Bigg Boss Winner Elvish Yadav Biography in Hindi | कौन है Elvish? , हरियाणा का छोरा एल्विस यादव का जीवन परिचय

एल्विस यादव का जीवन परिचय (Elvish Yadav Biography in Hindi, Elvish Yadav की उम्र, Elvish Yadav Girlfriend, Elvish Yadav Family, Elvish Yadav Car Collection, Elvish Yadav Networth, Elvish Yadav Monthly Income, Elvish Yadav BigBoss)

नमस्कार , स्वागत है आपका हमारे इस हिन्दी ब्लॉग Yadavjitendra7.com में । सोशल मेडिया का जाना माना नाम और यूट्यूब की दुनियाँ में एक नई पहचान देने वाला उनका काम लोगों के द्वारा बहुत पसंद किया गया । और हाल ही में Elvish Yadav Biggboss ott प्लेटफार्म पर भी अपने नाम की धमक छोड़ धमाल मचा रहे हैं ।

Elvish Yadav जिसको आपने यूट्यूब videos में या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवश्य देखा होगा और इनका नाम आप जरूर जानते ही होंगे । यदि नहीं जानते कि Elvish यादव कौन हैं? तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं आज हम एल्विस यादव का जीवन परिचय और उनसे जुड़ी तमाम बातों को आप तक पहुचाने वाले हैं एलविश यादव के जीवन से संबंधित सभी चीजों के बारे में जिक्र करेंगे और साथ ही एल्विश यादव के परिवार, गर्लफ्रेंड कार कलेक्शन, महीने की कमाई, उनकी टीम तथा उनकी सालाना कमाई (नेटवर्थ) के बारे में भी बताएंगे।

Elvish Yadav Biography In Hindi

नाम (Name) एल्विस यादव
(Elvish Yadav)
जन्म (Born) 19 सितंबर 1997
जन्म स्थान
(Birth Place)
गुड़गांव, हरियाणा
उम्र (Age) 26 बर्ष (2023)
पिता (Father’s Name) राम अवतार सिंह यादव
माता (Mother’s Name) सुषमा देवी यादव
बहन  कोमल यादव
पेशा (Profession)

Youtuber, Socail Media Actor 

प्रसिद्धि
(Famous)
 Youtube चैनल , सोशल मीडिया 
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
जाति अहीर 
भाषा  हिन्दी, हरियाणवी
टीम 8
धर्म हिंदू (Hindu)
राष्ट्रीयता भारतीय
सोशल मीडिया  (Social Media) InstagramFacebook , Twitter

 

#1 Elvish यादव कौन हैं?

एल्विस यादव पेशे से एक Youtuber और Social Media इनफ्लुएंसर हैं भारत के हरियाणा राज्य के गुड़गांव शहर में इनका जन्म 19 September 1997 को हुआ था । एल्विस यादव ने प्रारंभिक शिक्षा शहर गुड़गांव से ही प्राप्त करी 12वीं के बाद स्नातक की पढ़ाई के लिए दिल्ली के मशहूर कॉलेज DU Hanshraj को चुना जहां से उन्होंने B.com की डिग्री प्राप्त करी ।

Elvish Yadav Biography in Hindi
Elvish Yadav Biography in Hindi

 

एल्विस ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई साथ साथ यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया था । करीव 3 साल पूरे के बाद यूट्यूब से उनकी कमाई होना शुरू हुई । फिर एक टीम के साथ विडिओ को उनके channel पर अपलोड किए जाने लगे और एक के बाद एक मज़ेदार विडिओ देना शुरू किया और आज के समय Bigboss जैसे सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में एंट्री ले चुके हैं ।

#2 Elvish Yadav का परिवार

अब बात करें एल्विस यादव के परिवार के बारे में तो उनके परिवार में कुल 3 लोग हैं उनके पिता राम अवतार यादव जो पेशे से अध्यापक और बच्चों से बहुत लगाव रखते हैं । उनकी माता सुषमा यादव जो ग्रहणी है और एल्विस से बहुत प्यार करती हैं उनके साथ विडिओ में भी कई कई बार दिखती हैं और उनकी एक बहन हैं जिनका नाम कोमल है एल्विस यादव ने बताया है वह अपनी दीदी को बहुत मिस करते हैं ।

Elvish Yadav Biography in Hindi
Elvish Yadav Biography in Hindi

 

कोमल जी की शादी हो गई है और अब वह Bangkok में अपने पति के साथ रह रहीं हैं । उनकी एक छोटी बेबी गर्ल है जो कि अपने मामा एल्विस यादव को जान से प्यारी है । एल्विस यादव अभी अपने माता पिता के साथ गुड़गांव हरियाणा में ही रह रहे हैं और अपने परिवार के साथ ही यह अपने होम टाउन गुड़गांव में एक बड़ा स फार्म हाउस बनवा रहे हैं । जो कि उनके पापा का सपना था कि उनका भी बड़ा बगला हो ।

