नमस्कर मेरा नाम है Jitendra स्वागत है Yadavjitendra7 Blog मे और आज की इस पोस्ट ”Lekhak Rang Shayari Lyrics in Hindi” मे आपको Karan Gautam की 2 Best Shayari जिसमे एक “मेरे महबूब की शादी है मैं नचुंगा क्यों नहीं” और दूसरी “सजना सवरना अपनी शादी के लिए” दोनों ही बहुत प्यारी और Shadi Sad Poetry हैं ।
जैसे मैंने आपको अपनी पिछली पोस्ट “एक तरफ प्यार की 15 शायरी” मे एक से बढ़कर एक शायरी दी उसी तरह इस पोस्ट को आप पढ़ना शुरू करते हैं तो यकीन मानिए पूरा पढ़ने से खुद को रोक नहीं पाएंगे । तो बिना देरी किए Lekhak Rang Shayari Lyrics in Hindi मे शायरी पढ़ना शुरू करते हैं ।
Lekhak Rang Shayari Lyrics in Hindi | Karan Gautam Shayari
***********
01
मेरे महबूब की शादी है मैं नचुंगा क्यों नहीं | Mere Mahboob Ki Shadi Hai
इस शायरी मे एक शायर अपने दर्द को उस वक्त लिखता है जब उसके महबूब की शादी होने वाली है । और अपने प्यार को पाने की आखिरी कोशिश करते हुए लिखता है –
कि यह झूठ है पर हर दफा लिखूंगा मैं
पढ़ सके यह सारा जमाना इतना सफा लिखूंगा मैं ।
तुम बदले थे कब से सुन रही है यह दुनिया
इस नाम से खुद को बेवफा लिखूंगा मैं ।
तुमने मनाया होगा, मैं ही नहीं माना होगा शायद
तुमको तो आता था, मुझे ही नहीं आया निभाना शायद
तुम तो चाहती थी हम जनम जनम के लिए एक हो जाएं
पर मैं ही नहीं चाहता था, तुमको पाना शायद
शायद मैंने ही नहीं इंतजार किया होगा
तुमने तो किया था, लेकिन मैंने ही नहीं प्यार किया होगा शायद
चल सारी गलती मेरी है, आज कुबूल करता हूं
रोजाना तुझे याद करके वक्त फिजूल करता हूं ।
अब इन आंखों को तेरा इंतजार नहीं , ऐसा नहीं कि तुझसे प्यार नहीं
फिर से तुझे पा सकूं इतनी मेरी औकात कहां
तुझ में तो है मेरी जान, पर मुझ में वो बात कहां
खैर ! अपनी शादी का बुलावा देना
मैं आउंगा जरूर । एक ही निवाला सही पर खाउंगा जरूर
आखिर कब तक आंसुओं से पेट भरता रहूंगा,
ऐसे तुझे कब तक याद करता रहूँगा
पूरी रात रुक कर सातों फेरे देखूंगा,
वो सात वचन जब लोगी तुम
वो ईश्वर की कसम जब लोगी तुम
तुम्हारी आंखें में शर्म देखनी है ।
आग की लपटे भी चिल्ला उठे
अग्नि इतनी गरम देखनी है
उस दिन के बाद हर रात मैं नाचूंगा
जिस दिन तेरी बारात में नाचूंगा
कोई पुछेगा की रुखसती के वक्त,
आँखों में अंशु क्यों नहीं !
मैं कहूंगा मेरे महबूब की शादी है
मैं नचुंगा क्यों नहीं
मेरे महबूब की शादी है
मैं नचुंगा क्यों नहीं ……..
