Youtube Par Bina Face Dikhaye Video Kaise Banaye | बिना चेहरा दिखाए यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं ?

नमस्कर मेरा नाम है Jitendra स्वागत है  Yadavjitendra7 Blog मे । इस पोस्ट मे आपको Youtube Par Bina Face Dikhaye Video Kaise Banaye या फिर हम कह सकते हैं कि यूट्यूब पर बिना चेहरा दिखाए किस किस तरह के विडिओ बनाए जा सकते हैं । के बारे मे विस्तार से जानने वाले हैं । 

बात जब भी Youtube से पैसे कमाने की आती है तब face cam विडिओ बनाने को जरूरी माना जाता है लेकिन ऐसा नहीं है । आप Face less video यानि बिना चहरा दिखाए विडिओ बनाकर भी Youtube से पैसे कमा सकते हैं । 

एक बात हमेशा याद रखिए चाहे आप कोई भी काम करें । उस काम मे आपकी मेहनत और वक्त दोनों ही लगते हैं तब जाकर वह सफल होता है ऐसा बिल्कुल नहीं है की मेरे इस लेख को या इन्टरनेट पर जरा सा सर्च करके आप दो दिन मे youtuber बन जाएंगे । 

लेकिन हाँ , यदि आप सीखने का प्रयास करते हैं और हमारे साथ जुडने की कोशिश करेंगे तो यकीन मानिए एक वक्त के बाद आप भी यूट्यूब से अच्छा पैसा कमाने लगेंगे । 

जैसे हमने आपको अपने पिछले लेख यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए और यूट्यूब thumbnail कैसे बनाएं मे सभी तरह की जानकारी अच्छे से दी । बिल्कुल उसी तरह इस लेख Youtube Par Bina Face Dikhaye Video Kaise Banaye से संबंधी जानकारी step by step मिलेगी । 

इस पूरे लेख मे आपको यूट्यूब से संबंधी कुछ ऐसे तरीके जानने को मिलने वाले हैं जिन्हे उपयोग कर आप Youtube पर बिना चहरे दिखाए भी काम कर सकते हैं और अच्छा पैसा बना सकते हैं । 

Youtube Par Bina Face Dikhaye Video Kaise Banaye

ऐसे एक नहीं दो नहीं बल्कि बहुत से youtube चैनल हैं । जिन पर बिना face दिखाए काम किया जाता है और आज वो महीने का लाखों मे earning कर रहे हैं । और आप भी काम करेंगे तो आपको भी अच्छी earning होने वाली है । 

अब कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हे यूट्यूब पर काम करने के लिए अपना चेहरा दिखाने मे शर्म महसूस होती है या फिर किसी कारण चेहरा नहीं दिखाना चाहते हैं । तो अब आप youtube पर काम करने के लिए हो जाएं तैयार !

हम आपको उन 7 तरीके के Youtube चैनल के बारे मे बताने वाले हैं जिन से आप Youtube Par Bina Face Dikhaye Video Kaise Banaye और उन चैनल पर काम करके यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए । 

#1 चित्र और कार्टून चैनल बनाकर 

आपके यूट्यूब पर देखा होगा की कुछ विडिओ या गानों मे फोटो चलती रहती हैं और उसी के साथ कोई कहानी या गाना या फिर कोई अन्य जानकारी दी जाती है । और कुछ विडिओ मे annimation कार्टून की मदद से बातों को रखा जाता है । 

Youtube Par Bina Face Dikhaye Video Kaise Banaye बिना चेहरा दिखाए यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं
Youtube Par Bina Face Dikhaye Video Kaise Banaye

 

ऐसे चैनल पर यदि आप काम करते हैं तो आपको अपना चेहरा नहीं दिखाना होता है । बस अपनी आवाज को एडिट करके उपयोग कर सकते हैं । और अगर आपको अपनी आवाज भी नहीं देनी है तो कोई बात नहीं ऐसे बहुत से App हैं जो text को voice मे बदलने का काम करते हैं । 

कार्टून विडिओ को बहुत ही आसानी से कोई भी बना सकता है यह तो बस एक software का कमाल होता है । अगर आप को सीखना है की कार्टून विडिओ कैसे बनाए जाते हैं तो नीचे कमेन्ट करें । 

#2  रोचक बातें और इतिहास संबंधी चैनल बनाएं 

आज के समय ऐसे चैनल बहुत ज्यादा चल रहे हैं । और इस तरह के विडिओ मे किसी एक चर्चित व्यक्ति के बारे मे उससे जुड़ी तमाम रोचक बातों को बताया जाता है । ऐसे विडिओ मे केवल उन्ही के फ़ोटोज़ को ऐड किया जाता है । 

अब अगर आप कोई ऐसा चैनल बनाते हैं जिसमे पुरानी बातें या फिर अपने देश के इतिहास को विस्तार से समझाने का काम करते हैं । तो भी यूट्यूब पर काम किया जा सकता है वो भी बिना अपना चेहरा दिखाए । 

#3 गेमिंग चैनल से पैसे कमाए 

गेमिंग मे आप दो तरह के चैनल बना सकते हैं और उन पर बिना face दिखाए भी आसानी से काम कर सकते हैं । और आज के समय PUBG और Free Fire जैसे गेम को बहुत खेला जाता है । 

Youtube Par Bina Face Dikhaye Video Kaise Banaye बिना चेहरा दिखाए यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं
Youtube Par Bina Face Dikhaye Video Kaise Banaye

 

1. Game play करके – इस तरह के चैनल मे आपको किसी भी गेम को प्ले करके screen record करके ही उस विडिओ को थोड़ा बहुत एडिट करके अपलोड करने के लिए तैयार कर सकते हैं । 