#3 एल्विस यादव का रिलेशनशिप | Elvish Yadav Girlfriend)

हालांकि एल्विस यादव ने अपने किसी भी इंटरव्यू में अपनी गर्लफ्रेंड यानी लाइफ पार्टनर की जानकारी को शेयर नहीं किया है और ना ही कभी उन्होंने अपने किसी भी vlog में अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बताया है लेकिन उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट और स्टोरी के मुताबिक लोग यह मान रहें हैं कि एल्विस यादव की गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा है जो कि अब उनसे अलग होकर खुद के यूट्यूब चैनल पर काम कर रही हैं। हालांकि अभी भी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो सकी है कि उनके दूर जाने की असल वजह क्या थी ।

जब किसी कारण बस कीर्ति मेहरा ने एल्विस यादव के साथ काम करना छोड़ दिया और अब वह खुद के करियर पर फोकस कर रही है फिलहाल एल्विस यादव की दूरियों का जिक्र उन्होंने कभी भी कैमरे के सामने नहीं किया है तो ऐसा भी हो सकता है कि आने वाले समय में दोनों एक साथ नज़र आयें । जिसकी वजह से उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं है।

परंतु दोनों का नाम आज भी fans के दिलों मे घर कर गया है । कीर्ति जी भी अपने हर एक interview में Elvish की तारीफ करती नज़र आई । और राव Elvish भी bigboss घर में keerti की नाम लेते हुए नज़र आए ।

#4 एल्विस यादव का शुरुआती जीवन

हम सभी लोगों की तरह ही एल्विस यादव का जीवन भी सामान्य रहा और उन्होंने अपने शुरुआती करियर में काफी ज्यादा मेहनत की जैसा कि ज्यादा तर हर कोई करता है लेकिन उन्होंने सब से अलग हटकर कुछ नया करने की सोची जिसकी बदौलत ही आज वह इस मुकाम को हासिल कर पाए हैं ।

अच्छा एल्विस यादव ने अपना करियर सोशल मीडिया पर बनाने का कभी नहीं सोचा था और ना ही वह एक youtuber बनना चाहते थे । एल्विस को क्रिकेट देखना अच्छा लगता था तो शुरुआत में बस ऐसे ही दूसरे बड़े क्रिएटर के वीडियो देखते रहते थे और उनसे प्रभावित होकर खुद वीडियो बनाने लगे । जिसके बाद उन्हें धीरे-धीरे करके एक बड़ी सफलता मिलती गई।

Elvish Yadav Biography in Hindi
Elvish Yadav Biography in Hindi

 

#5 एल्विस यादव ने यूट्यूब पर काम शुरू किया

एलविश यादव को वीडियो बनान नहीं आता था और न ही वह कभी यूट्यूब में अपना career बनाने का सोचे थे । परंतु एक बात वो अपने पापा से हमेशा बोला करते थे कि बह कुछ तो ऐसा करेंगे कि उनका नाम हो । उस समय उनके पापा उनकी बातों को अहमियत नहीं देते थे।

Tygot 10 Inches Big LED Ring Light for Camera, Phone tiktok YouTube Video Shooting and Makeup, 10" inch Ring Light with 7 ...

 

Best Ring Light For All Youtuber

Link On amazon – ClickNow

 

 

एलविश यादव के मन में भी वीडियो बनाने का ख्याल तब आया जब वह अपनी स्नातक की पढ़ाई कर रहे थे । शौक शौक में शुरू किया गया काम उनको सफलता की इस सीडी तक लेकर जाएगा कभी नहीं सोच था । हालांकि शुरु आती दौर में Instagram पर अपनी वीडियो डालना शुरू करी थी । परंतु सफलता नहीं मिल सकी जिसके बाद Facebook पर अपनी वीडियो डालना शुरू किया और धीरे-धीरे करके सफलता मिलना शुरू हो गई ।

आज हम और आप सब देख ही रहें हैं कि एल्विस यादव का यूट्यूब पर कितना दबदबा है और वह कितने ज्यादा चर्चा में हैं। एल्विस यादव ने यूट्यूब पर दो चैनल बनाए हैं उनके मेन चैनल का नाम Elvish Yadav है जिस पर 10 मिलियन से भी ज्यादा Subscriber हैं वही बात करें उनके दूसरे चैनल Elvish Yadav Vlogs की तो उस पर 5 मिलीयन Subscribe हैं।

#5 Elvish Yadav की सफलता का राज

एल्विस यादव ने कैसे अपने करियर की शुरुआत करी यह तो आपने जान ही लिया है और आज यूट्यूब पर इतना बड़ा नाम बनाया लेकिन इनकी सफलता की कहानी क्या है? यह जानकारी नीचे दी गई है-