***********
02
सजना सवरना अपनी शादी के लिए | Sajna Sawarna Apni Sahdi Ke Liye
Lekhak Rang Shayari Lyrics in Hindi मे यह दूसरी शायरी –
जिस दिन सजना सवरना अपनी शादी के लिए,
कसर मत छोड़ना मेरी बर्बादी के लिए ।
पर मेरे दिल को रिहा कर देना अपने सीने से तुम,
बेचारा कब से तड़प रहा है आजादी के लिए ।
तुम्हारी चूड़ियां खनखनायेंगी,
जब मेरा नाम गुनगुनायेंगी जब
उसकी आवाज अपने शोहर से छुपा लेना तुम
वरना जिंदगी तन्हा ही विता लेना ।
या फिर कर सको तो कर देना शांत अपने पैरों की “पायल“
और कहना मेरे नाम का शोर फिर कभी मचा लेना ।
तुम्हारे माथे का टीका बेशक तुम्हारी शान रहेगा,
रौनक देख चेहरे की हर शख्स हैरान रहेगा ।
अपने अंदर के इंसान को भी क्या छुपा सकोगे तुम,
जो सिर्फ मुझे देखने के लिए परेशान रहेगा ।
कि माना शुरुआती दौर तुम्हें अच्छा लगेगा,
नए रिश्ते बनेंगे हर शख्स सच्चा लगेगा ।
मेरा प्यार अपने दिल से मिटा दोगी तुम ,
सब कुछ अपने शोहर पर लुटा दोगी तुम ।
पर एक रात मेरा नाम तुम्हारी जुबां पर आएगा,
तुम देखना मेरी जान सब कुछ बता दोगी तुम ।
यहाँ तक की ये सब भी बात दोगी तुम,
और तो और वो सब भी बात दोगी तुम ।
बता दोगी इस शादी से तुम्हें ही कोई एतराज नहीं था
तुम्हारी ही गलती ही थी सारी मैं दगा वाज़ नहीं था ।
और इस नब्ज को सुनकर अगर इरादा बदले तुम्हारा
खुद से किया हर वादा बदले तुम्हारा ।
तो पीछे के दरवाजे पर इंतजार मैं तुम्हारा करूंगा,
तुम बस समझ जाना मैं आंखों से इशारा करूंगा ।
और इतने पर भी अगर तुम्हें मुझ पर एतबार नहीं
बस एक बार कह दो कि तुम्हें मुझसे प्यार नहीं ।
फिर इसके बाद तुम्हें पलटकर कभी सताऊँगा नहीं
तोड़ दूंगा हर रिश्ता उस खुदा उसकी दहलीज पर भी कभी जाऊंगा नहीं ।
मुझे सुनने वाले मुकर्रर मुकर्रर कहते रहें बेशक लाख,
तुम्हारी कसम मे इस नब्ज को दोबारा सुनूंगा नहीं ……….
अन्य भी पढ़ें –
- 15+ Ek Tarfa Mohabbat Shayari In Hindi
- Top 15+ Swastika Rajput Shayari In Hindi | प्यार मुहब्बत की प्यारी शायरी
- Top 10+ Nidhi Narwal Poetry In Hindi | निधि नरवाल शायरी
- Top 3 Best Sad Poetry Hindi | Chalo Tum Chhod Do Mujhko Portry
- दिल छु लेने वाली शायरी, ज़िन्दगी सैड शायरी हिंदी
FAQ | Lekhak Rang Shayari Lyrics in Hindi
Q 1. करण गौतम का असली नाम क्या है?
Ans- करण गौतम के दो नाम हैं लोग उन्हे Lekhakrang नाम से भी जानते हैं ।
Q 2. लेखक रंग कौन है ?
Ans- करण गौतम का नाम ही Lekhakrang है ।
Q 3. करण गौतम की प्रसिद्ध poetry कौन सी है ?
Ans- मेरे महबूब की शादी है मैं नचुंगा क्यों नहीं
Q 4. Lekhakrang का instagram पेज ?
Ans- Lekhakrang Official नाम से Lekhakrang का इंस्टाग्राम पर पेज है
अंतिम शव्द – Lekhak Rang Shayari Lyrics in Hindi
मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “ Lekhak Rang Shayari Lyrics in Hindi ” पसंद आया होगा। मेरी यही कोशिश है की पाठकों को संबंधित विषय में पूरी जानकारी और अच्छे लेखक लेखक रंग की बेहतरीन शायरी प्रदान कर सकें ।
आखिर तक जुड़े रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
किसी भी अन्य सहायता के लिए कमेन्ट करें हमारे ब्लॉग पर प्रत्येक कमेन्ट का रिप्लाइ दिया जाता है ।
यदि आपको भी अपना लिख कुछ पोस्ट करवाना है तो हमारे इंस्टा पेज पर भेज सकते हैं – @yadavjitendra7
Related Keywords–
Lekhak Rang Shayari Lyrics in Hindi, Jis din tumhari barat Mein nachunga lyrics, karan gautam shayari status download, karan gautam shayari instagram, karan gautam biography, karan gautam shayari video, karan gautam shayari download, karan gautam shayari video download, karan gautam wikipedia, kanha kamboj shayari, karan gautam best shayari, karan gautam poetry lyrics, karan gautam biography, karan gautam age, kya wo ishq tha by karan, mat pucho aukat mohabbat ki, g talks, ham badnaam bewafa hi sahi, Mere mehboob ki shaadi hai, Jis din teri barat me nachuga, Lekhakrang, Karan lekhak ki Shayari
2 thoughts on “Lekhak Rang Shayari Lyrics in Hindi | मेरे महबूब की शादी है शायरी , सजना सवरना अपनी शादी के लिए ,Karan Gautam Shayari , Shadi Sad Poetry”