नमस्कार स्वागत है आपका Yadavjitendra7 Blog की इस पोस्ट Kedarnath yatra in hindi मे । आज हम केदारनाथ दर्शन से संबंधित चर्चा करेंगे कि केदारनाथ की यात्रा कैसे करें । केदारनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन, केदारनाथ यात्रा ब्लॉग , केदारनाथ जाने में कितना खर्च आता है?
तो यदि आपको Kedarnath yatra करनी है , या फिर आगे आने वाले समय मे केदारनाथ जाना चाहते हैं । तो यह लेख आपको पूरा जरूर पढ़ना चाहिए । तो जुड़े रहिए हमारे साथ अंत तक और केदारनाथ यात्रा से संबंधित सभी जानकारी हासिल कीजिए ।
Kedarnath Yatra In Hindi
#1 केदारनाथ मंदिर कहां स्थित है?
केदारनाथ धाम (मंदिर) भारत के उत्तराखंड में स्थित रुद्रप्रयाग जिले में ऊंचे पहाड़ों पर स्थित है। केदारनाथ मंदिर के चारों तरफ से ऊंचे पहाड़ हैं । जिनपे हमेशा बर्फ बनी रहती है । जो की देखने मे बहुत अच्छे लगते हैं ।
केदारनाथ ना सिर्फ पहाड़ियों से घिरा है बल्कि पांच नदियों का संगम भी है। जिसमें सरस्वती नदी , स्वर्णगौरी नदी , क्षीरगंगा नदी , मंदाकिनी नदी और मधुगंगा नदी शामिल हैं । इनमें सर्दियों के समय भारी बर्फ और पहाड़ों की बर्फ की वजह से जल की ज्यादा मात्रा देखने को मिलती है।
#2 केदारनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
केदारनाथ दर्शन के लिए केदारनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक होता है । यात्रा रजिस्ट्रेशन आप खुद भी कर सकते हैं या फिर online सेंटर पर जाकर करवा सकते हैं । केदारनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन का कोई भी शुल्क नहीं लगता है यह प्रक्रिया मुफ़्त होती है ।
केदारनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक Website – Click Here
#3 केदारनाथ यात्रा कहाँ से शुरू होती है?
केदारनाथ की यात्रा हरिद्वार या ऋषिकेश से शुरू होती है। हरिद्वार ऐसा शहर है जो की देश के प्रमुख शहरो से रेल मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है। हरिद्वार तक आप रेल से यात्रा करके आ सकते हैं । यहाँ से आगे जाने के लिए आप चाहे तो टैक्सी बुक कर सकते हैं नहीं तो फिर बस के द्वारा पहाड़ी सफर के लिए तैयार हो जाएं ।
- हरिद्वार से सोनप्रयाग
- सोनप्रयाग से गौरी कुंड
- गौरी कुंड से केदारनाथ
#4 हरिद्वार से केदारनाथ का बस का किराया कितना है?
#5 Haridwar से केदारनाथ जाने में कितना टाइम लगता है?
हरिद्वार से सोनप्रयाग पहुचने मे लगभग 10 घंटे लग जाते हैं । चूंकि ये पहाड़ों का रास्ता है तो सावधानी से चलाना होता है वाहनों को और चेक पोस्ट से होते हुए जाती हैं बसें तो थोड़ा बहुत टाइम कम या ज्यादा हो सकता है ।
मैं खुद जब गया था तो मैंने Texi Book करी और 10 बजे से सफर शुरू किया था और करीब 8 बजे हम सोनप्रयाग होते हुए गौरी कुंड पहुच गए थे । रात भर आराम करने के बाद 16 किमी ट्रेक – गौरीकुंड से सुबह पैदल, डोली या घोड़े से आप केदारनाथ के लिए ट्रेक शुरू कर सकते हैं ।
#6 केदारनाथ जाने में कितना खर्च आता है ?
जब भी केदारनाथ आयें तो पहले से ही प्लान बना कर रखे । बात करें केदारनाथ जाने में कितना खर्च आता है यह निर्भर करता है की आप किस तरह से जाना पसंद करते हैं ।
यदि आप हरिद्वार से बस से जाते हैं या Texi book करते हैं तो 3 दिन के लिए 13000 / 150000 और 5 दिन के लिए 18000 / 20000 हजार रुपये लग जाते हैं । आप Bike या फिर Scooty भी किराये पर ले सकते हैं जिसका किराया 1000 रुपये / दिन होता है ।
#7 केदारनाथ के कपाट कब बंद होते हैं?
भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए ये मंदिर साल में केवल 6 महीने के लिए खुलता है और बाकी के 6 महीने बंद ही रहता है, केदारनाथ मंदिर वैशाखी के बाद खुल जाता है । और केदारनाथ मंदिर दीपावली के बाद पड़वा तिथि पर बंद हो जाता है । क्योंकि केदारनाथ मे मौसम का अपना अलग मिजाज होता है यहाँ पर सर्दियों मे बहुत बर्फबारी होती है और पूरा मंदिर बर्फ से ढक जाता है।
भक्तों का ऐसा मानना है की केदारनाथ के कपाट बंद करने से पहले भगवान के चरणों मे ज्योति जलाकर रखी जाती है और कपाट बंद कर दिए जाते हैं । और जब 6 महीने बाद कपाट खोले जाते हैं । तो ज्योति जलती हुई होती है । जो भगवान शिव की महिमा का प्रतीक माना जाता है ।
#8 केदारनाथ में स्वर्ग से हवा आती है क्या है हकीकत
यहाँ तो महादेव खुद आते हैं । और जहां महादेव होते हैं वहाँ स्वर्ग कैसे ना हो । यहाँ के मौसम , नदी , पहाड़ , बादल यहाँ तक की कण कण मे भगवान का वास है ।
जो भी भक्त यहाँ आकार उनके दर्शन करता है उसे स्वर्ग की प्राप्ति होती है । इसका उल्लेख वेद पुराणों मे किया गया है ।
#9 केदारनाथ कौन से महीने में जाना चाहिए?
हर साल हजारों लाखों श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर में भगवान केदार यानि शिव के दर्शन के लिए दूर – दूर एवं भारत कर अलग – अलग राज्यों से आते हैं । यह मंदिर काफी अधिक ऊंचाई पर स्थित है इसलिए यहाँ के मौसम को देखते हुए मंदिर के कपाट अप्रैल से नवंबर के बीच ही खोले जाते हैं ।
केदारनाथ आने के लिए सबसे अच्छे महीने जून तथा जुलाई होते है । अप्रैल मे कपाट खोले जाते हैं तो बहुत अधिक सख्या मे लोग पहुच जाते हैं जिसकी वजह से बहुत परेशानी उठानी पड़ती हैं लोगों को । तो आप जब भी आयें जुलाई का प्लान कर सकते हैं ।
#10 केदारनाथ की चढ़ाई कितने किलोमीटर की है?
केदारनाथ की पैदल यात्रा गौरी कुंड से शुरू होती है । जिसमे रामबाड़ा , छोटी लिनचोली , लिनचोली , छानी कैम्प , रुद्रा पॉइंट , बेस कैम्प आदि से होते हुए 16 km का सफर तय करने के बाद भगवान शिव के दरवार यानि बाबा केदार के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होता है ।
#11 केदारनाथ मे कहाँ रुकें?
केदारनाथ मे रुकने की व्यवस्था सामान्य होती है । इसके लिए आप पहले से सरकारी होटल मे Booking करवा सकते हैं । नहीं तो यहाँ पर आकार भी book कर सकते हो ।
Hotel – 3000 /Room
Tant Base camp – 800 /व्यक्ति
Online Hotel बुकिंग के लिए आधिकारिक Website – Click Here
Conclusion – Kedarnath Yatra In Hindi
मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “Kedarnath Yatra In Hindi ” पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश है की पाठकों को Kedarnath yatra in hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान कर सकें । जिससे आपको किसी दुसरे sites या Internet में कहीं और खोजने की जरुरत ही नहीं है । इससे आपके समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में सभी Information भी मिल जायेंगी ।
अगर आप भी कभी केदारनाथ दर्शन के लिए जाते हैं तो आपकी यात्रा मंगल मय हो ।
यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई भी समस्या हैं या फिर आप अपने सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीच comments बॉक्स मे अपनी राय लिख सकते हैं ।
यदि आपको यह पोस्ट “Kedarnath yatra in hindi” पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तो कृपया इस पोस्ट को आगे भी शेयर कर करें ।
Disclaimer-
Kedarnath yatra in hindi के बारे में उपरोक्त विवरण विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्टों से प्राप्त होते हैं। वेबसाइट आंकड़ों की 100% सटीकता की गारंटी नहीं देती है। सभी तस्वीरें हमारी फोटो संग्रह से ली गई हैं। जो कि हमारे Socail Media Account पर उपलब्ध हैं ।
You have provided such a masterpiece information. I would like to share it to my friends also. Do share these type of topics in future also.
yaa Sure !! jay kedar nath
http://Www.Yadavjitendra7.com | Information In Hindi
–
Hello guys! Nice Article! Please Read!
Post descover me aata hai daily post likho
ji zarur
The style of your writing is enthralling and the information well-written and clearly presented. Thank you for sharing this valuable piece!