  1. एल्विस यादव ने Youtube से पहले Facebook और Instagram पर वीडियो बनाना चालू किया था।
  2. एल्विस यादव को Video बनाने का शौक “आशीष चंचलानी” और “हर्ष बेनीवाल” के वीडियो देखने के बाद चढ़ा था।
  3. एल्विस यादव ने Youtube पर अपना कैरियर बनाने के लिए बहुत ज्यादा लग्न और मेहनत से काम किया और सफलता हासिल की है ।
  4. बात करें उनके मोटवैशन की तो शुरुआती में एल्विस यादव की मां वीडियो बनाने में उनकी काफी मदद किया करती थी।
  5. एल्विस यादव पहले अकेले ही खुद से बिना टीम के वीडियो बनाया करते थे। फिर बाद में उनकी टीम में कर्ति मेहरा और बाकी लोग आए ।

#6 एल्विस यादव ने बिग बॉस में जीत हासिल करी ।

हालांकि Elvish Yadav ने नहीं सोचा था कि वह BigBoss का हिस्सा बनेंगे । जब उनको invite आया तो वह खुशी होकर अपने सभी साथियों और Elvish Army यानि उनके चाहने वाले जो सोशल मीडिया पर उनके Fans हैं । तो instagram live चैट के माध्यम से सभी को बताया ।

हरियाणा के राव का नाम सबसे ज्यादा ट्रेंड्स में रहना शुरू हो गया twitter, Facbook, और इंस्टाग्राम का ट्रेंड्स शुरू हो गया यहाँ तक की लोगों की जुवान पर और तमाम सोशल मीडिया एप पर #Systumm बहुत तेज viral हुआ ।

Elvish Yadav Biography in Hindi
Elvish Yadav Biography in Hindi

 

एल्विस यादव ने Ott प्लेटफार्म Big boss में बड़ी सफलता हासिल करी है । आपको यह जान कर भी हैरानी होगी की Elvish Yadav को महज 15 मिनट में jio App पर 280 Milion से भी ज्यादा लोगों ने vote किया था । Elvish Yadav ने धमाकेदार जीत हासिल करके सबको हैरान कर दिया यहाँ तक की नेता से लेकर अभिनेता भी Elvish Yadav के फैन हो गए हैं ।

#7 एल्विस यादव के विवाद | Elvish Yadav Controversy

एल्विस यादव वैसे तो हमेशा चर्चा में रहते हैं कभी अपनी नई विडिओ के लिए और कभी महगीं कारों के लिए ज्यादातर विवादों से घिरे रहते हैं और इतना ही नहीं कई बार तो उनके विवाद जाने माने यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया छोटे बड़े इनफ्लुएंसर से हो चुके हैं । जिसकी वजह से उन्हे कई बार ट्रोल भी किया जा चुका है।

अभी हाल ही में बिग बॉस में जाने के बाद एलविश यादव और सलमान खान का विवाद काफी ज्यादा ट्रेंडिंग में रहा असल में बिगबॉस के घर में सलमान जी ने फटकार लगाते हुए कुछ ऐसा कह दिया था जो Elvish Yadav की आँखों में आँशु आ गए थे । यह देख के Elvish Yadav army ने अपना आक्रोस दिखाया । और सलमान खान के instagram अकाउंट पर 3 मिलियन से ज्यादा फालोअर घट गए थे ।

#8 Elvish Yadav का कार कलेक्शन

एल्विस यादव आए दिन अपने चैनल पर एक से एक धमाकेदार नई नई कारें दिखाते ही रहते हैं जिनमें से कई महंगी महंगी कारें भी शामिल होती हैं जिनकी कीमत करोड़ों में हुआ करती है यदि आप उनके फैन हैं और आपको भी यह जानने की दिलचस्पी है कि एल्विस यादव के पास कितनी कारें खुद की हैं और उनकी कीमत कितनी है ? तो नीचे पढ़ें।

  • Black हुंडई Verna जिसकी कीमत 15 से 18 लाख रूपये की ।
  • Toyota की फॉर्च्यूनर लेजेंडर कीमत 55 लाख रूपये + modifai अलग से आफ्टर मार्केट कारवाई है ।
  • पोर्शे 718 बॉक्सर कीमत लगभग 1 करोड़ 35 लाख रूपये ।
  • एक नई सपोर्ट car का ऐलान कर चुके हैं अपने राव साहब ।
  • हम आपको बताने चाहेंगे की सभी कारें elvish yadav की अपनी नहीं होती हैं । कुछ उनके साथियों की भी होती हैं ।
Elvish Yadav Biography in Hindi
Elvish Yadav Biography in Hindi

