना देख रहा है उसे यूट्यूब में सफलता मिले लेकिन इसमें हर कोई सफल नहीं होता परंतु मनीष बर्मन ने किस तरह से मेहनत कर अपनी लाइफ को नई दिशा और अपने नाम को नई पहचान दी है । आज कल लोग उन्हे Manish Barman Youtuber के नाम से बुलाते हैं ।
Manish Barman Youtube के साथ साथ ब्लॉगिंग की दुनियाँ मे भी कदम रख चुके हैं जिस तरह उनके वीडियोज़ को लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है विलकुल उसी तरह उनके ब्लॉग पर आर्टिकल पढ़ने वालों की संख्या मे दिन प्रति दिन बढ़ रही है । आइए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को पढ़ने का प्रयास करते हैं ।
Manish Barman Biography in Hindi
नाम (Name) | मनीष बर्मन (Manish Barman) |
जन्म (Born) | 10 सितंबर 1999 |
जन्म स्थान (Birth Place) |
कुम्ही ( सतधारा ) जबलपुर मध्यप्रदेश |
उम्र (Age) | 23 बर्ष (2023 के अनुसार) |
पिता (Father’s Name) | रवि कुमार बर्मन |
माता (Mother’s Name) | रोशनी बाई ( आशा ) |
बहन | निशा, किरण बर्मन |
पेशा (Profession) | |
प्रसिद्धि (Famous) |
Youtube चैनल |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
जाति | बर्मन |
भाषा | हिन्दी |
टीम | अनमोल बर्मन, सतीश बर्मन |
धर्म | हिंदू (Hindu) |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
सोशल मीडिया (Social Media) | Instagram, Facebook , Youtube |
#1 Manish Barman कौन हैं? उनका जन्म कब हुआ ?
मनीष बर्मन एक प्रसिद्ध Tech यूट्यूबर् है और , Blogger है जिनका जन्म 10 सितंबर 1999 में भारत के मध्यप्रदेश, राज्य का शहर जबलपुर से लगभग 65 किलोमीटर दूर गांव कुम्ही ( सतधारा ) में हुआ था उनके पिता रवि कुमार बर्मन थे बहुत मध्य परिवार के थे गांव में वह 1500 प्राइवेट स्कूल में नौकरी किया करते थे जिनकी 5 मई 2020 को कैंसर के चलते मृत्यु हो गई और घर में सबसे बड़ी अब उनकी माँ रहती हैं जिनका नाम रोशनी बाई है वह एक गृहिणी हैं ।
#2 Manish Barman परिवार
Manish Barman Biography in Hindi: मनीष बर्मन जी के परिवार में उनकी माँ के अलावा दो बहने निशा और किरण बर्मन हैं । हालांकि आपको बता दें की मनीष बर्मन जी की शादी अभी तक नहीं हुई है और न ही उन्होंने अपने किसी भी पोस्ट या स्टोरी में ऐसा कुछ भी पब्लिश किया है जिससे उनके Relationship या फिर गर्लफ्रेंड के बारे में बताया जा सके । उनका परिवार बहुत ही प्रेम से मिल जुल कर रहता है और बेटे की सफलता से माँ बहुत खुश हैं ।
#3 Manish Barman की शिक्षा
अगर उनकी पढ़ाई की बात करे तो वह अपने गाँव में 12वीं तक हाई सेकेंडरी स्कूल कुम्ही सतधारा में पढ़ाई की उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वो मध्यप्रदेश के शहर जबलपुर से जुड़े तहसील सिहोरा में श्याम सुंदर अग्रवाल कॉलेज में एडमिशन ली और B.A Arts की पूरी पढ़ाई की लेकिन उनका सपना वकील बनना था लेकिन पिता की मृत्यु के बाद उन्हें पढ़ाई छोड़ दी औऱ सिर्फ यूट्यूब पर काम करना शुरू किया।
हालांकि मनीष बर्मन को बचपन से इंटरनेट चलाना औऱ मोबाइल फोन से जुड़ी तकनीकी औऱ टेक्नोलॉजी मोबाइल कंप्यूटर में बहुत रुचि रखते थे । इसलिए अपने शौक को ही अपना काम बना लिया ।
#4 Manish Barman ने यूट्यूब की शुरुआत कैसे की
मनीष बर्मन को शुरू में विडिओ बनाना नहीं आता था लेकिन उन्हें यूट्यूब पर टेक वाली विडिओ देखना बहुत पसंद था इसके बाद जिओ ने फ्री इंटरनेट दिया तो उनकी लगन और बदती गई । इसके बाद मनीष बर्मन ने 17 साल की उम्र में ही ऑनलाइन शॉपिंग के बेस्ट टिप्स में टेक यूट्यूब चेननल “मनीष एडवाइस” की शुरूआत करी । जिस पर वह इंटरनेट (सोशल मीडिया) और ऑनलाइन शॉपिंग के टिप्स लोगों के साथ शेयर किया करते थे।