2. Game Review करके – आज के समय अन्य अन्य तरीकों के गेम आते रहते हैं । तो आप उन गेम का review कर यह जानकारी दे सकते हैं की कौन सा गेम अच्छा है और कौन स बुरा । 

#4 रोस्टिंग चैनल से पैसे कमाएं 

इस तरह के चैनल मे किसी दूसरे की विडिओ को rost कर एक नई विडिओ बनाई जाती है । हालांकि कुछ लोग रोस्टेड विडिओ मे अपने चेहरे को दिखाते हैं वहीं पर कुछ लोग बिना चेहरा दिखाए भी अच्छा विडिओ बना लेते हैं । केवल अपनी आवाज के दम पर । 

तो आप भी ऐसे विडिओ पर काम कर एक समय के बाद अच्छा पैसा बना सकते हैं । 

#5 प्रोडक्ट रिव्यू कर पैसे कमाएं 

किसी भी समान को खरीदने के लिए सबसे पहले उस product के बारे मे जानने के लिए ज्यादा तर लोग Youtube पर विडिओ देखना पसंद करते हैं । और ऐसे विडिओ पर views भी अच्छे आते हैं । 

Youtube Par Bina Face Dikhaye Video Kaise Banaye बिना चेहरा दिखाए यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं
Youtube Par Bina Face Dikhaye Video Kaise Banaye 

 

amazon या flipcart पर sell होने वाले product की फ़ोटोज़ से video बना कर और वो भी बिना चेहरा दिखाए आपके लिए यूट्यूब से पैसे कमाने मे एक अच्छा बिकल्प सावित हो सकता है ।  

#6 स्क्रीन रिकार्ड विडिओ बनाकर  

किसी भी जानकारी या Online माध्यम से किए जाने वाले काम या फिर सरकारी योजना का लाभ आदि से संबंधित विडिओ को केवल आप अपने मोबाईल या लैपटॉप की स्क्रीन रिकार्ड कर तैयार कर सकते हैं । 

Youtube Par Bina Face Dikhaye Video Kaise Banaye बिना चेहरा दिखाए यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं
Youtube Par Bina Face Dikhaye Video Kaise Banaye

 

स्क्रीन रिकार्ड विडिओ मे यूट्यूब की तरफ से किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आती है । ऐसे विडिओ मे भी आपको अपना चेहरा दिखने की आवश्यकता नहीं है । 

#7 Facts चैनल बनाए और पैसे कमाएं 

Fact चैनल मे कोई भी काम कर सकता है इसमे Long और Shorts दोनों तरह के विडिओ बनाए जाते हैं । और ऐसे विडिओ का चलन भी बहुत ज्यादा हो गया है । पहले ऐसे विडिओ TilTok पर बनाए जाते थे । 

आज के समय के जाने माने fact विडिओ निर्माता Arvind Arora जी हैं । इनके चैनल पर जाकर आप भी video का Idea ले सकते हैं । 

कुछ अन्य तरीके भी हैं बिना face dikhaye यूट्यूब पर काम करने के – इस विडिओ मे सतीश कुशवाहा जी से सीखते हैं । 

 

अन्य भी पढ़ें – 

 

FAQ | Bina Face Dikhaye Video Kaise Banaye

 

Q 1. यूट्यूब चैनल से पैसा कैसे कमाया जाता है?

Ans- Youtube को Adsense से लिंक करके । 

Q 1. यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?

Ans- रोजाना काम करें और user के intant को समझकर । 

Q 1. 1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?

Ans- youtube पर like के पैसे नहीं मिलते हैं । 

Q 1. यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो वायरल कैसे करे?

Ans- रोजाना 2 विडिओ अच्छी quality की डालें । 

 

अंतिम शव्द –

मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “ Youtube Par Bina Face Dikhaye Video Kaise Banaye  पसंद आया होगा। मेरी यही कोशिश है की पाठकों को संबंधित विषय में पूरी जानकारी दे सकें ।

इस पोस्ट के अंत तक हमारे साथ जुड़े रहने लिए आपका धन्यवाद !

अगर आपका कोई भी सवाल है या फिर किसी भी अन्य सहायता के लिए कमेन्ट करें । आप हमारे इंस्टा पेज पर भी हमे मैसेज कर सकते हैं Instagram Id – @yadavjitendra7

 

Related Keywords–

Youtube Par Bina Face Dikhaye Video Kaise Banaye, यूट्यूब चैनल के विचार बिना अपना चेहरा दिखाए, बिना दिखाएं, अपना चेहरा दिखाओ, youtube channel ideas, बिना चेहरा दिखाए यूट्यूब वीडियो कैसे बनाएं?, बिना वीडियो बनाए यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाए?, यूट्यूब पर मेरा वीडियो कैसे बनाएं?, यूट्यूब चैनल से पैसा कैसे कमाया जाता है?, बिना चेहरा दिखाए वीडियो कैसे बनाएं?, बिना वीडियो बनाए यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाए?, किसी भी चीज के वीडियो कैसे बनाएं?, यूट्यूब चैनल से पैसा कैसे कमाया जाता है?

5 thoughts on “Youtube Par Bina Face Dikhaye Video Kaise Banaye | बिना चेहरा दिखाए यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं ?”

  1. The style of your writing is enthralling and the information well-written and clearly presented. Thank you for sharing this valuable piece!

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अमिताभ बच्चन ने आखिर 14.5 करोड़ का प्लॉट अयोध्या में क्यों लिया ? Etawah : यहाँ की 7 जगह जो बनाती हैं इसको खास !! Hindi Shayri : चलो तुम छोड़ दो मुझको Hindi Shayri : हमने आंसू छुपा लिए थे । Salman Khan : ऐक्टिंग के साथ प्रोड्यूसर बनने की सोचे थे भाईजान हुआ करोड़ों का नुकसान