नमस्कर मेरा नाम है Jitendra स्वागत है Yadavjitendra7 Blog मे और आज की इस पोस्ट ”Rahul Aashiqui Wala Shayari” मे आपको Rahul Aashiqui Wala की 15 Best Shayari देने वाले हैं ।
जैसा की हमने पिछले पोस्ट मे “मेरे महबूब की शादी है शायरी” को आप तक पहुंचाया था उसी तरह आपको इसमे भी Single Boy Status और एक तरफा प्यार और मुहब्बत की बेहतरीन शायरी पढ़ने को मिलने वाली हैं।
Rahul Aashiqui Wala Shayari
इन सभी शायरी को Rahul Aashiqui Wala Youtube चैनल पर लखनऊ उत्तर प्रदेश के रहने वाले राहुल यादव ने खुद अपनी लिखी इन सभी शायरी को अपनी आवाज के साथ सजाया है ।
अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते है तो यकीन मानिए आपको ऐसा लगने वाला है जैसे कोई एक शायरी आपके लिए लिखी गई है । चलिए शुरू करते हैं 15 Rahul Aashiqui Wala Shayari इन हिन्दी ।
***********
01
#1 पहला प्यार ही माँ बाप हैं
न सैड होने पे DP हटाएंगे,
ना किसी को मनाने के लिए स्टेट्स लगाएंगे,
इस पगले के लिए तो पहला प्यार ही माँ बाप हैं ।
अपनी सारी खुशियां उन्ही पे लुटाएंगे,
और अगर बेवफाई बैन भी हो जाए ना,
तब भी हम सिंगल लड़के इश्क की गली ना जाएंगे ।
***********
02
#2 दिल कहता है थोड़ा और इंतजार कर
सब कहते हैं उसे भूल कर किसी और लड़की से प्यार कर
दिमाग भी कहता है आगे बढ़ भाई !
पर दिल कहता है थोड़ा और इंतजार कर,
आंखे भी कहती हैं अब उसकी याद मे न आह भर
दिमाग भी कहता है आगे बढ़ जा भाई !
पर दिल कहता है थोड़ा और इंतजार कर ।
***********
03
#3 दो लोगो ने प्यार से रहना चाहा
ऐसी रशमें हैं इस मतलबी दुनियाँ की
हकीकत तो छोड़ो हम सपनों मे भी साथ बैठने से घबराते हैं ।
और जब जब दो लोगो ने प्यार से रहना चाहा
तब तब इनके रिवायतों की चिता जल जाती है
इनके संस्कार ना जाने कैसे मर जाते हैं ।
***********
04
#4 सो जाओ बाबू कल बात होगी
मुझे इंतजार है उस दिन का जिस दिन वो DP मे मेरे साथ होगी
कोशों दूर है इन आँखों से नींद और वो पगली कहती है,
सो जाओ बाबू कल बात होगी ।
मैंने कहा जिस दिन तुम आओगे मेरे सपनों मे मेरे लिए उसी पल बस रात होगी
जब तुम्हें जाने की जल्दी ना हो, क्या कभी ऐसी भी मुलाकात होगी
कोशों दूर है इन आँखों से नींद और वो पगली कहती है,
सो जाओ बाबू कल बात होगी ।
***********
05
#5 कोई मनाने वाला नहीं है
बहुत खाली स पड़ा है ये दिल का मकान
अब इसे कोई सजाने वाला नहीं है
दो कदम साथ देने वाले बहुत हैं
पर हर कदम साथ निभाने वाला कोई नहीं है
और रूठने का मन मेरा भी करता है
पर ये सोच के नहीं रूठते कोई मनाने वाला नहीं है
***********
06
#6 उसके हो भी नहीं सकते
हाँ खलती है कमी तुम्हारी,
सब के सामने रो नहीं सकते
तुम्हारी उन बातों को उन यादों को,
भूल के हम सो भी नहीं सकते ।
और ना जाने किस मोड पर या गई है मेरी प्रेम कहानी यारों
उसको खो भी नहीं सकते और उसके हो भी नहीं सकते
***********
07
#7 सिंगल हूँ बेचारा नहीं
सिंगल हूँ बेचारा नहीं ,
जो सिर्फ तुम्हारे चेहरे पे मरता हो मैं वो आवारा नहीं
मेरी मुहब्बत तुम्हारी रूह से है
इसी लिए तो कोई दूसरा हमे गवारा नहीं
और ऐसे मोड पे आके हाथ छुड़ाया तुमने ,
इस पगले के पास एक तरफा मुहब्बत के अलावा दूसरा कोई सहारा नहीं
***********
08
#8 तू रहे न रहे मेरे साथ मे
तू रहे न रहे मेरे साथ मे
ये दुआ रहेगी तेरा हाथ जाए ना कभी गलत हाथ मे
अपना खयाल रखना तुम्हें दुनिया की हर खुशी मिलेगी
अब खुच नहीं रखा इस बात मे
और कभी मेरी याद भी आए तो मैसेज मत करना
बड़ी मुस्किल से संवाला है खुद को कहीं फिर से ये पगला पागल ना हो जाए तेरे प्यार मे
***********
09
#9 खुद से ज्यादा चाहने के बाद
परवाने हुआ करते थे कभी तुम भी
जल्द ही राह खोए हो मेरी तरह
ये दिल की खलिश
और ये बंजारे पन को देख के लगता है
किसी को खुद से ज्यादा चाहने के बाद
ब्लॉक हुए हो मेरी तरह
***********
10
#10 हम खुद को रातों मे जगायें तो किसके लिए
अब Online आयें तो किसके लिए,
अब स्टैटस लगएन तो किसके लिए
तुम तो आते नहीं कभी सपनों मे भी मिलने ।