 

#9 एल्विस यादव की कुल कमाई | Elvish Yadav Networth

अगर बात करें Elvish Yadav की कमाई और संपत्ति की तो वह करोड़ों की कार के मालिक हैं यह तो आपने ऊपर पढ़ ही लिया है इसके अलावा Elvish Yadav कमाई के तरीकों के बारे में जान लेना जरूरी है जैसा कि आपको मालूम है कि एल्विस यादव के youtube पर 2 चैनल हैं जिसने उनकी कमाई लगभग 10 से 15 लाख तक हो जाती है परंतु यह कमाई तो केवल उनके यूट्यूब चैनल के Adsense से आती है ।

इसके साथ ही एक एक ब्रांड प्रमोशन के 5 से 10 लाख रुपए बहुत तक चार्ज करते हैं ऐसे में मान लो यदि उन्होंने महीने में 3 से 4 ब्रांड प्रमोशन कर दिए तो उनकी कुल कमाई लगभग 30 से 40 लाख तक आराम से हो जाती है।

Elvish Yadav के अपने और भी व्यापार हैं रियल स्टेट और शेयर मार्केट में भी अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं । जिससे उनकी कमाई 2 गुना और बढ़ जाती है इतना ही नही कमाई से कुछ हिस्सा दान और अनाथालय सेवा के लिए दिया करते हैं ।

#10 Elvish Yadav के सोशल मीडिया प्लेटफार्म 

Elvish Yadav Biography In Hindi : आपको नीचे दिए गए Elvish Yadav के सोशल मेडिया प्लेटफार्म के नाम और साथ ही उनके लिंक भी । तो आप Facebook , instragram और Youtube पर उनके साथ जुड़ सकते हैं । और उनके नए और पुराने विडिओ देखने का मज़ा ले सकते हैं ।

अन्य भी पढ़ें-

FAQs – Elvish Yadav Biography in Hindi

Q.एलविश यादव का गांव कौन सा है?

Ans-एल्विस यादव रहने वाले तो गुड़गांव हरियाणा के है। उनके गाँव का नाम बाजीरावाद है ।

Q.एल्विस यादव कौन जाति क्या है?

Ans-एल्विश यादव की जाति अहीर है। हरियाणा में अहीर जाति के लोगों को राव साहब कहकर ही बुलाया जाता है ।

Q.एल्विस यादव का फोन नंबर क्या है?

Ans-एल्विस यादव का Mobile Number Ex-(9123456789) वैसे तो अभी तक उन्होंने अपना Persnol नंबर  सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया है परंतु फिर भी अगर आप उनसे बात करना चाहते हैं तो उनके यूट्यूब चेननल के about मे उनका मेल और नंबर दिया होता है आप संपर्क कर सकते हैं ।

Q.एल्विस यादव महीने का कितना कमाते हैं?

Ans-एल्विस यादव की कमाई के बहुत से जरिया हैं , वह यूट्यूब और अपने अन्य सोशल मीडिया से लगभग 30 से 40 लाख प्रति माह कमाते हैं । इसके अलावा जब से वह बिगबॉस में विनर बने हैं तब से वह अपना नाम और ब्रांड के लिए भी पैसे चार्ज करते हैं ।

Q.एल्विस यादव की उम्र कितनी है?

Ans-बात करें अगर एल्विस यादव की उम्र की तो वह (2023 के अनुसार) 26 वर्ष के हैं।

अंतिम शब्द – 

हम उम्मीद करते हैं इस पोस्ट (Elvish Yadav Biography in Hindi) में आपको उभरते हुए सोशल मीडिया के स्टार एल्विस यादव के जीवन से जरूर कुछ सीखने को मिला होगा । मैं तो आपसे यही कहूँगा जो दिल से मेहनत करते हैं एक दिन दुनियाँ उनको सलाम जरूर करती है । किसी भी काम को सही ढंग से करने का तरीका सिखना ही सबसे बड़ी कला है । तो जो भी सीख रहे हो पूरी लगन से सीखो । खुश रहो , मस्त रहो ।

 

     

 

1 thought on “Bigg Boss Winner Elvish Yadav Biography in Hindi | कौन है Elvish? , हरियाणा का छोरा एल्विस यादव का जीवन परिचय”

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अमिताभ बच्चन ने आखिर 14.5 करोड़ का प्लॉट अयोध्या में क्यों लिया ? Etawah : यहाँ की 7 जगह जो बनाती हैं इसको खास !! Hindi Shayri : चलो तुम छोड़ दो मुझको Hindi Shayri : हमने आंसू छुपा लिए थे । Salman Khan : ऐक्टिंग के साथ प्रोड्यूसर बनने की सोचे थे भाईजान हुआ करोड़ों का नुकसान