साथ ही मोबाइल फोन से जुड़ी तमाम सारी जानकारी देते परंतु उससे पहले मनीष ने साल 2019 में पहला चैनल अपनेनाम (मनीष बर्मन) से ही बनाया था जिसपर बहुत मेहनत करके 170+ वीडियो यूट्यूब चैनल पर उपलोड कर दी थी । लेकिन यूट्यूब सामुदायिक दिशानिर्देशों के कारण मनीष का यूट्यूब चैनल सस्पेंड कर दिया गया जिससे मनीष काफी निराश हो गये थे लेकिन मनीष ने हिम्मत नही हारी औऱ फिर अगले साल 6 सितंबर 2020 को Manish Advice नाम से चैनल बनाया औऱ उसे आज 2023 तक 22.3K सब्सक्राइब जोड़ लिए और earning भी कर रहें हैं ।
#5 यूट्यूब से कमाई
मनीष बर्मन की यूट्यूब से कमाई की बात की जाए तो शुरुआत में वह बहुत कम अर्निंग कर पाते थे लेकिन वह दिन प्रति दिन मेहनत करते रहे और आज के समय USD 200$ + Per Month औऱ साथ ही Sponsorship तथा Affiliate Marketing सभी को मिला के करीब 300$ की कमाई प्रति माह कर रहें हैं । और बहुत से लोगों को काफी कुछ सीखने को भी मिला है ।
मनीष बर्मन से प्रेरणा लेकर उनके आसपास क्षेत्र के लोगों और साथ के लड़कों ने भी यूट्यूब पर काम करना शुरू कर दिया है कुछ को सफलता भी मिल रही है । और कुछ काम निरंतर काम कर रहें हैं ।
#6 यूट्यूब से मिली सफलता
मनीष बर्मन के पास पहले न ही कोई सेटअप था और न ही कोई अच्छा कैमरा और न माइक फिर भी मेहनत करी । आज उनके पास यूट्यूब की कमाई से अब तक काफी कुछ अचीवमेंट कर चुके हैं । जो नीचे दिया गया है –
- 25000 रुपये का मोबाइल
- Dell Laptop 40 हजार रुपये का
- सबसे बड़ा अचीवमेंट 3 लाख 50 हजार का यूट्यूब न्यू सेटअप बना दिया ।
- एक अच्छा कैमरा और स्टैन्ड पॉड माइक ।
#7 Manish Barman की ब्लॉगिंग लाइफ
Manish Barman Biography in Hindi : अभी तक तो आपने मनीष बर्मन के बारे में यूट्यूब से जुड़ी बातों को जाना लेकिन मनीष बर्मन न सिर्फ यूट्यूब पर धमाल मचाते हैं बल्कि ब्लॉग भी शुरू कर चुके हैं । उनके ब्लॉग पर आपको इंटरनेट से जुड़ी हुई तमाम प्रकार की जानकारी को पोस्ट किया जाता है । हालांकि वह अपने ब्लॉग से अभी ज्यादा कमाई नहीं कर रहे हैं उन्होंने बताया है कि वह आगे भविष्य में अपने ब्लॉग पर एक टीम के साथ काम करेंगे और काफी आगे लेकर जाएंगे ।
#8 मनीष बर्मन के सोशल मीडिया प्लेटफार्म
Manish Barman Biography in Hindi : आपको नीचे दिए गए मनीष बर्मन के सोशल मेडिया प्लेटफार्म के नाम और साथ ही उनके लिंक भी । तो आप Facebook , instragram और Youtube पर उनके साथ जुड़ सकते हैं । और इंटरनेट से संबंधित तथा मोबाईल फोन से जुड़ी अन्य प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर सकते हैं ।
- Facebook / Manish Barman
- Instragram / Manish Barman
- Youtube / Manish Barman
अन्य भी पढ़ें-
- मृदुल तिवारी का जीवन परिचय , यूट्यूब से कैसे कमाते हैं लाखों ?
- ब्लॉगर और जाने माने Youtuber सतीश कुशवाहा का जीवन परिचय
FAQs –
Ans. कुम्ही ( सतधारा ) जबलपुर मध्यप्रदेश ।
Ans. पेशे से वह यूट्यूबर & ब्लॉगर हैं ।
Ans. उनकी टीम में दो साथी अनमोल बर्मन, सतीश बर्मन काम करते हैं ।
Ans. महीने का लगभग 18 से 30 हजार रुपये ।
अंतिम शब्द –
हम आशा करते हैं की आपको यह पोस्ट (Manish Barman Biography in Hindi) पसंद आया होगा । उनके जीवन से जुड़ी बातों को आपके सामने रखा इनसे प्रेरणा लेकर आप भी अगर यूट्यूब में काम कर पैसे कमाना चाहते हैं तो हमारे पिछले लेख (यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं) को पढ़ सकते हैं ।
यदि आपकी नज़र में भी कोई ऐसा है जिसमे मेहनत कर अनलाइन पैसा कमाना शुरू कर दिया है या फिर कुछ भी अपनी जिंदगी में अलग किया है तो आप उससे संबंधित जानकारी मेल कर सकते हैं । हमारी मेल आइडी – [email protected] ।
1 thought on “Manish Barman Biography in Hindi | Youtuber मनीष बर्मन का जीवन परिचय, जानते हैं कैसे कमाते हैं मनीष।”