हम इस पागल दिल को सजायें तो किसके लिए
और जिनको जाना होता है वो वहाना ढूंढ ही लेते हैं,
अब हम खुद को रातों मे जगायें तो किसके लिए ।
***********
11
#11 हमारा वो प्यार एक तरफा था
अकेले हैं तो क्या हुआ दोस्तों
कभी किसी को धोखा तो नहीं दिया
और ऐसा नहीं है की हमने किसी से प्यार नहीं किया
या फिर हमने किसी को दिल नहीं दिया ।
बस हमारा वो प्यार एक तरफा था
इसी लिए आज भी उसे खामोसी से निभाते हैं ।
और जो नहीं समझ सके मेरी मुहब्बत को,
वो मुझे सिंगल बॉय के नाम से बुलाते हैं ।
***********
12
#12 लड़की के चक्कर मे दोस्तों को भुला दें
हम सिंगल लड़के जिससे भी मिलते हैं मुस्कुरा के मिलते हैं
पता नहीं किस्से बिछड़ के कौन कहाँ खो जाएगा
किसको खबर किस्से बिछड़ के कौन कहाँ खो जाएगा
सिंगल ही रह जाएंगे तो कोई गम नहीं यारों
पर एक लड़की के चक्कर मे दोस्तों को भुला दें
हमसे ये नहीं हो पाएगा ।
***********
13
#13 कोई अनजान मेरी जान बन रही है
सूखी पड़ी जमीन पे जैसे प्यार की बारीश हो रही है
ए मेरे दिल की धड़कनों जरा संभल के चलो
लगता है कोई अनजान मेरी जान बन रही है
जब से देखा है उन्हे उनकी ही तस्वीर मेरे आखों के सामने चल रही है
ए मेरे दिल की धड़कनों जरा संभल के चलो
लगता है कोई अनजान मेरी जान बन रही है
***********
14
#14 तुम मेरे साथ रह सकती हो
एक बात पूछूँ ,
क्या इस चार पल के जीवन मे दो पल तुम मेरे साथ रह सकती हो
जिसे मे सारी उम्र पढ़ता रहूँ
क्या तुम वो कहानी बन सकती हो
और माना मैं महलों मे रहने वाला कोई राजा नहीं
पर तुम चाहो तो मेरे छोटे से घर की रानी बन सकती हो ।
***********
15
#15 Uninstall कर दिए जाओगे
ये किस बात की खुशी है
तुम्हें खबर भी है तुम कहाँ जाओगे
थोड़ी सी बात क्या हुई
सुनहरे सपने मत देखो
आँख खुलेगी तो खुद को खंडहर मे पाओगे
और इस डिजिटल दौर की मुहब्बत
बिल्कुल एप की तरह है साहव जी
जिस दिन जरूरत खत्म होगी ना
Uninstall कर दिए जाओगे ।
अन्य भी पढ़ें – Rahul Aashiqui Wala Shayari
- 15+ Ek Tarfa Mohabbat Shayari In Hindi
- Top 15+ Swastika Rajput Shayari In Hindi | प्यार मुहब्बत की प्यारी शायरी
- Top 10+ Nidhi Narwal Poetry In Hindi | निधि नरवाल शायरी
- Lekhak Rang Shayari Lyrics in Hindi | मेरे महबूब की शादी है शायरी
- दिल छु लेने वाली शायरी, ज़िन्दगी सैड शायरी हिंदी | Dil Chu Lene Wali Shayari in Hindi
FAQ | Rahul Aashiqui Wala Shayari
Q 1. Rahul Aashiqui Wala का असली नाम क्या है?
Ans- राहुल यादव ।
Q 2. Rahul Aashiqui Wala की उम्र कितनी है?
Ans- 30 बर्ष ।
Q 3. Rahul Aashiqui Wala के इंस्टाग्राम पेज का नाम ?
Ans- Rahul Aashiqui Wala
Q 4. Rahul Aashiqui Wala की आवाज कैसी है?
Ans- इनकी आवाज मे बहुत दर्द है ।
अंतिम शव्द – Rahul Aashiqui Wala Shayari
मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “ Rahul Aashiqui Wala Shayari ” पसंद आया होगा। मेरी यही कोशिश है की पाठकों को संबंधित विषय में पूरी जानकारी और अच्छे लेखक Rahul Aashiqui Wala की बेहतरीन शायरी प्रदान कर सकें ।
आखिर तक जुड़े रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
किसी भी अन्य सहायता के लिए कमेन्ट करें हमारे ब्लॉग पर प्रत्येक कमेन्ट का रिप्लाइ दिया जाता है ।
यदि आपको भी अपना लिखा कुछ पोस्ट करवाना है तो हमारे इंस्टा पेज पर भेज सकते हैं – @yadavjitendra7
Related Keywords– Rahul Aashiqui Wala Shayari
Rahul Aashiqui Wala Shayari,rahul aashiqui wala status download, rahul aashiqui wala shayari download, rahul aashiqui wala age, rahul aashiqui wala ringtone, rahul aashiqui वाला, rahul aashiqui wala, rahul aashiqui wala status, राहुल आशिकी वाला, राहुल आशिकी, rahul aashiqui wala video hd download, rahul aashiqui wala shayari, rahul aashiqui wala video download
4 thoughts on “टॉप 10+ Rahul Aashiqui Wala Shayari Download | राहुल आशिक़ी वाला शायरी , एक तरफा प्यार वाली शायरी”