Swastika Rajput Biography in Hindi, ( स्वास्तिका राजपूत कौन हैं ?, स्वास्तिका राजपूत poetry in hindi ? , आयु, जन्म स्थान, जन्म तारीख, कॉलेज, प्रोफेशन, यूटयूब चैनल, राष्ट्रीयता, सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म )
नमस्कार , मेरा नाम है Jitendra और स्वागत है yadavjitendra7 Blog मे , इस पोस्ट (Swastika Rajput Biography in Hindi) मे स्वास्तिका राजपूत से जुड़ी तमाम बातों से रूबरू होंगे ।
स्वास्तिका राजपूत एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया स्टार हैं । और आप भी अगर Instagram या अन्य social Media पर समय विताते हैं । तो स्वास्तिका राजपूत को कभी ना कभी जरूर सुना होगा । चलिए तो स्वास्तिका राजपूत Biography को जानने के लिए पोस्ट के अंत तक हमारे साथ जुड़े रहें ।

Swastika Rajput Biography in Hindi
नाम (Name) | स्वास्तिका राजपूत (Swastika Rajput) |
जन्म (Born) | 29 मार्च 1999 |
जन्म स्थान (Birth Place) |
दिल्ली |
उम्र (Age) | 23 वर्ष |
पिता (Father) | अज्ञात |
माता (Mother) | अज्ञात |
भाई-बहन | 1 भाई और 1 बहन |
पेशा (Profession) | लेखिका , Poetry Telling |
प्रसिद्ध कविता (Famous poetry) |
वह आशिक भी ना कितना
डेयरिंग होगा
|
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
शिक्षा | Narsingh (Medical Science) |
मुख्य कार्यक्रम (Event) | SafarNama Lucknow, IIT Kanpur, Amazon, Kia, DD National |
लोकप्रियता | Social Media , Poetry Writter |
धर्म | हिंदू (Hindu) |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
सोशल मीडिया (Social Media) | Instagram Twitter , Youtube , Facebook |
स्वास्तिका राजपूत कौन हैं ? | Who Is Swastika Rajput
स्वास्तिका राजपूत एक लोकप्रिय कविताएं और शायरी लेखिका हैं । स्वास्तिका राजपूत को विशेष रुप से Social Media पर शायरी के लिए जाना जाता है । स्वास्तिका राजपूत का जन्म 29 मार्च 1999 को भारत की राजधानी दिल्ली मे हुआ । साल 2019 मे Tiktok से शुरू किया गया शायरी विडिओ का सिलसिला स्वास्तिका राजपूत को एक नई पहचान दे गया ।

कॉलेज पूरा करने के बाद स्वास्तिका राजपूत जॉब करी । लेकिन अपने अंदर के हुनर को मिटने ना दिया और वो दिन भी आया जब उन्होंने अपनी जॉब छोड़ी और अपनी प्रतिभा को लोगों के सामने रखा । स्वास्तिका राजपूत हमेशा कहती हैं ये सब उन्होंने इस लिए किया था उन्हे कभी जॉब ना करना पड़े ।
स्वास्तिका राजपूत की शिक्षा | Swastika Rajput Qualification
स्वास्तिका राजपूत ने स्कूली शिक्षा की बात करे तो दिल्ली से प्राप्त करी। फिर इसके बाद अब Narsingh की पढ़ाई RBC Collage से हासिल करी है ।
स्वास्तिका राजपूत का परिवार । Swastika Rajput family
स्वास्तिका राजपूत को हमेशा से ही परिवार का साथ मिला है । उनके परिवार मे उनके माता पिता और 1 भाई , 1 बहन है स्वास्तिका राजपूत की लाइफ मे दिल के सबसे ज्यादा करीब उनकी बहन है जिसे वो सबसे ज्यादा प्यार करती हैं ।
Swastika Rajput Poetry | स्वास्तिका राजपूत
स्वास्तिका राजपूत की Poetry मे से मेरी पसंदीदा कुछ पंक्तियाँ शायद आपको भी पसंद आयें ।

स्वास्तिका राजपूत के सोशल मीडिया प्लेटफार्म –Swastika Rajput Biography in Hindi
नीचे दिए गए Swastika Rajput के सोशल मेडिया प्लेटफार्म तथा साथ ही उनके लिंक भी । तो अब आप Facebook , instragram और Youtube पर उनके साथ जुड़ सकते हैं ।
और आनंद ले सकते हैं उनकी सभी Poetry सुन और देख कर ।
- Facebook – / Swastika Rajput
- Instragram –/ Swastika Rajput
- Twitter-/Swastika Rajput
Swastika Rajput Youtube Chennal | स्वास्तिका राजपूत यूट्यूब चैनल
स्वस्तिका राजपूत का खुद का यूट्यूब चैनल है ।
- Youtube – / Swastika Rajput
FAQs: Swastika Rajput Biography in Hindi
Q. स्वास्तिका राजपूत का जन्म कहां हुआ था?
Ans: दिल्ली ।
Q. स्वास्तिका राजपूत कौन है ?
Ans: कविताएं और शायरी लेखिका ।
Q. स्वास्तिका राजपूत का जन्म कब हुआ था?
Ans: 29 मार्च 1999।
Ans: दिल्ली ।
Q. स्वास्तिका राजपूत के यूट्यूब चैनल का नाम क्या है?
Ans: Swastika Rajput ।
Q. स्वास्तिका राजपूत age ?
Ans: 23 ।
Read Also –
Sourav Joshi Biography in Hindi
Top 15+ Swastika Rajput Shayari In Hindi
Acharya Prashant Biography In Hindi
Nidhi Narwal Biography In Hindi
Conclusion –
मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “Swastika Rajput Biography in Hindi” पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश है की पाठकों को पूरी जानकारी प्रदान कर सकें । जिससे आपको किसी दुसरे sites या Internet में कहीं और खोजने की जरुरत ही नहीं है ।
यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई भी समस्या हैं या फिर आप अपने सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीच comments बॉक्स मे अपनी राय लिख सकते हैं ।
यदि आपको यह पोस्ट “Swastika Rajput Biography in Hindi” पसंद आई तो कृपया इस पोस्ट को आगे भी शेयर कर करें ।
Disclaimer – Swastika Rajput Biography in Hindi
स्वास्तिका राजपूत जी के बारे में उपरोक्त विवरण विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्टों से प्राप्त होते हैं। वेबसाइट आंकड़ों की 100% सटीकता की गारंटी नहीं देती है। सभी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं।
Swastika Rajput Biography in Hindi, स्वास्तिका राजपूत, Swastika Rajput age, Swastika Rajput qualification, Swastika Rajput poetry, Swastika Rajput show, Swastika Rajput instagram, Swastika Rajput image, Swastika Rajput wikipedia, Swastika Rajput husband, स्वास्तिका राजपूत की poetry , स्वास्तिका राजपूत वह आशिक भी ना कितना डेयरिंग होगा, स्वास्तिका राजपूत जीवन परिचय ।
1 thought on “Swastika Rajput Biography in Hindi | स्वास्तिका राजपूत का जीवन परिचय ,आयु, जन्म स्थान, जन्म तारीख, कॉलेज, प्रोफेशन ।”